Voiceup

Voiceup Voiceup is a one-stop destination to get the daily dose of News & Entertainment.

24/10/2021

India- 52/3 (9 Over)
Kohli- 24
Pant- 13

ड्रग्स केस में शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर NCB की रेड.शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचीं NCB टीम, सर्च ऑपरेशन जारी.शाहर...
21/10/2021

ड्रग्स केस में शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर NCB की रेड.
शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचीं NCB टीम, सर्च ऑपरेशन जारी.

शाहरुख खान के घर एनसीबी के अधिकारी पहुंचे हैं. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एनसीबी मन्नत जाकर तलाशी लेगी. अब एनसीबी की टीम शाहरुख के घर पहुंच गई है और घर की तलाशी लेने लगी है.

NCB ने गुरुवार को शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर छापेमारी की। अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट्स भी NCB को मिली है। NCB के हाथ लगे आर्यन के कुछ चैट में वे इस एक्ट्रेस के साथ ड्रग को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। NCB ने इसे सबूत के रूप में अदालत के सामने पेश किया है। यह भी कहा जा रहा है कि यह एक्ट्रेस क्रूज पर मौजूद थीं और शुरू में NCB ने इसे जाने दिया।

A***n Khan को कम से कम 5 दिन जेल में बिताने होंगे, मंगलवार को होगी जमानत पर सुनवाई शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बुधवा...
21/10/2021

A***n Khan को कम से कम 5 दिन जेल में बिताने होंगे, मंगलवार को होगी जमानत पर सुनवाई

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बुधवार को जमानत पर अर्जी मुंबई सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी थी. इसके बाद उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बेल की अर्जी दी. बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर 26 अक्टूबर (मंगलवार) को सुनवाई होगी.

आर्यन खान को जेल में बिताने होंगे 5 और दिन

इसका मतलब ये कि आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में कम से कम 5 दिन और बिताने होंगे.आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने जस्टिस Sambre से बेल की सुनवाई के लिए तारीख मांगी. सतीश मानशिंदे ने शुक्रवार या सोमवार को बेल पर सुनवाई करने की अपील की थी. मगर जस्टिस Sambre ने आर्यन की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते मंगलवार को फिक्स की है.

बॉम्बे हाईकोर्ट का कलेंडर

बॉम्बे हाईकोर्ट के वर्किंग डेज पर नजर डालें तो कोर्ट 21 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच सिर्फ 8 दिन चलेगी. 23, 24 अक्टूबर को शनिवार और रविवार होने की वजह से कोर्ट की छुट्टी होगी. 1-6 नवंबर तक दिवाली ब्रेक होगा. फिर 7 नवंबर को संडे की छुट्टी होगी.

₹10000 करोड़ का मंदिरों को दान सोने के आभूषण पिघलाएगी तमिलनाडु की स्टालिन सरकार, विरोध में उतरे हिन्दूतमिलनाडु में मुख्यम...
21/10/2021

₹10000 करोड़ का मंदिरों को दान सोने के आभूषण पिघलाएगी तमिलनाडु की स्टालिन सरकार, विरोध में उतरे हिन्दू

तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार राज्य के मंदिरों का सोना पिघलाने की योजना लेकर आई है। इन्हें पिघला कर 24 कैरेट के गोल्ड बार्स बनाए जाएँगे। राज्य सरकार का कहना है कि ये वो सोना है, जो मंदिरों के नियंत्रण में है और जिनका उपयोग नहीं हो पा रहा। सबसे पहले तिरुवरकाडु के श्री कुमारीअम्मन मंदिर, समयपुरम के मरियम्मन मंदिर और ईरुक्कनकुडी के मरियम्मन मंदिर पर सरकार की नजर है।

तमिलनाडु की सरकार ने कहा है कि सोना को पिघला कर बिस्किट बनाए जाने के बाद उन्हें राष्ट्रीय बैंकों में डिपॉजिट किया जाएगा और उससे जो रुपए आएँगे, उसका इस्तेमाल ‘स्टेट हिन्दू चैरिटेबल एंड रिलीजियस एंडोमेंट्स (HR & CE)’ विभाग द्वारा मंदिरों के विकास में किया जाएगा। मुख्यमंत्री स्टालिन ने बुधवार (13 अक्टूबर, 2021) को ये योजना लॉन्च की। सरकार का कहना है कि वो श्रद्धालुओं द्वारा दान में दिए गए सिर्फ उन्हीं सोने के आभूषणों को पिघलाएगी, जिनका पिछले 10 वर्षों से इस्तेमाल नहीं हुआ है।

तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि मंदिरों के सोने को ‘मोनेटाइज’ करने की योजना 1979 में ही आ गई थी। बताया गया है कि इसके तहत 9 प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा दान में दिए जाने वाले सोने को पिघलाया जाता है, जिनमें मदुरै का प्राचीन मीनाक्षी सुन्दरीश्वर मंदिर, पलानी का धनदायुथपानी मंदिर, तिरुचेंदूर का श्री सुब्रमण्य स्वामी मंदिर और समापुरम का मरियम्मम मंदिर शामिल है। स्टालिन सरकार ने कहा है कि ये योजना नई नहीं है।

तमिलनाडु सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट में एक सुनवाई के दौरान कहा कि पिछले 44 वर्षों से ये योजना चली आ रही है। अब तक मंदिरों में रखे 500 किलो सोने को पिघला कर बैंकों में डिपॉजिट किया गया है और इससे राज्य सरकार को ब्याज के रूप में 11 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। सरकार ने अब 2137 किलो सोने को पिघलाने का फैसला लिया है। इसके खिलाफ अदालत में याचिकाएँ दाखिल हुई हैं और कहा गया है कि ये प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है।

अब अंग्रेजों नहीं, भारतीय पैर के माप से बनेंगे जूते-चप्पल:बिहार और झारखंड में छह हजार पैरों के सैंपल लेगी एमआईटी की टीम।...
21/10/2021

अब अंग्रेजों नहीं, भारतीय पैर के माप से बनेंगे जूते-चप्पल:बिहार और झारखंड में छह हजार पैरों के सैंपल लेगी एमआईटी की टीम।

जल्द लाेगाें काे भारतीय लाेगाें के पैर के माप से बने जते-चप्पल पहनने काे मिलेंगे। इसके लिए मुजफ्फरपुर इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नॉलॉजी (एमआईटी) काे रीजनल सेंटर बनाया गया है। प्रोजेक्ट के तहत एमआईटी की टीम फुटवियर साइजिंग सिस्टम विकसित करेगी। इसके लिए बिहार और झारखंड के 5 जिलों में टीम करीब 6 हजार लोगों के पैरों के सैंपल सर्वे करेगी। ये लाेग 4 से 55 वर्ष तक उम्र के हाेंगे।

हर उम्र वर्ग में स्त्री-पुरुष के पैर के सैंपल शामिल हाेंगे। प्रोजेक्ट काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यानी सीएसआईआर और सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट यानी सीएलआरआई का है। टीम काे 2022 तक स्वदेशी फुटवियर साइजिंग सिस्टम विकसित कर लेना है। उल्लेखनीय है कि अब तक मूल रूप से इंग्लैंड के साइज सिस्टम से बने जूते-चप्पल ही भारतीय बाजारों में आते हैं।

बिहार में पटना, मधुबनी के साथ-साथ दरभंगा जिले में लोगों के पैरों के लिए जाएंगे माप
एमआईटी के लेदर डिपार्टमेंट के प्रो. मणिकांत के अनुसार बिहार में मधुबनी, दरभंगा और पटना जिलों के लाेगाें के पैरों की माप लेनी है। झारखंड में लातेहार और सरायकेला खरसावां में सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल का थ्री डी मेजरमेंट सीएलआरआई को सौंपा जाएगा।

इन आंकड़ों के आधार पर स्वदेशी फुटवियर साइजिंग सिस्टम विकसित हाेगा। टीम में एमआईटी के लेदर टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार चौधरी के साथ प्रो. मणिकांक, डॉ मिथिलेश कुमार राय और डॉ आरती हैं।

थ्री डी फिट स्कैनर मशीन से लेंगे सैंपल
टीम थ्री डी फिट स्कैनर मशीन से पैर का माप लेगी। यह खास मशीन इटली से मंगाई गई है। मशीन की खासियत 10 सेकंड में पैरों के अलग-अलग 30 डायमेंशन से फोटो कैप्चर करना है। इसमें लंबाई और चौड़ाई जुड़ी है। सर्वे टीम स्कूलों में माप लेगी। इसके लिए आशा की भी मदद ली जा सकेगी।

