Uttar Pradesh Crime Times

  • Home
  • Uttar Pradesh Crime Times

Uttar Pradesh Crime Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Uttar Pradesh Crime Times, News & Media Website, .

07/04/2024

#उत्तर_प्रदेश के जनपद बुलंदशहर के गुलावठी में मामूली विवाद में दबंगो ने गैर सम्प्रदाय के युवक पर डाला खौलता तेल।

आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए लोगो और हिंदू वादी संगठनो ने थाने पर किया हंगामा, गुलावठी में बाजार हुए बंद, पुलिस फोर्स तैनात ।

- गुलावठी पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालनी शुरू की।

Sudeeksha Bhati Death Case: सुदीक्षा के परिवार के नाम अमेरिका से आया ढाई पन्ने का खतSudeeksha Bhati Death Case: उत्तर प्...
21/08/2020

Sudeeksha Bhati Death Case: सुदीक्षा के परिवार के नाम अमेरिका से आया ढाई पन्ने का खत

Sudeeksha Bhati Death Case: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में डेरी स्कनर गांव की रहने वाली मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी के घर बॉब्सन कॉलेज के वाइस प्रेसीडेंट स्टीफन स्पिनेली का ढाई पन्ने का पत्र पहुंचा है। अमेरिका में पढ़ने वाली सुदीक्षा की मौत के बाद स्टीफन ने उसकी माता गीता भाटी व पिता जितेंद्र भाटी को संबोधित करते हुए पत्र में लिखा है कि भारत ही नहीं बल्कि, अमेरिका ने भी होनहार प्रतिभा खोई है जिसकी जीवन में कभी भरपाई नहीं हो सकेगी। गौरतलब है कि छात्रा तीन साल पहले सीबीएसई 12वीं में बुलंदशहर जिले की टॉपर रही थी और वर्तमान में अमेरिका के एक कॉलेज में चार करोड़ की स्कॉलरशिप पर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थी।

पत्र में स्टीफन ने लिखा है कि उनकी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। हृदय से वह बहुत दुखी हैं और शोक की इस घड़ी में परिवार के समक्ष सहानुभूति प्रकट करना चाहते हैं। वह आगे लिखते हैं कि सुदीक्षा कॉलेज की होनहार एवं उत्साही छात्रा थी। इसके जोश व आशावादी विचारों की मैं सराहना करता हूं। छात्रा अपने उत्तम विचारों से हमेशा लोग के दिलों में जिंदा रहेगी। पढ़ाई के साथ ही छात्रा का अपने परिवार से प्रेम सदा के लिए याद किया जाएगा। मेधावी छात्रा की मौत बहुत भारी क्षति है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उसकी स्मृति कॉलेज कम्युनिटी के हृदय में हमेशा बनी रहेगी।

यह है मामला

ग्रेटर नोएडा के डेरी स्कनर गांव की रहने वाली सुदीक्षा चार करोड़ की स्कॉलरशिप पर अमेरिका में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही थी। कोरोना महामारी के दौरान छुट्टी पर वह ग्रेटर नोएडा आई थी। बीते दस अगस्त को वह अपने भाई के साथ बाइक से बुलंदशहर मामा के घर जा रही थी। रास्ते में पीछे से सुदीक्षा की बाइक बुलेट से टकरा गई और सड़क पर गिरते ही छात्रा की मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर राजनीतिक लाभ उठाने के लिए कुछ पार्टी द्वारा यह पूरा प्रकरण छेड़छाड़ के कारण एक्सीडेंट का बनाकर प्रसारित किया गया।

यह है हादसे पर यूपी पुलिस का खुलासा

गौतमबुद्धनगर की मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत मामले में बुलंदशहर पुलिस ने कहा है कि अनहोनी सड़क हादसे के चलते हुई है। सड़क हादसे वाले दिन सुदीक्षा अपने नाबालिक चचेरे भाई के साथ पीछे बैठकर अपने मामा के यहाँ जा रही थी तभी बुलंदशहर के औरंगाबाद में एक टेम्पू के सड़क पर अचानक रुक जाने के कारण बुलेट सवार द्वारा जो अपने पीछे एक बुजुर्ग को लेकर जा रहा था के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा तभी पीछे से तेज गति से बाइक पर अपने नाबालिक चचेरे भाई के साथ आ रही, सुदीक्षा की बाइक नियंत्रित ना होने के कारण पीछे से बुलेट से टकरा गई, बाइक के पीछे बैठी सुदीक्षा सड़क पर गिर गयी और सड़क से सर लगने से लगी गम्भीर चोट के कारण सुदीक्षा की मौत हो गयी। परिवारजन द्वारा नाबालिक चचेरे भाई द्वारा बाइक चलाने की बात छिपाई गयी और बताया गया कि बाइक चाचा चला रहा था जोकि पुलिस द्वारा सीसीटीवी व कॉल डिटेल्स की लोकेशन के आधार पर असत्य पाया गया। संभवत परिवारजन द्वारा इन्सुरेंस के रुपये के लिए बाइक चालक नाबालिक चचेरे भाई के स्थान पर चाचा होना दर्शाया गया। वहीं, परिवारजन ने आरोप लगाया था कि बुलेट सवार छेड़खानी कर रहे थे, इसलिए हादसा हुआ। सुदीक्षा के पिता जितेंद्र भाटी ने रविवार को सिकंदराबाद में कहा कि छेड़खानी की धारा न लगाकर पुलिस खेल कर रही है। इधर, जितेंद्र भाटी के बिना हस्ताक्षर वाला पत्र रविवार को वायरल होता रहा इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री से कुछ जमीन, बेटियों की परवरिश के लिए रुपये और सुदीक्षा के नाम पर एक स्कूल की मांग की है। सुदीक्षा के परिवारजन का अब भी कहना है कि आरोपित तो सही पकड़े गए हैं लेकिन यह हादसा छेड़छाड़ के कारण ही हुआ था। पुलिस अपनी जांच में खेल कर रही है।

 : जनपद में अपराध व अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एसएसपी बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह...
26/07/2020

: जनपद में अपराध व अपराधियो पर प्रभावी नियन्त्रण, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एसएसपी बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा एसपी क्राइम शिवराम यादव व एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारियो के साथ आयोजित की गई ...

 :-दबंगों ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीड़िता के भाइयों को पीटा गया, घटना का वीडियो सोशल ...
26/07/2020

:-दबंगों ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर लाठी-डंडों से पीड़िता के भाइयों को पीटा गया, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 5 आरोपियों पर मुकदमा, 3 की हुई गिरफ्तारी, खानपुर थाना क्षेत्र के कचरौट गांव की घटना ...

  : संदिग्ध परिस्थितियों में वकील लापता, खबरा गांव रोड पर जंगल में मिली बाइक, कल देर शाम घर से निकले थे वकील,  परिजनों न...
26/07/2020

: संदिग्ध परिस्थितियों में वकील लापता, खबरा गांव रोड पर जंगल में मिली बाइक, कल देर शाम घर से निकले थे वकील, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, थाने में दी गई गुमशुदगी की तहरीर, बुलंदशहर की खुर्जानगर कोतवाली का मामला।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttar Pradesh Crime Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share