All media press club Maharashtra

  • Home
  • All media press club Maharashtra

All media press club Maharashtra ऑल मीडिया प्रेस क्लब पत्रकारों एवं सम

19/09/2021

*पत्रकारों के खिलाफ साजिशें नहीं रुकी तो होगा बड़ा आंदोलन* *:- ऑल मीडिया प्रेस क्लब : गुरु बावरा , महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष*

एक बहुत ही साधारण परिवार मे रहते हुए एक पत्रकार की भूमिका में समाज के दबे, कुचले, गरीब व असहायों की आवाज बनकर समाज में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाते हैं। जिसमें उन्होंने पिछले समय में कई अवैध शराब माफियाओं के काले कारनामों की आवाज जिले के शीर्ष पदों तक पहुंचाई है। जिस कारण अवैध शराब माफियाओं उनकी आवाज को दबाने हेतु उनके ऊपर झुटा मुकदमा साजिश करते हुए झूठा केस कायम कराने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे पूरे मीडिया जगत में नाराजगी व आक्रोश है,
जो मिडिया देश, समाज व गरीबों,दबे- कुचलों, एव॔ असहायों के हित में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देकर उनकी आवाज बनकर उनके लिए हक की लड़ाई लड़ते है। ऐसे पत्रकारों पर अवैध धंधे करने वाले माफियाओं के तरफ से हो रही झूठी कार्रवाई व घटनाओं का हम निषेध करते हैं नागपुर जिले में उमरेड के महाराष्ट्र tv24 के पत्रकार राहुल गुप्ता के ऊपर अन्याय का हम सर जोर से विरोध करते हैं। उसी तरह वर्धा जिले में पत्रकारों के पर फर्जी तरीके से अवैध शराब माफियाओं ने लगाए हुए आरोपों का वह पत्रकारों की बदनामी किए जाने का पूरे जोर-शोर से विरोध करते हैं। इस तरह की घटनाओं को यदि नहीं रोका गया तो पूरे जिले भर में ऑल मीडिया प्रेस क्लब पत्रकार संगठन की ओर से आंदोलन किया जाएगा पत्रकारों के साथ घटी घटनाओं में सख्त कार्रवाई करने व मीडिया की आवाज को किसी भी कीमत पर दबने नहीं दिया जायेगा
मीडिया से जुड़े लोगों का उत्पीड़न न रुकने पर एक प्रदेश व्यापी आंदोलन हेतु सड़क पर उतरने का फैसला भी किया है।

*झूठे मुकदमा में फंसाने से जिले के पत्रकार में नाराजगी*
ऑल मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष गुरमुख सिंह बावरा ने एसडीपीओ से घटना की निष्पक्ष जांच कराने व इस झूठे मुकदमा से मीडियाकर्मी का नाम हटाने की मांग की गई है। अध्यक्ष ने कहा कि शराब संबंधित खबर प्रकाशित होने से अवैध शराब माफियाओं ने झूठी साजिश रच पत्रकारों को फसाने की नाकाम साजिश रची है। संबंधित पूरे मसले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए

12/09/2021

*पत्रकारिता को कलंकित करते फर्जी पत्रकार*

पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय है। जिसका कार्य देश विदेश के साथ-साथ क्षेत्रीय घटनाक्रमों को पाठकों तक निष्पक्ष रुप से पहुंचाना है। आज के युग में पत्रकारिता के भी कई माध्यम हो गए हैं। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया और प्रिंट मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया प्रमुख रूप से भारत में सक्रिय हैं। बदलते वक्त के साथ बाजारवाद और पत्रकारिता के अंतर्संबंधों ने पत्रकारिता की विषय वस्तु तथा प्रस्तुत शैली में व्यापक परिवर्तन किए हैं सामाजिक सरोकारों तथा सार्वजनिक हित से जुड़कर ही पत्रकारिता सार्थक बनती है। *पत्रकारिता ने लोकतंत्र में यह महत्त्वपूर्ण स्थान अपने आप नहीं हासिल किया है | बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति पत्रकारिता के दायित्वों के महत्त्व को देखते हुए समाज ने ही दर्जा दिया है*
पत्रकारिता का उद्देश्य ही यह होना चाहिए कि वह प्रशासन और समाज के बीच एक महत्त्वपूर्ण कड़ी की भूमिका अपनाये*
किंतु कभी कभार इसका दुरपयोग भी होने लगा है*
आज कुकुरमुत्तो की तरह फैले फर्जी पत्रकारों द्वारा किस तरह से अफवाहों का बाजार गर्म किया जा रहा है*
निजी भड़ास निकालने और आपत्तिजनक प्रलाप करने के लिए इस पत्रकारिता का गलत इस्तेमाल करने लगे हैं*
विज्ञापनों से होनेवाली अथाह कमाई ने पत्रकारिता को काफी हद्द तक व्यावसायिक बना दिया है।*
जहां फर्जी पत्रकारों द्वारा बिना किसी *साक्ष्य आधार* के किसी को भी लक्ष्य बनाकर बार-बार उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया जा रहा है।
अवैध तरीके से धन उगाही इन फर्जी पत्रकारों का पेशा बन चुका है*
ऐसे मुट्ठी भर पत्रकारों की वजह से पूरे पत्रकारिता जगत को शर्मसार होना पड़ता है। ऐसे ही पत्रकार होते हैं जिनकी वजह से सही जानकारियां लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं और इन्हीं की शह में भ्रष्टाचार पनपता रहता है। *समय की आवश्यकता है कि ऐसे फर्जी पत्रकारों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए*