विदेशियों-भारतीयों के पैरों की माप में अंतर
मेडिकल साइंस के मुताबिक विदेशियों के पैरों की माप से भारतीय पैरों की माप भिन्न है। ऐसे में भारत के लाेगाें के लिए जूते-चप्पल खरीदने में एडजस्टमेंट करना होता है। हरियाणा और पंजाब इलाके के लोगों के पैर बड़े होते हैं। वहीं, पूर्वोत्तर भारत के लोगों के पैर छोटे होते हैं।

देश में 79 स्थानों पर लिए जाएंगे सैंपल
थ्री डी फूट स्कैनर की मदद से देश के 79 स्थानों पर सैंपल लिए जाएंगे। सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट आगरा, रीजनल सेंटर फॉर एक्सटेंशन कानपुर, रीजनल सेंटर फॉर एक्सटेंशन जालंधर, सीएसआईआर जम्मू और एमआईटी मुजफ्फरपुर को रीजनल सेंटर फॉर एक्सटेंशन बनाया गया है।

आर्यन के बाद NCB के निशाने पर करण जौहर, दो साल पुराना पार्टी वीडियो मामला अभी बंद नहीं हुआ ।NCB सूत्रों के मुताबिक वीडिय...
21/10/2021

आर्यन के बाद NCB के निशाने पर करण जौहर, दो साल पुराना पार्टी वीडियो मामला अभी बंद नहीं हुआ ।

NCB सूत्रों के मुताबिक वीडियो की बारीकी से जांच जारी है
समीर वानखेड़े को केंद्र ने फिर 6 महीने का एक्सटेंशन दिया

आर्यन खान के बाद NCB के निशाने पर फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर हैं। एक साल पहले करण की पार्टी का जो वीडियो वायरल हुआ था, उस पर अभी NCB की जांच बंद नहीं हुई है। केंद्र सरकार ने मुंबई NCB के रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को 6 महीने का एक्सटेंशन और दे दिया है।

इन 6 महीनों में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी NCB की रडार पर रहेंगे। NCB से जुड़े एक अधिकारी ने भास्कर को पहचान उजागर ना होने की शर्त पर बताया कि करण जौहर की पार्टी वाला वो वीडियो अभी भी जांच के दायरे में है। उसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, शाहीद कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो 28 जुलाई 2019 का बताया जा रहा है।

इस वीडियो को खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से आरोप लगे थे कि इस पार्टी में सेलेब्स ड्रग्स ले रहे थे। हालांकि, करण जौहर खुद भी ये कह चुके हैं कि पार्टी में किसी ने ड्रग्स नहीं लिया था। पहले एक जांच के बाद वीडियो में कुछ आपत्तिजनक नहीं पाया गया था, ये जांच तब की गई थी, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स एंगल पर जांच शुरू हुई थी।

रिया, अरमान और आर्यन ड्रग्स केस के तार आपस में जुड़े
NCB की तहकीकात में पता चला है कि रिया और शौविक चक्रवर्ती ड्रग्स केस, अरमान कोहली ड्रग्स केस और आर्यन ड्रग्स केस के तार आपस में जुड़े हुए हैं। पैडलर नेटवर्क से लेकर ड्रग्स लेने करने वाले तक लोग आपस में एक दूसरे को जानते हैं और साथ में ड्रग लेते या पहुंचाते हैं।

आर्यन की जमानत फिर खारिज: NDPS कोर्ट का आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल देने से इनकार; हाईकोर्ट जा सकते हैं आरोपीक्रूज ड्र...
20/10/2021

आर्यन की जमानत फिर खारिज: NDPS कोर्ट का आर्यन, अरबाज और मुनमुन को बेल देने से इनकार; हाईकोर्ट जा सकते हैं आरोपी

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आरोपी आर्यन खान की जमानत अर्जी एक बार फिर खारिज हो गई है। मुंबई के स्पेशल NDPS कोर्ट ने आर्यन समेत अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को बेल देने से इनकार कर दिया है।

आर्यन की 14 दिन की न्यायिक हिरासत भी 21 अक्टूबर को खत्म हो रही है।
NDPS कोर्ट का फैसला आने के बाद आर्यन समेत अरबाज और मुनमुन के वकील जमानत के लिए हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं।

पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाक से ड्रोन से आई असलहा की खेप बरामद; 22 विदेशी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस व हेरोइन बरामदत्...
20/10/2021

पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम, पाक से ड्रोन से आई असलहा की खेप बरामद; 22 विदेशी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस व हेरोइन बरामद

