08/11/2024
दुर्ग में एक गांव ऐसा भी, जहां सड़क ही नहीं...
- दुर्ग जिले के अहिवारा ब्लॉक में एक गांव है। जहां सड़क नहीं है। तकनीकी रूप से सड़क तो है मगर उसे देखकर आप कहेंगे ही नहीं कि वो सड़क है।
- क्योंकि सिर्फ गड्ढे। जिसमें बड़े-बड़े बोल्डर निकल आए हैं। लोग त्रस्त हैं। जामुल के आगे हैं बागडुमर गांव। सेमरिया-ढौर जाने वाले मार्ग का हाल-बेहाल है।
- खस्ताहाल है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भी इस रोड का उद्धार नहीं किया गया है।
- आप उन जिम्मेदारों तक ये वीडियो पहुंचाएं, क्या पता इस रोड का उद्धार हो जाए।
Report