Paripati News Haridwar

  • Home
  • Paripati News Haridwar

Paripati News Haridwar सुनील कुमार चौहान
सांस्कृतिक विभाग प?

28/10/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट बहादराबाद हरिद्वार उत्तराखंड दिनांक 27 अक्टूबर 2024 8:30 पर दिन रविवार की शाम बहादराबाद गंग नहर पर सब्जी बाजार लगती है जिसमें एक महिला अपने पति के साथ सामान लेने के लिए घर से निकलती है बाजार में सामान खरीदते वक्त पीछे से दो लड़के अपनी बाइक पर आते हैं और महिला के ऊपर बाइक चढ़ा देते हैं जिस पर महिला के पति ने उन लड़कों से कहा कि भाई आप ऐसा क्यों कर रहे हो और इतना कहने पर ही उन लड़कों ने महिला के पति के साथ मारपीट शुरू कर दी उन लड़कों ने शराब भी पी रखी थी जिस पर महिला ने उन लड़कों की बाइक की चाबी भी निकाल मैं पुलिस को बुलाती हूं यह कहा पुलिस वाहन दूर-दूर तक नहीं थी कोई भी घटना हो सकती थी उसे टाइम वहां पर पब्लिक ने बीच बचाव कराया और कुछ लोग तमस बिन बन रहे यह बहुत गंभीर विषय है बृहस्पतिवार और रविवार दोनों दिन बहादराबाद जिला हरिद्वार में गंग नहर के किनारे सब्जी बाजार लगती है जहां पर पुलिस तैनात होनी चाहिए वहां पर एक पुलिस कर्मी भी नहीं था ऐसी न जाने कितनी घटना घटती है इन घटनाओं को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए यह वीडियो आपके सामने आप देख सकते हैं प्रशासन को इस पर संज्ञान जरूर लेना चाहिए लिए देखते हैं यह रिपोर्ट

20/10/2024
परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश **युवा किसान शुभावरी चौहान को राज्य स्तरीय कृषि सम्...
20/10/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश **युवा किसान शुभावरी चौहान को राज्य स्तरीय कृषि सम्मान और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले**

सहारनपुर की उभरती युवा किसान शुभावरी चौहान को हाल ही में कृषि क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें राज्य स्तरीय पुरस्कार भी शामिल हैं।

फार्म एंड फूड कृषि सम्मान अवार्ड 2024:
17 अक्टूबर 2024 को लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में आयोजित एक समारोह में शुभावरी को 'फार्म एंड फूड कृषि सम्मान अवार्ड 2024' से नवाज़ा गया। उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा प्रदान किया गया यह पुरस्कार, जल और मृदा संरक्षण, किसानों के उत्थान और कृषि में नवाचार के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय प्रयासों का सम्मान है।

वाणी अवार्ड:
18 अक्टूबर 2024 को, चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर में शुभावरी चौहान को 'वाणी अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार 'सोयल कंजर्वेशन सोसायटी ऑफ इंडिया' द्वारा गांव में जल संरक्षण, मुफ्त जल आपूर्ति और वृक्षारोपण अभियान में उनकी विशेष भूमिका के लिए दिया गया।

कृषि उत्पाद प्रदर्शनी में विशेष पुरस्कार:
उसी दिन, सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित 'फल, फूल, साग-भाजी एवं प्ररिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी' में शुभावरी चौहान ने प्रथम और तृतीय पुरस्कार जीते। इन पुरस्कारों ने कृषि उत्पादों में उनकी नवाचार क्षमता और विशेषज्ञता को और बढ़ाया है।

मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम में सम्मान:
19 अक्टूबर 2024 को सहारनपुर के आईटीआई परिसर, दिल्ली रोड पर आयोजित 'मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी' में शुभावरी चौहान को 'श्रीअन्न मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम 2024-25' के तहत जिले में मिलेट्स के पुनरुद्धार के लिए किए गए सराहनीय कार्यों के लिए कृषि विभाग, सहारनपुर द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