त्योहारों के दिनों में पंजाब को दहलाने लिए पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से भारत भेजी असलहा की बड़ी खेप रात को काउंटर इंटेलिजेंस और बीएफएफ ने बरामद की है। इसमें 22 विदेशी पिस्टल, 44 मैगजीन, 100 कारतूस (9एमएम) एक किलो हेरोइन, 72 ग्राम अफीम शामिल है।

काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी सुखमिंदर सिंह मान को सूचना मिली थी कि पंजाब का माहौल खराब करने लिए पाक की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने मंगलवार को ही अलर्ट किया था। जिस दौरान काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को पता चला कि ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से असलहा की खेप भारत भेजी गई है।

काउंटर इंटेलिजेंस के अधिकारियों को कुछ फोन नंबर मिले थे जिनकी ट्रेसिंग की गई। ट्रेसिंग दौरान कुछ नाम सामने आए जो पहले भी पाक से असलहा और नशा मंगवा चुके थे। इसके साथ पता चला कि रात को ड्रोन के माध्यम से और खेप आई हैं। इस खेप को बीएसएफ की 101 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आशीष कपूर, काउंटर इंटेलिजेंस के 4 इंस्पेक्टर इंदरदीप सिंह की संयुक्त टीम ने बरामदगी की। सूत्रों के मुताबिक खालिस्तानी मूवमेंट को हवा देने लिए पाकिस्तान में बड़ी योजना बनाई गई है।

PM Modi Kushinagar Visit: प्रधानमंत्री ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, बोले- यह विश्व भर के बौद्ध स...
20/10/2021

PM Modi Kushinagar Visit: प्रधानमंत्री ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, बोले- यह विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश को समर्पित किया। 589 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक हवाई अड्डा वाला प्रदेश बन गया है। पीएम यहां 180.6 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण और 281 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास भी करेंगे। वह महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाएंगे और भिक्षुओं को चीवर दान करेंगे।

लाउडस्पीकर से ऐलान- घर से बाहर न निकलें: जम्मू-कश्मीर में सेना का फाइनल एक्शन शुरू, लाल चौक पर महिला जवानपुंछ जिले के मे...
20/10/2021

लाउडस्पीकर से ऐलान- घर से बाहर न निकलें: जम्मू-कश्मीर में सेना का फाइनल एक्शन शुरू, लाल चौक पर महिला जवान

पुंछ जिले के मेंढर में मस्जिदों की लाउडस्पीकर से ऐलान कर लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। इस इलाके में सेना का अभियान शुरू हुए नौ दिन हो चुके हैं। इस ऐलान का मकसद आम नागरिकों की सुरक्षा और आतंकवादियों को उनकी आड़ लेकर भागने से रोकना है।

यह खबर आर्मी चीफ एमएम नरवणे के जम्मू-कश्मीर का दो दिवसीय दौरा समाप्त कर दिल्ली लौटने के बाद सामने आई है। सेना के जवानों ने मंगलवार शाम पुंछ जिले की मेंढर तहसील के भट्टा दुरियन के जंगलों में छिपे संदिग्ध आतंकवादियों पर अंतिम हमले की तैयारी शुरू की। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी इस बात की जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रामीणों ने कहा है कि मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से की गई अपील में कहा गया कि वे जो भी काम कर रहे हैं उसे छोड़ दें और अपने बच्चों तथा मवेशियों के साथ तुरंत अपने घरों को लौट जाएँ। भट्टा दुरियन और आसपास के इलाकों में स्थानीय मस्जिदों से ये ऐलान किए गए हैं।

जिस इलाके में सेना ऑपरेशन चला रही है वह पहाड़ी और घने जंगलों से घिरा है। कार्रवाई के दौरान नौ जवान बलिदान हो चुके हैं। पूरे इलाके की सेना ने घेराबंदी कर रखी है। निगरानी के लिए पैरा कमांडो, ड्रोन, हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।

नई पार्टी बनाएँगे पूर्व CM अमरिंदर सिंह, BJP के साथ हो सकता है गठबंधन, ‘किसान आंदोलन’ का समाधान भी जल्द: रिपोर्टपंजाब के...
20/10/2021

नई पार्टी बनाएँगे पूर्व CM अमरिंदर सिंह, BJP के साथ हो सकता है गठबंधन, ‘किसान आंदोलन’ का समाधान भी जल्द: रिपोर्ट

