Point News

Point News सच की राह पर नए मुक़ाम लिखने को तैयार POINT NEWS नज़र हर ख़बर पर अब दिखेगा वही जो सच है।

रोटी बैंक के संस्थापक सन्नी सिन्हा राष्ट्रीय एकता सम्मान से हुऐ सम्मानितरोटी बैंक जयनगर वार्षिक उत्सव पर भव्य सम्मान समा...
24/06/2024

रोटी बैंक के संस्थापक सन्नी सिन्हा
राष्ट्रीय एकता सम्मान से हुऐ सम्मानित
रोटी बैंक जयनगर वार्षिक उत्सव पर भव्य सम्मान समारोह पर मानव एवं उत्पत्ति हेतु रोटी बैंक धनबाद को सम्मिलित किया गया जिसमें कृष्णा हॉस्पिटल के संस्थापक एवं समाजसेवियों के द्वारा स्मृति चिन्ह और सोल देखकर रोटी बैंक टीम को सम्मानित किया गया ये मानवता का कार्य प्रतीदिन सड़क पर घुम घुस का जरूरतमंदों को भोजन कराते आ रहे हैं
7 साल सेवा बेमिसाल
जिसमें जयनगर की रोटी बैंक संस्थापक लक्की भैया जी और उनकी टीम ऐतिहासिक एवंम गव का पल है जिसमें भारत की 80 रोटी बैंक की टीम पहुंची हुई थी
जिसमें रोटी बैंक छपरा, रोटी बैंक दिल्ली, रोटी बैंक, प्रयागराज, रोटी बैंक बोकारो, रोटी बैंक पुरुलिया, रोटी बैंक समस्तीपुर, रोटी बैंक बेतीया, रोटी बैंक रायपुर, रोटी बैंक अयोध्या, रोटी बैंक बेगुसराय, रोटी बैंक नवादा, रोटी बैंक बनारस, रोटी बैंक हरिद्वार, रोटी बैंक मधुबनी, रोटी बैंक दरभंगा इत्यादि सम्मिलित हुऐ

संस राजगंज - गंभीर गर्भवती महिला के लिए केयर फॉर सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष ने किया रक्तदाननेशनल हाईवे नर्सिंग होम कोटालअ...
15/05/2024

संस राजगंज - गंभीर गर्भवती महिला के लिए केयर फॉर सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष ने किया रक्तदान

नेशनल हाईवे नर्सिंग होम कोटालअड्डा में भर्ती मरीज गायत्री कुमारी जो कि बुचीदाढ़ी नेरो के निवासी है. जिन्हे तत्काल रक्त की आवश्यकता थी. टेलीफोनिक सूचना के माध्यम से केयर फॉर सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष नितेश महतो ने अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया. जहाँ एक ओर मरीज की स्थिति गंभीर है औऱ रक्त के लिए परिजन दर दर भटक रहे थे. केयर फॉर सोसाइटी संस्था के संस्थापक ने सभी रक्तदाताओं से निवेदन किया कि आप रक्तदान ज़रूर करें. मौके पर संस्था के संस्थापक आलोक गौतम,रंजीत महतो, हीरा कुमार आदि उपस्थित थे.

विकलांग महिला के लिए केयर फॉर सोसाइटी संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष नितेश महतो ने किया रक्तदान महादान  संस राजगंज -   राजग...
08/02/2024

विकलांग महिला के लिए केयर फॉर सोसाइटी संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष नितेश महतो ने किया रक्तदान महादान संस राजगंज - राजगंज गल्ली कुल्ही निवासी पार्वती देवी जो SSNMCH मे भर्ती है जिन्हे गर्भाशय मे ट्यूमर हो गया उन्हें अर्जेंट मे टेलीफोनिक सूचना पर केयर फॉर सोसाइटी संस्था के संस्थापक आलोक गौतम जी ने कार्यकारी अध्यक्ष नितेश महतो से संवाद स्थापित कर रक्त अधिकोष पहुँच कर रक्तदान करवाया. ज्ञात हो कि मरीज बहुत ही निर्धन परिवार से है. केयर फॉर सोसाइटी संस्था लागातार गरीब, असहाय, लाचार की निःस्वार्थ भाव की सेवा मे विगत चार वर्षो से लगी हुई है.

