Bahujan Volunteer Force Punjab

  • Home
  • Bahujan Volunteer Force Punjab

Bahujan Volunteer Force Punjab ਪੰਜਾਬ ਦੀਆਂ ਅਨੁਸੂਚਿਤ ਜਾਤਾਂ (ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਦਲਿਤ)

11/01/2019
Jasvir Singh Garhi

Jasvir Singh Garhi

ਸ਼੍ਰੀ ਸਤੀਸ਼ ਚੰਦਰ ਮਿਸ਼ਰਾ, ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ ਬਹੁਜਨ ਸਮਾਜ ਪਾਰਟੀ ਜੀ ਨੇ ਰਾਜ ਸਭਾ (ਪਾਰਲੀਮੈਂਟ) ਵਿੱਚ ਰਾਖਵਾਂਕਰਨ ਦੇ ਮੁੱਦੇ ਉਪਰ ਪਾਰਟੀ ਪੱਖ ਰੱਖਿਆ
Shri Satish Chander Mishra, National General Secretary BSP on issue of Reservation at Rajya Sabha

10/01/2019

National Dastak

ओबीसी vs अपर जाति
आपकी क्या राय है ? ओबीसी के साथ ऐसा भेदभाव क्यों अपनी राय दीजिये।

07/01/2019
Mayayug

Mayayug

इन महोदय ने बताई बहन मायावती की असली सच्चाई...

07/01/2019

BBC News Punjabi

Readers' Forum: ਭਾਰਤ ਦੀ ਕੇਂਦਰੀ ਕੈਬਨਿਟ ਨੇ ਉੱਚ ਜਾਤੀ ਦੇ ਆਰਥਿਕ ਤੌਰ ’ਤੇ ਪੱਛੜੇ ਵਰਗਾਂ ਲਈ 10 ਫੀਸਦੀ ਰਾਖਵਾਂਕਰਨ ਪਾਸ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ

07/01/2019
Bahujan Volunteer Force

Bahujan Volunteer Force

जब, बहन जी ने हमारी (बहुजन समाज की) सभी समस्याओं का हल बताया..

06/01/2019
Mayayug

Mayayug

बहनजी आप के समर्थन में अब हाथ करोड़ों उठेंगे..

06/01/2019
Bahujan Volunteer Force - Punjab

Bahujan Volunteer Force - Punjab

ਕਾਂਗਰਸ ਨੂੰ ਜਵਾਬ: ਜੋ ਕਹਿੰਦੇ ਹਨ ਕਿ ਬਸਪਾ, ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਤੋਂ ਪੈਸੇ ਲੈਂਦੀ ਹੈ... ਉਹਨਾਂ ਨੂੰ ਪਤਾ ਵੀ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗਾ ਕਿ ਭੈਣ ਮਾਇਆਵਤੀ ਜੀ 10 ਬਾਦਲ ਖਰੀਦ ਸਕਦੇ ਹਨ.

05/01/2019
बौधकारो

बौधकारो

"उजियारा गीत"

हज़ारों सालों के जाती-धर्म के अँधियारे को दूर करने बाबासाहेब ने 1956 में धम्म का उजियारा दिया.

बाबासाहेब की क्रांति का ये नया बौधकारो गीत - ‘जब हम उजियारा लाएँगे’

#जयभीम

-———————————————————————————-
Baudhkaro sings the "Ujiyara geet", spreading the message of the Buddha to rid away darkness by being our own lights

Comosition: Baudhkaro
Lyricist: Vruttant M
Singers: Kritika, Sabiha, Krittika and Sayuri
Musicians: Anula, Martand, Vruttant, Anom
(Performed on the occassion od 62nd Dhammachakka Anupavattan Day Celebration at JNU.)

05/01/2019
Dalit News Network

Dalit News Network

"दलित की बेटी बहन MAYAWATI बनेंगी PM" | किसने कहा HARYANA में बनेगी BSP INLD गठबन्धन सरकार?