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि वो एक नई पार्टी बनाएँगे। उनकी पार्टी भाजपा के अलावा अकालियों के एक गुट व अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन कर सकती है। 2022 में होने वाले चुनाव के लिए उनकी नई पार्टी किसानों तक पहुँचेगी। साथ ही उन्होंने ये भी इशारा किया कि एक साल से चल रहा ‘किसान आंदोलन’ जल्द समाधान की ओर अग्रसर हो सकता है।

कैप्टेन अमरिंदर सिंह की में तो उनकी मध्यस्थता में सरकार और किसानों के बीच बातचीत के बाद मुद्दे का समाधान हो जाएगा। उनकी अपनी नई पार्टी भाजपा को साथी बनाएगी या नहीं, ये इस पर निर्भर करेगा कि कृषि कानूनों को लेकर उसका रुख क्या रहता है। उन्होंने ‘द प्रिंट’ के कार्यक्रम ‘Off the Cuff‘ में शेखर गुप्ता से बात करते हुए ये बातें कही। वो शिरोमणि अकाली दल के ढींडसा और ब्रह्मपुरा गुट के साथ गठबंधन कर सकते हैं।

Bihar Weather: बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कब साफ होगा मौसम का मिजाजबिहार के मौसम में बदलाव के का...
20/10/2021

Bihar Weather: बिहार के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कब साफ होगा मौसम का मिजाज

बिहार के मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को पटना व इसके आसपास बादल छाए रहने के साथ एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व एवं दक्षिण-पूर्व जिले के एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ मेघ गर्जन की संभावना है। वहीं, किशनगंज, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल आदि जगहों पर भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। मंगलवार को बक्‍सर, पटना, सिवान और सारण समेत कई जिलों में अच्‍छी बारिश रिकार्ड की गई। आपको बता दें कि इस वर्ष मानसून बिहार पर खासा मेहरबान रहा है, फिर भी पिछले साल के मुकाबले बारिश कम हुई है।

रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण प्रदेश के तापमान पर भी असर पड़ा है। सबसे अधिक तापमान बक्सर में 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पटना का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री एवं न्यूनतम 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। ये सामान्य से चार डिग्री कम हैं। गया का अधिकतम तापमान 30 डिग्री, भागलपुर का 29.6 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश का सिलसिला अभी एक-दो दिन जारी रहने की उम्‍मीद है।

Petrol-Diesel Price Today: दो दिन थमने के बाद फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 106 रुपये पारतेल की कीमतों पर महंग...
20/10/2021

Petrol-Diesel Price Today: दो दिन थमने के बाद फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 106 रुपये पार

तेल की कीमतों पर महंगाई थम नहीं रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपये और मुंबई में 112.11 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में डीजल अब 102.89 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है, जबकि दिल्ली में डीजल का रेट 94.92 रुपये प्रति लीटर है

बालाघाट में 117 के पार पेट्रोल का दाम
मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से सटा है, जिले में पेट्रोल की दरों ने नया रिकॉर्ड बनाया है. बालाघाट में पेट्रोल का मूल्य 117.17 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 106.34 रुपये प्रति लीटर है.

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 106.19 94.92
मुंबई 112.11 102.89
कोलकाता 106.77 98.03
चेन्नई 103.31 99.26

ड्रग्स केस:आर्यन की जमानत तक शाहरुख के घर में नहीं मनाए जाएंगे त्योहार, गौरी ने स्टाफ को दिया मिठाई नहीं बनाने का ऑर्डर ...
19/10/2021

ड्रग्स केस:आर्यन की जमानत तक शाहरुख के घर में नहीं मनाए जाएंगे त्योहार, गौरी ने स्टाफ को दिया मिठाई नहीं बनाने का ऑर्डर ।

खबर आ रही है कि जब तक आर्यन को बेल नहीं मिल जाती, तब तक शाहरुख की फैमिली कोई भी त्योहार सेलिब्रेट करने के मूड में नहीं है।