संवाददाता धनबाद - ुवा_शक्ति_संगठन_समिति_ने_मृतक_के_परिजनों_को_किया_आर्थिक_सहयोगवही_दूसरों_की_मददकर_सकता_हैं, #जो_दर्द_के...
24/10/2023

संवाददाता धनबाद -
ुवा_शक्ति_संगठन_समिति_ने_मृतक_के_परिजनों_को_किया_आर्थिक_सहयोग

वही_दूसरों_की_मददकर_सकता_हैं,
#जो_दर्द_के_एहसास_को_समझता_हैं,,
ी_बातें_क़रते_हैं_सब,
#मग़र_मदद_आख़िर_क़रता_कौंन_हैं,,
#गरीब_गुरबो_के_नाम_पर_सियासत_तो_करते____ब़हुत_हैं
#मग़र_इनक़ी_ज़रूरतो_मे_मदद_क़रता_कौंन_हैं,,

#एक तरफ पूरा #कोयलांचल माँ दुर्गा के नौ #रूपों के #आराधना में व्यस्त है वहीं ुवा_शक्ति_संगठन_समिति के #अध्यक्ष_श्री #मनोज_महतो जी #एक भाई के माता के देहांत पर शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास मनाइटांङ सिंघाड़ा तालाब पहुंचे। जहाँ एक #माँ को खोने का दर्द एक बेटा एवं उनके परिजनो को पीड़ा को #झेल रही होती । वही आज के समाज में मृत्यु भोज खिलाने का दर्द आप सभी लोग भलीभांति समझ सकते हैं। ऐसे विकट समय में भी नव युवा शक्ति संगठन समिति ने मृतक के परिजन के आवास में पहुंचकर खाद्य सामग्री देने का काम किया एवं आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस कार्य में सहयोग देने वाले गणेश महतो,नवीन महतो,अरुण साव,कमल महतो, रंजीत महतो सतनारायण महतो, विकाश महतो,भुखल महतो, रहे।

गर्भवती महिला के लिए किया रक्तदानसंवाददाता राजगंज -केयर फॉर सोसाइटी संस्था राजगंज के सचिव हीरा कुमार के टेलीफोनिक सूचना ...
10/10/2023

गर्भवती महिला के लिए किया रक्तदान

संवाददाता राजगंज -केयर फॉर सोसाइटी संस्था राजगंज के सचिव हीरा कुमार के टेलीफोनिक सूचना पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने एस एस एन एम सी एच पहुंचकर गर्भवती महिला के लिए रक्तदान किया.महिला के परिवार वाले अत्यंत निर्धन है.ज्ञात हो कि केयर फॉर सोसाइटी संस्था विगत 3 वर्षो से गरीब, असहाय की निः स्वार्थ भाव से सेवा कर रही है. मौके पर संस्थापक आलोक गौतम,सचिव हीरा पंडित मीडिया प्रभारी रंजीत महतो आदि उपस्थित थे.

संवाददाता बलियापुर -मृतक के परिजनों को नव युवा शक्ति संगठन समिति के द्वारा मदद पहुंचाया गया. बलियापुर के परघा निवासी गोप...
12/09/2023

संवाददाता बलियापुर -

मृतक के परिजनों को नव युवा शक्ति संगठन समिति के द्वारा मदद पहुंचाया गया.

बलियापुर के परघा निवासी गोपाल बाउरी के पिताजी स्वर्गीय अरुण बाउरी का देहांत विगत कुछ दिन पुर्व मे हो गयी थी। अपने पीछे एक पुत्र तीन पुत्रियां एवं अपनी विधवा धर्मपत्नी को छोड़ गए। पुत्र दैनिक मजदूरी करके अपने घर का जीवन यापन करते हैं । घर की स्थिति बहुत ही दयनीय है और ब्रह्म भोज में खिलाने में असमर्थ होने की वजह से समिति अध्यक्ष मनोज महतो से मदद की गुहार लगाई थी। समिति आज उनके आवास में जाकर ब्रह्म भोज में मदद के तौर पर राशन पानी देने का काम किया एवं मनोज महतो ने कहा कि समिति को एक गरीब भाई के दुख में
मदद करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और भविष्य में आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया । इस कार्य में सहयोग करने का काम युवा संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह , समाजसेवी अजय मंडल, रंजीत महतो, मनीष महतो ,गोपीचंद्र प्रेमराज महतो, कमलेश महतो, सुनील महतो, छोटू रवानी, संजय गुप्ता ने किया।

संवाददाता निरसा -निरसा मे राइटिंग कम्पटीशन का आयोजनकरियर जोन निरसा द्वारा दिनांक 10 सितम्बर को कैपिटल राइटिंग कम्पटीशन र...
11/09/2023