शुभावरी चौहान की यह उपलब्धियां न केवल उनकी लगन और समर्पण का प्रमाण हैं, बल्कि वे अन्य युवा किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं। उनके प्रयासों ने टिकाऊ कृषि और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शुभावरी चौहान का कहना है कि उन्हें यह सफलता उनके परिवार के सहयोग और दादाजी के आशीर्वाद से मिली है।

20/10/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट सहारनपुर उत्तर प्रदेश युवा किसान शुभावरी चौहान को राज्य स्तरीय कृषि सम्मान और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले**

सहारनपुर की उभरती युवा किसान शुभावरी चौहान को हाल ही में कृषि क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें राज्य स्तरीय पुरस्कार भी शामिल हैं।

फार्म एंड फूड कृषि सम्मान अवार्ड 2024:
17 अक्टूबर 2024 को लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी में आयोजित एक समारोह में शुभावरी को 'फार्म एंड फूड कृषि सम्मान अवार्ड 2024' से नवाज़ा गया। उत्तर प्रदेश के प्रमुख नेता श्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा प्रदान किया गया यह पुरस्कार, जल और मृदा संरक्षण, किसानों के उत्थान और कृषि में नवाचार के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय प्रयासों का सम्मान है।

वाणी अवार्ड:
18 अक्टूबर 2024 को, चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, कानपुर में शुभावरी चौहान को 'वाणी अवार्ड' से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार 'सोयल कंजर्वेशन सोसायटी ऑफ इंडिया' द्वारा गांव में जल संरक्षण, मुफ्त जल आपूर्ति और वृक्षारोपण अभियान में उनकी विशेष भूमिका के लिए दिया गया।

कृषि उत्पाद प्रदर्शनी में विशेष पुरस्कार:
उसी दिन, सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित 'फल, फूल, साग-भाजी एवं प्ररिरक्षित पदार्थ प्रदर्शनी' में शुभावरी चौहान ने प्रथम और तृतीय पुरस्कार जीते। इन पुरस्कारों ने कृषि उत्पादों में उनकी नवाचार क्षमता और विशेषज्ञता को और बढ़ाया है।

मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम में सम्मान:
19 अक्टूबर 2024 को सहारनपुर के आईटीआई परिसर, दिल्ली रोड पर आयोजित 'मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी' में शुभावरी चौहान को 'श्रीअन्न मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम 2024-25' के तहत जिले में मिलेट्स के पुनरुद्धार के लिए किए गए सराहनीय कार्यों के लिए कृषि विभाग, सहारनपुर द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

शुभावरी चौहान की यह उपलब्धियां न केवल उनकी लगन और समर्पण का प्रमाण हैं, बल्कि वे अन्य युवा किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुकी हैं। उनके प्रयासों ने टिकाऊ कृषि और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शुभावरी चौहान का कहना है कि उन्हें यह सफलता उनके परिवार के सहयोग और दादाजी के आशीर्वाद से मिली है।