गौरी ने स्टाफ को मिठाई न बनाने की दी हिदायत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरी ने 'मन्नत' में अपने स्टाफ से कहा है कि आर्यन जब तक घर वापस नहीं आ जाता, तब तक घर में कोई मिठाई नहीं बनेगी। खबर है कि स्टार वाइफ को पता चला कि लंच के समय स्टाफ किचन में खीर बना रहा था और तभी उन्होंने तुरंत उन्हें रोका और आर्यन के रिहा होने तक कोई भी मिठाई न बनाने की हिदायत दी है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि गौरी अपने बेटे की गिरफ्तारी से काफी परेशान है और वह लगातार उसके लिए दुआ कर रही हैं। दूसरी ओर, शाहरुख ने इंडस्ट्री के अपने दोस्तों से अनुरोध किया है कि इस कठिन समय के दौरान 'मन्नत' आने से बचें। शाहरुख इन दिनों फोन कॉल के जरिए अपने को-स्टार्स और दोस्तों के संपर्क में हैं।

गौरी ने 7 अक्टूबर से चीनी खाना भी छोड़ा
इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि गौरी ने नवरात्रि के त्योहार के दौरान बेटे आर्यन के लिए लगातार प्रार्थना की है। यह भी बताया गया है कि 7 अक्टूबर को नवरात्रि शुरू होने के बाद से गौरी ने चीनी (शक्कर) खाना भी छोड़ दी है। बता दें कि 11 अक्टूबर को शाहरुख खान और गौरी ने बेटे आर्यन के लिए 4500 रुपए का मनी ऑर्डर भेजा था।

जेल में एक कैदी को महज इतने ही रुपए रखने की इजाजत है। इन पैसों के जरिए आर्यन ने जेल की कैंटीन से खाने का सामान लेकर रखा है, क्योंकि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं है। शाहरुख और गौरी ने हाल ही में जेल में वीडियो कॉल सुविधा के माध्यम से आर्यन से 10 मिनट तक बात भी की थी। क्योंकि, कोविड -19 के कारण उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।

जारी है बारिश का कहर:उत्तराखंड में अब तक 16 लोगों की मौत, उफान में बह गया नदी का पुल ।उत्तराखंड से लेकर केरल तक भारी बार...
19/10/2021

जारी है बारिश का कहर:उत्तराखंड में अब तक 16 लोगों की मौत, उफान में बह गया नदी का पुल ।

उत्तराखंड से लेकर केरल तक भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ और भूस्खलन के चलते कई लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है। इसी बीच उत्तराखंड के बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से एक वीडियो सामने आया है। राज्य में दो दिन में 16 लोगों की मौत हुई है।

सोमवार शाम हाईवे के पास उफनते लामबगड़ नाले में फंसी एक कार को क्रेन की मदद से निकाला गया। कार में यात्री भी सवार थे। भूस्खलन के चलते कार नाले में पत्थरों की वजह से फंस गई थी। बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन ने इसका रेस्क्यू किया। वहीं उत्तराखंड के चंपावत में चल्थी नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से अंडर कंस्ट्रक्शन ब्रिज गह गया।

आज भी उत्तराखंड में अलर्ट जारी
राज्य में तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। इसमें नेपाल के तीन मजदूरों समेत पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। उत्तराखंड सरकार ने मौसम ठीक होने तक चारधाम यात्रा को भी रोक दिया है। हिमालय के मंदिरों की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है। नैनीताल जिले के रामगढ़ गांव में बादल फटने की खबरें हैं। यहां नैनीताल झील अपने स्तर से ऊपर बह रही है। झील का पानी सड़कों पर आ गया है और घरों-इमारतों में घुस रहा है।

टाटा की माइक्रो SUV Tata Punch भारत में लॉन्च-टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Tata Punch माइक्रो SUV को लॉन्च कर दिया है...
19/10/2021

टाटा की माइक्रो SUV Tata Punch भारत में लॉन्च-

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Tata Punch माइक्रो SUV को लॉन्च कर दिया है. ग्राहक इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टाटा मोटर्स ने टाटा पंच को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की है

Tata Nexon और Tata Altroz के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. टाटा मोटर्स ने लॉन्च से ही पहले बता दिया कि टाटा पंच अपने सेंगमेंट में सबसे सुरक्षित कार है.

माइक्रो एसयूवी टाटा पंच में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कार प्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, आईआरए कनेक्टेड फीचर पैक दिया गया है.