05/01/2019
Dalit News Network

Dalit News Network

बसपा संसद ने क्यूँ कहा राजनैतिक आरक्षण ना होता तो संसद में ना दिखता एक भी दलित? | DALIT NEWS

05/01/2019
Daily Post Punjabi

Daily Post Punjabi

ਲੜਾਈ ਜੱਟਾਂ ਦੀ ਤੇ ਰਗੜੇ ਗਏ ਦਲਿਤ

Daily Post Punjabi

03/01/2019
सावित्री बाई फुले पर इन मार्डन लड़कियां का जवाब आपको हैरान कर देगा| Dalit Dastak

सावित्री बाई फुले पर इन मार्डन लड़कियां का जवाब आपको हैरान कर देगा| Dalit Dastak

सावित्री बाई फुले पर इन मार्डन लड़कियां का जवाब आपको हैरान कर देगा| Dalit Dastak

03/01/2019
Mayayug

Mayayug

अपनी राजनीतिक सूझ-बूझ से यूपी की सत्ता पर चार बार काबिज होने वाली बहन मायावती जी ने जो खेल खेला उससे भाजपा परेशान हो रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस भी बहन मायावती जी के इस खेल में दोतरफा घिर गई है। जी हां अभी दो दिन पहले बहनजी ने कहा कि 2 अप्रेल एससी एसटी आंदोलन को लेकर दलितों के खिलाफ एमपी और राजस्थान में तत्कालीन बीजेपी सरकार ने जो मुकदमा दर्ज कराया था अब सरकार उसे वापस ले, नहीं तो हम सरकार समर्थन वापस लेंगे। फिर क्या था मायावती की धमकी का सीधा असर हुआ, दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकारों ने दलितों पर दर्ज मुकदमें वापस लिये जाने के प्रयास तेज कर दिया।

03/01/2019
Mayayug

Mayayug

एट्रोसिटी एक्ट के विवाद में 2 अप्रैल को हुए भारत बंद में मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जातिगत संघर्ष हुआ. जिसमे कई बसपा समर्थकों पर मामले दर्ज हुए. बहन मायावती जी ने अपना चुनावी ताकत दिखाते हुए कांग्रेस सरकार को यह मामले हटाने की मांग करते हुए समर्थन वापसी की धमकी दे दी है. दरअसल बसपा इस क्षेत्र में अपनी जमीन को तैयार कर चुकी है. कांग्रेस के स्टार कैम्पेनर ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र कोलारस में ही बसपा ने अपनी मजबूत पकड़ बताते हुए कांग्रेस को हरा दिया है. वहीं ग्वालियर संभाग में वह ताकत से उभरी है.

03/01/2019
Mayayug

Mayayug

एक जनवरी यानि नया साल पर जहां पूरा देश जश्न मना रहा था।वहीं इस दिन बसपा विधायक जोगिंदर सिंह का जन्मदिन भी था।जन्मदिन के दिन नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना अचानक ही परिवार के साथ अनाथ बच्चों के बीच जीवन ज्योति बाल गृह पहुंच गये।यहां बाल गृह का स्टाफ उन्हें देखकर चौंक गया।वहीं जब उन्हें विधायक के जन्मदिन का पता लगा।तो बच्चों ने विधायक अवाना को जन्मदिन की बधार्इ दी।वहीं विधायक ने परिवार सहित बच्चों के बीच केक काटकर अपनेपन का एहसास कराया। साथ हीसर्दी के मौसम को देखते हुए असहाय बच्चों को गर्म कपड़े भी वितरित किए एवं उन्हें भोजन खिलाकर पार्टी दी।

03/01/2019
Mayayug

Mayayug

राजस्थान की 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव के बाद अब बची हुई रामगढ़ सीट पर भी सियासी बिसात बिछाई जानी शुरू हो गई है. इस सीट पर 28 जनवरी को मतदान होंगे और 2 फरवरी को नतीजे आएंगे. रामगढ़ सीट से बसपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने के लिए पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह तैयार हैं. इससे पहले वे कांमा सीट से बीजेपी के विधायक रहे हैं. उन्होंने बीजेपी छोड़ने की बात कही है.

03/01/2019
Mayayug

Mayayug

बहन मायावती जी ने कहा ''भाजपा अभी भी यही मानकर चल रही है कि उसका बहुमत का अहंकार उचित व हर प्रकार से सही है तथा उसके द्वारा लिए गए हर फैसले पर लोग खुश हैं व तालियां बजा रहे हैं. उसे लग रहा है कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में भाजपा की सरकार चली गई है तो क्या हुआ, वोट प्रतिशत के मामले में भाजपा वास्तव में कांग्रेस के लगभग बराबर ही रही है.'' बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की इस प्रकार की हठीली व जनविरोधी सोच यह साबित करती है कि उसका अहंकार अभी भी कायम है जो लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद ही जाएगा. बसपा प्रमुख ने कहा ''राजग से धीरे-धीरे करके सारे प्रमुख घटक दलों के अलग हो जाने के बाद, शेष रह गए दल इनके संकीर्ण व अहंकारी रवैये से दुःखी हैं.'' इस प्रकार की गलत नीतियों व अहंकारी रवैये से देश का न तो अब तक कुछ भला हुआ है और न ही आगे कुछ भला होने वाला है.

03/01/2019
Mayayug

Mayayug

बहुजन समाज पार्टी के सभी 6 नवनिर्वाचित विधायकों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला और बसपा सुप्रीमो मायावती की मांग पर पिछले वर्ष 2 अप्रेल को एससी, एसटी के आन्दोलन के दौरान निर्दोष लोगों पर लगे फर्जी मुक़दमे वापस लेने व अन्य स्थानीय मुद्दों पर उनसे चर्चा की। नदबई बसपा विधायक जोगिन्दर सिह अवाना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के डीजीपी कपिल गर्ग को आन्दोलन के दौरान गलत तरीक़े से दर्ज मुक़दमों से नामों को हटाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को किसानों को दिन में बिजली देने व पूरे समय आपूर्ति देने की मांग भी की गई। इसके अलावा आवारा पशुओं के लिए गोशाला बनाने की मांग, नदबई बाईपास का निर्माण, नदबई में रेलवे का ओवरब्रिज निर्माण, क्षेत्र में बन रही सड़कों में खराब सामग्री की भी जांच की मांग भी की गई। नदबई व उच्चैन में सरकारी अस्पतालों की स्टाफ की कमी से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री गहलोत ने विकास के कामों में तेजी लाने व जन समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। बसपा विधायकों मे लाखन सिह मीणा, दीपचंद खेरिया, राजेन्द्र गुढा, वाजिब अली,संदीप यादव मौजूद रहे।

02/01/2019
मनीष कुमार

मनीष कुमार

देखिए भीमा कोरेगांव का इतिहास

01/01/2019
Mayayug

Mayayug

बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती जी ने बताया, 'एससी/एसटी कानून 1989 व सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण की पूर्ण बहाली की मांग को लेकर 2 अप्रैल को किए गए 'भारत बंद' के दौरान उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित राज्यों में से मध्य प्रदेश व राजस्थान में जातिगत और राजनीतिक द्वेष की भावना के तहत कार्रवाई की गई थी और निर्दोष लोगों को फंसाया गया था.' उन्होंने कहा कि अब मध्यप्रदेश और राजस्थान की नई कांग्रेस सरकारों को निर्दोष लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को तुरंत वापस लेना चाहिए और मुकदमों को खत्म करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस सरकारों को धमकी देते हुए कहा, 'अगर कांग्रेस की नई सरकारों ने अविलंब उचित कार्रवाई नहीं की तो फिर बसपा को वहां की कांग्रेस सरकारों (मध्यप्रदेश व राजस्थान) को बाहर से समर्थन देने के मामले में पुनर्विचार करना पड़ सकता है.'