संवाददाता निरसा -
निरसा मे राइटिंग कम्पटीशन का आयोजन

करियर जोन निरसा द्वारा दिनांक 10 सितम्बर को कैपिटल राइटिंग कम्पटीशन रखा गया था जिसमे 140 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में विद्यार्थी निरसा के हर कोने से भाग लिए कुछ विद्यार्थी ख़ुसरी से,
कुछ मदनडीह से और निरसा से भी भाग लिए बच्चे बहुत ही उत्साहित थे इस कार्यक्रम के लिए क्योंकि इसकी तैयारी लगभग एक महीने से चल रही थी l
ये प्रतियोगिता वर्ग 1 से 8 वर्ग तक के लिए रखा गया था जिसमे ग्रुप ए, बी, सी, डी था
ग्रुप ए- कक्षा 1,2
ग्रुप बी- 3,4
ग्रुप सी- 5,6
ग्रुप डी - 7,8
था जिसमें ग्रुप ए में प्रथम स्थान -रिया सिंह , द्वितीय - लक्ष्मी मोदक, तृतीया -ओमकार मोदक
ग्रुप बी में प्रथम स्थान-माया पांडेय,द्वितीय - उत्पल पांडेय, तृतीया - खुशी कुमारी
ग्रुप सी में प्रथम स्थान -साहिल अंसारी,द्वितीय स्थान- संदीप मोदक, तृतीया स्थान- दिव्या मोदक
ग्रुप डी में प्रथम स्थान - श्रेया रुज, द्वितीय- ब्रिस्टी मंडल, तृतीय - सौरव मोदक का रहा l
इस कार्यक्रम में हमें सहयोग शीतल दुदानी जी द्वारा प्राप्त हुआ उन्होंने भी करियर जोन निरसा के कार्य को बहुत सराहा उन्होंने कहा कि करियर जोन निरसा बहुत अच्छे कार्य कर रही है इनके प्रयास से आज जो बच्चे पढ़ाई में पिछड़ रहे थे आज उनमे कुछ परिवर्तन आये न आये लेकिन इस तरह से कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है l करियर जोन निरसा के मौजूद सभी सदस्यों ने कहा की अगर हमसब की वजह से समाज में 1 प्रतिशत भी परिवर्तन आता है तो हमसब मिलकर इस नेक कार्य को निरंतर करते रहेंगे और हमसबको लोगो का बहुत सहयोग और सपोर्ट मिल रहा है वैसे लोगो का हमारी टीम की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार l
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में -सोनालिका , राहुल साहनी, रबिन्द्रनाथ पाण्डेय, सोनल केशरी, सिमरन कुमारी, मनीषा कुम्भकार, कृतिका कुमारी, गौरब कुम्भकार,
सुरजीत कौर, सुब्रतो कुम्भकार, माणिक सर, गोपाल घोष, रितिक साव, आनंद दुदानी, शीतल दुदानी, जयदेव सर का सराहनीय योगदान रहा.

07/09/2023

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आप अपने बच्चों के राधा- कृष्णा के तस्वीर भेजे. हम उसे अपने पेज पर लगाएंगे
सम्पर्क - 9691435519

संवाददाता बलियापुर -शिशु विद्या मंदिर, बालियापुर में शिक्षक दिवस का धूमधाम से मनाया गया। इस दिन, छात्रों और शिक्षकों ने ...
06/09/2023

संवाददाता बलियापुर -
शिशु विद्या मंदिर, बालियापुर में शिक्षक दिवस का धूमधाम से मनाया गया। इस दिन, छात्रों और शिक्षकों ने अपने गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धांजलि समर्पित किया.स्कूल के पूरे परिसर में विशेष आयोजन किए गए, जिसमें सुंदर डेकोरेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। दिन का आरंभ पूजा और भजनों के साथ हुआ, जिससे श्रद्धालु माहौल बना। छात्रों ने श्रीमान गुरुदेव के समर्पण में भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया, जिससे शिक्षा और मनोरंजन का एक साथ मूल्य बढ़ा। शिशु विद्या मंदिर, बालियापुर में शिक्षक दिवस का जश्न एक यादगार और सांस्कृतिक महक था, जो छात्रों के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने में मदद करता है। मौके पर प्रधानाचार्य, निदेशक समेत विद्यालय समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

संवाददाता धनबाद -आयुष फाउंडेशन धनबाद का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र  सूई धागा नाम से उद्घाटन हुआआज आयुष फाउंडेशन धनबाद का सिल...
06/09/2023

