Uttarakhand News App

  • Home
  • Uttarakhand News App

Uttarakhand News App Instagram .news.app

उत्तराखंड के चमोली में लगातार मौसम करवट बदल रहा है. दोपहर बाद रोजाना ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं बद्रीन...
29/10/2021

उत्तराखंड के चमोली में लगातार मौसम करवट बदल रहा है. दोपहर बाद रोजाना ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं बद्रीनाथ धाम से 20 किलोमीटर दूर सतोप...

इस समय यहां का नजारा देखते ही बन रहा है. तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से हर तरफ बर्फ की सफेदी दिखाई दे रही है. यहां 2 से 3 फीट की बर्फबारी हुई है...

स समय बद्रीनाथ धाम यात्रा के साथ सतोपंथ ट्रैक पर्यटकों के लिए खुला है. इस बार अक्टूबर जाते-जाते पहाड़ों में तमाम पहाड़ी चोटियों के साथ ही ऊंचाई वाली ज...

तस्वीर बद्रीनाथ धाम से आगे सतोपंथ ट्रैक की है, जहां जबरदस्त बर्फबारी हुई है. हर तरफ से बर्फ की सफेदी दिखाई दे रही है, जिसके साथ ही तमाम पहाड़ी इलाकों ...

इस बार दिवाली से पहले ही पहाड़ों में हाड़ कंप कंपा देने वाली सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है, जिसका कारण है कि पहाड़ी चोटियों ने जबरदस्त बर्फ की चादर...

Source Aaj tak

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

DEHRADUN: The Uttarakhand government on Thursday decided to reduce the annual fee for MBBS courses in the state’s 18 gov...
29/10/2021

DEHRADUN: The Uttarakhand government on Thursday decided to reduce the annual fee for MBBS courses in the state’s 18 government medical colleges from ₹ 4 lakh to ₹ 1.45 lakh, claiming it to be the lowest in the country.

The proposal was approved in the cabinet meeting convened by chief minister Pushkar Singh Dhami on Thursday evening, said Subodh Uniyal, cabinet minister and spokesperson of the state government.

Uniyal also said the cabinet also cleared the Mukyamantri Mahila Poshan Yojana, under which women in the state will be provided nutritious food such fruits, dry fruits and eggs for two days a week.

The minister said the cabinet also approved the proposal for increasing the incentive being provided to ASHA facilitators for tours from ₹1,000 to ₹2,000 for 20 tours.

The cabinet has also cleared the stone crusher policy 2021, Uttarakhand river dredging policy 2021, change in tender conditions to expedite the procurement of preloaded tablets for class 10 and class 12 students, and simplification of the provisions related to subsidy being provided under Veer Chandra Singh Garhwali Tourism Self-employment Scheme.

He said it was also decided that a two-day assembly session on November 29 and 30 will be held at Gairsain.

Uniyal said it was also decided that state government employees with a pay grade of 4800 will be provided a maximum bonus of ₹ 7,000 and daily wagers a bonus of ₹ 1,184. “This decision will benefit nearly 1.6 lakh employees and daily wagers in the state. It will incur a financial implication of around ₹ 130 crores to the state exchequer”, he said.

Source Hindustan Times

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

राजनीति के लिए एक वरिष्ठ आईएफएस अफसर ने नौकरी को अलविदा कर दिया। सीसीएफ सनातन सोनकर ने रिटायरमेंट से छह माह पहले ही वीआर...
26/10/2021

राजनीति के लिए एक वरिष्ठ आईएफएस अफसर ने नौकरी को अलविदा कर दिया। सीसीएफ सनातन सोनकर ने रिटायरमेंट से छह माह पहले ही वीआरएस ले लिया, ताकि वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकें। लंबे समय से जलागम में प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईएफएस सनातन ने वन विभाग के सिस्टम को लेकर भी नाराजगी जताई है।

सनातन सोनकर मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं और वर्तमान में देहरादून के वसंत विहार क्षेत्र में रहते हैं। वह हरिद्वार जिले से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। सनातन सोनकर ने कुछ समय पूर्व ही अपने वीआरएस को लेकर शासन को आवेदन भेजा था। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से नौकरी छोड़ने की बात कही थी। इस पर शासन ने उनके वीआरएस को मंजूरी दे दी। वे 31 अक्टूबर को रिटायर हो जाएंगे। वे करीब दो साल से जलागम में तैनात हैं।

