Real tack Media

  • Home
  • Real tack Media

Real tack Media We are determined to give that voice to the society in which there is no fear and greed of any kind.

29/01/2021

असंवेदनशीलता की प्राकाष्ठा इंदौर नगर निगम के द्वारा ग़रीब असह्य बुजुर्गों को गाड़ी में भरकर शिप्रा के पास फेक जा रहे थे ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर फिर से गाड़ी में डाला

आपका जीवन आपका सँघर्ष आपकी सफलता सदियों तक याद रहेगी
03/12/2020

आपका जीवन आपका सँघर्ष आपकी सफलता सदियों तक याद रहेगी

14/11/2020

माँ अवन्ति के नाम के साथ आज तक अन्याय होता आ रहा है दैनिक भास्कर के आज के सरकारी विज्ञापन की हेडिंग है मध्यप्रदेश के रणबाँकुरे इस विज्ञापन में मध्यप्रदेश के सभी क्रांतिकारियों के फोटो है लेकिन मध्यप्रदेश से ही शहीद होने वाली महान क्रांतिकारी अवन्ति बाई लोधी का फोटो नही इसीलिए हमने अवन्ति बाई पर वेब्सिरिस बनाने का संकल्प लिया है कि घर घर तक अवन्ति की अमर गाथा पहुँचनी चाइये

11/11/2020

ये वीडियो उन केटलियो (दोनो पार्टियों के कार्यकर्ता )को देखना चाइये जो फेसबुक पे गर्म होते रहते है

अति का अंत जो लोग कभी समोसा भी 50 रुपये से ज्यादा का बेचते थे आज टिकीट में भारी छूट दे रहे है उसके बाद भी दर्शक नही मिल ...
07/11/2020

अति का अंत
जो लोग कभी समोसा भी 50 रुपये से ज्यादा का बेचते थे आज टिकीट में भारी छूट दे रहे है उसके बाद भी दर्शक नही मिल रहे शायद आपने कभी ध्यान नही दिया होगा लेकिन मल्टिप्लेक्स ने मनोरंजन को वीआईपी सुविधा की श्रेणी बना दिया है जिस तरह अंग्रेजो ने ब्रिटिश समय मे किया हुआ था

09/10/2020

पेश है शानदार गीत - "लोधी है हम "

संगीतकार -हरीश दर्शन शर्मा

गीतकार - शेखर राजपूत (आगरा )
Actor - mahendra singh lodhi

06/10/2020

अगर तुम्हे इस देश की मिट्टी से रत्ती भर भी प्यार है और क्षण भर के लिए भी तुम्हे नेताओ की टट्टी साफ करने से फुर्सत मिले और जोकर रिपोटर्स की बेहुदा खबरों को बंद कर सको तो इस वीडियो को पूरा देखो और शेयर जरूर करो पहली बार कोई पत्रकार पत्रकारिता कर रहा है जो वो बोल रहा उसे समझो तुम्हें समझ आ जायेगा किस तरह नेताओ ने इस देश को माँ माँ बोल कर माँ ...... है

06/10/2020

सलमान खान ने अपने शो में निकाली अर्नब गोस्वामी से खुन्नस अब अर्नब के पलटवार का इंतज़ार देखेते रहे दो गधों की लड़ाई एक न्यूज चैनल पर एक इंटरटेनमेंट चेनल पर

04/10/2020

हमले के लिए तैयार पुलिस जवान

11/09/2020

C21 मॉल में युवती ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग ..... आत्महत्या की कोशिश की................
दो दिन पहले पति की एक्सीडेंट में हुई मौत से थी दुखी
पिता के साथ जाना था फ़रीदाबाद एयरपोर्ट के लिए हुई थी रवाना ज्यूस पीते समय हुई थी गायब ,

ईश्वर श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें ॐ शांति
31/08/2020

ईश्वर श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें ॐ शांति

31/08/2020

*ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम के मालिक डॉ अनिल बंडी और 70 से अधिक डॉक्टरो के बीच मरीजों के ईलाज में कमीशन को लेकर छिड़ेगी गैंगवार!*

*@री डिस्कवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर*

*क्या सरकार और पुलिस करेगी मरीजों के ईलाज मे कमिशन बाज़ी के अपराधिक गठजोड़ पर एफ आई आर!?*

