Student attitude

  • Home
  • Student attitude

Student attitude ,

15/11/2023
ये जो एक जैसी दिखाई पड़ने वाली सब्जी देख रहे हो न हालांकि एक जैसे दिखाई देती नहीं है लेकिन अरहर, चना, मटर सब दालो को पीली...
28/08/2023

ये जो एक जैसी दिखाई पड़ने वाली सब्जी देख रहे हो न हालांकि एक जैसे दिखाई देती नहीं है लेकिन अरहर, चना, मटर सब दालो को पीली दाल कहने वाले इसे एक जैसा ही मानेगे न! हाँ तो इस सब्जी की फोटो मैं किसी पोस्ट से चुरा कर लाया हूँ सिर्फ ये बताने के लिए कि इनमे से एक तरोई है एक नेनुआ है।
गांव में रहने वाले लोग ये फर्क जानते है शहर वाले क्या जानेगे? लेकिन इस नेनुआ ने तरोई के नाम पर ऐसा कब्जा किया हुआ है कि जो लोग जानते है कि ये नेनुआ है वो भी जब खरीदने जाते है तो कहते है --भैया!एक किलो तोरई देना।
यहां भी गड़बड़ है क्योंकि हम तरोई/तर्रोई कहते है और शहरी लोग तोरई कहते है।
खैर हमको क्या करना है आप लोग कुछ भी बोलिए लेकिन भोजन में हरी सब्जी जरूर शामिल कीजिये। स्वाद भी है, सेहत भी है, मेहनत कम है, बचत भी है।

कुकर में उबलने से पहले पढ़ लेती.....लक्की लाडोरात के बारह बज रहे थे उसका फ़ोन आया "हेल्लो" किसी ने फुसफुसा-हट भरे लफ़्ज़ों म...
21/06/2023

कुकर में उबलने से पहले पढ़ लेती.....

लक्की लाडो

रात के बारह बज रहे थे उसका फ़ोन आया "हेल्लो" किसी ने फुसफुसा-हट भरे लफ़्ज़ों में कहा।

"हाँ, बोलो" उसने भी हौले से कहा।

"सब तैयारी हो गई क्या, सुबह चार बजे की बस है।"

"मैंने अपने कपड़ों का बैग तो पैक कर लिया है, पैसे और गहने लेने हैं।"

"अपने सब डॉक्यूमेंट भी ले लेना, हो सकता है दोनों को नौकरी करनी पड़े, नया घर संसार जो बसाना है।"

"ओके, मैं सब कुछ लेकर तुम्हें कॉल करती हूँ।"

उसने सबसे पहले माँ की अलमारी खोली, और उसमें से गहनों का डिब्बा निकाला, अपने लिए बनवाया गया मंगलसूत्र बैग में डाला, अंगूठी और झुमके पहन लिए, चूड़ियों का डिब्बा उठाकर बैग में डाल रही थी कि माँ की तस्वीर नीचे गिर पड़ी।

उसे याद आया माँ की बरसों की इच्छा थी सोने का चूड़ा पहनने की। मगर जब पापा का एरियर मिला था तो जो चूड़ा बनवाया गया वो माँ ने ये कहकर उसके लिए सम्भाल कर रख दिया था कि जब बिट्टू इंजीनियरिंग करके नौकरी लग जायेगा खूब सारे बनवा लूँगी। अभी तो तेरी शादी के लिए रख लेती हूँ, मेरी लाडो कितनी सुंदर लगेगी। उसने तस्वीर वापस अलमारी में रखी और चूड़ा बैग में रख लिया।

अब बारी थी नकदी की, घर में पिचहत्तर हज़ार पड़े थे पापा कल ही बैंक से एज्युकेशन लोन लेकर आये थे। बिट्टू का आई आई टी का दूसरा साल चल रहा था। घर के रुपये पैसे का हिसाब और चाबी उसी के पास रहती थी। पापा हमेशा कहते हैं, जब ये पैदा हुई उससे पहले मैं स्टेशन पर कुली का काम करता था, जैसे ही ये पैदा हुई मेरी सरकारी नौकरी लग गई, यही मेरे भाग्य की देवी है, मेरी लाडो बेटी।"

उसने अपने सभी डॉक्यूमेंट बैग में रख लिए, अब उसे चैक करना था की घर मे जाग तो नहीं है सब सो तो रहे हैं ना? सबसे पहले उसने बिट्टू के कमरे के दरवाज़े से अंदर झाँका, बिट्टू अभी तक पढ़ रहा था। उसकी खाने की थाली वैसे ही ढकी पड़ी थी जैसी वो रखकर आई थी।

अगले कमरे में झाँका, माँ गहरी नींद सोई थी दवा लेकर । माँ हमेशा कहती है इस दवा में कोई गड़बड़ है जो नींद बहुत आती है । ये मुई शुगर भी बुरी बीमारी है लगकर खत्म ही नहीं होती।

दरवाज़े की झिर्री में से पापा दिखाई दे रहे थे, वो अपनी वर्किंग टेबल पर बैठे व्यापारियों का बही खाता तैयार कर रहे थे। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ये नया काम ढूंढा था, पापा कहते है कॉमर्स पढ़ा हूँ बही खाते भूलने लगा था । चलो इससे भूलूंगा भी नही और एक्स्ट्रा इनकम भी हो जाएगी।