सनातन ने बताया कि वह अब हरिद्वार से चुनाव की तैयारी में हैं। उन्होंने बताया कि वे लंबे समय से राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्ष और स्थानीय लोगों की फसलों को जंगली जानवरों से नुकसान को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विभाग में रहते ऐसा हो नहीं पाया, अब वे रिटायरमेंट के बाद करेंगे।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों से सस्ती पढ़ाई करने के बाद बांडधारी डॉक्टर पहाड़ पर सेवा देने की शर्त पूरी करने की बजाए...
26/10/2021

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों से सस्ती पढ़ाई करने के बाद बांडधारी डॉक्टर पहाड़ पर सेवा देने की शर्त पूरी करने की बजाए कोर्ट पहुंच रहे हैं। कोर्स पूरा होने के बाद अब तक 300 से अधिक सरकार के फैसलों के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं। लगातार बढ़ते कोर्ट केसों से सरकार और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ रही है। सरकार ने एक तो इन डॉक्टरों को आधी से भी कम फीस पर पढ़ाया और अब इनके कोर्ट केस के चक्कर में भी सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

ऐसे में अब विभाग को समझ नहीं आ रहा कि इन डॉक्टरों से निपटा कैसे जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बांड वाले डॉक्टरों को पहाड़ भेजने के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर आदेश किए गए। इसके बावजूद ये डॉक्टर किसी न किसी बहाने से आदेश के खिलाफ अदालत पहुंच गए। अब स्वास्थ्य विभाग, अदालत में इन डॉक्टरों के खिलाफ जंग लड़ रहा है।

दोबारा की जा रही व्यवस्था
डॉक्टरों के पहाड़ न चढ़ने पर सरकार ने दून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में दो वर्ष पहले बांड की व्यवस्था खत्म कर दी थी। पर बिना बांड की फीस काफी ज्यादा होने से अब सरकार ये व्यवस्था फिर बहाल करने जा रही है। कैबिनेट में निर्णय भी ले लिया गया है।

क्या है मामला
उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2008-09 से बांड की व्यवस्था लागू की गई। इसके तहत श्रीनगर, हल्द्वानी और देहरादून में एमबीबीएस की पढ़ाई महज पचास हजार रुपये सालाना की फीस पर करने की व्यवस्था की गई। राज्यभर में करीब 1400 डॉक्टरों ने इस व्यवस्था का लाभ उठाया लेकिन इनमें से पांच सौ से अधिक डॉक्टरों ने पहाड़ पर सेवा देने की शर्त पूरी नहीं की।

क्या हैं बांड की शर्तें
राज्य में बांड की व्यवस्था लागू होने के बाद पहले एमबीबीएस पास आउट डॉक्टरों के लिए पहाड़ पर पांच साल की सेवा करना अनिवार्य किया गया था। उसके बाद बांड की शर्तों में बदलाव कर इस शर्त को तीन साल किया गया।
Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

सिडकुल की यूनीलीवर कंपनी से करीब सवा करोड़ के सामान से लदे ट्रक को हरिद्वार रुड़की मार्ग पर हथियारबंद बदमाशों ने चालक को अ...
24/10/2021

सिडकुल की यूनीलीवर कंपनी से करीब सवा करोड़ के सामान से लदे ट्रक को हरिद्वार रुड़की मार्ग पर हथियारबंद बदमाशों ने चालक को अगवा कर लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद चालक के हाथ बांधकर उसे ट्रक में छोड़कर बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। सवा करोड़ के सामान की लूट की वारदात से बहादराबाद पुलिस के होश उड़ गए। दिन भर माल लूटकर फरार हुए बदमाशों की धरपकड़ में पुलिस जुटी हुई थी।