संवाददाता धनबाद -
आयुष फाउंडेशन धनबाद का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र सूई धागा नाम से उद्घाटन हुआ
आज आयुष फाउंडेशन धनबाद का सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्धघाटन रोटी बैंक यूथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर और संस्था के सीनियर मेंबर बसु देव अग्रवाल जी के हाथों हुआ ।सिलाई केंद्र का नाम सुई धागा रखा गया । रवि शेखर और बसु देव जी ने एक एक सिलाई मशीन दान में दी है। सचिव अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि बहुत ही न्यूतम राशि में सभी को प्रशिक्षण दिया जायेगा। अभी तक 15 महिलाएं और लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। रोटी बैंक यूथ क्लब की तरफ से सभी को ग्राफ कॉपी दिया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत घर के बने केक काट कर किया गया ।सभी के लिए जलपान की ववस्था भी थी।सचिव अर्पिता अग्रवाल, संयोजक आर्टिस्ट गणेश चतुर्थी ,सुजाता रंजन ,ममता सिंह , लोपा मुद्रा ,नीलम, तनिषा , रूबी मंडल सहित अनेक अतिथि गण और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

संवाददाता बरवाअड्डा -अबिता मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित नेहरू बाल एकेडमी में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमीआज दिन...
04/09/2023

संवाददाता बरवाअड्डा -
अबिता मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित नेहरू बाल एकेडमी में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी

आज दिनांक 04/09/2023 (सोमवार) नेहरू बाल एकेडमी में कृष्ण महोत्सव मनाया गया । इसमें प्ले ग्रुप ए० एम० एम० किड्स हेवेन के बच्चों ने राधा-कृष्ण एवं सुदामा के वेशभूषा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया एवं राधा-कृष्ण बाल रूप का मंथन कर सभी का मन मोह लिया । प्राचार्य राजीव मंडल, नर्सरी शिक्षिका अंजली चक्रवर्ती, नीलू पाल, निर्मला ठाकुर, भानुमति कुमारी, धीरज डेम्टा एवं शाहिना मंजर ने कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर प्रकाश डाला गया एवं ट्रस्ट की संचालिका श्रीमती लक्ष्मी मंडल द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं का अहम योगदान रहा ।

संवाददाता बरवाअड्डा -अबिता मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित नेहरू बाल एकेडमी में रक्षा बंधन कार्यक्रम नेहरू बाल ए...
30/08/2023

संवाददाता बरवाअड्डा -
अबिता मेमोरियल एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित नेहरू बाल एकेडमी में रक्षा बंधन कार्यक्रम

नेहरू बाल एकेडमी, सुसनिलेवा में बुधवार को रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इसमें ए० एम० एम० प्ले ग्रुप के छात्राओं ने छात्रों को चंदन टीका किया और कलाई पर राखी बांधकर उनके मंगल भविष्य की कामना किया, साथ ही भाइयों ने चॉकलेट, केक देकर बहनों के रक्षा का संकल्प लिया ।
इससे पहले विद्यालय की निदेशक श्रीमती लक्ष्मी मंडल एवं प्राचार्य राजीव मंडल द्वारा रक्षा बंधन पर्व की महत्त्व पर प्रकाश डाला । इसके बाद सभी बच्चों को लड्डू बांटा गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजली चक्रवर्ती, नीलू पाल, निर्मला ठाकुर, सपना टुडू, भानुमति कुमारी, शाहिना मंजर, संजय सोरेन, शहीला फरहीन एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।

संवाददाता धनबाद -आयुष फाउंडेशन धनबाद और वर्षा फैशन के संयुक्त तत्वाधान में हीरापुर स्थित वर्षा फैशन में सावन के पावन अवस...
27/08/2023

संवाददाता धनबाद -
आयुष फाउंडेशन धनबाद और वर्षा फैशन के संयुक्त तत्वाधान में हीरापुर स्थित वर्षा फैशन में सावन के पावन अवसर पर श्रावणी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि साइबर थाना प्रभारी गुड़िया मैडम और महिला थाना प्रभारी विशाखा मैडम थी। महिलाएं हरे रंग के पारंपरिक परिधान में खूब जंच रहीं थी। करीब 60 महिलाओं और लड़कियों ने कार्यक्रम का लुफ़्त उठाया। सचिव अर्पिता अग्रवाल ने बताया हम नीत सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहते है । अपनी सामाजिक दायित्वों के साथ हमें अपनी सांस्कृतिक जिम्मेदारी का भी निर्वाह करना चाहिए । वर्षा फैशन संचालिका सुषमा प्रसाद ने बताया ऐसे कार्यक्रमों से हमे नए लोगों से परिचय करने का मौका मिलता हैं । कार्यक्रम में रेट्रो थीम रखा गया था । सबसे सुंदर दिखने वाली को आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा बनाया गया लड्डू गोयल जी का झूला दिया गया ।सभी आने वाली महिलाओं को संस्था द्वारा बनाया गया पोटली और सजो समान दिया गया। जे पी नर्सिंग स्कूल की तरफ़ से सभी के लिए नाश्ते का इंतजाम था। कृष्णा अग्रवाल ने मंच संचालन किया। सचिव अर्पिता अग्रवाल ,संचालिका सुषमा प्रसाद ,नीलम ,अलका ,तनिषा ,निष्ठा ,पूनम ,सुजाता रंजन ,लोपामुद्रा ,आदि दर्जनों ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की।

संवाददाता निरसा -रोटी बैंक युथ क्लब धनबाद ने अपने 6 वां स्थापना दिवस मनाया उतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में --र...
24/08/2023

संवाददाता निरसा -
रोटी बैंक युथ क्लब धनबाद ने अपने 6 वां स्थापना दिवस मनाया

उतना ही लो थाली में व्यर्थ न जाए नाली में --रोटी बैंक यूथ क्लब धनबाद

निरसा :- रोटी बैंक युथ क्लब धनबाद जो की लगातार 6 वर्षों से राष्ट्रहित में लोकसेवा का कार्य कर रही है ।इस संस्था द्वारा धनबाद स्टेशन परिसर में प्रतिदिन गरीबों के बीच सेवा दी जाती है जिनको रहने को छत नहीं है जो गरीब बेवस और लाचार है तथा जिनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है l उन तक रोटी पहुंचाने का काम करती है । इनका उद्देश्य है की कोई भी भूखा न सोए । इस अवसर पर रोटी बैंक युथ क्लब धनबाद के अध्यक्ष रविशेखर जी ने निरसा के करियर जोन के विषय में कहा कि निरसा जैसे ग्रामीण इलाके में ऐसी संस्था जो नि:शुल्क और सेवा भाव से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है यह बहुत ही सम्मानजनक कार्य है ऐसे कार्य को कर पाने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता होगा ।जिसे रोटी क्लब यूथ धनबाद के द्वारा पुरे टीम ने करियर जोन निरसा को प्रतिक चिन्ह ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कैरियर जोन निरसा से संस्थापक- राहुल साहनी को ने कहा कि अगर मन में सेवा का दृढ़ संकल्प हो तो बड़े से बड़े काम को आसानी से किया जा सकता है और यह तो बच्चों के कैरियर के विकास के लिए किया जा रहा है जितना हो सके हमारी संस्था करेगी और लोगो का प्यार और सहयोग मिलता रहा तो हमसब मिलकर फिर से अपने भारत को अपने सपनो का भारत बना सकेंगे l रोटी बैंक यूथ क्लब से अध्यक्ष -रवि शेखर ,नीरज सिन्हा पार्थो मोइत्रा ,महुआ दत्ता ,कृति पाठक ,सपना मोइत्रा ,करियर जोन निरसा से - राहुल साहनी, सुरजीत कौर, मनीषा कुम्भकार, माणिक सर, सुब्रोतो कुम्भकार, गोपाल घोष इत्यादि शामिल थे l

संवाददाता बरवाअड्डा -तीन दिवसीय इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप5 वाँ एशिया कप तीन दिवसीय 15 से  17 जून 2023 तक ओपन इंटरन...
20/06/2023

संवाददाता बरवाअड्डा -
तीन दिवसीय इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

5 वाँ एशिया कप तीन दिवसीय 15 से 17 जून 2023 तक ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन ताइक्वांडो काउंसिल ऑफ इंडिया नेपाल यंग ब्रदर्स ताइक्वांडो क्लब के द्वारा किया गया । जिसमें हमारे झारखंड के धनबाद जिले से नेहरू बाल एकेडमी स्कूल, सुस्निलेवा , मेमको मोर की छात्रा प्राची रॉय ने सात देशों में से बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान और भूटान के हराकर हमारे देश के लिए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । स्कूल के ताइक्वांडो कोच भवानी कुमार चौहान ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया । विद्यालय के निर्देशक लक्ष्मी मंडल, प्राचार्य राजीव मंडल एवं विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी एवं कोच के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कोच के प्रयास और मेहनत से ताइक्वांडो में नेपाल में अपना परचम लहराया । विद्यालय परिवार की और से विजेता प्राची रॉय की स्कूली शिक्षा अगले तीन वर्ष के लिए निः शुल्क करने का निर्णय लिया ।

10/06/2023

बिग ब्रेकिंग -
गोविन्दपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक परमानन्द प्रसाद को एसीबी ने घूस लेते हुए रंगेहाथ पकडा़। अंचल कार्यालय में मचा हड़कंप।

संस तोपचांची - तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणडीहा पंचायत के सिधाबाद गांव में हर घर जल योजना के तहत लगा जल मीनार का मोट...
07/06/2023

संस तोपचांची - तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणडीहा पंचायत के सिधाबाद गांव में हर घर जल योजना के तहत लगा जल मीनार का मोटर जल जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

उस जल मीनार से लगभग पांच सौ की संख्या में ग्रामीण अपनी प्यास मिटाने के साथ हीं अपने घरेलू कार्यो के उपयोग में उस जल मीनार का पानी लाते थें.

