Rajendra Singh

  • Home
  • Rajendra Singh

Rajendra Singh वर्तमान समय के समाचार ओर मुद्दों को सा

लगातार 5 घण्टे तेर कर 9 वर्षीय तनुश्री ने बनया रिकार्ड ।
09/10/2023

लगातार 5 घण्टे तेर कर 9 वर्षीय तनुश्री ने बनया रिकार्ड ।

09/10/2023
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री नही जानते हिन्दुराष्ट्र कैसे बनेगा ।क्योकि उनके बयान ही उल्टे है ।
02/06/2023

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री नही जानते हिन्दुराष्ट्र कैसे बनेगा ।क्योकि उनके बयान ही उल्टे है ।

राजस्थान में मिलने वाली सुविधाओं को देख पड़ोसी म.प्र के गांव /शहर की जनता की व्यथा ।
02/06/2023

राजस्थान में मिलने वाली सुविधाओं को देख पड़ोसी म.प्र के गांव /शहर की जनता की व्यथा ।

आज का मुद्दा राहुल गांधी का अमेरिका में प्रेस वार्ता ?
02/06/2023

आज का मुद्दा राहुल गांधी का अमेरिका में प्रेस वार्ता ?

11/04/2023

राइट्स ऑफ ""हेल्दी बिल""
मोदी जी कब ला रहे हो।
जो बिना भेदभाव के देश के हर नागरिक को इलाज का मुफ्त अधिकार देगा।

क्या ये अनोखी खुशी हमको मिलने वाली है ।जिस देश ने हमपर 200 साल राज किया उसी देश मे हमारा बन्दा वँहा का सरताज बनेगा ?बहुत...
20/07/2022

क्या ये अनोखी खुशी हमको मिलने वाली है ।
जिस देश ने हमपर 200 साल राज किया उसी देश मे हमारा बन्दा वँहा का सरताज बनेगा ?
बहुतजल्द हमे यह खबर मिलना ही चाहिए ।दुआओ में दम होता है तो आप ओर हम सबको ये प्रार्थना करनी चाहिए इसे हकीकत मे बदल दो ।
।।जय हिंद ।।
। । वन्दे मातरम ।।

23/06/2022

उद्धव का मुख्यमंत्री आवास छोड़ना ओर मातोश्री में जाना। NCP ओर कांग्रेस के नेताओ को अखरा। कहा ये तो वक्त से पहले हार मानना है।
यँहा तक दोनों पार्टी एकनाथ शिंदे को CM के पद के लिए सहमति दे रहे है
सत्ता से जाने का डर ऐसा ही होता है।

अग्निपथ योजना एक नजर।इसके अतिरिक्त गृहमंत्रालय ओर रक्षा मंत्रालय की नोकरी में 10% आरक्षण । 17 साल के युवा जिन्होंने 10वी...
18/06/2022

अग्निपथ योजना एक नजर।
इसके अतिरिक्त गृहमंत्रालय ओर रक्षा मंत्रालय की नोकरी में 10% आरक्षण ।
17 साल के युवा जिन्होंने 10वी पास नही की होगी उन्हें 10 वी का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सोचना यह है जो युवा 17 साल से ही रोजगार में लग जाएंगे ।इसे आप नोकरी नही एक रोजगार की ट्रेनिग के साथ देश भक्त सैनिक के रूप में वापस आएंगे ।सोचिए 21 साल पर एक डिग्री ली है और रोजगार की खोज में एक्स्ट्रा डिग्री अग्निवीर की ली है ।
यदि इन चार सालों में अपनी विशेषयोग्यता रखी होगी तो 25% को स्थायी होने का मौका है ।अभी तो शुरुवात है अनेक शनशोधन होकर इन्हें अनेक सुविधा सरकार देगी ।अभी हमारी सेना की औसत आयु 37 वर्ष है इसके बाद 24 से 26% हो जाएगी ।
यह योजना देश के कमांडरों ने दो साल की मेहनत के बाद बनाई है सरकार ने तो इसपर मोहर लगाई है ।
यह हमेविश्वास होना चाहिए सरकार किसी की भी हो वर्तमान हालात में देश की सेना को मजबुत करने की ही योजना लाएगी ।
सोचो यदि अग्निवीर योजना को मजबुत नही करेंगे तो वो अग्निवीर चार साल समर्पण से नही टाइमपास करके गुजारेंगे ।
ये सत्य है यदि सरकार इस पर सही ढंग से प्रस्तुतिकरन किया होता तो यह हाल नही होते ओर विपक्ष को यौन असमाजिक तत्वों को मौका नही मिलता।
राजेन्द्र सिंह राठौड़

03/06/2022

बहुत शर्म की बात है 370 हटाने के बाद भी घाटी में शांति स्थापित नही कर पाए मोदी और शाह ।
इनके राज में भी श्रीनगर से कश्मीरी पंडितों का पलायन जारी।कश्मीरी पंडितों के घर लगने लगे ताले।
कहि तो लोचा है ?
आतंकियों के द्वारा मारे गए बेकसूरों का जिम्मेदार कौन।
क्या पंजाबी सिंगर की हत्या इससे भी बडकर है?
घाटी के पुलीस हो या नागरिक उनके परिवार को मुआवजा 1करोड़ दिया जाना चाहिए।
घाटी में लोकल नागरिकों के सहयोग के बिना समम्भव नही ।उनको भी चेतावनी देना जरूरी।

किसी परिवार के दुख का अहसास उस परिवार के अलावा किसी को हो नही सकता ?
चाहे कुछ भी करना पड़े ये बन्द होना ही चाहिए ?
तभी विश्वास आएगा वरना कोई बहाने काम नही करेंगे ।
"" जय हिंद ''"
"" वन्दे मातरम "'
राजेन्द्र सिंह राठौड़

30/05/2022

वर्तमान में भक्त प्रचार में लगे है मुफ्त की सुविधा को लेकर । BJP भी बहुत कुछ मुफ्त में दे रही है ये बात और हे BJP एक विशेष वर्ग को ही दे रहीं है ।
AAP सभी को दे रही है ।
महिला याने महिला गरीब हो या अमीर सभी को बस फ्री।
BJP ने तो रेल में सीनियर सिटीजन की सुविधा छीन ली है ।
जय हो ?
विधायक /सांसदों की पेन्शन खत्म करके दिखाओ ?
तब जानेंगे मोदी में कुछ दम है ?
मध्यमवर्गी को तो घुट घुट कर मरने को छोड़ दिया आवक खत्म ख़र्चे बड़ा दिए ।बैंक ब्याज गिराते जा रहे हो ।
गैस सब्सिडी बन्द ओर कीमत 1000 के ऊपर।
भक्तो जरा इस बारे में भी सोचो।

देशभक्ति की अफीम कब तक खिलाओगे।
""भूके पेट भजन ना होए
गोपाला ""
ये तो विपक्ष की जिद्द है वरना जिस दिन विपक्ष एक हो जाएगा सब हवा निकल जायेगी ।
अभी भी वक्त है।
सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाए
के फार्मूले पर चल सबका भला करे ।
राजेन्द्र सिंह राठौड़

नीमच :---अतिउत्साही सेल्फी वाले स्वयं सेवकों ने आयोजको की मेहनत पर फेरा पानी।MMA  मिक्स मार्शल आर्ट के नीमच केभव्य आयोजन...
23/05/2022

नीमच :---अतिउत्साही सेल्फी वाले स्वयं सेवकों ने आयोजको की मेहनत पर फेरा पानी।
MMA मिक्स मार्शल आर्ट के नीमच केभव्य आयोजन को सेल्फी ब्रांड ओर अतिउत्साही स्वमसेवको ने जब खली स्टेज पर आए तब बड़े तो बड़े छोटे से छोटे बच्चो को खली को एक नजर जी भरकर देखने की इच्छा से आये थे ।जब खली स्टेज से उतर कर रिंग में आये तो सेल्फी वालो खली को चारो ओर से घेरे रखा ।खली ने सम्बोधन भी किया लेकिन रिंग में उपस्थित भीड़ ने वो होने नही दिया जिसकी जनता को चाह थी ।
काश खली को रिंग में 1या 2 जनों के साथ उतारते ।ओर पुरी रिंग के किनारे किनारे एक या दो राउंड लगवाते तो सोने में सुहागा हो जाता ।
वालिंटियरो के जमावड़े ओर सही नियंत्रण नही होने के कारण ।खली के जाते ही आम जनता ने अपना स्थान छोड़ अपने घर जाने में ही भलाई समझी ।
आयोजको की मेहनत ने नीमच में यह इवेंट कराया इसके लिए धन्यवाद के पात्र है ।
राजेन्द्र सिंह राठौड़

15/05/2022

ज्ञानवापी ,मथुरा कुतुब होते होते धार भोजशाला तक पुनः आगई मंदिर मस्जित की बात।
मुगलो ने मंदिरों को तोड़ा ओर मस्जिद बनाई ये हकीकत है।
लेकिन 300 साल पुरानी दरिन्दगी के लिए वर्तमान पीढ़ियों को दोष देना कंहा तक उचित है।
देश हित मे सोचिए ओर
आगे बढ़िए।
जय हिंद
वन्दे मातरम
जो देश हित की बात करेगा वो ही देश पर राज करेगा ।

03/04/2022

हमारे देश के नागरिकों की सहनशीलता गजब की है ।मंहगाई सीडी दर सीडी रोज बढ़ रही है लेकिन हर ओर खामोशी है ।विपक्ष तो जैसे चादर तान कर सो रहा है उसे जैसे कोई लेना देना नही है ।
जबकि पड़ोसी देशों पाकिस्तान और श्रीलंका के हाल किसी से छुपे हुए नही है ।
अभी भोपाल में कांग्रेस के प्रदेशअध्य्क्ष ओर विपक्ष के नेता ने मंहगाई विरोध रैली की घोषणा की थी जो केवल कुछ समय मे खत्म हुई ।हुआ यह कमलनाथ बंगले से बाहर आये दो शब्द बोले ओर वापस चले गए ।जैसे कुछ हुआ ही नही । इसमे उनका भी क्या कसुर जैसा ऊपर से आदेश होगा वैसे ही किया होगा ।
आखिर हमारे विपक्ष को हो क्या गया है ।ये सत्य है कोई भी पार्टी अकेले BJP को मात नही दे सकती । फिर क्यो एक नही हो सकते ।कांग्रेस को हटाने के लिए पुरा विपक्ष एक हो गया था ।और उसे सफलता भी मिली थी ।फिर आज क्या मजबुरी है कंहा अहम टकरा रहा है । या फिर यह माना जाए मोदी जी पास इन सबका इलाज है याने कोई नस दबा रखी ।
वैसे सब जानते है राजनीति में बेदाग बहुत कम ही मिल सकते है ।
इतनी मंहगाई में देश के गरीब सांसदों ,मंत्रियों , विधायको किसकी पेंशन तनखा सुविधा कम की है उल्टा उन्हें केंद्र सरकार के वेतन के साथ साथ अपने आप बढ़ जाती है ।फिर इन करोड़पतियों को पेंशन भी आखिर क्यों । मोदी जी इस युग के महान नेता बनना चाहते है और सच्चे देश भक्त होंगे तो सबसे पहले कठिन वक्त जो कि सत्ताधीश मंहगाई के लिए कहते है । इसे लागु करवाये ।क्योकि मोदी जी लोगो को गैस सब्सिडी छोड़ने का बोल सकते है जो सही भी है करोड़पतियों को गैस सब्सिडी क्यो ।
वैसे ही इन सांसदों ,मंत्रियों, विधायको को पेंशन क्यो जब मोदी जी ।तीन तलाक, 370 ,ओर एट्रोसिटी एक्ट लागू कर सकते है तो देश हित मे ये पेंशन राजनेताओं की समाप्त कर युग पुरुष क्यो नही बन जाते ।
बात वंही पर आ जाती सभी चोर चोर मौसेरे भाई ।में तेरा ध्यान रखुंगा तुम मेरा ध्यान रखना ।
इसलिए इस हमाम से आशा रखना आम लोगो की -----है ।
क्योकि इनका नारा ह ही है ।
"" हम सब एक है ""
राजेन्द्र सिंह राठौड़

18/07/2021

41 साल का टूट गया रिकॉर्ड
वित्त वर्ष (2020-21) में जीडीपी ग्रोथ रेट -7.3 फीसदी दर्ज की गई. जो पिछले 41 साल की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 41 साल पूर्व 1979-80 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर की रफ्तार -5.24 फीसदी रही थी. उस समय देश में सूखा पड़ा था. साथ ही कच्चे तेल की कीमतें दोगुनी हो गई थीं.

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Telephone

+919425368584

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajendra Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rajendra Singh:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share