घटना देर रात पतंजलि योगपीठ के पास हाईवे पर घटित हुई। सिडकुल की हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी से करीब सवा करोड़ का सामान लेकर ट्रक चालक राजेश निवासी चितिशापुर हुसैनगंज फतेहपुर हरियाणा के हसनगढ़ के लिए चला था। आरोप है कि पतंजलि योगपीठ के पास पहुंचते ही एक कार ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया।

कार सवार हथियार बंद चार युवकों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया। फिर युवक उसके ट्रक में सवार हो गए। आरोप है कि वह उसे अपने साथ लेकर घूमाते रहे, फिर किसी सुनसान स्थान पर दूसरे ट्रक में माल शिफ्ट कर दिया। सुबह करीब छह बजे उसे मंगलौर बाईपास पर हाथ बांधकर ट्रक में छोड़कर फरार हो गए। जैसे तैसे हाथ खोलने में कामयाब रहे ड्राइवर ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। एसओ संजीव थपलियाल तुरंत ही पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया, लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि चालक ने घटना की सूचना सुबह नौ बजे दी है। हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। बताया कि ड्राइवर को यह पता नहीं है कि आखिर सामान को किस स्थान पर शिफ्ट किया गया है और न ही बदमाशों का हुलिया बता पा रहा है।

फिल्मी अंदाज में हुई सवा करोड़ की लूट
हरिद्वार रुड़की हाईवे पर फिल्मी अंदाज में हुई सवा करोड़ की लूट की पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है। मामले की ट्रक चालक को भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

देहरादून आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें 24 से 29 अक्तूबर तक प्रभावित रहेंगी। रेल ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद रहेंगी त...
24/10/2021

देहरादून आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें 24 से 29 अक्तूबर तक प्रभावित रहेंगी। रेल ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें रद रहेंगी तो कुछ आधे रास्ते से ही लौटेंगी। चार दिन देहरादून से सिर्फ रात में चलने वाली नंदादेवी-कोटा एक्सप्रेस का संचालन होगा। ट्रेनों के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उनको बस, टैक्सी या अन्य माध्यम से सफर करना पड़ेगा।

स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि 24 से 29 अक्तूबर तक लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर काम होने हैं। इसके लिए ट्रेनों का ब्लॉक रहेगा। इसमें ऋषिकेश, हरिद्वार के साथ ही देहरादून की ट्रेनें भी शामिल हैं। बताया कि इस दौरान कुछ ट्रेनें रद रहेंगी, जबकि कुछ ट्रेनें मुरादाबाद, लखनऊ, सहारनुपर और नजीवाबाद तक आएगी और वहीं से वापस लौटेगी।

दिल्ली से देहरादून आने वाली वाली मसूरी एक्सप्रेस 25 से 28 अक्तूबर, दून से दिल्ली जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस 26 से 29 तक, अमृतसर से दून आने और दून से अमृतसर जाने वाली, दिल्ली से दून और दून से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी, काठगोदाम से दून और दून से काठगोदाम जाने वाली नैनी दून जन शताब्दी 26 से 29 अक्तूबर तक रद रहेंगी। उज्जैन से दून आने वाली उज्जैनी 26 और 27 व दून से उज्जैन जाने वाली उज्जैनी 27 और 28 अक्तूबर को रद रहेगी। इंदौर से दून आने वाली इंदौरी 29 और दून से इंदौर जाने वाली इंदौरी 30 को रद रहेगी। सहारपुर से दून आने और दून से सहारनपुर जाने वाली मेल एक्सप्रेस 24 से 29 तक रद रहेगी।
दिल्ली से देहरादून आने वाली शताब्दी 26 से 29 अक्तूबर तक सहारपुर तक आएगी और वहीं से वापस लौटेगी। मुजफ्फरपुर से देहरादून आने वाली आने वाली राप्तीगंगा 25 को नजीवाबाद तक आएगी। गोरखपुर से देहरादून आने वाली राप्तीगंगा 27 को नजीबाबाद तक आएगी और वहीं लौटेगी। इलाहाबाद से दून आने वाली लिंक एक्सप्रेस 25 से 27 और काठगोदाम से दून आने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस 27 को नजीवाबाद तक आएगी और वहीं वापस लौटेगी। हावड़ा से आने वाली उपासना 25 से 27 तक लखनऊ तक आएगी और 26 से 28 तक वहीं से वापस लौटेगी। वाराणसी से आने वाली जनता 25 से 28 तक मुरादाबाद तक आएगी और 26 से 29 तक मुराबादबाद से वापस लौटेगी।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