लेकिन उस जलमीनार के मोटर जल जाने से सैकड़ो लोगों के सामने जल की समस्या उत्पन्न हो गई.ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी जानकारी समाजसेवी सह झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक को दी.

जहां श्री पाठक ग्रामीणों के पास पहुंचे तथा अपने निजी खर्च से मोटर लगवाते हुए पानी सप्लाई कराया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

संस गोविंदपुर - IIT (ISM) धनबाद द्वारा STEM Robotics प्रतियोगिता में लक्ष्य संस्थाके छात्रों ने *द्वितीय स्थान* प्राप्त ...
04/06/2023

संस गोविंदपुर - IIT (ISM) धनबाद द्वारा STEM Robotics प्रतियोगिता में लक्ष्य संस्थाके छात्रों ने *द्वितीय स्थान* प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 9 टीमों में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में सेंसर की मदद से रोबोट को एक निर्धारित रास्ते में चलाना था। इस प्रतियोगिता में सभी सफल टीमों को 13 जून को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी सम्मानित करेगी। लक्ष्य संस्था आगे भी इस तरह के प्रतियोगिता में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेंगी, जिससे बच्चों को उनके ज्ञान उनके अंदर से बाहर निकल सके तथा अपने ज्ञान का सदुपयोग कर सके।

संस गोविंदपुर - ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था लक्ष्य की छात्राओं ने विपर...
25/05/2023

संस गोविंदपुर - ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था लक्ष्य की छात्राओं ने विपरीत परिस्थियों में मैट्रिक की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इस संस्था की छात्रा काजल कुमारी ने 91.80% अंक लेकर बागसुमा हाई स्कूल की टॉपर बनी। वही 9 छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर संस्था एवं कुरची गाँव का नाम रौशन किया है। संस्था के निदेशक कमल किशोर महतो ने बच्चों की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा भविष्य में और भी बेहतर परिणाम की उम्मीद जताई। लक्ष्य संस्था की मैट्रिक में सफल छात्र-छात्राओं में काजल कुमारी - 91.80%, रूपा कुमारी - 88.80%, मधु कुमारी - 84.40%, सुमित कुमार महतो - 81.20%, रिया कुमारी - 80.20%, जियाराम महतो - 80.20%, मोनिका कुमारी - 73.60%, बिक्रम महतो - 68.20%, काजल कुमारी - 57.60% अंक हासिल कर सफलता पायी।

विहिशप युवा मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश संगठन महामंत्री बने रॉकी चन्द्रवंशीयुवा समाजसेवी माननीय राहुल सिंह उर्फ़ रॉकी सिंह च...
25/04/2023

विहिशप युवा मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश संगठन महामंत्री बने रॉकी चन्द्रवंशी

युवा समाजसेवी माननीय राहुल सिंह उर्फ़ रॉकी सिंह चन्द्रवंशी को विश्व हिन्दू शक्ति परिषद् युवा मोर्चा का संगठन महामंत्री मनोनीत किया गया.विहिशप के सोशल मीडिया अकाउंट पर संगठन द्वारा ये जानकारी दिया गया. राहुल ने युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आलोक गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सच्चीदानंद सिंह, राष्ट्रीय संयोजक डॉ राज दुलारी का आभार जताया.

संवाददाता राजगंज -विश्व हिन्दू शक्ति परिषद  युवा मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश बने आलोक गौतमराजगंज के युवा समाजसेवी सह केयर फ...
06/04/2023

संवाददाता राजगंज -विश्व हिन्दू शक्ति परिषद युवा मोर्चा के झारखण्ड प्रदेश बने आलोक गौतम

राजगंज के युवा समाजसेवी सह केयर फॉर सोसाइटी संस्था राजगंज के संस्थापक आलोक गौतम को विश्व हिन्दू शक्ति परिषद युवा मोर्चा का झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिंह व झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील प्रसाद ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा किया. आलोक गौतम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय संयोजक व प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि जो दायित्व संगठन ने मुझे दिया है उस पर मै खरा उतरूँगा. अरविन्द सिंह, रॉकी चन्द्रवंशी, अमन झा, प्रवीण यादव, गुंजन पाठक,रंजीत कुमार, नितेश कुमार, नीरज चंद्रवंशी, सनी सिन्हा, गौतम मण्डल, कृष्णा सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी.