01/01/2019
Mayayug

Mayayug

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया बहन मायावती जी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में नवनिर्वाचित कांग्रेस सरकारों को चेतावनी दी है कि अगर अप्रैल 2018 के भारत बंद के दौरान जातिगत और राजनीतिक द्वेष से फंसाए गए लोगों केस वापस नहीं लिए गए तो बीएसपी को मध्य प्रदेश और राजस्थान की सरकारों को बाहर से समर्थन करने के फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है. बीएसपी सुप्रीमो बहन मायावती जी ने कहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की नई सरकारों को किसानों और बेरोजगारों के हितों में तत्काल सार्थक कदम उठाने की जरूरत है. एससी/एसटी कानून 1989 और सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण की पूर्ण रूप से बहाली की मांग को लेकर 2 अप्रैल 2018 को किए गए भारत बंद के दौरान बीजेपी शासित राज्यों में से मध्य प्रदेश और राजस्थान में जातिगत व राजनीतिक द्वेष की भावना के तहत की गई कार्रवाई में निर्दोष लोगों को फंसाया गया. इसलिए उनके ऊपर चल रहे मामलों को वहां की नई कांग्रेस सरकारों को तुरंत वापस लेकर उन्हें खत्म करना चाहिए. अन्यथा बीएसपी को इनको बाहर से समर्थन देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है.

01/01/2019
Mayayug

Mayayug

मध्य प्रदेश में 7 जनवरी को विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने एक चेतावनी देकर कांग्रेस सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. बसपा की मुखिया बहन मायावती जी ने कमलनाथ सरकार से मांग की है कि सूबे में एससी-एसटी वर्ग पर आंदोलन के दौरान लगे केस वापस लिए जाएं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो समर्थन पर एक बार फिर विचार किया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा, ''हम मांग करते हैं कि राजस्थान और मध्य प्रदेश में एससी/एसटी एक्ट-1989 के लिए 2 अप्रैल 2018 को आयोजित 'भारत बंद' के दौरान दर्ज किए गए मामलों को वापस लिया जाए. अगर ये मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो हम कांग्रेस को बाहरी समर्थन देने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करेंगे.''

01/01/2019
Mayayug

Mayayug

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख बहन मायावती जी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों से भारत बंद के दौरान दोनों राज्यों में दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो पार्टी दोनों राज्यों की सरकारों को दे रही समर्थन पर दोबारा विचार करेगी। उन्होंने कांग्रेस सरकारों को धमकी देते हुए कहा, ‘‘अगर कांग्रेस की नई सरकारों ने अविलम्ब उचित कार्रवाई नहीं की तो फिर बसपा को वहां की कांग्रेस सरकारों (मध्य प्रदेश व राजस्थान) को बाहर से समर्थन देने के मामले में पुनर्विचार करना पड़ सकता है।' बहनजी ने बताया, ‘‘एस.सी.-एस.टी. कानून 1989 व सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण की पूर्ण बहाली की मांग को लेकर दो अप्रैल को किए गए ‘‘भारत बंद’’ के दौरान उत्तर प्रदेश सहित भाजपा शासित राज्यों में से मध्य प्रदेश व राजस्थान में जातिगत और राजनीतिक द्वेष की भावना के तहत कार्रवाई की गई थी और निर्दोष लोगों को फंसाया गया था।’’

01/01/2019
Mayayug

Mayayug

बीएसपी सुप्रीमो बहन मायावती जी ने राजस्थान और मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार से समर्थन वापस लेने की दी धमकी दी है. बसपा ने इसी साल अप्रैल में एससी/एसटी एक्‍ट को लेकर हुए भारत बंद के दौरान दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने मांग करते हुए यह धमकी दी है. पार्टी का आरोप है कि बीजेपी राज में राजनीतिक और जातिगत विद्वेष से निर्दोष लोगों पर मुक़दमे दर्ज किए गए थे. बसपा की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, '2 अप्रैल 2018 को भारत बंद के दौरान एससी/एसटी एक्ट 1989 के तहत राजस्थान और मध्यप्रदेश में जो केस दर्ज किया गया था उसे वापस लिया जाए, नहीं तो हमारी पार्टी कांग्रेस से समर्थन वापस ले लेगी.' इसके साथ ही कांग्रेस को सलाह दी गई है कि एमपी, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ सरकार किसानों व बेरोजगारों के लिए फौरन उचित कदम उठाए. इसी महीने राजस्थान और मध्यप्रेश में कांग्रेस की सरकार बनी है. दोनों जगह कांग्रेस की सरकार को बहन मायावती जी ने समर्थन दिया है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में बसपा को दो सीटों पर जीत मिली.