ऑनलाइन बुकिंग पर टैक्सी-मैक्सी-ऑटो सुविधाएं देने वाली कंपनियों को लाइसेंस देने की प्रक्रिया को राज्य परिवहन प्राधिकरण (ए...
24/10/2021

ऑनलाइन बुकिंग पर टैक्सी-मैक्सी-ऑटो सुविधाएं देने वाली कंपनियों को लाइसेंस देने की प्रक्रिया को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने इजाजत दे दी है। यात्री और माल भाड़ा वाहनों का किराया संशोधन का प्रस्ताव फिलहाल टल गया है। एसटीए अध्यक्ष दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 12 विभिन्न प्रस्तावों पर विचार किया गया।

बैठक में ऑनलाइन डिमांड ठेका गाड़ियों के लिए परिवहन नियमावली को लागू कर दिया। इसके लागू होते ही ऑनलाइन टैक्सी सर्विस के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वर्तमान में ओला-उबर समेत कुछ एग्रीग्रेटर कंपनियों ऑनलाइन डिमांड पर कैब सुविधा मुहैया करा रही हैं। एसटीए सचिव सनत कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन मांग पर कैब सुविधा देने वाली कंपनियों के लिए एग्रीगेटर पॉलिसी बनाई गई है।

इसके तहत अब से हर ऑपरेटर को लाइसेंस लेना होगा। अधिकारियों को लाइसेंस प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश देते हुए अगली बैठक के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा जा रहा है।

पहाड़ की सड़कों पर छोटी बसें चलाने की इजाजत
राज्य के पर्वतीय जिलों और चारधाम रूट पर चार टायर वाली मिनी बसों (टैंपो ट्रेवलर्स) के संचालन का रास्ता साफ हो गया। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने 16 व अधिक सीट वाली मिनी बसों के साथ जुड़ी छह टायर की अनिवार्यता को खत्म करने को मंजूरी दे दी।

यात्री और माल भाड़ा बढ़ोतरी का मामला टला
एसटीए की बैठक में यात्री और माल भाड़ा बढ़ाने पर फैसला टल गया है। इस फैसले से किराया बढ़ोतरी पर फैसला कम से कम दो महीने तक टल गया है। यात्री और माल भाड़ा बढ़ाने लिए नई उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है।

यह होगा जरूरी
ऑनलाइन मांग पर सेवा शुरू करने के लाइसेंस के लिए कंपनी को 10 लाख रुपये बैंक गारंटी देनी होगी। लाइसेंस की अवधि पांच साल होगी। कंपनी के स्टाफ को यात्रा के दौरान यात्री की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। अभद्रता की शिकायत पर कार्रवाई की जा सकती है।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

उत्तराखंड के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में फर्जी डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन इन पर अंकुश लगाने ...
24/10/2021

उत्तराखंड के सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में फर्जी डॉक्टर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। लेकिन इन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार प्रभावी व्यवस्था नहीं बना पा रही। पिछले दस सालों में राज्य में आठ फर्जी डॉक्टर और दो दर्जन के करीब मुन्ना भाई पकड़े जा चुके हैं। शुक्रवार को रुड़की अस्पताल में कार्यरत एक फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

इसके बाद अब उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार ने दो अन्य फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। ऐसे में राज्य में बड़े स्तर पर फर्जी डॉक्टरों का जाल बिछे होने की आशंका पैदा हो गई है। राज्य में डॉक्टरों के पंजीकरण का कार्य उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल का है। काउंसिल डिग्री के सत्यापन के बाद ही डॉक्टरों का पंजीकरण करती है।

लेकिन इसके बावजूद डॉक्टरों का प्रैक्टिस करना और सरकारी नौकरी तक हासिल कर लेना सिस्टम पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि मेडिकल काउंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. डीडी चौधरी ने बताया कि काउंसिल सभी डॉक्टरों का पंजीकरण गंभीरता पूवर्क जांच रही है। इसके बाद ही यह मामले पकड़ में आए हैं। प्रदेश में करीब 24 मुन्ना भाई पकड़े जा चुके हैं।