11/10/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट हरिद्वार उत्तराखंड विजयादशमी क्रीडा प्रतियोगिता हर्सोल्लास से संपन्न
गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय हरिद्वार में परंपरागत 123 वर्ष से अनवरत गतिमान विजयदशमी कीड़ा प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिताएं चार सदनों दयानंद सदन, श्रद्धानंद सदन, अचार्य रामदेव सदन एवं सरदार भगत सिंह सदन के मध्य में खेली गई। सभी प्रतियोगिताओं में गुरु दत्त विद्यार्थी सदन ने सर्वाधिक पदक प्राप्त किये। प्रतियोगिताओं के समापन सत्र पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी बहादराबाद भानु प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों को स्वस्थ एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करने का खेल ही सर्वोच्च साधन है। छात्र खेल में एक दूसरे के साथ खेलते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल भावना ही परस्पर प्रेम उत्पन्न करती है। खेल ही छात्रों के मानसिक तनाव को दूर करने का साधन है। जो छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलते भी है,वे सदैव तनाव से दूर रहते हैं। गुरुकुल के मुख्याधिष्ठाता डॉ० दीनानाथ शर्मा ने इस अवसर पर ब्रह्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है।
इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र अनुशासन के महत्व को भी उत्पन्न करती है।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ०विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि विजयदशमी कीड़ा प्रतियोगिताएं गुरुकुल के स्थापना काल के दशहरे के पावन अवसर पर आयोजित की जाती हैं। प्राध्यापकों, अधिष्ठाताओं एवं कर्मचारियों का प्रतियोगिताओं में सहयोग के लिए धन्यवाद किया। क्रीडा प्रतियोगिता में पी.टी.आई लोकेश शास्त्री एवं धर्म सिंह का विशेष योगदान रहा।टेक्निकल टीम अमित कुमार ,विजय कुमार, दीपकमल आदि रहे। निर्णायकों में अशोक आर्य,हुकुमचंद, राजकमल ,अशोक कुमार ,गौरव शर्मा आदि रहे ।कार्यक्रम एवं विजयदशमी के संयोजक लोकेश शास्त्री एवं धर्म सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक विजयदशमी क्रीडा प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी,वॉलीबॉल, एथलेटिक्स 100, 400, 800, 100, 400 मीटर दौड़ एवं योगासन आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रजत पदक एवं प्रमाण पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।कार्यक्रम का संचालन डॉ० योगेश शास्त्री, अशोक कुमार आर्य, श्री लोकेश शास्त्री एवं धर्म सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में जितेंद्र वर्मा, अशोक कुमार ,डॉ० हुकुमचंद ,अश्वनी कुमार ,डॉ० बृजेश विद्यालंकार वेदपाल सिंह, अमित कुमार, राजकमल, अशोक कुमार, दीपकमल, विजय कुमार, गौरव शर्मा, धर्मेंद्र आर्य, मामराज , धीरज दत्त कौशिक ,तुषार सिंह ,योगेश शर्मा एवं समस्त अधिष्ठातागण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन पी.टी.आई लोकेश शास्त्री ने किया।

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट बहादराबाद हरिद्वार उत्तराखंड हरिद्वार देवभूमि में कुछ फर्जी महिलाएं फर्जी तरीक...
09/10/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट बहादराबाद हरिद्वार उत्तराखंड हरिद्वार देवभूमि में कुछ फर्जी महिलाएं फर्जी तरीके से लोगों की रसीद काट रही हैं और चंदा कट्ठा कर रही है पत्रकार के पूछे जाने पर सवालों के गोल-मोल जवाब दे रहे हैं ऐसी महिलाओं से हो जाइए सावधान आईए देखते हैं यह रिपोर्ट

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट हरिद्वार उत्तराखंड गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग द्वारा जनपदीय त्रियोभाषा-भाषण...
08/10/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट हरिद्वार उत्तराखंड गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग द्वारा जनपदीय त्रियोभाषा-भाषण प्रतियोगिता महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयन्ती एवं आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सभागार में उत्तराखंड सरकार के शिक्षा, स्वास्थ्य, सहकारिता और संस्कृत के केबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि बतौर कहा कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु के रूप में परचम फहराएगा| आज की युवा पीढ़ी शिक्षा के साथ तकनिकी क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है जिससे हमारा भारत विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा| बच्चे बहुयामी व्यक्तित्व के रूप में उभरते जा रहे है| उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत में नयी पद्धति के रूप में शिक्षा को बढ़ाना होगा संचार क्रांति में अभूतपूर्व परिवर्तन आ रहे है| आज जिले भर से विभिन्न विद्यालयों से बच्चों ने त्री भाषा प्रतियोगिता में भाग लिया और बेबाग होकर भाषा को उजागर किया| उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय को पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया| इस अवसर पर धन सिंह रावत ने भरत सिंह ट्रायल पुस्तिका का विमोचन किया|

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सत्यपाल ने मुख्य अतिथि बतौर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में मुख्य घटक वाणी होती है। वाणी का विकास जब परिपूर्ण होता है तब प्रतियोगी का व्यक्तित्व निखरता है। वाणी से प्रतियोगी के व्यक्तित्व के झलक को समझा जा सकता है। जिस तरह से संगीत वाद्य यंत्र की पहचान उसके स्वर से होती है। उसी तरह से प्रतियोगी की पहचान उसकी वाणी से होती है। भाषण का अन्दाज, वाणी से झलकता भाव सुनने वाले अनेक व्यक्तियों पर अपना प्रभाव डालता है। अच्छी वाणी (भाषण) बोलने वाला व्यक्ति शिक्षक, राजनेता और सन्यासी बन सकता है। भाषण प्रतियोगिता में अच्छा भाषण साधन है और प्रतियोगिता साध्य है।

