14/04/2022
सर्व ब्राह्मण धर्मशाला में परशुराम जयंती मनाने के लिए हुआ बैठक का आयोजन
( हमारे लिए महत्वपूर्ण समाचार है, कृपया इसे उचित स्थान पर लगाएं)
ब्राह्मण समाज एकजुट होकर मनाएगा परशुराम जयंती
नरेश भारद्वाज
कैथल। गुरुवार को सीवन गेट की जिला सर्व ब्राह्मण सभा में ब्राह्मण समाज की आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पं. राधा कृष्ण खुराना ने की व संचालन नरेश भारद्वाज ने किया। बैठक में परशुराम जयंती मनाने व आयोजन के बारे में चर्चा की गई। सुधीर शर्मा करोड़ा ने कहा कि आयोजन तभी सफल होगा जब पूरा समाज इसमें अपना हर प्रकार का योगदान देगा। ललित बालू ने कहा कि परशुराम जयंती के आयोजन में डीजे व किसी भी प्रकार के फूहड़ कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। महिलाओं की कलश यात्रा शोभा यात्रा में जरूर होनी चाहिए। पुरुषोत्तम शर्मा देबन ने कहा कि आयोजन से पहले पूरे समाज को एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल करने के लिए योजना बनानी चाहिए। यश खुराना ने कहा कि परशुराम जयंती के आयोजन से पहले सीवन रोड पर बनाए गए परशुराम चौक की मरम्मत की जानी चाहिए और उसे भव्य बनाया जाना चाहिए। सतवीर शर्मा ने कहा कि शोभायात्रा में व्यवस्था बनाने के लिए युवाओं की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए ताकि भीड़ को नियंत्रित कर सकें। अश्विनी शर्मा ने कहा कि परशुराम जयंती के आयोजन पर शिक्षा, खेल व दूसरे क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए। वीरेंद्र दत्त ने कहा कि शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज को जागरूक करने वाली कविताओं व भजनों का गायन किया जाना चाहिए। पवन शर्मा ने कहा कि परशुराम जयंती को भव्य बनाने के लिए वे हर प्रकार का योगदान देने के लिए तैयार हैं। राधा कृष्ण खुराना ने कहा कि युवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी शक्ति और एकजुटता का परिचय दें। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के लोगों को परिवार सहित शामिल होने का निमंत्रण दिया जाए। बैठक में रवि शर्मा प्यौदा, सुधीर शर्मा, चंद्रभान शर्मा चंदाना, पवन शर्मा देबन, प्रवीण शर्मा बलराज नगर, जयदेव शास्त्री, प्रवीण शर्मा चंदाना, सतबीर शर्मा मालखेड़ी, मनोज कुमार गुहना, पवन कुमार, मामूराम गांव खुराना, कृष्ण कौशिक पूर्व सरपंच किठाना, जय भगवान शर्मा कठवाड़, सुरेश कुमार सिरसल, प्रवेश शर्मा रेहड़ा, सतीश पाडला, अश्विनी शर्मा सिरटा, दीपक ब्रास, हरि ओम, महावीर शर्मा व निशान सिंह चौशाला ने हिस्सा लिया।
फोटो कैप्शन 14nkb01: ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित बैठक में हिस्सा लेते गणमान्य लोग
रविभूषण गर्ग हरियाणा ट्रेड वैल्फेयर बोर्ड के सदस्य बने
रविभूषण गर्ग ने नियुक्ति पर भाजपा हाईकमान, सी.एम., प्रदेशाध्यक्ष व चेयरमैन का आभार जताया ( विज्ञापन से संबंधित समाचार)
नरेश भारद्वाज
कैथल। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं दिन रात नि:स्वार्थ
भाव से भाजपा संगठन की सेवा कर मजबूत करने व नि:स्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर चुके वरिष्ठ भाजपा नेता रविभूषण गर्ग को हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा ट्रेड वैल्फेयर बोर्ड के सदस्य बनाया गया है। जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने उनके नाम की घोषणा की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि रविभूषण गर्ग की गिनती भाजपा के सबसे पुराने व निष्ठावान नेताओं के रूप में होती है। जो संगठन के गठन होने के साथ ही भाजपा की विचारधारा व पार्टी के झंडे को उठाकर संगठन की आवाज को बुलंद कर रहे है। भाजपा हाईकमान में रविभूषण गर्ग के नाम की अपनी एक अलग पहचान व रूतबा है और उनका बोर्ड का सदस्य भाजपा हाईकमान से अच्छे संबंध व पार्टी