प्रेमिका ने की थी डॉक्टर की शिकायत
शहर में फर्जी डिग्री के तहत प्रैक्टिस कर रहे एमबीबीएस डॉक्टर की शिकायत काउंसिल को डॉक्टर की प्रेमिका से मिली थी। सूत्रों ने बताया कि प्रेमिका को डॉक्टर की डिग्रियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने उसके बारे में अपने स्तर पर छानबीन की। गड़बड़ी सामने आई तो उसने खुद उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल को मेल कर डॉक्टर की डिग्रियों के बारे में जानकारी दी। इस पर की गई जांच में डॉक्टर की रोहतक मेडिकल कॉलेज की डिग्री को फर्जी पाया गया है। शनिवार को सामने आए फर्जी गेस्ट्रो सर्जन के मामले में भी शिकायत किसी मरीज की ओर से मिली थी।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड की त्रासदी में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए₹10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने ...
21/10/2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड की त्रासदी में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए₹10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में अतिवृष्टि से जन-धन की हानि पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता कर हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है। आपको बता दें कि बीती दो-तीन दिनों से हो रही भारी बारिश ने उत्तराखंड से लेकर यूपी तक में तबाही मचा रखी है। उत्तराखंड में भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन की घटनाओं में 42 लोगों की मौत हो गई है।

नैनीताल आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में 25 लोगों के मौत और सात लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। मृतकों में 14 उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूर हैं। नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया, सुनका ग्रामसभा में 9 मजदूर घर में ही जिंदा दफन हो गए। जबकि, झुतिया गांव में ही एक मकान मलबे में दबने से पति-पत्नी और उनके बेटे की जान चली गई। धारी ब्लॉक के दोषापानी में 5 मजदूरों की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। इसके अलावा नैनीताल के ही क्वारब में 2, कैंचीधाम के पास 2, बोहराकोट में 2, ज्योलीकोट में एक और भीमताल के खुटानी में हल्दूचौड़ निवासी शिक्षक के बेटे की मलबे में दबने से मौत हो गयी। अब तक 600 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

अल्मोड़ा में छह, चम्पावत में पांच लोग जिंदा दफन
अल्मोड़ा में छह लोगों की मलबे में दबने से मौत हुई है। जबकि, चंपावत में पांच और पिथौरागढ़-बागेश्वर में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बाजपुर में तेज बहाव में बहने से एक किसान की मौत हो गई। उधर, बारिश का पानी घर में घुसने से फैले करंट से किच्छा में यूपी के देवरिया के विधायक कमलेश शुक्ला के घर में करंट फैलने से बहू की मौत हो गई। नैनीताल के ओखलकांडा में छह लोग और हल्द्वानी में मंगलवार देर शाम गौला नदी में बहने से एक युवक लापता हैं।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

उत्तराखंड में तीन दिन बारिश का कहर झेलने के बाद उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को मौसम बेहद सुहावना रहा। कई जगह...
21/10/2021

उत्तराखंड में तीन दिन बारिश का कहर झेलने के बाद उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को मौसम बेहद सुहावना रहा। कई जगह चटख धूप खिली तो कई जगह आसमान में बादलों की मौजूदगी रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले आठ से दस दिन राज्य में मौसम साफ रहेगा। मौसम में विशेष गतिविधि या परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।

मौसम विभाग ने पहाड़ की यात्रा के लिए मौसम को अनुकूल बताया है। सुझाव दिया है कि अब यात्री उत्तराखंड घूमने की योजना बना सकते हैं। आठ अक्तूबर को उत्तराखंड से मानसून की विदाई के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से पिछले तीन दिन से समूचे उत्तराखंड में व्यापक स्तर पर बारिश हुई। नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास आ गया था। कुमाऊं मंडल में बारिश ने सितम ढाया। गढ़वाल और कुमाऊं में कई जगह सड़कें और पुलों को नुकसान पहुंचा।

पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही बंगाल की खाड़ी से बेहद नमी वाले कम दबाव के क्षेत्र के कारण पैदा हुई स्थिति से कुमाऊं में भयंकर बारिश हुई। हालांकि कहर फिलहाल थम गया है। मौसम साफ होने लगा है। फिलहाल कोई विशेष मौसम संबंधित गतिविधि नहीं होगी।

बारिश से गिरा तापमान, चल रही ठंडी हवाएं
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अब फिलहाल छिटपुट मौकों को छोड़कर राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में दिन और रात का तापमान नीचे चला गया है। कहीं-कहीं सर्द हवाएं भी परेशान कर सकती हैं, लेकिन दिन में गुनगुनी धूप का आनंद उठाया जा सकता है। मौसम केन्द्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 23 और 24 को गढ़वाल मंडल के कुछ जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है।

अधिकांश समय मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून में बुधवार को अधिकतम तापमान 29.8, पंतनगर में 25, मुक्तेश्वर में 14.6, नई टिहरी में 20.8, पिथौरागढ़ में 16.9, नैनीताल में 16, मसूरी में 21, जौलीग्रांट में 30, खटीमा में 24, रानीचौरी में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन और बर्फबारी के चलते मौतों का आंकड़ा 55 पहुंच गया है। आठ ट्रैकर समेत 15 लोग अभी भी लापता...
21/10/2021

उत्तराखंड में भारी बारिश, भूस्खलन और बर्फबारी के चलते मौतों का आंकड़ा 55 पहुंच गया है। आठ ट्रैकर समेत 15 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बुधवार को चंपावत में चार, उत्तरकाशी में तीन और बागेश्वर में एक की मौत हो गई। वहीं, नैनीताल जिले में पांच और मौतों की पुष्टि होने से जिले में मौतों की संख्या 30 पहुंच गई है।

उत्तरकाशी के हर्षिल से लंबखागा पास होते हुए छितकुल ट्रैक पर गए आठ ट्रैकर लापता हो गए थे। बर्फ में दबने से उनकी मौत हो गई है। वहीं लापता पोर्टरों की तलाश में सीमा पर भेजे गए आठ पोर्टर सकुशल मातली आईटीबीपी परिसर में लौट आए हैं। जबकि भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी की टीम के साथ गश्त पर गए तीन पोर्टरों की मौत हो गई। वहीं, नारायणबगड़ ब्लॉक के डुंग्री गांव में दो लोग पहाड़ी से आए मलबे के नीचे दब गए। चंपावत के लोहाघाट में भूस्खलन से घर पर गिरे मलबे में दबकर दंपति और दो बच्चों की मौत हो गई।

बागेश्वर में नदी पार करते वक्त पोस्टमैन की डूबने से मौत हो गई। धारचूला में चल बुग्याल गए दो लोग बर्फ में दब गए हैं। उनका दो दिन से कोई पता नहीं चला है। कुमाऊं में बारिश और हिमपात से धारचूला व पिंडारी घाटी में 110 पर्यटक फंसे हुए हैं। ऊधमसिंह नगर के किच्छा में कुंदन राम (32) पुत्र रमेश राम निवासी भनोली अल्मोड़ा मंगलवार शाम को बेनी नदी में बह गए। एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।

मलबे में दबे दो लोग
नारायणबगड़ ब्लॉक के डुंग्री गांव में दो लोग मंगलवार देर शाम को पहाड़ी से आए मलबे के नीचे दब गए। संचार व्यवस्था ठप रहने की वजह से बुधवार को घटना की जानकारी प्रशासन को मिल पाई। सूचना मिलने के बाद बुधवार को एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबे हुए लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है। अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है।

चल बुग्याल में दो लोग बर्फ में दबे
धारचूला। चल बुग्याल में भेड़ लेकर गए शंकर सिंह पुत्र गोपाल सिंह और दीपक सिंह पुत्र करन सिंह भारी बर्फबारी में दब गए हैं। चल गांव की सरस्वती देवी ने एसडीएम को पत्र भेजकर कहा है कि दोनों का 18 अक्तूबर से कोई पता नहीं है। उन्होंने दोनों को खोजने की मांग की है।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मुखानी थाना क्षेत्र से एक को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन ब्लू के तहत मुखानी थानाध्यक्ष कविन्...
18/10/2021