स्वामी आर्यवेश प्रधान, सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, नई दिल्ली ने त्रि-भाषा-भाषण प्रतियोगिता के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ कहा कि वाणी प्रत्येक प्रतियोगी की अनुपम देन है। प्रतियोगी का भाषा (वाणी) पर विशेष अधिकार है। भाषा के कारण प्रतियोगी (वक्ता) अपनी अभिव्यक्ति का साक्षात्कार कर सकता है। प्रतियोगी की वाणी में मधुरता का जितना अंश होगा वह समाज प्रिय बन सकता है। आज यह प्रतियोगिता हिन्दी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा में अलग-अलग शीर्षकों पर आयोजित हो रही है। इस त्रिभाषा -प्रतियोगिता का सन्देश समाज में फैलेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पारदर्शिता बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक प्रतिभागी अपने संस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय के मुख्यधिष्ठाता डा0 दीनानाथ शर्मा ने कहा कि उत्तराखण्ड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है जिसकी मातृ भाषा संस्कृत है देश में यह पहला राज्य है जहां पर संस्कृत भाषा को प्रमुखता से लागू किया गया है। संस्कृत हिन्दी भाषा की जननी है और हिन्दी देश की मातृ भाषा है। त्रि-भाषा -प्रतियोगिता में तीन भाषाओं का संगम बनाया गया है भाषाओं में निपूर्ण होने से प्रतियोगी का व्यक्तित्व निखरता है। प्रतियोगी नहीं बोलता है बल्कि उसकी भाषा प्रतियोगिता का आभा बनती है। अच्छी भाषा का प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने वाला प्रतियोगी छात्र एवं छात्रा संस्था का दर्पण बनता है।

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो हेमलता के. ने कहा कि त्री भाषीय प्रतियोगिता कराकर गुरुकुल का नाम विद्यालय विभाग ने रोशन किया है| इस तरह की प्रतियोगिताये समय-समय पर होनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व निखरता है| कुलसचिव प्रो सुनील कुमार ने कहा कि गुरुकुल विद्यालय बच्चों को संस्कार देने की प्रयोगशाला है| जहा पर बच्चों में राष्ट्रवाद की भावना गढ़ी जाती है | बच्चों में वाद विवाद प्रतियोगिता में भाषा का ज्ञान पैदा होता है|

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग राष्ट्र और संस्कार शिक्षा देने वाला इकलौता हरिद्वार में विद्यालय है जहा पर प्रत्येक दिन सुबह और शाम वैदिक मन्त्रों के साथ यज्ञ किया जाता है|

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, आशुतोष शर्मा, विक्रम भुल्लर, प्रो दिनेशचन्द्र शास्त्री, कुलपति, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार, डा विजेंद्र शास्त्री ,प्रमोद कुमार, डॉ पंकज कौशिक, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, धर्मेन्द्र बालियान, रोहित बालियान, रविकांत मलिक, जितेन्द्र वर्मा, अशोक आर्य, डॉ हुकुम चन्द्र, अश्वनी कुमार, धीरज कौशिक, अमर सिंह, डॉ ब्रजेश सिंह, योगेश सिंह, योगेश शर्मा, वेदपाल सिंह, अमित कुमार, राजकमल, अशोक कुमार, विजय कुमार, गौरव शर्मा, लोकेश सिंह, धर्म सिंह, धर्मेन्द्र आर्य, मामराज, तुषार, सत्यवीर, फ़कीर चन्द्र, दिनेश चन्द्र, सज्जन, रोहित, धर्मेन्द्र, योगेश, प्रभात, डॉ. संदीप उनियाल सहित अन्य कर्मचारी व् ब्रह्मचारी उपस्थित रहे| कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ योगेश शास्त्री ने किया|

परिपाटी  न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड स्वामी विवेकानन्द विद्या भारती इंटर कॉलेज लॉर्ड कृष...
03/10/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड स्वामी विवेकानन्द विद्या भारती इंटर कॉलेज
लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, रूड़की

