चलती ट्रेन में 15KM तक मोबाइल चोर को लटकाए रखा: बेगूसराय में खिड़की से झपटा तो पैसेंजर ने हाथ पकड़ा, खगड़िया तक ऐसे ही ले गए
अगले स्टेशन आरपीएफ को सूचना दे दिया🙏
बताते चलें कि 2 सितम्बर की रात को चूनापुर स्थित माता स्थान में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया मंदिर में सी सी टीवी से अनजान चोर सारे दान पेटी तोड़ दान राशी समेटते हुए सी सी टीवी में कैद हो गए चोरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पूर्णियां प्रसासन के द्वारा चोरों को जल्द पकड़ने का अस्वासन दिया गया है।
माता स्थान पूर्णिया का यह मनमोहक दृश्य नव वर्ष के शुभ अवसर पर भक्तजन पूजा अर्चना करते हुए