25/03/2023

धनबाद में जोरदार बारिश

संवाददाता बरवाअड्डा -   बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहार बरवा में हुआ दर्दनाक हादसा. ख़डी गाड़ी में टेम्पू(ऑटो )ने मारी जोर...
22/03/2023

संवाददाता बरवाअड्डा - बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहार बरवा में हुआ दर्दनाक हादसा. ख़डी गाड़ी में टेम्पू(ऑटो )ने मारी जोर दार टक्कर, तीन की मौके पर मौत और दो बच्चा समेत 5 लोगों की घायल होने की सूचना है.

20/03/2023

लोगों के लिए उस समय शर्मिंदगी का सबब बन गया, जब स्टेशन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे दर्जनों TV स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट फिल्म का प्रसारण शुरू हो गया। तकरीबन 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलती रही, जिसके कारण लोग आक्रोशित हो गए। यात्रियों ने आनन-फानन में GRP और RPF को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क कर प्रसारण को रोका गया। प्रसारण के लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन पर FIR दर्ज कर उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है।

17/03/2023

अगले 3 घंटों में बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, देवघर में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। सुरक्षित रहें।- मौसम विभाग

संवाददाता राजगंज -टुंडी विधायक के खिलाफ हुआ जोरदार विरोध प्रदर्शन, जम कर हुई नारेबाजीटुंडी विधायक हाय हाय के लगे नारे रा...
16/03/2023

संवाददाता राजगंज -
टुंडी विधायक के खिलाफ हुआ जोरदार विरोध प्रदर्शन, जम कर हुई नारेबाजी

टुंडी विधायक हाय हाय के लगे नारे

राजगंज। शुन्यकाल के दौरान पंडुकी प्रखंड निर्माण से संबंधित मांग पत्र जारी कर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो सवालों के घेरे में आ गए हैं। टुंडी विधायक द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के राजगंज प्रखंड से इतर दूसरे विधानसभा क्षेत्र के प्रति इतने लगाव ने उनकी दिली इच्छा को व्यक्त कर दिया हैं। इसे लेकर क्षेत्र की जनता के साथ साथ दर्जन भर से अधिक पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। इसी क्रम में बुधवार को राजगंज पंचायत सचिवालय में आयोजित राजगंज को प्रखंड बनाओ से संबंधित आम सभा में लोगों का गुस्सा विधायक के प्रति निकला। इस दौरान लोगों ने सचिवालय के बाहर खड़े होकर टुंडी विधायक हाय हाय एवं विधायक होश में आओ इत्यादि नारे भी लगाए गए। लोगों ने कहा जब जब राजगंज प्रखंड की घोषणा अंतिम चरण पर होती हैं, तब तब टुंडी विधायक और बाघमारा विधायक रोड़ा बन कर सामने आ जाते हैं, जबकि इनके चुनावी भाषण में पहली घोषणा राजगंज को प्रखंड बनाएंगे ही थी, चुनाव प्रचार में आये हेमंत सोरेन ने भी अपने चुनावी वादे में कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती हैं तो छह माह के अंदर राजगंज को प्रखंड घोषित करेंगे। लेकिन उनकी घोषणा भी चुनावी वादे ही बन कर रह गई।

ज्ञात हो राजगंज प्रखंड का प्रस्ताव बाघमारा पंचायत समिति और जिला परिषद् बोर्ड की बैठक में पहले ही पास हो चुका हैं। अंतिम चरण में इसे पंचायत से पास किया जाना था जो कि बुधवार को सम्पन्न हो गया।

इसके बावजूद जनभावनाओं के खिलाफ जाकर टुंडी विधायक ने 13 मार्च को शुन्यकाल के दौरान पंडुकी प्रखंड निर्माण की मांग को लेकर एक पत्र जारी कर खुद को सवालों के घेरे में घेर लिया। जिसको लेकर राजगंज आम सभा बैठक में पहुंचे आस पास के ग्रामीणों और दर्जन भर पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित राजगंज प्रखंड के साथ भितरघात करने और उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए टुंडी विधायक मथुरा महतो के खिलाफ किया जम कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की।