01/01/2019
Mayayug

Mayayug

बसपा सुप्रीमो बहन मायावती जी ने कहा है कि लोगों का यही मानना है कि कागजी घोषणाओं के मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नए साल में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को चेतावनी इसलिए भी देना जरूरी है, क्योंकि अब केवल घोषणाओं से काम चलने वाला नहीं है। अब यह कांग्रेस के ऊपर है कि वह इस धारणा को बदल पाती है या नहीं। बहन मायावती जी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बनी कांग्रेस की नई सरकारों को भाजपा की तरह किसानों व बेरोजगारों से वादा खिलाफी कतई नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में बनी कांग्रेस की सरकार को एससी-एसटी कानून 1989 और सरकारी कर्मियों के प्रमोशन में आरक्षण बहाली को लेकर 2 अप्रैल 2018 को हुए भारत बंद के दौरान फंसाए गए निर्दोषों के केस वापस लेने चाहिए। खासकर दलित और आदिवासी समाज के जनहित से जुड़े ऐसे अहम मुद्दे पर कांग्रेस की सरकारों द्वारा उचित कार्रवाई न करने पर मध्य प्रदेश व राजस्थान में समर्थन पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है।

01/01/2019
Mayayug

Mayayug

बसपा सुप्रीमो बहन मायावती जी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नये साल से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के जरिये मतदाताओं ने बीजेपी के अहंकार को तोड़कर देशहित में कुछ बेहतर करने के संकेत दे दिये हैं। बहन मायावती जी ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दो अप्रैल 2018 में भारत बंद के दौरान जातिगत व राजनीति के चलते जिन निर्दोषों को फंसाया गया है, कांग्रेस शासित सरकारें उसे तत्काल खत्म करें, नहीं तो बसपा इनको बाहर से समर्थन देने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेगी। तीन तलाक पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रुख अपनाकर तीन तलाक विधेयक 2018 को पहले संयुक्त संसदीय प्रवर समिति के पास विचार के लिए भेजा जाना चाहिए। लोगों से अपील करते हुए बहनजी ने कहा कि नये साल में लोग 2014 जैसी गलती नहीं दोहराएंगे, ताकि इन पर वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा थोपे गये अनेकों प्रकार के भयावह संकट समाप्त हो सकें और जनहित-जनकल्याण और व्यापक देशहित में काम करने के लिए फिर सही सरकार केंद्र में आ सके। बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी का पर्दाफाश करते हुए बहन मायावती जी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता इन्हें सबक सिखाएगी। केंद्र सरकार ने पांच वर्षों तक जनता से सिर्फ वादाखिलाफी ही की है। अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी को अपरिपक्व तरीके से लागू कर लोगों को बुरे दिन देखने को मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकीर्ण जातिवादी, साम्पदायिक, विद्वेषपूर्ण, पक्षपाती और गरीब व किसान विरोधी सरकार को जनता इस बार वोटों के माध्यम से कड़ी सजा दे।

24/12/2018
Mayayug

Mayayug

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख बहन मायावती जी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. बहनजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है. बसपा सुप्रिमो ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा, 'आगरा में छात्रा को ज़िन्दा जला देने और दूसरी छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रदेश में अपराधी पूरी तरह बेख़ौफ हो गये हैं'. उन्होंने कहा कि बुलन्दशहर में हाल ही में भीड़ द्वारा पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद आगरा की ताजा घटनाओं ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस व सरकार नाम की कोई चीज है भी या नहीं।