दिनांक 28.09.2024 को विद्यालय में भारत विकास परिषद संपर्क शाखा रुड़की द्वारा "गुरु वंदन .. छात्र अभिनंदन" कार्यक्रम का सुंदर व प्रभावी आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री प्रवीण सभरवाल और सचिव श्री लवी सिंगल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के मंदिर में दीप ज्योति और वैदिक प्रार्थना के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थान के निर्देशक डॉ राजकुमार राज उपाध्याय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा है।
गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाव ।
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए ।
इस कार्यक्रम में 5 छात्र-छात्राओं को विशेष उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए एवं तीन शिक्षिकाओं एवं निर्देशक को उनके विशेष शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया जो निम्नलिखित हैं —
गुरु वंदन
• डॉ राजकुमार उपाध्याय –निर्देशक
• दिव्यांशी कटियार – वाइस प्रिंसिपल (एडमिनिस्ट्रेशन)
उन्होंने कई इवेंट्स की पृष्ठभूमि में रिपोर्टिंग और दस्तावेज़ीकरण एक शानदार प्रेजेंटेशन रिपोर्ट

https://youtu.be/r9_8mmYT260?si=SHrSZcYfj4wCqDn9
02/10/2024

https://youtu.be/r9_8mmYT260?si=SHrSZcYfj4wCqDn9

परिपाटी न्यूज़ मीडिया ग्रुप के अंतर्गत राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र, राष्ट्रीय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल, न्यूज़ एजेंसी ...

29/09/2024

, परिपाटी न्यू सुनील चौहान की खास रिपोर्ट हरिद्वार उत्तराखंड दिल्ली मां भागीरथी रेडी पटरी खोखा संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मंजुल तोमर अपने टीम के सदस्यों के साथ मिलकर दिल्ली नसावी मैं स्ट्रीट वेंडर की समस्याएं और महिला पिंग पेंडिंग जॉन की समस्या लेकर पहुंची दिल्ली नास वी स्ट्रीट वेंडर की सबसे बड़ी संस्था है दिल्ली नसवी मैं दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया था 26 सितंबर 27 सितंबर को 2014 में रेडी पटरी स्ट्रीट वेंडर के लिए स्वराज रोजगार करने के लिए कानून बनाया गया था 10 साल पूर्ण होने पर दिल्ली नसवी में नेशनल कार्यक्रम किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष के स्ट्रीट वेंडर मौजूद रहे जिसमें मौजूद भारत सरकार के कई अधिकारी गण मौजूद रहे उत्तराखंड हरिद्वार से मां भगवती की टीम ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रेडी पटरी की समस्याओं को रखते हुए समाधान करने हेतु जल्दी से कार्रवाई करने के लिए अपील की जिसमें मौजूद दीपू मेहरा चंद्रप्रकाश टूटी विमल वासने कमल बेबी गिरी विमलेश मुन्नी देवी अनीता आदि शामिल रहे

29/09/2024

परिपाटी न्यू सुनील चौहान की खास रिपोर्ट रुड़की हरिद्वार उत्तराखंड भारत विकास परिषद संपर्क शाखा रुड़की द्वारा आज लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल एवं स्वामी विवेकानंद विद्या भारती इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में गुरु वंदन .. छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का सुंदर व प्रभावी आयोजन किया गया। 5 छात्र-छात्राओं को विशेष उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। तीन शिक्षिकाओं एवं निदेशक को उनके विशेष शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ राजकुमार राज उपाध्याय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा है। गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाव । बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए ।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री प्रवीण सभरवाल और सचिव श्री लवी सिंगल सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित उल्लेखनीय रही कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के मंदिर में दीप ज्योति और वैदिक प्रार्थना के साथ हुआ। समापन वंदे मातरम के साथ किया गया। आईए देखते हैं यह वीडियो

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट भिवानी हरियाणा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं...
28/09/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट भिवानी हरियाणा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं महारानी दिया कुमारी जी का आज भिवानी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में वोटो की अपील और चुनाव जीत दर्ज करवाने के लिए पहुंचना हुआ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गांव देवसर में पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज तंवर तिगड़ाना ने फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर गांव के पंच सरपंच और गणमान्य व्यक्तियों के साथ महारानी दिया कुमारी जी का किया जोरदार स्वागत l