इंदौर शहर मे पलासिया स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम के मालिक डॉ अनिल बंडी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक श्रीवास्तव के बीच बीते शनिवार मरीजों के ईलाज में लाखों रुपए कमीशन को लेकर अपराधिक मारपीट इस हद तक हुई कि एक दूसरे के हाथ पाव तोड़ने तक पहुंच गई! नतीजतन पहले डॉ विवेक श्रीवास्तव ने पलासिया थाने में जाकर डॉ बंडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई उसके बाद डॉ बंडी को जब एफ आई आर का पता चला तो उन्होंने डी. आई. जी हरिनारायणचारी मिश्रा को अपने साथ हुई बदसूलूकी, मारपीट और तोड़फोड़ का विडियो फूटेज दिखाया तब डी आई जी साहब के कहने पर डॉ श्री वास्तव के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज की गई!
*गौरतलब है कि इस झगड़े की मुख्य वजह मरीजों के ईलाज में मिलने वाला लाखों रुपए के कमिशन के भुगतान मे अस्पताल संचालक डॉ अनिल बंडी द्वारा लेट लतीफी करना, समय पर भुगतान न करना, व तय कमिशन से मुकरना है!?*
*डॉ विवेक श्रीवास्तव ने डॉ अनिल बंडी व ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं! उन्होंने बताया है कि तकरीबन 70 से ज्यादा डॉक्टरो का मरीजों को अस्पताल में रेफर करने व अन्य जांचो तथा ऑपरेशन में मिलने वाली फीस तथा भर्ती का कमीशन काफी लंबे वक्त से नही दिया जा रहा है!?इसके अलावा दवा बाज़ार के कई दवा व्यापारियों और वेंडरो के पैसे और कमिशन भी काफ़ी लंबे समय से बकाया है! इस वजह से दवा बाज़ार के व्यापारियों ने अस्पताल को ब्लेक लिस्ट में डाल रखा है!?*
*नोटबंदी के समय बहुत से डॉक्टरो के पुराने नोट अस्पताल द्वारा यह कहकर लिए गए कि नए नोटों मे बदल देंगे मे तगड़ा कमिशन कमाया और बड़े पैमाने पर पुराने नोट जमा करवाकर नए नोट प्राप्त किए!!*

नर्सिंग व अन्य स्टाफ को समय पर सेलरी नही देने के आरोप भी डॉ विवेक ने लगाए!
*कई शिकायतें पुलिस के पास पड़ी हुई हैं लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की!*
क्या मध्यप्रदेश सरकार, प्रशासन और पुलिस मरीजों के इलाज में की जा रही बड़े पैमाने पर कमिशन बाज़ी के विरुद्ध अस्पताल और आरोपी डॉक्टरो के खिलाफ लोगो के साथ ईलाज और पैसे के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी और अनेतिकता के गंभीर अपराधों के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करेगी!? या सिर्फ मारपीट की मामूली धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर मामले को यही ख़त्म कर देगी!? *@प्रदीप मिश्रा री डिसकवर इंडिया न्यू्‍ज इंदौर*

27/08/2020
  दोस्तो देश को बर्बादी से बचाना है तो देश को पूरी तरह अनलोक करना होगा , वर्ना लोग कर्जे से बेरोजगारी से तनाव से मरने लग...
20/08/2020

दोस्तो देश को बर्बादी से बचाना है तो देश को पूरी तरह अनलोक करना होगा , वर्ना लोग कर्जे से बेरोजगारी से तनाव से मरने लगेंगे आज माल होटल्स पब्लिक ट्रांसपोर्टऔर भी बहुत से व्यवसाय में करोड़ो लोग बेरोजगार बैठे है बाजार में पैसा का रोटेशन न के बराबर है अगर जल्दी ही देश को पूर्णतया अनलॉक न किया गया तो जनता की आर्थिक स्थिति कोरोना से ज्यादा बत्तर हो जाएगी । कोरोना कोई ऐसी बीमारी नही है जिससे लोग मर रहे हो एक दुक्का मौते हो रही है वो भी सन्दिग्ध है कोरोना से मरे या कोरोना के खाते में चढ़ा दिए गए । अमिताभ बच्चन जैसे बुजर्ग जिनके शरीर मे सेकड़ो बीमारियां है वो ठीक हो गए आज ज्यादातर मरीजो में सर्दी खाशी जैसे परेशानी भी नही है ये साबित हो गया है कि कोरोना एक साधारण सर्दी जुखाम भर है फिर कुछ अस्पतालों ओर डॉक्टरों का घर भरने के लिए क्यों पूरे देश को पंगु बना कर रखा गया है आप से अनुरोध है कि को आगे बढ़ाइए और देश बचाइए ।