मौके पर राजगंज पंचायत की मुखिया वंदना बारूई, धावाचिता की ललिता देवी, महेशपुर वन के मनोज महतो, गोबिंदाडीह की सरस्वती देवी, दलूडीह के राजेश हांसदा, रेंगुनी पंचायत समिति सदस्य मनोहर, बौआ कोला दक्षिण के राजू रजक, धनजय प्रसाद महतो, उर्मिला देवी, शनिचर टुडू, करमचंद सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी शंकर किशोर महतो एवं आजसू नेता सह सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौरसिया, चंदन भारती, समाजसेवी प्रमोद कुमार,आलोक गौतम कांग्रेस के नेता सुदीप अड्डी, सुदाम अड्डी, झामुमो के किशुन दास, अलसा सोरेन इत्यादि मुख्य रूप से शामिल थे।

धनबाद:- एक दूजे के हुए मनोज दे जी और ज्योति श्री महतो जी बलियापुर के दो चर्चित यूट्यूबर सामने आई प्रेमी जोड़े की शादी की...
16/03/2023

धनबाद:- एक दूजे के हुए मनोज दे जी और
ज्योति श्री महतो जी बलियापुर के दो चर्चित यूट्यूबर सामने आई प्रेमी जोड़े की शादी की पहली तस्वीरें बंगाली रीति रिवाज से हुई शादी नवविवाहित जोड़े को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं...

गुमशुदासंजय सिंह जी जो की होली के दिन से ही गायब है दिमागी हालत खराब है किसी को दिखाई दे तो तुरंत सम्पर्क करें          ...
10/03/2023

गुमशुदा
संजय सिंह जी जो की होली के दिन से ही गायब है दिमागी हालत खराब है किसी को दिखाई दे तो तुरंत सम्पर्क करें
8340533243
9507474167

09/03/2023

मशहूर डायरेक्टर व अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन।

मुंबई: बॉलीवुड से एक दुखद खबर आई है। जाने-माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का गुरुवार तड़के निधन हो गया। उन्होंने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है। बता दें, सतीश कौशिक महामारी के दौरान कोविड से संक्रमित भी हुए थे.

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म 'मासूम' से की थी। एक फिल्म अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था। अपने करियर में उन्होंने करीब 100 फिल्मों में काम किया। उन्होंने 1990 में 'राम लखन' के लिए और 1997 में 'साजन चले ससुराल' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता) जीता था।

सतीश कौशिक की बतौर निर्देशक पहली फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' थी!
बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था। थिएटर अभिनेता के रूप में उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका हिंदी के नाटक 'सेल्समैन रामलाल' में की थी। बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' (1993) थी, जिसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थीं। निर्देशक के रूप में उनकी पहली हिट फिल्म 'हम आपके दिल में रहते हैं' थी, जो 1999 में रिलीज हुई थी। 2005 में, कौशिक ने अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल और जायद खान अभिनीत फिल्म वादा का निर्देशन किया था। 2007 में कौशिक ने अनुपम खेर के साथ मिलकर करोल बाग प्रोडक्शंस नामक एक नई फिल्म कंपनी शुरू की। इस बैनर तले उनकी पहली फिल्म तेरे संग थी, जिसका निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था।

सतीश कौशिक की स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई थी। किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एडमिशन लिया था। उन्होंने 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा। 1985 में उन्होंने शशि कौशिक से शादी की। लेकिन शादी के बाद उनके जीवन में दुख का पहाड़ टूटा। उनके बेटे का दो साल की उम्र में निधन हो गया था।

संवाददाता टुंडी :सड़क दुर्घटना से मृत शशिभूषण के परिजनों से मिले झारखण्ड जनहित मोर्चा के अध्यक्ष माना पाठकझारखंड जनहित म...
09/03/2023

संवाददाता टुंडी :
सड़क दुर्घटना से मृत शशिभूषण के परिजनों से मिले झारखण्ड जनहित मोर्चा के अध्यक्ष माना पाठक
झारखंड जनहित मोर्चा अध्यक्ष माननीय श्रीमान पाठक जी अपने झा०ज०मा सदस्यों सहित टुंडी प्रखंड अंतर्गत पुरणाडीह पंचायत के ठेठाटांड ग्राम पहुंचे, पहुंचकर सड़क दुर्घटना से मृत शशिभूषण पांडे के परिजनों से भेट अपनी संवेदना व्यक्त कर अन्न सामग्री व आर्थिक सहयोग कर हर परिस्थिति में साथ देने का आश्वासन दिए।
साथ में मौजूद मनोज पांडे,मुरारी सिंह,मनोज दुबे,चितरंजन तिवारी,गिरिधारी तिवारी,माइकल पांडे व उपस्थित ग्रामीण जन।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Point News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share