सहज एक्सप्रेस
सहज एक्सप्रेस
सहज एक्सप्रेस
सहज एक्सप्रेस
मीडिल से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जनता का किया आभार व्यक्त Shj express Shj Express Live SHJ Express Liev Hindi news Panna
Shj express @हाइलाइट अजयगढ़ में जमकर बरसे योगी,राहुल गांधी की केदार नाथ यात्रा पर कसा तंज,कहा 12 नवंबर दीपावली के साथ एक दीप जलाकर कांग्रेस की करो विदाई !,
एंकर -:पन्ना के अजयगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल आम सभा हुई जहां पर योगी आदित्यनाथ अपने अंदाज में कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ ने अजयगढ़ में हजारों की भीड़ को संबोधित करते कहा की राहुल गांधी केदार नाथ की यात्रा कर रहे है अब राहुल गांधी को केदार नाथ धाम की याद आ रही है जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त केदार नाथ में आई त्रासदी में कांग्रेस को केदार नाथ की याद नहीं आई प्रधान मंत्री मोदी ने प्रधान मंत्री बनते ही केदार नाथ का काया कल्प कराया योगी जी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की यह वही लोग है जो भगवान राम का विरोध करते है वही योगी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक दीपक दिवाली क
Shj express अजयगढ़ में जमकर बरसे योगी,राहुल गांधी की केदार नाथ यात्रा पर कसा तंज,कहा 12 नवंबर दीपावली के साथ एक दीप जलाकर कांग्रेस की करो विदाई !,
एंकर -:पन्ना के अजयगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल आम सभा हुई जहां पर योगी आदित्यनाथ अपने अंदाज में कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ ने अजयगढ़ में हजारों की भीड़ को संबोधित करते कहा की राहुल गांधी केदार नाथ की यात्रा कर रहे है अब राहुल गांधी को केदार नाथ धाम की याद आ रही है जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त केदार नाथ में आई त्रासदी में कांग्रेस को केदार नाथ की याद नहीं आई प्रधान मंत्री मोदी ने प्रधान मंत्री बनते ही केदार नाथ का काया कल्प कराया योगी जी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की यह वही लोग है जो भगवान राम का विरोध करते है वही योगी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक दीपक दिवाली के पहले भग
Shj express SHJ Express Liev Hindi news Panna Shj Express Live PNN अजयगढ़ में जमकर बरसे योगी,राहुल गांधी की केदार नाथ यात्रा पर कसा तंज,कहा 12 नवंबर दीपावली के साथ एक दीप जलाकर कांग्रेस की करो विदाई !,
एंकर -:पन्ना के अजयगढ़ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल आम सभा हुई जहां पर योगी आदित्यनाथ अपने अंदाज में कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ ने अजयगढ़ में हजारों की भीड़ को संबोधित करते कहा की राहुल गांधी केदार नाथ की यात्रा कर रहे है अब राहुल गांधी को केदार नाथ धाम की याद आ रही है जब कांग्रेस की सरकार थी उस वक्त केदार नाथ में आई त्रासदी में कांग्रेस को केदार नाथ की याद नहीं आई प्रधान मंत्री मोदी ने प्रधान मंत्री बनते ही केदार नाथ का काया कल्प कराया योगी जी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा की यह वही लोग है जो भगवान राम का विरोध करते है वही योगी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक द
पन्ना ब्रेकिंग
कैबिनेट मंत्री पन्ना विधानसभा 60 की कांग्रेस प्रत्याशी भारत नगर पांडे ने भाजपा प्रत्याशी बृजेंद्र प्रताप पर लगे गंभीर आरोप हनी टेप का उठाया मामला
पवई विधानसभा से मुकेश नायक ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र
पवई विधानसभा प्रत्याशी मुकेश नायक ने कहा किनियम के अंतर्गत ही चुनाव लड़ा जाएगा 18 साल के प्रशासन का अंत हो रहा है और एक नए वातावरण का उदय हो रहा है जिसमें क्षमता मूलक समाज समावेशी राजनीति मे सबके प्रति न्याय समान अवसर और जो आम आदमी के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का माननीय कमलनाथ जी ने वादा किया है बीजेपी में बिखराव है आप कृपा पूर्वक मजमा लगा के बीजेपी के नेता एक दूसरे के बारे में और अपनी सरकार के बारे में क्या कह रहा है जरा आप देख लीजिए वीडियो फोटोस आपके पास होंगे पूरी क्षेत्रीय समिति एक प्लेटफार्म पर है सारे लोग हमारे साथ फॉर्म भरवाने आए हैं जो की पांच लोगों से ज्यादा लोग अंदर नहीं आ सकते इसलिए आप चले हमारे साथ अभी पूरी क्षेत्र समिति के सारे सदस्य हमारे साथ फॉर्म भरवाने आए हैं और ऐसी अभूतपूर्व एक जूता पवई विधानस
11,4,2023
कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने मिलकर अनुविभागीय अधिकारी शाह नगर को सौंपा ज्ञापन
शाह नगर क्षेत्रीय संघर्ष समिति एवं ग्राम पंचायत गजेंदा के ग्राम वासियों ने उचित मूल्य दुकान में पदस्थ विक्रेता की भ्रष्टाचारी एवं तानाशाही को लेकर अनुविभागीय अधिकारी शाह नगर को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की है कि उचित मूल्य की दुकान में पदस्थ विक्रेता के द्वारा माह जनवरी से मां फरवरी-मार्च तक का खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया है और 2 माह की पर्ची काटकर एक माह का खाद्यान्न दिया जा रहा है इसके बाद प्राइवेट घर में भी दुकान संचालन की जा रही है जिसको समुदायिक भवन शासकीय भवन में स्थानांतरित कराए जाए और विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की जाए क्षेत्रीय संघर्ष समिति में मुख्य रूप से अनिल तिवारी रावेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना राजा अरुण पाल सिंह शिव कुमार सोनी कपिल मिश्रा अरुण पाल सिंह
भोपाल में आयोजित यूथ महापंचायत में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की युवा नीति को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं।
सहज एक्सप्रेस की खबर का हुआ असर प्रशासन पहुंचा मौके पर
शाहनगर पन्ना
अचानक मौसम बदलने के कारण पन्ना जिले के तहसील रेपुरा अंतर्गत आने वाले ग्राम में ओलावृष्टि से हुई किसानों की फसल के नुकसान की खबर सबसे पहले सहज एक्सप्रेस ने चलाया था जिस पर प्रशासन मैं अनुविभागीय अधिकारी जनपद सीईओ तहसीलदार सहित टीम मौके पर पहुंची तत्काल खेतों में जाकर मौका मुआयना किया सहज की खबर का हुआ असर