29/06/2022
शासकीय दवाइयां मेडिकल स्टोर पर बिक्री करते पाए जाने पर मेडिकल स्टोर किया ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने सील्ड,,
पोरसा,,,,,,,,,,,,,,,,,, पिछले काफी लंबे समय से मेडिकल स्टोर वाले शासकीय दवाई बिक्री कर रहे थे आज एक मरीज के द्वारा श्रद्धा मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदी गई जो शासकीय दवाई थी जिसकी खबर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पुष्पेंद्र डंडोतिया को मिली उन्होंने उस मेडिकल स्टोर पर अपनी टीम के साथ कार्रवाई की और पंचनामा बनाया गया, मेडिकल स्टोर का पंचनामा बनाया गया और पुलिस थाना पोरसा एवं जिला चिकित्सा अधिकारी एवं डिप्टी डायरेक्टर फूड एंड ड्रग्स जिला मुरैना को प्रेषित की गई उचित कार्रवाई के लिए,,,,,,,,,,,
आज सुबह टीवी का इलाज देने के लिए राम बिहारी पुत्र उदय राज निवासी ग्राम चित्र का पुरा शासकीय अस्पताल में आया उसने जल्दबाजी दिखाई तो डॉक्टर ने दवाई लिख दी और वह दवाई लेने श्रद्धा मेडिकल स्टोर पहुंचा ,,उक्त दवाईयों को जब डॉक्टर को दिखाया तव ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ पुष्पेंद्र डंडोतिया, डॉक्टर जबर सिंह राठौर, डॉक्टर शेलेन्द्र सिंह तोमर, बृजमोहन सिंह तोमर,की टीम श्रध्दा मेडिकल स्टोर पर पहुंच कर कार्यवाही की तब मालूम हुआ की दुकान पर सिरप इलेक्जर नीगृरोडिंन,,,, की दवाई तथा तथा शासकीय एक्सपायर दवाइयां भी प्राप्त हुई जब मेडिकल स्टोर वाले जी यह पूछा गया कि दवाइयां कहां की है आती हैं तो मेडिकल स्टोर वाले ने अमित गोयल करके नाम बताया जो निवासी मुरैना का है कार्रवाई करते हुए एक पत्र जिलाधीश मुरैना को एवं एस डी एम अम्बाह को,व पुलिस थाना पोरसा को एक पत्र जिला चिकित्सा अधिकारी मुरैना को एक पत्र डिप्टी डायरेक्टर फूरड एण्ड ड्रग्स जिला मुरैना को भेजा गया उचित कार्रवाई के लिए मालूम हुआ है कि उक्त मेडिकल स्टोर का संचालक रेड क्रॉस सोसाइटी का सदस्य है,,,,,,