22/11/2023
उम्र 92 आज भी है अपनी पार्टी संघ के वफादार सिपाही और सेवक.......... सलाम हारियाणा सलाम इंडिया .......मास्टर जी ने अंग्रेजो का राज भी देखा,..................................................भारतीय जनता पार्टी और संघ के वफ़ादार सिपाही 1945 से संघ के सिपाही रहे......मास्टर अमर सिंह दाबड़ा उम्र 92, तारावड़ी जिला करनाल.मास्टर जी का जन्म 15/06/32 को तारावड़ी मे हुआ. शिक्षा ग्रेजुवेशन MA.M.ED तारावड़ी स्कूल.सव .DAV, हाई स्कूल करनाल से ,दयाल सिंह कॉलेज से व ,पंजाब यूनिवर्सिटी,से MA.की और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से M.Ed की पढ़ाई की .21/06/55 को डिस्ट्रिक बोर्ड मे नौकरी जवाईन की.शिक्षक की मास्टर जी बने. फिर 01/10/57 से प्रांत के सभी स्कूलों को गोरमेंट के शिक्षा विभाग़ ने अपने अंडर ले लिया.अपनी ईमानदारी दमदारी के असूलो पर चले.23/08/81 को अपनी नौकरी से रिजाइन दे दिया एक मंत्री से बहस के कारण मास्टर जी ने कहा जी हजूरी नहीं होंगी और मास्टर जी ने अपनी नौकरी छोड़ दी .जब मास्टर जी ने रिजाइन दिया तब प्रमोशन लेटर भी आ गया था हैड मास्टर का पर मास्टर जी ने परवाह नहीं की 1981 मे बीजेपी पार्टी जवाईन की. संघ के वो सेवक तो थे ही उस समय श्री मति कमला जी स्टेट प्रधान थीं और मास्टर जी को चुनाव लड़ने का टिकट मिला 1987 मे .पर लोकदल से पार्टी के समझौते के कारण पार्टी को सीट छोड़नी पड़ी.फिर 1992 मे भी नीलोखेड़ी से टिकट मिला चुनाव लड़े पर उन्ही के समाज से कई उमीदवार खडे थे वोट कट गई और वो चुनाव मे विजय हासिल नहीं कर पाय.उन दिनों बीजेपी पार्टी ऊंचाइयों पर नहीं थीं पर मास्टर जी पार्टी को आगे ले जाने मे लगे रहे.1987 मे भी चौटाला जी ने मास्टर जी को ऑफर दिया था टिकट का पर उन्होंने अपनी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा.कश्मीर बच्चाओ अभियान.आडवाणी जी की गिरफ्तारी.मे भी मास्टर जी साथ रहे करनाल उपाध्यायक्ष पर भी मास्टर जी रहे जब श्री मनहोर लाल जी संघटन मंत्री थे.,एक किसान परिवार मे जन्मे मास्टर जी तीन भाइयो मे छोटे है बिच वाले भाई चौधरी जय सिंह जो फोर्थ क्लास से 12th तक जिन्हे स्लॉलरशिप मिलती रहीं जो बाद मे air force मे भरती हुए उनके बेटे dr बलबीर चौधरी जो करनाल के जाने माने डॉक्टर है बड़े वाले भाई जिन्होंने किसानी की चार बैलो और दो नौकरो के साथ क़ृषि का कार्य करते थे क़ृषि जमीन बहुत थीं पर 20/25 एकड़ मे ही खेती करते थे तब साधनों की बहुत कमी थीं .आज मास्टर जी तरावड़ी से chd सिटी मे रहते है...मास्टर जी जो अपनी पार्टी के वफादार सिपाही थे और आज भी सिपाही है ..मास्टर जी एक ईमानदार नेक.हसमुख इंसान है मास्टर जी अपनी पार्टी के बड़े नेताओ संघ के बड़े सेवको से मिलते रहते है ...अनिल अरोड़ा करनाल 9896396660.