जागता भारत

  • Home
  • जागता भारत

जागता भारत Excellent

24/03/2022

उत्तर प्रदेश के मथुरा में मुस्लिमों ने हिंदू महिलाओं को 'बसौड़ा पूजा' करने से रोका। उनका कहना था कि इससे पहले उन्हो....

18/03/2022

राजस्थान के धौलपुर के एक गाँव में आधा दर्जन लोगों ने एक महिला को निर्वस्त्र कर उसके पति और बच्चे के सामने गैंगरेप क....

17/03/2022

The Kashmir Files: यूट्यूबर गौरव तनेजा का सराहनीय कदम, गरीबों को फ्री में फिल्म दिखाने के लिए बुक किया पूरा सिनेमाहॉल

17/03/2022
17/03/2022

आज से दिल्ली में प्रदूषण का जिम्मेदार केवल हरियाणा होगा पंजाब नही😄😄😀😄😀😄😀😄😀

सरदार जी कभी अफगानिस्तान में सांसद थे।अरबो का जायदाद, गाड़ी व अथाह पैसा था।अब दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे।कुल जमा पूंजी उतनी ...
23/08/2021

सरदार जी कभी अफगानिस्तान में सांसद थे।
अरबो का जायदाद, गाड़ी व अथाह पैसा था।
अब दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे।
कुल जमा पूंजी उतनी ही, जितनी फोटो में दिख रही।

भगवान जल्द ही कुछ हिन्दुस्तानियो की गलतफहमी भी ऐसे ही दूर करे । 🙏

केन्या द्वारा भेजे गए 12 टन अनाज पर बहुत से लोग मज़ाक उड़ा रहे है। सोशल मीडिया पर केन्या को "भिखारी, भिखमंगा, गरीब" आदि आद...
31/05/2021

केन्या द्वारा भेजे गए 12 टन अनाज पर बहुत से लोग मज़ाक उड़ा रहे है। सोशल मीडिया पर केन्या को "भिखारी, भिखमंगा, गरीब" आदि आदि कहा जा रहा है। अब एक छोटा सा वाक़या सुनिए।
आपने अमरीका का नाम सुना होगा, मैनहैटन का भी, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का भी और ओसामा बिन लादेन का भी। जो ज़्यादातर लोगों ने नहीं सुना होगा वो है 'इनोसाईन गाँव' जो पड़ता है केन्या और तंजानिया के बॉर्डर पर और यहाँ की लोकल जनजाति है 'मसाई'।

अमेरिका पर हुए 9/11 के हमले की ख़बर मसाई लोगों तक पहुचने में कई महीने लग गए। ये ख़बर उन तक तब पहुँची जब उनके गाँव के पास के ही कस्बे में रहने वाली, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की मेडिकल स्टूडेंट किमेली नाओमा छुट्टियों में वापस केन्या आयी और वहाँ की लोकल जनजाति मसाई को 9/11 का आंखों देखा हाल सुनाया।
कोई बिल्डिंग इतनी ऊंची हो सकती है कि वहाँ से गिरने पर जान चली जाए, झोपड़ी में रहने वाले मसाई लोगों के लिए ये बात अविश्वसनीय थी मगर फिर भी उन लोगों ने अमरीकियों के दुःख को महसूस किया और उसी मेडिकल स्टूडेंट के माध्यम से केन्या की राजधानी नैरोबी में अमेरिकी दूतावास के डिप्टी चीफ़ विलियम ब्रांगिक को एक पत्र भिजवाया जिसे पढ़ने के बाद विलियम ब्रांगिक ने पहले हवाई जहाज का सफर किया, उसके बाद कई मील तक टूटी फूटी सड़क पर कठिनाई का रास्ता पर करते हुए मसाई जनजाति के गाँव पहुँचे।

गाँव पहुँचने पर मसाई जनजाति के लोग इक्कट्ठा हुए और एक कतार में 14 गायें ले कर अमरीकी दूतावास के डिप्टी चीफ़ के पास पहुँचे। मसाईयों के एक बुज़ुर्ग ने गायों से बंधी रस्सी डिप्टी चीफ़ के हांथों पे पकड़ाते हुए एक तख़्ती की तरफ इशारा कर दिया। जानते हैं उस तख़्ती पर क्या लिखा था? लिखा था- "इस दुःख की घड़ी में अमरीका के लोगों की मदद के लिए हम ये गायें उन्हें दान कर रहे हैं"। जी हाँ, उस पत्र को पढ़ कर दुनियाँ के सबसे ताकतवर और समृद्धि देश का राजदूत सैकड़ो मील चल कर चौदह गायों का दान लेने आया था।