मनोज तंवर तिगड़ाना भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरियाणा

परिपाटी  न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट हरिद्वार उत्तराखंड गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय सभागार में...
28/09/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट हरिद्वार उत्तराखंड गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय सभागार में युवा महोत्सव प्रेरणा कार्यक्रम स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर युवाओं को प्रेरित करने के लिए योगाभ्यास और स्वच्छता अभियान को शहर में संचालित करने के लिए नुक्कड नाटक भी आयोजित किए गए। युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार के वर्तमान सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय चरित्र निर्माण की शिक्षा देने वाला पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय में भारतीय संस्कृति को पल्लवित करने की शिक्षा प्रदान की जाती है। 100 वर्षों से यह काम यह विश्वविद्यालय कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को जमीनी बनाने के लिए हमें संकल्प लेना होगा कि कचरे का प्रयोग बड़ी सावधानी के साथ करें। पर्यावरण को प्रदूषित करने में प्लास्टिक का योगदान किसी से छिपा नहीं है। जिस तरह से प्लास्टिक का बार-बार रीसाइक्लिंग करने पर नया रूप हो जाता है। इसलिए प्लास्टिक आत्मा की तरह अजर व अमर है। ओजोन की परत को कमजोर करने में प्लास्टिक काफी हानिकारक सिद्ध हो रही है। उपभोक्तावादी संस्कृति से छात्र एवं छात्राओं को बचना चाहिए। संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण शिक्षण संस्थाओं की आभा होती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य पदाधिकारियों ने परिसर में पौधारोपण किया|

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह ने कहा कि हरिद्वार की धरती को दो रूप में पहचाना जाता है। हरिद्वार का मतलब हरि का द्वार। विष्णु भगवान नारायण का द्वार उसी प्रकार से हरद्वार, भगवान शंकर का द्वार। हमारे ग्रंथों में लिखा हुआ है कि भगवान विष्णु पालनहार है और शंकर विनाशकारक है। इसलिए त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी इसी धारा के संवाहक है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय इस इंच जमीन को मेरे रहते हुए कोई नहीं बेच पाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मैं कुलाधिपति के पद पर आसीन हुं तब तक स्वामी श्रद्धानन्द की इस पुण्य भूमि पर न तो कोई कब्जा कर सकता है और न ही बेच सकता है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल गुरुकुलीय परम्परा से चलता रहेगा। गुरुकुल में राजनीति करने वाले छात्र-छात्रा अपने मंसूबे पूरे नहीं कर सकते। यहां पर सह शिक्षा की व्यवस्था लागू नहीं की जा सकती। जो छात्र-छात्राएं इस परम्परा में विश्वास रखते वह दूसरे विश्वविद्यालय में सहर्ष प्रवेश ले सकते हैं। भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए युवा प्रेरणा कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 हेमलता के॰ ने कहा कि इस पूण्य भूमि पर महात्मा गांधी से लेकर नामचीन स्वतंत्रता सेनानी पदार्पण कर चुके हैं। मदन मोहन मालवीय ने यहीं से प्रेरणा लेकर बनारस विश्वविद्यालय की नींव रखी थी। ब्रिटिश सरकार ने कई बार अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द से विश्वविद्यालय संचालित करने के लिए ब्रिटिश सहायता देने का भी प्रलोभन दिया था। स्वामी श्रद्धानन्द देश की आजादी के लिए विश्वविद्यालय में ऐसे छात्रों को पल्लवित किया जो देश की आजादी के लिए सहायक बने।

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि वेद, दर्शन, संस्कृत, योग और विज्ञान जैसे विषय वैदिक शिक्षा के साथ संचालित किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में शोध परियोजनाएं और पेटेंट की कार्यवाही सतत जारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अथक प्रयास किए जायेंगे।

गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के मुख्याधिष्ठता डा0 दीनानाथ शर्मा ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की 100 साल से अधिक परम्परा को किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होने दिया जाएगा। शिक्षा प्रणाली को गुरुकुल वैदिक परम्परा के साथ जीवन्त रखा जाएगा।

इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय युवा महोत्सव प्रेरणा कार्यक्रम में एक नया इतिहास रचा गया जिसमें हरिद्वार जनपद के स्वतंत्रता सेनानी व विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त प्रोफेसर भारत भूषण के साथ प्रो0 आर0के0एस0 डागर, प्रो0 सुचित्रा मलिक, महेन्द्र सिंह नेगी, वीरेन्द्र सिंह असवाल, द्विजेन्द्र पन्त, गिरीश सुन्दरियाल, प्रमोद कुमार, हेमन्त आत्रेय, महावीर सिंह यादव को हरिद्वार के सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत व कुलाधिपति डा0 सत्यपाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम प्रो0 प्रभात कुमार के निर्देशन में आयोजित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन डा0 अजय मलिक व डा0 हिमांशु पंडित ने किया। इस अवसर पर प्रो0 डी0एस0 मलिक, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रो0 कर्मजीत भाटिया, प्रो0 ब्रह्मदेव, प्रो0 वी0के0 सिंह, प्रो0 सुरेन्द्र त्यागी, प्रो0 मुकेश कुमार, प्रो0 सत्यदेव निगमालंकार, प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 सुरेखा राणा, प्रो0 सीमा शर्मा, प्रो0 मुदिता अग्निहोत्री, प्रो0 अंजली गोयल, डा0 शिव कुमार, डा0 उधम सिंह, डा0 गगन माटा, डा0 बबलू वेदालंकार, डा0 धर्मेन्द्र वालियाल, रजनीश भारद्वाज, नरेन्द्र मलिक, नागेन्द्र राणा, विक्रम भूल्लर, डा0 पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, हेमन्त सिंह नेगी, डा0 दीपक, डा0 विपुल भट्ट, डा0 अजीत सिंह तोमर, डा0 सुनील कुमार, डा0 अरूण, डा0 पवन, डा0 महेन्द्र असवाल, डा0 श्वेतांक आर्य, राजीव चौधरी, विकास कुमार, नीरज कुमार, नीरज भट्ट, वीरेन्द्र पटवाल, धीरज कौशिक, अरविन्द शर्मा, अंकित कृष्णात्री, धर्मेन्द्र बिष्ट, आशीष थपलियाल आदि ने भाग लिया।

गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के प्रधानाचार्य डा0 विजेन्द्र शास्त्री के निर्देशन में विद्यालय के ब्रह्मचारियों ने कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व कुलगीत व कुलवन्दना किया गया। डा0 शास्त्री द्वारा राष्ट्रीयगान व शान्तिपाठ कर कार्यक्रम का समापन किया गया। आईए देखते हैं यह रिपोर्ट

25/09/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट हिंडन विहार गली नंबर 3 नियर दिव्या पब्लिक स्कूल सेक्टर 49 मेन दादरी रोड नोएडा उत्तर प्रदेश कि यह स्थिति है आप इस वीडियो में देख सकते हैं सीवर पाइपलाइन चौक होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है जिससे दुनिया भर की बीमारियां फैल रही है नोएडा अथॉरिटी इस पर संज्ञान ले आईए देखते हैं यह रिपोर्ट