के प्रति निष्ठा, ईमानदारी, लग्न व काम करने की क्षमता को देखते हुए सौंपा गया है। इसके साथ रविभूषण गर्ग समाजसेवा व धार्मिक कार्यों में भी निरंतर दो कदम आगे चलते हुए दिन रात पीडि़त मानवता की आंखों से आसुं साफ करने के साथ सहायता रूपी मरहम लगाते रहते है। समाजसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए जा रहे योगदान की लोगों द्वारा लगातार सराहना की जाती है। मौजूदा समय में रविभूषण गर्ग श्री सनातम धर्म मंदिर के प्रधान पद के साथ कई सामाजिक, धार्मिक, शिक्षण संस्थाओं के प्रधान व पदाधिकारी के रूप में सुशोभित है। रविभूषण गर्ग की नियुक्ति पर भाजपाईयों सहित समाज के हर वर्ग के लोगों ने खुशी जाहिर कर बधाई दी है। हरियाणा ट्रेड वैल्फेयर बोर्ड के सदस्य के नवनियुक्त सदस्य रविभूषण गर्ग ने अपनी नियुक्ति पर भाजपा हाईकमान, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निर्वाह करते हुए व्यापारी वर्ग के हितों में कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं का निवारण करेंगे।
फोटो कैप्शन 14nkb02: रवि भूषण गर्ग को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर
पंजाबी वेलफेयर सभा ने मनाई वैशाखी बाटां खीर का प्रसाद
नरेश भारद्वाज
कैथल। पंजाबी वेलफेयर सभा,कैथल द्वारा बैसाखी का त्योहार सभा के प्रधान राजकुमार मुखीजा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर मनाया गया। इस अवसर पर खीर का प्रशाद भी बांटा गया। आज के इस कार्यक्रम में सभा के प्रधान राजकुमार मुखीजा ने बताया कि बैसाखी का त्योहार हर साल मेष संक्रांति के दिन मनाया जाता है।इस दिन सूर्य का मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश होता है। सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने की घटना ही संक्रांति कहलाती है।इस साल मेष संक्रांति आज 14 अप्रैल दिन गुरुवार को है. इस आधार पर बैसाखी आज 14 अप्रैल को मनाई जा रही है।महासचिव सुषम कपूर ने बताया कि बैसाखी का त्योहार मुख्यत: पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कुछ स्थानों पर मनाया जाता है. इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं, एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं और खुशियां मनाते हैं।सुषम कपुर ने बताया कि सिख समुदाय में बैसाखी के त्यौहार के दिन ही नए साल की शुरुआत मानी जाती है।इस दिन तक फसलें पूरी तरीके से पक जाती हैं और कटाई शुरू हो जाती है. वहीं अगर धार्मिक महत्व की बात की जाए तो सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी ने बैसाखी के मौके पर 13 अप्रैल सन 1699 को खालसा पंथ बनाया था. इस दिन केसरगढ़ साहिब आनंदपुर में बड़े उत्सव का आयोजन होता है क्योंकि यहीं पर ही खालसा पंथ की स्थापना की गई थी।इस अवसर पर प्रधान राजकुमार मुखीजा, मुख्य संरक्षक इन्द्रजीत सरदाना, हरीश सचदेवा, कमल आहूजा,दर्शन लाल मनचन्दा, सीता राम गुलाटी,सुषम कपूर,राकेश मल्होत्रा,डॉ. आर.डी.चावला,सुरेन्द्र कत्याल,प्रदर्शन परुथी,राजकुमार दुआ,नरेन्द्र निझावन,वी.के.चावला,कृष्ण मदान, रमेश पाहवा,टी. सी.बरेजा,ललित छाबड़ा, ज्ञान प्रकाश कुमार, सोनू वर्मा,शाम लाल खेड़ा,मनोहर लाल आहूजा, राजेन्द्र कुकरेजा,तुलसी दास मदान जगदीश कटारिया,गुलशन चुघ,राजीव कालड़ा,जगदीश तनेजा,प्रवीण ,तुलसी दास मदान मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 14nkb03: शहीद मदन लाल धींगरा स्मारक पर वैशाखी के उपलक्ष में लोगों को खीर का प्रसाद बांटते पंजाबी वेलफेयर सभा के सदस्य
आधुनिक भारत के निर्माता हैं डॉ भीमराव अम्बेडकर - सुदीप सुरजेवाला
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसान भवन पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की
नरेश भारद्वाज