इधर आतंकी गोली मार रहे, उधर कश्मीरी ईंट-भट्टा मालिक मजदूरों के पैसे खा रहे: टारगेट किलिंग के बाद गैर-मुस्लिम बेबस ।केंद्...
19/10/2021

इधर आतंकी गोली मार रहे, उधर कश्मीरी ईंट-भट्टा मालिक मजदूरों के पैसे खा रहे: टारगेट किलिंग के बाद गैर-मुस्लिम बेबस ।

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी में गैर-कश्मीरियों को टारगेट कर हत्या करने के बाद दूसरे प्रदेशों से आए श्रमिक अब वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में 12 गैर-स्थानीय लोगों की हत्या के बाद इन प्रवासी मजदूरों में डर का माहौल है और वे जल्द से जल्द अपने गाँव वापस लौट जाना चाहते हैं। प्रवासियों का कहना है कि जिस तरह से आतंकी चुन-चुन कर बाहरी लोगों को निशाना बना रहे हैं, उससे उनके परिजन चिंतित हैं और उन्हें वापस लौटने के लिए दबाव दे रहे हैं।

पलायन को मजबूर मजदूरों ने आजतक से कहा कि वे लौटकर दोबारा कभी कश्मीर नहीं आएँगे, क्योंकि यहाँ आतंकी बाहरी लोगों को धमकी दे रहे हैं और चुन-चुनकर हत्या कर रहे हैं। इन मजदूरों का कहना है कि उनके पास कोई जमा-पूँजी नहीं है। उन्होंने बताया कि जिस ईंट-भट्टे में वे काम कर रहे थे, वहाँ के मालिकों ने उनके बकाया पैसे भी नहीं दिए।

गुरमीत राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्रकैद, रंजीत सिंह मर्डर केस में कोर्ट ने सुनाई सजाडेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम ...
18/10/2021

गुरमीत राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्रकैद, रंजीत सिंह मर्डर केस में कोर्ट ने सुनाई सजा

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को हत्या के एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) ने सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके अलावा, चार अन्य को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. राम रहीम व अन्य को साल 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह (Ranjeet Singh Murder Case) की हत्या के मामले में 8 अक्टूबर को दोषी ठहराया गया था. सजा के ऐलान से पहले हरियाणा के पंचकूला जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए धारा-144 लागू कर दी गई.

T20WC: एक्शन में दिखे ‘मेंटर’ सिंह धोनी, विराट-पंत के साथ चर्चाटीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए कमर पूरी तरह से कस ली...
18/10/2021

T20WC: एक्शन में दिखे ‘मेंटर’ सिंह धोनी, विराट-पंत के साथ चर्चा

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए कमर पूरी तरह से कस ली है. सोमवार को भारत का पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के साथ खेला जाना है. टीम ने इससे पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. टीम इंडिया के साथ जुड़े मेंटर महेंद्र सिंह धोनी भी इस दौरान कप्तान विराट कोहली और अन्य साथियों के साथ चर्चा करते हुए दिखे.

‘बिहारियों पर छोड़ दीजिए, सुधार नहीं दिया तो कहिएगा’: कश्मीर में जिस मजदूर को आतंकियों ने मारा, उसे 4 महीने से ठेकेदार न...
18/10/2021

‘बिहारियों पर छोड़ दीजिए, सुधार नहीं दिया तो कहिएगा’: कश्मीर में जिस मजदूर को आतंकियों ने मारा, उसे 4 महीने से ठेकेदार ने नहीं दिया था पैसा

जीतन राम मांझी कहते हैं, “कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाइयों की हत्या की जा रही है जिससे मन व्यथित है। अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह है कि वो कश्मीर को सुधारने की जिम्मेदारी हम बिहारियों पर छोड़ दीजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।”

आर्यन खान ड्रग्स केस:बिहार से भी कनेक्शन, मोतिहारी जेल में बंद उस्मान और अन्य को रिमांड पर लेगी NCB.आर्यन खान मामले में ...
18/10/2021

आर्यन खान ड्रग्स केस:
बिहार से भी कनेक्शन, मोतिहारी जेल में बंद उस्मान और अन्य को रिमांड पर लेगी NCB.