24/12/2018
Mayayug

Mayayug

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 बहन कुमारी मायावती जी के दिशा-निर्देश पर शनिवार को टाण्डा विधान सभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया इस कार्यकर्ता सम्मेलन मे मुख्य अतिथि अशोक कुमार गौतम मुख्य जोन इंचार्ज फैजाबाद व देवीपाटन मण्डल व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त मुख्य जोन इंचार्ज फैजाबाद व मण्डल देवीपाटन मौजूद रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार गौतम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने वादे में दो करोड़ बेरोजगारो को प्रत्येक वर्ष रोजगार देगी लेकिन आज साढे चार वर्ष पूरा हो गया लेकिन एक भी वादा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरा नहीं किया उन्होने कहा कि अब जनता सब समझ गयी है आने वाले समय इसका करारा जबाब देगी ऐसी जालिम सरकार को जड से उखाड़ फेंकने के लिए कार्यकर्ता से आह्वान किया उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद त्तिभुवन दत्त ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी।बुलन्दशहर एवं आगरा की ताजी घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया उन्होने कहा कि भारतीय संविधान की समीक्षा की बात भाजपा की सरकार करती रही।भारतीय संविधान की प्रतियां विकृति मानसिकता के लोगों ने जलायी।भाजपा की सरकार में महंगाई से जनता कराह रही है।इस लिए आज आप लोग संकल्प लिजिए कि जाति पर न पाति पर बटन दबेगी हाथी पर।आने वाले समय में बहन कुमारी मायावती को इस देश का प्रधानमंत्री बनने का आह्वान किया इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी विधान सभा टाण्डा मनोज वर्मा को पुनः विधान सभा क्षेत्र टाण्डा का प्रभारी घोषित किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन मण्डल जोन इंचार्ज अरविंद कुमार गौतम ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य रूप से विधायक जलालपुर रितेश पाण्डेय राम गोपाल कोरी दिलीप कुमार विमल राकेश खरवार अशोक कुमार वर्मा लवकुश वर्मा देवेन्द्र भाष्कर आदि लोगो ने सम्बोधित किया।

23/12/2018
Bahujan Volunteer Force - Punjab

Bahujan Volunteer Force - Punjab

ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਤਰੱਕੀ ਦਾ ਇੱਕੋ ਇੱਕ ਰਾਹ.. ਬਹੁਜਨ ਸਮਾਜ ਪਾਰਟੀ

23/12/2018
Bahujan Volunteer Force - Punjab

Bahujan Volunteer Force - Punjab

ਪੰਜਾਬ ਵਿਚ 1966 ਤੋਂ ਅੱਜ ਤੱਕ ਕਾਂਗਰਸ, ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ-ਭਾਜਪਾ ਆਦਿ ਦੀ ਸਰਕਾਰ ਜਿਆਦਾਤਰ ਸਿਰਫ ਇੱਕ ਹੀ ਸਮਾਜ ਦੇ ਯਾਨੀ "ਜੱਟ ਸਮਾਜ" ਦੇ ਵਿਅਕਤੀ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਬਣੀ ਹੈ। ਬਸਪਾ ਜੱਟ ਸਿੱਖਾਂ ਦੇ ਵਿਰੁੱਧ ਨਹੀਂ ਹੈ ਪਰ ਇਨ੍ਹਾਂ ਸਾਰੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀਆਂ ਨੇ ਆਪਣੀ ਜਾਤੀਵਾਦੀ ਮਾਨਸਿਕਤਾ ਦੇ ਤਹਤ ਚਲਕੇ ਦਲਿਤ(SC)/ਓ.ਬੀ.ਸੀ.(OBC) ਵਰਗਾਂ ਦੇ ਹਿਤਾਂ ਦਾ ਧਿਆਨ ਨਹੀਂ ਰੱਖਿਆ।

23/12/2018
Mazhabi Ramdasia Rai Sikh - Unity

Mazhabi Ramdasia Rai Sikh - Unity

ਆਜ਼ਾਦੀ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਪਿੰਡਾਂ ਚ ਦਲਿਤਾਂ ਦੇ ਹਾਲਾਤ...

23/12/2018
Mayayug

Mayayug

बसपा की सरकार बनेगी बूढ़े और जवानों से...

23/12/2018

Lok Leader

YOU CAN SEE OTHER PAGES (E-PAPER) OF OUR LATEST EDITION ON www.lokleader.com

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bahujan Volunteer Force Punjab posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share