ऑल मीडिया प्रेस क्लब महाराष्ट्र
प्रदेश अध्यक्ष: गुरुमुख सिंह बावरा

07/09/2021

*फर्जी पत्रकारों पर शिकंजा : एक्शन में भारत सरकार*

केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि फर्जी पत्रकार की छानबीन करो और उन्हें जेल भेजो क्योंकि इन फर्जी पत्रकारों की वजह से असली पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है.

केन्द्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि देश भर में जितने भी प्रेस आईडी लेकर घुम रहे हैं उन लोगों की तत्काल जांच शुरू होगी. इस मामले में दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों की छवि खराब हो रही है एवं उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है. आगे जानकारी देते हुए राठौर ने कहा कि पूरे देश में कुछ पैसा लेकर जाली प्रेस आईडी बांटने एवं जाली पत्रकार नियुक्ति करने तथा प्रेस के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने का धंधा चल रहा है जिस पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है. इस संबंध में सभी राज्यों के प्रेस सूचना मंत्रालय को निर्देश जारी कर दिया गया है.

पत्रकार संगठनों को मजबूत बनना होगा
07/09/2021

पत्रकार संगठनों को मजबूत बनना होगा

05/09/2021
पत्रकारों पर महान दायित्व है? जो पत्रकार महीने-दर-महीने, हफ्ते-दर-हफ्ते, दिन-रात साजो-सामान जुटाकर नेताओं को बिना किसी क...
01/09/2021

पत्रकारों पर महान दायित्व है?

जो पत्रकार महीने-दर-महीने, हफ्ते-दर-हफ्ते, दिन-रात साजो-सामान जुटाकर नेताओं को बिना किसी किस्म की जवाबदेही के अपनी कुर्सी पर बनाए रखने के लिए लेख पर लेख लिखते हैं, या फलां नेता या फलां सरकार के गुणगान करने में रात-दिन एक कर देते हैं, या, उनकी काली करतूतों के खिलाफ सबूतों को नजरंदाज करते हैं, ऐसे पत्रकार दरअसल भ्रष्टाचारी, जन-विरोधी और अनैतिक सरकारों के हिमायतियों की गिनती में आते हैं.

01/09/2021

गिरड पुलिस स्टेशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम

23/08/2021

ऑल मीडिया प्रेस क्लब यह एक पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के हक के लिए आवाज उठाने वाली संघटना है।
मौजूदा दौर में ज़मीन पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों की समस्याएं बढ़ी हैं। उनके ऊपर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। सत्ता में बैठे लोग मीडिया को सिर्फ़ अपने प्रचार-प्रसार का माध्यम समझ रहे हैं। इस कठोर समय में पत्रकार संगठनों की आवाज़ भी कमज़ोर पड़ रही है।
जो पत्रकार स्वतंत्रता से काम करते हैं और सरकार की आलोचना करते हैं उनको मुक़दमों में फंसाया जा रहा है। अगर पत्रकार संगठन इसके विरुद्ध नहीं खड़े हुए तो यह पत्रकारिता और लोकतंत्र दोनो के लिए घातक होगा।
अगर पत्रकार संगठन ख़ामोश रहे तो भविष्य में स्वतंत्र पत्रकारिता करने में और कठिनाई होगी।
इसलिए हम सब को एकजुट होकर अपनी आवाज को उठाना होगा और अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी यदि आप मेरी इस बात से सहमत हो तो ऑल मीडिया प्रेस क्लब से जुड़कर अपनी आवाज उठाएं और आगे कदम बढ़ाएं
महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष
गुरुमुख सिंह बावरा

23/08/2021

ऑल मीडिया प्रेस क्लब कि पूरे महाराष्ट्र में जिला अध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष, वह मेंबर नियुक्त करने हैं।
जो कोई भी इस संगठन से जुड़ने की इच्छा रखता हो
वह संपर्क करें
महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष
गुरमुख सिंह बावरा

23/08/2021
23/08/2021
AMPC president of Maharashtra
23/08/2021

AMPC president of Maharashtra

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All media press club Maharashtra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to All media press club Maharashtra:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share