19/09/2021
*पत्रकारों के खिलाफ साजिशें नहीं रुकी तो होगा बड़ा आंदोलन* *:- ऑल मीडिया प्रेस क्लब : गुरु बावरा , महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष*
एक बहुत ही साधारण परिवार मे रहते हुए एक पत्रकार की भूमिका में समाज के दबे, कुचले, गरीब व असहायों की आवाज बनकर समाज में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं। जिसमें उन्होंने पिछले समय में कई अवैध शराब माफियाओं के काले कारनामों की आवाज जिले के शीर्ष पदों तक पहुंचाई है। जिस कारण अवैध शराब माफियाओं उनकी आवाज को दबाने हेतु उनके ऊपर झुटा मुकदमा साजिश करते हुए झूठा केस कायम कराने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे पूरे मीडिया जगत में नाराजगी व आक्रोश है,
जो मिडिया देश, समाज व गरीबों,दबे- कुचलों, एव॔ असहायों के हित में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर उनकी आवाज बनकर उनके लिए हक की लड़ाई लड़ते है। ऐसे पत्रकारों पर अवैध धंधे करने वाले माफियाओं के तरफ से हो रही झूठी कार्रवाई व घटनाओं का हम निषेध करते हैं नागपुर जिले में उमरेड के महाराष्ट्र tv24 के पत्रकार राहुल गुप्ता के ऊपर अन्याय का हम सर जोर से विरोध करते हैं। उसी तरह वर्धा जिले में पत्रकारों के पर फर्जी तरीके से अवैध शराब माफियाओं ने लगाए हुए आरोपों का वह पत्रकारों की बदनामी किए जाने का पूरे जोर-शोर से विरोध करते हैं। इस तरह की घटनाओं को यदि नहीं रोका गया तो पूरे जिले भर में ऑल मीडिया प्रेस क्लब पत्रकार संगठन की ओर से आंदोलन किया जाएगा पत्रकारों के साथ घटी घटनाओं में सख्त कार्रवाई करने व मीडिया की आवाज को किसी भी कीमत पर दबने नहीं दिया जायेगा
मीडिया से जुड़े लोगों का उत्पीड़न न रुकने पर एक प्रदेश व्यापी आंदोलन हेतु सड़क पर उतरने का फैसला भी किया है।
*झूठे मुकदमा में फंसाने से जिले के पत्रकार में नाराजगी*
ऑल मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष गुरमुख सिंह बावरा ने एसडीपीओ से घटना की निष्पक्ष जांच कराने व इस झूठे मुकदमा से मीडियाकर्मी का नाम हटाने की मांग की गई है। अध्यक्ष ने कहा कि शराब संबंधित खबर प्रकाशित होने से अवैध शराब माफियाओं ने झूठी साजिश रच पत्रकारों को फसाने की नाकाम साजिश रची है। संबंधित पूरे मसले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए