मध्यप्रदेश के सीधी सांसद ने किया गजन का डांस
एक परिवारी कार्यक्रम में सीधी सांसद रीति पाठक ने स्टेज में ऐसा डांस किया जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया, आप भी देखें सांसद जी का यह डांस।
प्रेमी के साथ बेटी को देख पिता को आया गुस्सा, कर दी धुनाई।
मामला सतना जिले के कोलगावां थाना छेत्र स्थित संतोषी माता मंदिर का है, जहां एक युवती अपने प्रेमी के साथ अकेले में बैठी थी। इस बात की जानकारी युवती के पिता को लग गई, बिना देर करे पिता मौके पर पहुंच गया, और अपनी बेटी को प्रेमी के साथ देख आगबबूला हो गया, पिता का गुस्सा इतना था कि मंदिर में ही अपनी बेटी की धुनाई कर डाली, यह देख कर प्रेमी तो मौके से भाग निकला, लेकिन पिता ने बेटी पर से प्यार का भूत उतारने की कोई कसर नही छोंडी। पिता का गुस्सा इतने पर भी ठंडा नही हुआ तो पास में ही खड़ी बेटी के प्रेमी की गाड़ी को भी तोड़ने की कोसिस की, हालाकि बाद में पिता ने बेटी को समझाईस दी और अपने साथ घर ले गया।
स्मार्ट सिटी सतना के खुले नाले में स्कूटी सहित छात्राएं नाले में गिरी।
कहने को सतना स्मार्ट सिटी है लेकिन यहां के खुले गहरे नाले किसी की मौत का इंतजार कर रहे, इन्हीं खुले नालों में आज एक घटना हुई है, दो छात्राएं स्कूटी से जा रही थी तभी सड़क के किनारे खुले नाले में अनियंत्रित होकर जा गिरी मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत पीली कोठी के सामने का है। जैसे ही स्कूटी समेत छात्रा नाले में गिरी मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें बचाने के लिए कूद पड़े लोगों की मौजूदगी के कारण एक 7 वर्ष की छात्रा की जान बचाई जा सकी बाद में स्कूटी को भी नाले से बाहर निकाल लिया गया, गौरतलब है कि यह घटना यदि रात की होती और घटनास्थल पर लोग मौजूद ना होते तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी।
रेल इंजन के पहिए में फसी बाइक, घंटों खड़ी रही मालगाड़ी।
पश्चिम मध्य रेलवे के सतना जंक्शन में सतना सीमेंट फैक्ट्री साइडिंग रेल मार्ग पर एक मोटरसाइकिल के इंजन में फंस जाने के कारण घंटों यातायात ठप रहा, रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों के घंटों प्रयास के बाद यातायात बहाल किया जा सका, महत्वपूर्ण बात तो यह है कि रेलवे का गेट बंद होने के बाद भी एक दूधवाले ने रेल ट्रैक को पार करने की कोशिश की थी तभी उसकी मोटरसाइकिल ट्रक में फंस गई और सामने से आ रही मालगाड़ी में बाइक फंस गई जिसके कारण ट्रेन के चक्के जाम हो गए थे, अच्छी बात यह रही कि इस घटना में दुर्गा लाल बाल बच गया।
महिला एजेंट ने कस्टमर को चप्पल से मारा, उसके बाद क्या हुआ? आपको देखना चाहिए।
सतना जिले के मैहर स्थित सहारा बैंक में एक अजीबोगरीब घटना हुई, सहारा बैंक की एक महिला एजेंट की चप्पल से पिटाई करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन के करीब महिलाएं सहारा बैंक के अंदर घुस कर महिला एजेंट की चप्पलों से पिटाई करते देखी जा रही हैं, जानकारी के मुताबिक एक पुरुष उपभोक्ता सहारा बैंक के ऑफिस गया हुआ था, जहां उसकी महिला एजेंट से बहस हो गई, इस दौरान महिला एजेंट ने उपभोक्ता को चप्पल से पीट दिया, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, महिला एजेंट होने के कारण पुरुष उपभोक्ता बिना कुछ बोले वहां से चला गया और इस घटना की जानकारी अपने घर में आकर परिजनों को दी, फिर क्या था उसके परिवार की आधा दर्जन महिलाएं सहारा बैंक के दफ्तर पहुंच गई और बदले में उस महिला एजेंट की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी, बाद में मामला मैहर थाने पहुंचा।
बुजुर्ग फुटपाथ व्यापारी को, नगर निगम के गुंडों ने उठाकर सड़क पर फेंका...
मध्यप्रदेश के सतना जिले का यह मामला है, जहां स्टेशन रोड के पास नगर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। फुटपाथ पर हाथ ठेला चलाने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई के दौरान एक बुजुर्ग व्यापारी की गोमती अमले ने जप्त कर ली, बुजुर्ग अपनी गोमती से लिपट गया और वापस मांगने लगा इस दौरान नगर निगम का एक कर्मचारी उस बुजुर्ग को उठाकर बीच सड़क पर फेंक दिया, इस दृश्य को देख लोग आक्रोशित हो गए, स्थिति बिगड़े इससे पहले नगर निगम के ही एक अधिकारी ने मौके की नजाकत को समझा और तत्काल उस बुजुर्ग को उठाते हुए उसका ठेला उसे वापस कर दिया और वहां से जाने की इजाजत दे दी, हालांकि बाद में फुटपाथ व्यापारियों और नगर निगम के अमले के बीच काफी विवाद हुआ।
कुएं में गिरा शराबी, वकीलों ने निकाला।
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक शराबी युवक गहरे कुंए में गिर गया, घटना जिला न्यायालय परिसर की है जहां शराब में धुत युवक कुएं के बगल में ही सो गया। नींद में कर्मठ बदला और गहरे कुएं में जागिरा, कोर्ट के वकीलों ने उसे बचाने का प्रयास किया और वे सफल रहे, सही सलामत उसे बाहर निकाल दिया जाए।
अजय सिंह राहुल ने कहा, फर्जी सांसद हैं गणेश सिंह।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा है कि सतना सांसद गणेश सिंह एक फर्जी सांसद है 2014 के चुनाव में यदि किसी ने धोखा नहीं दिया होता तो वह उसी समय नहीं पड़ जाते, वही चेतावनी देते हुए कहा है कि गणेश सिंह 2024 का चुनाव जीत के दिखा दे।