डुमरियागंज में ब्लॉक मुख्यालय से मंदिर चौराहे तक मौर्य सम्मान वाहिनी के लोगों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का शवयात्रा निकालकर प्रतीकात्मक पुतला फूंका। श्रीराम चरित्र मानस पर किए गए टिप्पणी को लेकर मौर्य समाज के लोगों ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य एक कलंक है।
डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित श्रीगुरुनानक एकेडमी में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में "अनपढ़ नेता का इंटरव्यू" की एक झलक
यह है पाकिस्तान का हाल, जहां आटा के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
डुमरियागंज ब्लाक में खुला प्रदेश का पहला पशु आहार बैंक
गौरक्षा के साथ- साथ गौ सेवा भी हमारा कर्तव्य:- राघवेन्द्र प्रताप सिंह
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक सभागार में पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जन सहयोग से संचालित पशु आहार बैंक का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।
डुमरियागंज क्षेत्र में खाद और बीज की किल्लत को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। 3 दिन के भीतर खाद और बीज की किल्लत को दूर न करने पर आर-पार की लड़ाई की भी चेतावनी दी।
डुमरियागंज के चौखड़ा में आयोजित ऐतिहासिक श्री राम लीला कार्यक्रम में लंका दहन का मंचन किया गया। जिसे देखकर दर्शकगण रोमांचित हो उठे। इस दौरान पूरे पंडाल में जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा।