Pahad Press

Pahad Press Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pahad Press, Media/News Company, .

वो कह रहे थे कि ऋषिकेश हरिद्वार में अब सिर्फ अजान कि आवाज़ गूंजेगी |क्या ये इक्तिफाक है या सुरुवात ? क्या पहाड़ी लोग भी शि...
21/09/2020

वो कह रहे थे कि ऋषिकेश हरिद्वार में अब सिर्फ अजान कि आवाज़ गूंजेगी |
क्या ये इक्तिफाक है या सुरुवात ?
क्या पहाड़ी लोग भी शिकार हो जायेंगे बंगाल कि तरह?
क्या दिल्ली कि तरह एक दिन साजिस करके बड़े दंगे को अंजाम दिया जा सकता है?

यदि आप उत्तराखंड से हो तो अपनी राय जरूर दें क्या ये केजरीवाल की सोच से बेहतर है? या और सुधार की जरुरत है? https://hillma...
20/09/2020

यदि आप उत्तराखंड से हो तो अपनी राय जरूर दें
क्या ये केजरीवाल की सोच से बेहतर है?
या और सुधार की जरुरत है?
https://hillmail.in/interesting-story-of-a-government-school-of-chamoli-chopta/

सरकारी स्कूलों को लेकर लोगों के मन में एक अलग तरह की धारणा बनी हुई है। अच्छा नहीं होगा, दीवारें खराब होंगी, बच्चों क.....

Coronavirus in Uttarakhand : फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, शनिवार को मिले दो हजार से ज्यादा नए मरीजhttps://www.google.com/...
20/09/2020

Coronavirus in Uttarakhand :
फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, शनिवार को मिले दो हजार से ज्यादा नए मरीज
https://www.google.com/amp/s/www.amarujala.com/amp/dehradun/coronavirus-in-uttarakhand-latest-news-former-bjp-co-media-in-charge-also-corona-positive

उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट गया।

4 दिन के लिए उत्तराखंड आने पर नहीं करवाना होगा कोरोना टेस्ट: सीएम रावतhttps://www.google.com/amp/s/navbharattimes.indiat...
20/09/2020

4 दिन के लिए उत्तराखंड आने पर नहीं करवाना होगा कोरोना टेस्ट: सीएम रावत
https://www.google.com/amp/s/navbharattimes.indiatimes.com/state/uttarakhand/dehradun/chief-minister-of-uttarakhand-announces-no-covid-required-for-visitors-coming-to-uttarakhand-for-four-days/amp_articleshow/78192070.cms

देहरादून न्यूज़: उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अब अगर बाहरी प्रदेश से आने वाले व्यक्ति .....

19/09/2020
हरिद्वार कुंभ 2021: तय समय पर सीमित श्रद्धालुओं के साथ होगा कुंभ, केवल पास पर ही मिलेगा प्रवेश| कोविड-19 महामारी के संकट...
19/09/2020

हरिद्वार कुंभ 2021: तय समय पर सीमित श्रद्धालुओं के साथ होगा कुंभ, केवल पास पर ही मिलेगा प्रवेश|

कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए हरिद्वार कुंभ मेले में श्रद्धालुओं को पास पर प्रवेश मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह खुलासा किया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के स्वरूप और आयोजन को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतों के साथ लगातार विचार-विमर्श हो रहा है। मेले का स्वरूप पारंपरिक होगा और वह अपने लगन राशि के अनुरूप आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे कुंभ मेले के आयोजन के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोविड से उपजे हालातों को देखते हुए संख्यात्मक दृष्टि से इसे नियंत्रित करना होगा। तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार इसके लिए पास जारी होंगे।

गढ़वाल विवि से संबद्ध कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंपएचएनबी गढ़वाल विश्व...
19/09/2020

गढ़वाल विवि से संबद्ध कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप
एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों में शनिवार से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं शनिवार को श्रीनगर के चौरास स्थित हॉस्टल में एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। छात्रा जम्मू-कश्मीर की है। छात्रा को उसके कमरे में आईसोलेट कर दिया गया है। विवि. के चीफ प्रोक्टर प्रो. अरुण बहुगुणा ने इस मामले की पुष्टि की है।

Coronavirus in Uttarakhand : अब विधानसभा में ही होगा सत्र, नहीं होगा प्रश्नकाल

परीक्षा को लेकर देहरादून के डीबीएस पीजी कालेज में तैयारियां पूरी हो चुकी है। शुक्रवार को कालेज के परीक्षा कक्षों को सैनिटाइज किया गया। डीबीएस पीजी कालेज के छात्रसंघ महासचिव केशव बहुगुणा ने बताया कि परीक्षा के आयोजन में छात्रसंघ पूरा सहयोग करेगा। बताया कि कालेज प्रशासन ने क्लासों को सैनिटाइज करा दिया है।

रीडिंग रूम में लाइट व पंखों की समस्या के बारे में प्राचार्य वीसी पांडेय को बता दिया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य नियमों का पालन करने की अपील की है।

उत्तराखंड : साढ़े तीन साल में 7.12 लाख को दिया रोजगार, 85 फीसदी वायदे पूरे किए- सीएम त्रिवेंद्रनौकरियों को लेकर कांग्रेस...
19/09/2020

उत्तराखंड : साढ़े तीन साल में 7.12 लाख को दिया रोजगार, 85 फीसदी वायदे पूरे किए- सीएम त्रिवेंद्र

नौकरियों को लेकर कांग्रेस के हमले के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में अब तक सात लाख 12 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया। उन्होंने जनता से किए 85 फीसदी वायदे पूरे करने की भी बात कही।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है। शुक्रवार को अपनी सरकार के साढ़े तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

19/09/2020

प्राइवेट सेक्टर में 5.80 को मिला रोजगार
उन्होंने कहा कि अप्रैल 2017 से सितंबर 2020 तक विभिन्न विभागों के अंतर्गत कुल 7.12 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया। इनमें से नियमित रोजगार लगभग 16 हजार, आउटसोर्स व अनुबंधात्मक रोजगार लगभग 1.15 लाख और स्वयं उद्यमिता व प्राईवेट निवेश से प्रदान व निर्माणाधीन परियोजनाओं से रोजगार लगभग 5.80 लाख हैं। कोविड के दौरान मनरेगा में पिछले साल की तुलना में 84 हजार अतिरिक्त परिवारों (2 लाख अतिरिक्त श्रमिकों) को रोजगार दिया गया। पिछले वर्ष की तुलना में 170 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय किए गए। आगामी तीन माह में कैम्पा के अंतर्गत 40 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्ययोजना है।

महिला पौधालयों की होगी स्थापना
प्रदेश सरकार महिला पौधालयों की स्थापना करेगी। इससे करीब 20 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार उनकी पौधों को खुद खरीदेगी।

साइंस कॉलेज और स्कूलों में इको क्लब पार्क
सरकार एक वैश्विक स्तर का साइंस कॉलेज खोलेगी। इसमें केवल विज्ञान पढ़ाया जाएगा। प्रदेश के पांच हजार स्कूलों में हिमालय इको क्लबों की स्थापना होगी।
इसके लिए बजट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

19/09/2020

समूह ग के 7200 पदों पर होगी भर्ती |
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत समूह ग के 7200 पदों पर अधियाचन और भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने 2014-17 तक आठ परीक्षाएं की, जिनमें 801 पदों पर चयन हुआ। 2017-2020 में 59 परीक्षाएं हुई, जिनमें छह हजार पदों पर चयन हुआ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pahad Press posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share