      रेव पार्टी ने बॉलीवुड अभिनेता के गोवा विला में 23, तीन विदेशियों सहित तीन का भंडाफोड़ किया गिरफ्तार लोगों में रूस ...
17/08/2020


रेव पार्टी ने बॉलीवुड अभिनेता के गोवा विला में 23, तीन विदेशियों सहित तीन का भंडाफोड़ किया

गिरफ्तार लोगों में रूस और चेक गणराज्य की एक दो महिलाएं शामिल थीं।

PANAJI: पुलिस ने उत्तरी गोवा के वागाटोर गांव में बॉलीवुड अभिनेता कपिल झावेरी के विला में चल रही एक बव्वा पार्टी पर छापा मारा और 23 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें अभिनेता और तीन महिला विदेशी नागरिक शामिल थे, अधिकारियों ने रविवार को कहा।

उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की थी और अंजुना पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत शनिवार रात को सीओवीआईडी ​​-19 महामारी के बीच चल रही पार्टी से नौ लाख रुपये से अधिक के नशीले पदार्थ जब्त किए गए थे।

पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच शोभित सक्सेना ने कहा, "झावेरी और तीन विदेशी नागरिकों- रूस की दो महिलाएं और चेक गणराज्य की एक अन्य महिला को कड़े नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।" ।

"उन्नीस अन्य लोगों को सामाजिक गड़बड़ी से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था," उन्होंने कहा।

उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान पार्टी स्थल से कोकीन, एमडीएमए, चरस और अन्य रासायनिक पदार्थ बरामद किए गए।

क्राइम ब्रांच के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि झावेरी ने अपने विला में द रेव पार्टी का आयोजन किया था।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर 19 लोग घरेलू पर्यटक थे जो छुट्टी पर तटीय राज्य में आए थे।

सक्सेना ने कहा कि झावेरी ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है और वर्तमान में गोवा में रहते हैं।

उनकी कुछ फिल्मों में "दिल परदेसी हो गया" और "इश्क विश्क" शामिल हैं।

सक्सेना के अनुसार, मामले में और गिरफ्तारी होगी क्योंकि जांच आगे बढ़ेगी।

पणजी में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने रविवार को झावेरी (40) को तीन विदेशी महिलाओं के साथ पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

गोवा के पुलिस महानिदेशक मुकेश कुमार मीणा ने एक ट्वीट में कहा, '' # ड्रग्स और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीरो टॉलरेंस क्राइम ब्रांच ने अंजुना में एक देर रात पार्टी का भंडाफोड़ किया। 3 विदेशियों सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 9 लाख रुपये से अधिक की नशीली दवाओं को पकड़ा गया। जब्त किए गए। "

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विनोद पालीकर, जो सिओलिम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो वागाटोर गांव को कवर करता है, ने दावा किया कि रवे पार्टियां पूरे जोरों पर तटीय बेल्ट में हो रही थीं।

"स्थानीय पुलिस स्टेशनों को रिश्वत दी जाती है," उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया, "उच्च समय में अंजुना पुलिस स्टेशन को पुलिस निरीक्षक सहित पूरी तरह से पुनर्जीवित किया गया है।"

उन्होंने कहा, "राज्य को पूर्णकालिक मंत्री की जरूरत है क्योंकि मुख्यमंत्री सावंत का ध्यान खनन परिवहन पर है। सीएम राज्य में क्यूरेटिंग में विफल रहे हैं। लोबो (भाजपा विधायक माइकल लोबो) गृह मंत्री के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं,"

Address


Telephone

+16263424949

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Real tack Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Real tack Media:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share