सब अपने काम मे व्यस्त थे वो अपने कमरे में आई और उसे फ़ोन लगाया "सब रास्ते साफ़ हैं, सब अपने काम में लगे है मैं चुपचाप घर से बाहर निकालूँगी, उससे पहले फ़ोन करके बता दूँगी।"

"अच्छा तुमने गहने और पैसे ले लिए न।"

"हाँ, ले लिए तुम बारबार गहनों और पैसों का क्यूँ पूछ रहे हो, मैंने कहा न ले लिए।"

"अरे बाबू वो इसलिये की नया घर संसार बसाना है, नई जगह जाते ही काम थोड़े मिल जाएगा। तो हमें घर के रूटीन कामों के लिए पैसा तो चाहिए ही मेरा मोबाइल भी बहुत पुराना है मुझे नया मोबाइल भी लेना है, और फिर मैं कोई न कोई नौकरी पकड़ लूँगा, जिससे हम आराम से जिंदगी गुजारेंगे।"

"सुनो एक बात पूछुं ? क्या तुम में इतनी हिम्मत नहीं कि मुझे कमा कर अपने पैसे से रख सको,खाना खिला सको।"

"ऐसी बात नहीं बाबू! तुम बिन रहा नहीं जाता, और हम जाते ही शादी कर लेंगे ओर काम मिलेगा तो आराम से जिएंगे न।"

"सुनो तुम एक काम करो, अभी भागने का प्लान कैंसल करते हैं। पहले तुम काम करो और इतना पैसा कमा कर इकट्ठे कर लो कि दो महीने तक काम न भी मिले तो हमें भूखों मरने की नौबत न आये। जैसे ही तुम पैसा इकट्ठा कर लोगे हम भाग चलेंगे। तब तक इन्तज़ार करो, दो महीने तक न कर पाए तो मुझे भूल जाना।"

"अरे बेबी, बात तो सुनो, मेरी बात….।" लड़की ने फ़ोन काट दिया वो अपने पिता के कमरे में झाँक आई। वो अभी भी बहीखाता कर रहे थे।

उसने दरवाजा खटखटाया, "क्या बात है लाडो, सोई नहीं तुम।"

"पापा एक बात कहनी है।"

"कहो लाडो।"

"पापा जब तक बिट्टू की पढ़ाई पूरी न हो मैं नौकरी करना चाहती हूँ, मेरी पढ़ाई पूरी हो चुकी है घर में बेकार बैठने से क्या फ़ायदा, घर में दो रुपये जुड़ेंगे ही।" उसकी बात सुनकर पापा ने लाडो के सर पर स्नेह से हाथ फिरा दिया पापा बेटी दोनों की आँखें नम थीं।

04/06/2023

Angry Baba 🤣 ll make joke of ll mjo ll new mjo video 📷 /

08/05/2023

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

Follow please
03/05/2023

Follow please

09/04/2023

Arijit Singh
Narendra Modi stadium

Like
09/04/2023

Like

तस्वीर में छिपे जानवार को पहचानिएअगर न दिखे तो कमेंट बाक्स में जाओ....
01/04/2023

तस्वीर में छिपे जानवार को पहचानिए

अगर न दिखे तो कमेंट बाक्स में जाओ....

24/03/2023

Super hit movie south ki
Hindi movie
New episodes
Tv serials
Indian idol
Kapil Sharma show
South super hit movie
New movie


Favorite

पल भर ठहर जाओ,दिल ये संभल जाए।।Student attitude
21/03/2023

पल भर ठहर जाओ,
दिल ये संभल जाए।।
Student attitude

जिम्मेदारियों के बोझ से दबे मिडिल क्लास लड़के इतने झुक जाते हैं कि वेअपने पिता के गले तक नहीं पहुँच पाते! दुनिया भले ही ...
18/03/2023

जिम्मेदारियों के बोझ से दबे
मिडिल क्लास लड़के
इतने झुक जाते हैं कि वे
अपने पिता के गले तक नहीं पहुँच पाते!

दुनिया भले ही चाँद तक पहुँच गई हो
किंतु, पिता के गले लगना,
एक मिडिल क्लास लड़के के लिए
चाँद तक पहुँच पाने से भी ज्यादा मुश्किल होता है।❤️🙏🙏

15/03/2023

navajuddin siddiki ki new movie/ the mountain man Dashrath Manjhi
Radhika sapte ki movie

15/03/2023

the mountain man Dashrath Manjhi

11/03/2023

भाई ऐसे kon मजाक करता है यार

वाह प्रधान जी वाह
11/03/2023

वाह प्रधान जी वाह

11/03/2023

भाई की फट गई ///मजाक की भी हद होती है

Sharma show

बूझो तो जानें
11/03/2023

बूझो तो जानें

बूझो,,,
11/03/2023

बूझो,,,

11/03/2023

पढ़ने के लिए बेताब हो जाओगे //

10/03/2023

Kya bat khi hai mam ne

बूझो तो जाने
10/03/2023

बूझो तो जाने

Bujho to jane
09/03/2023

Bujho to jane

07/03/2023

आपके जीवन के सारे कष्ट होलिका दहन
में जलकर राख हो जाए और आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ हो.... ऐसी हमारी कामना हैँ... ❤️❤️

🔥 होलिका दहन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.. 🙏🙏

Student attitude

07/03/2023

Tere nam ka diwana

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Student attitude posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share