कैथल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुदीप सुरजेवाला सहित कांग्रेस के साथियों ने भारत के संविधान के निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जन्मजयंती पर ढांड रोड़ स्थित किसान भवन पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रेषित की। सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्व स्तर के भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज शास्त्री, मानवविज्ञानी, संविधानविद्, लेखक, दार्शनिक, इतिहासकार, धर्मशास्त्री, वकील, विचारक, शिक्षाविद, प्रोफ़ेसर, पत्रकार, संपादक, क्रांतिकारी, समाज सुधारक, भाषाविद, जलशास्त्री, स्वतंत्रता सेनानी, आनंदोलनकारी एवं दलित-शोषित नागरिक अधिकारों के संघर्ष के प्रमुख नेता थे और भारतीय संविधान के शिल्पकार भी हैं। सुरजेवाला ने कहा कि बाबा साहेब द्वारा चरितार्थ इस भारतवर्ष की प्रगति व उन्नति को बनाए रखने के लिए आपसी भाईचारा, आपसी प्रेमभाव व स्नेह से रहना चाहिए और "हम सब एक हैं" के वक्तव्य को सार्थक बनाना चाहिए। इस अवसर पर सुरेंद्र रांझा, रघुबीर जेई, सुल्तान पूर्व पार्षद, दलेल सिंह, दिलबाग राणा, रोशन पाडला, रघुबीर शर्मा, रामनिवास दिल्लोंवाली, ननरेश सिरटा, शिवा कठवाड, राजेश कालीरामन, विकास सैन, मेजर सैन, मियां सिंह, मोहन रंगा, विक्रम रंगा व राजेन्द्र शर्मा बलवंती आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 14nkb04: किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेस कार्यकर्ता
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने हमारे देश को दिखाई राह : लीला राम
विधायक लीलाराम ने गांव ग्योंग, खुराना रोड व बीआर अंबेडकर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
ग्योंग में लंगर हाल के लिए दिए 11 लाख
नरेश भारद्वाज
कैथल। गुरुवार को विधायक लीला राम ने भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गांव ग्योंग, कैथल के खुराना रोड और डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। लीला राम ने गांव ग्योंग में संत रविदास वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। लीलाराम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि जीवन में बिना शिक्षा के हमारे पास कुछ नहीं है अगर हम शिक्षित हैं तो समझो हमारा जीवन सफल है। विधायक लीलाराम में गांव ग्योंग के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर भवन के लंगर हाल के लिए 11लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से भवन बनाया जाएगा ।और इन भवनों में लाइब्रेरी बना करके बच्चों को शिक्षित करने का काम सरकार करेगी । इस मौके पर रामफल रंगा, ईश्वर ,बलवीर ,वेद प्रकाश, लखविंदर , कर्मवीर , जसवीर , जिले सिंह, सत्यवान मेहरा, विक्रम ,राजवीर, बलवीर भी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर के 131 वी जयंती के उपलक्ष में खुराना रोड पर बाबा साहेब की जयंती मनाई गई । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कैथल के लोकप्रिय विधायक भाई लीला राम जी मौजूद रहे । कार्यक्रम में पहुंचे लीलाराम ने बताया कि बाबा साहेब हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं आज उनके दिखाए हुए मार्ग से ही हमारा देश विश्व के अंदर अपनी अलग छाप छोड़ छोड़ रहा है। इस मौके पर हरपाल शर्मा, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, संजय भारद्वाज, परवीन प्रजापति, कैथल मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बत्रा, ज्योति सैनी, मुकेश जैन, संजय भारद्वाज, रमनदीप चहल, अशोक भारती , सत्यवान मेहरा, डॉ सरवन , श्यामलाल कल्याण, दलवीर प्रजापति, सुरेश जांगड़ा, पूर्व सरपंच अजैब गिरी, पूनम पांचाल, राहुल खुराना, केदार बाल्मीकि, नायब सिंह , दलवीर प्रजापत, करतार सिंह, रणधीर सिंह व भरत सिंह, धर्म सिंह व कुशल पाल भी मौजूद रहे।
बाक्स
बाबा साहेब की मूर्ति के सौंदर्य करण के लिए दिए 6 लाख