मुखानी थाना क्षेत्र से एक को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन ब्लू के तहत मुखानी थानाध्यक्ष कविन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आम्रपाली चौकी प्रभारी एसआई त्रिभुवन जोशी व टीम ने गहन चैकिंग अभियान चलाया। गश्त के दौरान भाखड़ पुल के पास गुरुदेव सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी गूलरभोज, उधम सिंह नगर के बैग की जांच की गई। जिसके अंदर से 120 पाउच 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में कांस्टेबल प्रेम सिंह और भगवत परिहार मौजूद रहे।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

देहरादून। राजाजी पार्क के कोर जाने में मोबाइल वैन से शराब बेचने वाले ठेका संचालक पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ...
18/10/2021

देहरादून। राजाजी पार्क के कोर जाने में मोबाइल वैन से शराब बेचने वाले ठेका संचालक पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके खिलाफ पार्क में अवैध एंट्री और गतिविधियों के आरोप हैं। वहीं कोर जाने में शराब की मोबाइल वैन को एंट्री दिए जाने की जांच भी बैठा दी है।

देहरादून। राजाजी पार्क के कोर जाने में मोबाइल वैन से शराब बेचने वाले ठेका संचालक पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसके खिलाफ पार्क में अवैध एंट्री और गतिविधियों के आरोप हैं। वहीं कोर जाने में शराब की मोबाइल वैन को एंट्री दिए जाने की जांच भी बैठा दी है।

आरोप है उन्होनें पर्ची लक्ष्मण झूला के लिए कटवायी थी। लेकिन बाद में गलत तरीके से पार्क में एंट्री की, जो वन कानूनों का उल्लंघन है। पार्क निदेशक डीके सिंह ने बताया कि दुकान कोर जोन में खोली जा रही है, जिसे निरस्त करने की सिफारिश डीएम पौड़ी से की गई है। साथ ही वहां किसी भी बड़े वाहन को बिना चेकिंग प्रवेश ना करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

सचिवालय और परिवहन विभाग में क्लर्क और अन्य पदों पर नौकरी दिलाने का वादा करके दस युवकों से 62 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोप ...
18/10/2021

सचिवालय और परिवहन विभाग में क्लर्क और अन्य पदों पर नौकरी दिलाने का वादा करके दस युवकों से 62 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोप है कि युवकों का इंटरव्यू सचिवालय में लिया गया और घूस की रकम विधानसभा परिसर में ली गई। सभी युवकों का मेडिकल दून अस्पताल में कराया गया। युवकों की शिकायत पर पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार सभी युवक यूपी के मुजफ्फरनगर और हरियाणा के रहने वाले हैं। युवकों के मुताबिक उनके साथ ठगी 2019-20 में की गई।

युवक भी कम दोषी नहीं : हालांकि, युवकों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पर इस मामले में घूस के जरिए नौकरी पाने की प्रयास करने वाले युवक भी कम दोषी नहीं हैं। उन्होंने नौकरी को लेकर किसी तरह की पड़ताल करने के बजाय सीधे घूस की रकम देकर नौकरी का सौदा कर लिया। इस मामले के आरोपियों पर तो अभी अपराध सिद्ध होना है। लेकिन ठगी के शिकार युवकों पर घूस देने का मामला तो साबित हो चुका है।

सचिवालय का पास बनाकर लिया गया इंटरव्यू
पीड़ित मनीष कुमार के मुताबिक, नौकरी की डील तय होने पर कुछ युवकों को 15 मई 2019 को सचिवालय में बुलाया गया। गेट पर चेतन पांडे और कमल पांडे मिले। उन्होंने उनका पास बनवाया। इसके बाद सचिवालय में एक कमरे में ले गए। वहां ललित बिष्ट ने उनका इंटरव्यू लिया। चार जून 2020 को सचिवालय में बुलाकर चेतन पांडे से बात कराकर ललित बिष्ट ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिए।