गायों के ट्रांसपोर्ट की कठिनाई और कानूनी बाध्यता के कारण गायें तो नहीं जा पायीं मगर उनको बेंचकर एक मसाई आभूषण ख़रीद कर 9/11 मेमोरियल म्यूजियम में रखने की पेशकश की गई। जब ये बात अमरीका के आम नागरिकों तक पहुँची तो पता है क्या हुआ? उन्होंने आभूषण की जगह गाय लेने की ज़िद्द कर दी। ऑनलाइन पिटीशन साइन किये गए की उन्हें आभूषण नहीं गाय ही चाहिए, अधिकारियों को ईमेल लिखे गए, नेताओं से बात की गई और करोड़ों अमरीका वासियों ने मसाई जनजाति और केन्या के लोगों को इस अभूतपूर्व प्रेम के लिए कृतज्ञ भाव से धन्यवाद दिया, उनका अभिनंदन किया।

12 टन अनाज को सहर्ष स्वीकार करिये। दान नहीं, दानी का हृदय देखिये, कंकड़ नहीं, कंकड़ उठा कर सेतु में लगाने वाली गिलहरी की श्रद्धा देखिये।

ये भाव पता नहीं हम भारतीयों ने कहाँ खो दिया है ?? जहाँ हम गिलहरी योगदान का यशोगान करते थकते नहीं, जहाँ एक भिखारन जब कारगिल योद्धाओं को अपना दान करती है तो हमारी आँखें छलक आती है वो भाव पता नहीं हमने कहाँ खो दिया है ??
क्यों हमारी मनोदशा ऐसी हो चुकी है कि किसी के दान का हम मजाक उड़ाने लगे है ?? राम के भारत भूमि में ऐसे सोच और विचार ??
केन्या के लोग गरीब है, मसाई लोग आज भी भौतिक सुख सुविधाओं से दूर है ,तन पे कपड़े नहीं होते हैं, जंगलों में रहते हैं लेकिन ये हमसे सहस्र गुना ज्यादे अमीर है और धनवान है।
तुम पढ़ लोगे,लिख लोगे,धन कमा लोगे,हर सुख सुविधाओं से लैस हो लोगे, लेकिन ये कभी नहीं कमा पाओगे। कभी नहीं।

हे मेरे केन्या के भाइयों! हमारे देश के एलीट वर्ग को क्षमा कर देना !🙏🙏
क्योंकि आपका दिल बहुत बड़ा है बहुत बड़ा। 🙏🙏

- राजीव शुक्ला

27/01/2021
23/12/2020

जनता ने आतंकियों को वोट के माध्यम से तमाचा मारा है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहाँ के लोगों ने जमीन पर .....

23/12/2020

घटना के समय लड़की अपनी दादी के साथ खेत में काम कर रही थी। कथिततौर पर उसी दौरान 4 लड़के उसे घसीट कर पास के खेत में ले गए ...

स्वाधीन भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष, संविधान एवं सनातन मूल्यों के रक्षक, सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उ...
15/12/2020

स्वाधीन भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष, संविधान एवं सनातन मूल्यों के रक्षक, सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।

आपका राष्ट्रनिष्ठ जीवन हमें "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" के निर्माण हेतु सतत प्रेरणा प्रदान करता है।

07/12/2020

सूफरा बर्गर को मसल कर खाने वाल शाहीन बाग़ वाले आज कंगना पर ज्ञान दे रहे...😂😝

कुत्तो अब तो बता दो बर्गर के बच्चे का बाप कौन है..😝😂👎

30/11/2020

अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक को लिखे गए पत्र में अपनी बेटी पर आरोप लगाया कि शेहला रशीद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है.

पालघर साधुओं के हत्यारे मुख्य आरोपी को ईश्वरीय विधान के तहत मिला दंड ।।महाराष्ट्र: *NCP नेता संजय शिंदे की गाड़ी में अचा...
16/10/2020

पालघर साधुओं के हत्यारे मुख्य आरोपी को ईश्वरीय विधान के तहत मिला दंड ।।

महाराष्ट्र: *NCP नेता संजय शिंदे की गाड़ी में अचानक लगी आग, कार रोककर बाहर निकलने की कोशिश, लेकिन...*

http://dhunt.in/boq4t?s=a&uu=0xf1c9e4a8a5acfc0c&ss=pd
Source : "संजीवनी टुडे" via Dailyhunt

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में एक दर्दनाक हादसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता स

16/10/2020

उद्धव ठाकरे ने आज कहा है कि बॉलीवुड को जिस तरह से मुंबई से खत्म करने या शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है, उसे वह बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

ये रहे तनिष्क का सोना खरीदने वाले । एक भी हिन्दू नही । इसलिए ये बहिष्कार जारी रखिये 😁😁👇👇।
16/10/2020

ये रहे तनिष्क का सोना खरीदने वाले । एक भी हिन्दू नही । इसलिए ये बहिष्कार जारी रखिये 😁😁👇👇।


Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जागता भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share