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक भाई लीलाराम मौजूद रहे । विधायक लीलाराम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमारे लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं उनकी बदौलत ही आज हम भारत देश विकास और तरक्की के रास्ते पर विश्व में अग्रणी देशों में शुमार हो रहा है। विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कि सरकार देश और प्रदेश में शासन चला रही है और सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मना रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि संत महापुरुष किसी जाति विशेष के नहीं होते वह संपूर्ण समाज के होते हैं। महर्षि वाल्मीकि ने समाज को दिशा दिखाई और आज हम उनके मार्गदर्शन में चल रहे हैं वैसे ही गुरु नानक देव जी ने समाज में आई कुरीतियों को दूर किया और देश ही नहीं विदेशों में भी भारतीय संस्कृति को ले जाने का काम किया। लीला राम ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति के सौन्दर्य करण के लिए 6 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। इस मौके पर उनके साथ प्रिंसिपल सुनीता अरोड़ा, जेजेपी के जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा , रामकुमार नैन, प्रीतम कोलेखा, ऋषि पाल बेदी , रामदिया चावरिया, चंद्रभान दयोरा, रणदीप कौल , संजय भारद्वाज, सतबीर , हरपाल शर्मा ,नरेश मित्तल, महेंद्र बाल्मीकि, मुख्त्यार सिंह, किशन सिंह, नरेश दलाल व कुशल पाल भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 14nkb05: गांव ग्योंग में आयोजित कार्यक्रम में विधायक का स्वागत करते ग्रामीण
फोटो कैप्शन 14nkb06: डॉ. बी आर अंबेडकर कॉलेज में बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते विधायक लीलाराम
श्री सनातन धर्म सभा ने किया अखंड भारत संदेश यात्रा का स्वागत
रवि भूषण गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
( विज्ञापन से संबंधित समाचार)
नरेश भारद्वाज
कैथल। वीरवार को अखंड भारत संदेश यात्रा का भव्य स्वागत श्री सनातन धर्म सभा कैथल ने बड़े उत्साह व भाव से किया। उससे पहले सरहिंद से चलकर जहां पर गुरु गोविंद सिंह जी के सहाबजादों का बलिदान दिया वहां से चलकर चंडीगढ़ से पंचकूला पहुंची। जहां पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कैथल में अखंड भारत संदेश यात्रा का कैथल पहुंचने पर श्री रवि भूषण गर्ग ने जोरदार स्वागत करने के बाद झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में भाग ले रही 131 बेटियां अखंड भारत एक भारत के नारे लगाकर देश विरोधियों को चेतावनी दे रही थी कि अगर देश की और गलत निगाह से देखा तो उसकी खैर नहीं। इससे पूर्व यात्रा का श्री सनातन धर्म मंदिर में पहुंचने पर सभा ने स्वागत किया। कैथल परिवारों से यात्रा में आई बेटियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए सभा के प्रधान रवि भूषण गर्ग ने कहा कि आज की बेटियां भारत की बेटियां हैं जो देश के विरोधियों को टक्कर देना जानती हैं । यह यात्रा समाज में उत्साह एवं देश प्रेम की भावना पैदा करने के लिए की जा रही है चाहे कोई देश के टुकड़े करना चाहे या खाली स्थान की मांग करता हो तो उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। मीडिया सेंटर एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह हमारी छठी यात्रा है जब-जब समाज में समस्याएं जाएगी जागृति लाने के लिए हम यात्रा करते हैं, करते थे और करते रहेंगे। इस अवसर पर ग्रुप लीडर मीनाक्षी ने अपने विचारों से यात्रा में जोश भरने का कार्य किया। इस अवसर पर पवन गर्ग, नरेश गर्ग, प्रेम सिंगला, चंद्र प्रकाश गोयल, अनिल लाडी और मीडिया सेंटर जिला कोऑर्डिनेटर श्री सर्वजीत सिंह मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन 14nkb07: यात्रा में साथ चल रही बेटियों को सम्मानित करते प्रधान रवि भूषण गर्ग