Bihar Wala

Bihar Wala बिहारी बिहारवाला
(2)

23 लोग जिनका फोटो अभी डाले हैं  यह सभी लोग खोया पाया केंद्र सेक्टर 21 गंगा प्रसार में हैं। आप सभी लोग के पास जितने भी ग्...
02/02/2025

23 लोग जिनका फोटो अभी डाले हैं यह सभी लोग खोया पाया केंद्र सेक्टर 21 गंगा प्रसार में हैं। आप सभी लोग के पास जितने भी ग्रुप हैं उन सभी ग्रुप में शेयर कर दीजिए शायद इन लोगों के घर तक खबर पहुंच जाए

01/02/2025

Up पुलिस के होम गॉर्ड जवान की मां कुंभ में मर गई ।
जब जवान अपने मरी हुई मां के बारे में मीडिया से बता रहा था तब up पुलिस के दारोगा ने सस्पेंड करने का धमकी दिया

01/02/2025

संगम या स्विमिंग पूल
हेलो गाइस मैं और दीदी बुड़की मारने आए हैं. कैमरामैन फोकस करो.रील ने तमाशा बना दिया आस्था के पवित्र स्थान का..?

01/02/2025

प्रयागराज: जब दूसरी भगदड़ मच रही थी, कुछ पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे लेकिन मेला के DIG वैभव कृष्णा कह रहे हैं कि उन्हें ना तो झूंसी भगदड़ की सूचना मिली और ना ही किसी ने पुलिस को रिपोर्ट नहीं किया।
■ पुलिस के आला अधिकारियों से अपील करता महिला पुलिसकर्मी का यह वीडियो भगदड़ के समय का है।
■ क्या ये बात स्वीकार करने योग्य है कि पुलिस के आला अधिकारियों को उनके ही स्टाफ़ ने भगदड़ की जानकारी नहीं दी !!
■ जब मेला प्रशासन और पुलिस के पास भगदड़ की सूचना नहीं थी तो फिर वहाँ पीड़ितों और मृतकों के जूते-चप्पल और कपड़ों के ढेर को कौन साफ़ करा रहा था ?

दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान स्थित बेहरा गांव के एक युवक को गोली मारकर हत्या बिहार सरकार की लापरवाही की नतीजा घोर अनर्थ...
01/02/2025

दरभंगा जिला के कुशेश्वर स्थान स्थित बेहरा गांव के एक युवक को गोली मारकर हत्या बिहार सरकार की लापरवाही की नतीजा घोर अनर्थ हो रहा है 😭😭😭

01/02/2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 01, सुपौल जिले के 01, बांका जिले के 01, प॰ चंपारण जिले के 01, कुल 11 श्रद्धालुओं का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद।

01/02/2025

लोगों को पता है कि गंगा स्नान से कुछ नहीं मिलता। लेकिन गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार और विपक्ष ने माहौल ऐसा बना दिया कि अभी नहालो।144 साल बाद मौका आया है। कूद पड़ो।

परिणामत: आधा उत्तर भारत चल पड़ा नहाने और वही हुआ जो होना था।

यकीन मानिए यह मौतें नहीं हत्याएं है। और इन हत्याओं का खून केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश के विपक्ष के हाथों पर लगा है।

युवक ने पत्नि संग मिलकर एक्स गर्लफ्रेंड को मौत की नींद सुलाया.. एक साल तक लिव इन मे रहने के बाद मांग रही थी संपत्ति मे ह...
01/02/2025

युवक ने पत्नि संग मिलकर एक्स गर्लफ्रेंड को मौत की नींद सुलाया.. एक साल तक लिव इन मे रहने के बाद मांग रही थी संपत्ति मे हक़?

UP के ग्रेटर नोएडा मे अंसल प्लाजा मॉल के सामने 22 साल की युवती काजल को एक वर्ष तक उसी के लिव इन फ्रेंड रहे शिव पांडे व उसकी पत्नि प्रतिमा ने स्कार्पियो कार से कुचलकर मार डाला। काजल उससे संपत्ति मे हिस्सा मांग रही थी। इसी बात से नाराज़ शिव पांडे ने अपनी पत्नि प्रतिमा को साथ लेकर सडक से गुजर रही GF काजल को कार से टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। परिवार ने हादसे की FIR कराई। जाँच मे केस हत्या का निकला। अब शिव पांडे व प्रतिमा अरेस्ट हैं।