17/09/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट बहादराबाद हरिद्वार उत्तराखंड से एक बुजुर्ग रिटायर टीचर 90 के दशक के मास्टर जयदयाल सिंह चौहान ने अपनी पेंशन को सरकारी कामों में खर्च किया सरकारी रास्तों को ठीक करने में मजदूरों द्वारा मालवा डलवाया बरसों से वी आई पी कॉलोनी का पानी बराबर में रिशु चौहान जी के खेत में आ रहा है जो बरसों से खाली पड़ा हुआ है उस पर ना तो रिशु चौहान जी कुछ करने को तैयार हैं और ना ही वी आई पी कॉलोनी के लोग तैयार है जो पानी सीधा रिशु चौहान जी के खेत में भर रहा है रिशु चौहान जी बीजेपी के वरिष्ठ कार्य करता है कई बार उनसे भी बात की गई इस विषय में उन्होंने भी यह बताया हम करवाएंगे आज करेंगे कल करेंगे इस बात को करते-करते सालों बीत गए इस पर दुनिया भर की बीमारियां जैसे डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से लोग परेशान हो रहे हैं पत्रकारों के ऑफिस में जाकर गुहार लगाते हैं जब हम लोग जाकर के धरातल पर लोगों की समस्या को देखते हैं उसके खिलाफ हम लोग लेटर बनाकर के सरकारी दफ्तर में जाते हैं तो वहां पर भी नहीं सुनवाई होती यह धरातल की खबर है कई बार ब्लॉक बहादराबाद के वीडियो श्री मित्तल जी से भी बात हुई उन्होंने वह लेटर अपने एडीयो साहब को दिया एडियो साहब मिस्टर सेनी से भी बात हुई इस पर एक दो बार तहसीलदार से भी बात हुई ग्राम प्रधान जिनके क्षेत्र में यह जगह आती है उनको भी सर्वे कराया गया तहसीलदार के द्वारा मगर आज तक भी कोई कार्य नहीं हुआ बहुत ही गंभीर विषय है इस वीडियो को आप सुन सकते हैं देख सकते हैं बहादराबाद ब्लॉक के बैक साइड में वी आई पी कॉलोनी है जिसका पानी रिशु चौहान जी की खेत में जा रहा है पानी की कोई निकासी न होने के कारण यह समस्या खड़ी है जिस पर कोई बड़ी दुर्घटना ना हो जाए बार-बार सालों से सरकार के दफ्तर में लोगों ने चक्कर लगाए मगर कोई भी कार्य आगे नहीं हो रहा है और सरकारी चक रोड में भी गलत तरीके से निर्माण करके चक रोड पर भी कब्जा किया जा रहा है आईए देखते हैं सुनील चौहान की यह खास रिपोर्ट

24/08/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट बहादराबाद हरिद्वार उत्तराखंड श्रद्धा सीएलएफ बहादराबाद प्राइमरी स्कूल में 23/8/2024 को एजीएम मीटिंग राखी गई है, एस मीटिंग एम डिस्ट्रिक्ट से डीपीएम सर काम सिंह सर अमित सर शिव भिश्त सर ब्लॉक से एलसी मैम पंकज सर और श्रद्धा सीएलएफ की 3 समीक्षाएं मौजूद हैं आज की एजीएम मीटिंग एम श्रद्धा सीएलएफ मी 2023 या 24 एम 83 महिलाओ को 35000 का लाभ प्राप्त हुआ है 290500 का धन राशि रिप प्रोजेक्ट संचालित किया गया है और 2024 25 मी 12 से अधिक का लाभ अति गरीब महिलाओ को 35000 का लाभ प्राप्त हुआ है और 11 महिलाओं का चयन किया गया है लगभग 30% रिप परियोजना और 50% का बैंक लोन या 20% ग्राहक खुद का होगा आईए देखते हैं यह रिपोर्ट

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट हरिद्वार उत्तराखंड दिनांक 21 अगस्त को समाज सेविका व भाजपा नेत्री संगीता प्रजाप...
21/08/2024

परिपाटी न्यूज़ सुनील चौहान की खास रिपोर्ट हरिद्वार उत्तराखंड दिनांक 21 अगस्त को समाज सेविका व भाजपा नेत्री संगीता प्रजापति ने बंगला देश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए जिलाधिकारी महोदय को एवं जिलाधिकारी के माध्यम से
मुख्यमंत्री
राज्यपाल
प्रधानमंत्री
को ज्ञापन दिया
साथ ही महिलाओं और छात्राओं को आत्मसुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से सभी स्कूलों कालेजों में प्रशिक्षण दिये जाने की मांग की
साथ ही महिलाओं को अति शीघ्र अनिवार्य रूप से अस्त्र शस्त्र लाइसेंस जारी करने की मांग की
पंकज,रविन्द्र, पूजा शर्मा, पार्वती,मैना,सेजल गोस्वामी, अमित, अंशु प्रजापति, ज्ञानेंद्र,, जितेन्द्र चोरसिया उपस्थित रहे देखी या रिपोर्ट

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Paripati News Haridwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share