वहीं, पीड़ितों ने कमल पांडे के खाते में साढ़े तीन लाख रुपये जमा किए। 40 लाख रुपये आईएसबीटी के पास चेतन पांडे, कमल, मनोज नेगी और ललित बिष्ट को नगद दिए गए। बाकी रकम आरोपियों ने पीड़ितों को विधानसभा परिसर में बुलाकर ली। आरोपी राजस्थान नंबर की कार से आईएसबीटी के पास मिले थे।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी सही साबित हुई। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी सोमवार को बारिश हो रही है। बारिश...
18/10/2021

मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी सही साबित हुई। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी सोमवार को बारिश हो रही है। बारिश के बाद मैदानी सहित पर्वतीय जिलों में पारा नीचे गिर गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 17 अक्तूबर से अगले दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। सोमवार को को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून के पर्वतीय हिस्सों में जमकर बारिश होगी। भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली, तूफान की चेतावनी जारी किए जाने के बाद एसडीआरएफ भी अलर्ट हो गई है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ से होने वाली बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। देहरादून मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 17 अक्तूबर को पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झक्कड़ चल सकता है।

18 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, देहरादून के पर्वतीय हिस्सों में जमकर बारिश होगी। हरिद्वार, उधमसिंहनगर में भी भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट रखा गया है। मौसम विभाग ने 18 को भारी बारिश के चलते भूस्खलन, नदियों के बहाव में वृद्धि की आशंका जताते हुए बारिश के समय यात्रा न करने की सलाह दी है।

बारिश के अलर्ट के बाद एसडीआरएफ कमांडेंट नवनीत भुल्लर ने बताया कि राज्य के विभिन्न जनपदों में स्थित एसडीआरएएफ की टीमों को अलर्ट मोड़ में रखा गया है। सभी टीमों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी आपात परिस्थिति के लिए रेस्क्यू उपकरणों को भी तैयार कार रखें। राज्य में बल की 29 टीम स्थित हैं। उत्तराखंड में रविवार और सोमवार को कई जगह भारी बारिश होने की संभावना है।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

देहरादून। बद्रीनाथ सतोपंथ से कन्याकुमारी के लिए साइकिल अमृत यात्रा पर निकले साइक्लिस्ट सोमेश पंवार ने अयोध्या सीएम पुष्क...
17/10/2021

देहरादून। बद्रीनाथ सतोपंथ से कन्याकुमारी के लिए साइकिल अमृत यात्रा पर निकले साइक्लिस्ट सोमेश पंवार ने अयोध्या सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। अयोध्या वासियों ने भी सोमेश का अध्योध्या पहुंचने पर फूल बरसाकर स्वागत किया।

सोमेश ने एक अक्टूबर को अपनी यात्रा बद्रीनाथ धाम से शुरू की थी। सोमेश शनिवार को राम जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे थे, जहां सीएम से उनकी भेंट हुई। सोमेश ने बताया कि भगवान श्री रामचंद्र लंका दहन के बाद हिमालय गए थे, जहां उन्होंने उत्तराखंड में स्थित सतोपंथ सरोवर में तपस्या कर पाप से मुक्ति पाई थी। सोमेश उसी सरोवर के जल से रविवार को श्री रामचंद्र जी का अभिषेक करेंगे। बीती रात अयोध्या में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमेश से मिले और उनसे यात्रा अनुभव के बारे में जानकारी हासिल की। सोमेश ने बताया के मुख्यमंत्री ने काफी देर उनसे बात की और हिमालय के प्रति सोमेश के लगाव को सराहा। सीएम ने कहा कि इस तरह का प्रयास एक अद्वितीय प्रयास है। समस्त भारतवासियों को सोमेश के इस प्रयास से प्रेरणा मिलेगी और वे हिमालय के प्रति जागरूक होंगे। अयोध्या में मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ने भी सोमेश की यात्रा को सराहा। सोमेश एक भारत श्रेष्ठ भारत के सन्देश को भारत के अनेक राज्यों तक साइकिल यात्रा के माध्यम से पहुंचा रहे हैं।

Source Live Hindustan

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
For more download our Uttarakhand based app.
Uttarakhand News App link given in bio.
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand News App posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share