03/01/2019
Mayayug
बहुजन समाज पार्टी के सभी 6 नवनिर्वाचित विधायकों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला और बसपा सुप्रीमो मायावती की मांग पर पिछले वर्ष 2 अप्रेल को एससी, एसटी के आन्दोलन के दौरान निर्दोष लोगों पर लगे फर्जी मुक़दमे वापस लेने व अन्य स्थानीय मुद्दों पर उनसे चर्चा की। नदबई बसपा विधायक जोगिन्दर सिह अवाना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के डीजीपी कपिल गर्ग को आन्दोलन के दौरान गलत तरीक़े से दर्ज मुक़दमों से नामों को हटाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को किसानों को दिन में बिजली देने व पूरे समय आपूर्ति देने की मांग भी की गई। इसके अलावा आवारा पशुओं के लिए गोशाला बनाने की मांग, नदबई बाईपास का निर्माण, नदबई में रेलवे का ओवरब्रिज निर्माण, क्षेत्र में बन रही सड़कों में खराब सामग्री की भी जांच की मांग भी की गई। नदबई व उच्चैन में सरकारी अस्पतालों की स्टाफ की कमी से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री गहलोत ने विकास के कामों में तेजी लाने व जन समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया। बसपा विधायकों मे लाखन सिह मीणा, दीपचंद खेरिया, राजेन्द्र गुढा, वाजिब अली,संदीप यादव मौजूद रहे।