21/10/2021
आर्यन के बाद NCB के निशाने पर करण जौहर, दो साल पुराना पार्टी वीडियो मामला अभी बंद नहीं हुआ ।
NCB सूत्रों के मुताबिक वीडियो की बारीकी से जांच जारी है
समीर वानखेड़े को केंद्र ने फिर 6 महीने का एक्सटेंशन दिया
आर्यन खान के बाद NCB के निशाने पर फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर हैं। एक साल पहले करण की पार्टी का जो वीडियो वायरल हुआ था, उस पर अभी NCB की जांच बंद नहीं हुई है। केंद्र सरकार ने मुंबई NCB के रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को 6 महीने का एक्सटेंशन और दे दिया है।
इन 6 महीनों में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी NCB की रडार पर रहेंगे। NCB से जुड़े एक अधिकारी ने भास्कर को पहचान उजागर ना होने की शर्त पर बताया कि करण जौहर की पार्टी वाला वो वीडियो अभी भी जांच के दायरे में है। उसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, शाहीद कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो 28 जुलाई 2019 का बताया जा रहा है।
इस वीडियो को खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से आरोप लगे थे कि इस पार्टी में सेलेब्स ड्रग्स ले रहे थे। हालांकि, करण जौहर खुद भी ये कह चुके हैं कि पार्टी में किसी ने ड्रग्स नहीं लिया था। पहले एक जांच के बाद वीडियो में कुछ आपत्तिजनक नहीं पाया गया था, ये जांच तब की गई थी, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स एंगल पर जांच शुरू हुई थी।
रिया, अरमान और आर्यन ड्रग्स केस के तार आपस में जुड़े
NCB की तहकीकात में पता चला है कि रिया और शौविक चक्रवर्ती ड्रग्स केस, अरमान कोहली ड्रग्स केस और आर्यन ड्रग्स केस के तार आपस में जुड़े हुए हैं। पैडलर नेटवर्क से लेकर ड्रग्स लेने करने वाले तक लोग आपस में एक दूसरे को जानते हैं और साथ में ड्रग लेते या पहुंचाते हैं।