आर्यन खान मामले में ड्रग्स रैकेट की जाँच कर रही NCB को अहम सुराग मिले हैं। इस रैकेट का कनेक्शन बिहार के मोतिहारी जेल से में बंद कुछ आरोपितों से जुड़ा पाया गया है। NCB की टीम मुंबई पुलिस के साथ मोतिहारी में डेरा डाले हुए है। जल्द ही NCB इन सभी को पूछताछ के लिए मुंबई ले जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस केस के विवेचक चकिया थाने के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार हैं। उन्होंने रविवार (17 अक्टूबर 2021) को इस बात की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार मोतिहारी जेल में ड्रग तस्कर शिवशक्ति मंडल, मोहम्मद उस्मान, सत्यवीर यादव, विजय वंशी प्रसाद से NCB पूछताछ करेगी।

इन सभी को 7 दिनों के लिए मुंबई ले जाने के लिए NCB कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कर रही है। ड्रग्स तस्कर शिवशक्ति मंडल पूर्वी मलाड का, मोहम्मद उस्मान शेख अंबेडकर सागर का, सत्यवीर यादव पूर्वी मलाड के क़ुरार गाँव का और विजय वंशी प्रसाद आनंदेश नगर अज़ाबाड़ा का रहने वाला है। मोतिहारी में NCB के साथ मुंबई की कांदीवली वेस्ट थाने की पुलिस भी है।

"NCB की काउंसलिंग में आर्यन खान ने पकड़े कान, कहा- जेल से बाहर आने के बाद नहीं लगाऊँगा ड्रग्स को हाथ, गरीबों की करूँगा स...
17/10/2021

"NCB की काउंसलिंग में आर्यन खान ने पकड़े कान, कहा- जेल से बाहर आने के बाद नहीं लगाऊँगा ड्रग्स को हाथ, गरीबों की करूँगा सेवा।"

मीनाक्षी नाम की पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा - "NCB की काउंसलिंग में आर्यन खान ने पकड़े कान, कहा- जेल से बाहर आने के बाद नहीं लगाऊँगा ड्रग्स को हाथ, गरीबों की करूँगा सेवा।"

हिंदी सिनेमा में काम करने वाले वाले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। इस बीच उनसे जुड़ी एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि आर्यन जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की हिरासत में थे, तब एजेंसी द्वारा उनकी काउंसलिंग की गई थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े से वादा किया, ”मैं अच्छा इंसान बन कर अच्छे काम करूँगा। गरीबों के कल्याण के लिए काम करूँगा, जिससे एक दिन आपको मुझ पर गर्व होगा।”

क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार 23 वर्षीय आर्यन ने काउंसलिंग के दौरान NCB को यह भी भरोसा दिलाया कि जेल से बाहर आने के बाद वह कोई भी गलत काम नहीं करेंगे, जिससे उनका नाम खराब हो।” बताया जा रहा है कि NCB के समीर वानखेड़े के साथ NGO वर्कर्स ने भी आर्यन की काउंसलिंग की थी।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन गैर कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया है। रविवार को आतंकियों ने कुलगाम में बिह...
17/10/2021

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने लगातार दूसरे दिन गैर कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया है। रविवार को आतंकियों ने कुलगाम में बिहार के 3 लोगों को गोली मार दी। इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।

जानकारी के मुताबिक, जिन्हें गोली मारी गई, वे सभी मजदूर थे। घायल की पहचान चुनचुन रिषि देव के तौर पर हुई है। उसे अनंतनाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए 2 नागरिकों की पहचान राजा ऋषि देव और जोगिंदर ऋषि देव के तौर पर हुई है।

घटना के बाद पूरे इलाके को पुलिस और सेना के जवानों ने घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है. सेना और स्थानीय पुलिस अज्ञात आतंकियों की खोजबीन मे में जुट गई है. इस महीने की शुरुआत से ही आतंकियों ने केंद्र शासित प्रदेश में आम नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. इसमें यूपी, बिहार समेत कश्मीरी पंडित की भी हत्या की गई.

17/10/2021
आर्यन को बेल नहीं
11/10/2021

आर्यन को बेल नहीं

धोनी के हैट्रिक चौकों ने CSK को 9वीं बार फाइनल में पहुंचाया, हारकर भी दिल्ली के पास फाइनल में जगह बनाने का मौका ।
11/10/2021

धोनी के हैट्रिक चौकों ने CSK को 9वीं बार फाइनल में पहुंचाया, हारकर भी दिल्ली के पास फाइनल में जगह बनाने का मौका ।

10/10/2021

CSK Won The Toss Chose To Bowl

Fitness Mantra.....
10/10/2021

Fitness Mantra.....

08/10/2021

टाटा सन्‍स ने 18000 करोड़ में एयर इंडिया की डील जीती, 67 साल बाद फिर दोनों साथ-साथ

08/10/2021

IPL- 2021

Aaj Kaon Jitega MI ya SRH???

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voiceup posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share