हत्यारोपी दंपत्ति 👇🏻

ऐसे पाखंडी लोगो पर लोग अंधा विश्वास करते है और धर्म के नाम पर खुले आम लोगो को बेवकूफ बनाते है दुःख की बात यह है कि शिक्ष...
01/02/2025

ऐसे पाखंडी लोगो पर लोग अंधा विश्वास करते है और धर्म के नाम पर खुले आम लोगो को बेवकूफ बनाते है दुःख की बात यह है कि शिक्षित लोग भी इनकी चंगुल में फंसे हुवे है , लाखो लोग इनके भक्त है, धर्म महान है ऐसे लोग महान नही है

माया मिली ना राम,ममता कुलकर्णी क़ो पिछले हफ्ते ही किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था,इससे पहले कि इस पद का ममता ...
01/02/2025

माया मिली ना राम,

ममता कुलकर्णी क़ो पिछले हफ्ते ही किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था,
इससे पहले कि इस पद का ममता आनंद ले पाती,
उन्हें महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया है,
साथ ही उन्हें महामंडलेश्वर बनाने वाली
अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी क़ो भी पदमुक्त कर दिया गया है,
क्योंकि उन्होंने नियम विरुद्ध ममता कुलकर्णी क़ो
महामंडलेश्वर बनाया था,

मैं तो पहले ही आशंका जता चुका था कि,
इस मामले में विवाद होकर रहेगा,

लोग मर गए. लोग परेशान हैं. लोगों के प्रति हमें सहानुभूति रखनी चाहिए. सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों के अनुसार लोगों को बस...
01/02/2025

लोग मर गए. लोग परेशान हैं. लोगों के प्रति हमें सहानुभूति रखनी चाहिए. सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों के अनुसार लोगों को बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर चलना पड़ रहा है.

ये बाबा अपने SUV गाड़ियों के काफिले में VIP घाट पर आराम से आकर स्नान किया और कहा जो कुंभ मेला नही आएगा वो देशद्रोही है : यह बात इसने ऑन रिकॉर्ड कही है.

भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति इस बाबा का कहना : मृत्यु सभी की आती है. एक दिन सबको मरना है. कोई गंगा किनारे मरेगा तो वो मरेगा नही, वो मोक्ष प्राप्त करेगा.

ये बाबा पर्ची निकाल कर भविष्यवाणी करने के लिए जाना जाता है. इस समय सरकार, ब्यूरोक्रेसी, पुलिस, मनी मीडिया और न्यायपालिका इस बाबा के समर्थन में खड़ी है.

इसलिए ये इतना उड़ उड़ कर बात कर रहा है.

कुचलकर मरने वालों को मोक्ष मिल गया है" ये कहने वाले तैयार हों तो मैं 'धक्का' मारकर इन्हें 'मोक्ष' देने को तैयार हूँ : शं...
01/02/2025

कुचलकर मरने वालों को मोक्ष मिल गया है" ये कहने वाले तैयार हों तो मैं 'धक्का' मारकर इन्हें 'मोक्ष' देने को तैयार हूँ : शंकराचार्य❗️

01/02/2025

महाकुंभ की घटना पर योगी ने झूठ क्यों बोला_

01/02/2025

BJP की कठपुतली बन गए हैं CM नीतीश!' _ Bihar में कांग्रेस के दलित सांसद पर

01/02/2025

महाकुंभ में कल एक नहीं बल्कि दो जगह भगदड़ हुई थी!

01/02/2025

ये सबूत है कि दर्द सी भरी असलियत छुपाई नहीं जा सकती!

30/01/2025

दिल्ली: द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल की एक बस में लगी आग।
■ फिलहाल सभी बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
■ आग लगते ही बस चालक हुआ फरार।
■ इलाके में अफरा-तफरी का माहौल।

30/01/2025

कुंभ मेला क्षेत्र में लोगों द्वारा खाना बनाए जाने से आग लगने की घटनाओं से भोजन बनाना प्रतिबंधित कर दिया गया है

लेकिन पुलिस वाले को इस तरह से बना रहे प्रसाद में कीचड़ और राख नहीं डालना चाहिए था

उसे अच्छे तरीके से लोगों को समझा कर बंद करवाना चाहिए था

Address

Patna
8000001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share