13/02/2022
शनिवार को दोपहर नगर के हरियाणा फॉर्म में पहली बार मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर सह गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह आयोजन चर्चित पशु प्रेमी एवं डुमरांव राज परिवार की महारानी कनिका सिंह की पहल पर आयोजित किया गया ।
शिविर में डुमरांव प्रखंड सहित आस-पास के सैकड़ों पशुपालकों ने अपने पशुओं के साथ हिस्सा लिया और पशुपालन से संबंधित गुर सीखे । साथ ही पशुओं के समस्याओं तथा रोगों का समाधान पाया । इस शिविर में लगभग 200 पशुओं को चिकित्सकीय परामर्श तथा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया । इससे पहले इस शिविर का उद्घाटन राज परिवार की महारानी कनिका सिंह, महाराज चन्द्र विजय सिंह एवं बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डा. जे के प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया ।
आने वाले दिनों में डुमरांव में वृहद स्तर पर होगा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन – महारानी कनिका सिंह
शिविर को संबोधित करते हुए महारानी कनिका सिंह ने कहा कि डुमरांव में पहली बार ऐसा आयोजन किया गया है । जिससे डुमरांव सहित आस-पास के पशुपालकों को पशुपालन से संबंधित सूचनाओं के अलावा अपने पशुओं को मुफ्त चिकित्सकीय जांच एवं दवा की सुविधा प्रदान की गई ।
वहीं उन्होंने शिविर में आने वाले पशुपालकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में डुमरांव में वृहद स्तर पर मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा । जिससे अधिक से अधिक पशुपालकों को पशुपालन से संबंधित सूचनाओं की जानकारी तथा उनके उपचार का लाभ मिल सके ।
मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर एक सकारात्मक शुरुआत – महाराज चन्द्र विजय सिंह
वहीं अपने संबोधन में महाराज चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि डुमरांव के पशुपालकों के लिए यह शिविर एक सकारात्मक शुरुआत है । जिसको हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है । जिससे ग्रामीण स्तर पर पशुपालकों को अपने पशुओं के लिए बेहतर चिकित्सकीय सुविधा का लाभ मिल सके । पशु चिकित्सा शिविर सह गोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डा. जे के प्रसाद ने कहा कि इस शिविर में काफी संख्या में पशुपालकों की उपस्थिति एवं उत्साह देखकर यह प्रतीत होता है कि समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए । जिससे पशुपालकों को अपने पशुओं की देखरेख तथा रोगों का इलाज कराने की सुविधा स्थानीय स्तर पर बेहतर ढंग से हो सके । वहीं उन्होंने बताया कि शिविर में आए पशुओं में सबसे अधिक समस्या गर्भधारण की है ।
पशुओं में सबसे बड़ी समस्या गर्भधारण की – डीन डा. जे के प्रसाद
इस शिविर में शामिल विशेषज्ञ चिकित्सकों में औषधि विशेषज्ञ डा. पल्लव शेखर, शल्य चिकित्सक डा. ज्ञानदेव सिंह, गाइनोकोलॉजिस्ट डा. शीतल व डा. आलोक तथा परजीवी रोग वैज्ञानिक डा. अजीत कुमार ने पशुओं के समस्याओं का चिकित्सकीय समाधान किया । वहीं डा. पंकज कुमार ने कार्यक्रम का सफल समन्वय किया । शिविर में पशुपालन विभाग डुमरांव के चिकित्सक डा. रविन्द्र भारती तथा वेटोक्वीनोल फार्मा तथा वीरबैक फार्मा के कुंदन कुमार, रवि कुमार वर्मा के साथ पशुधन सहायक नीरज कुमार ने पशुपालकों के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया ।
राज परिवार की ओर से महाराज कुमार ने किया पशु चिकित्सकों को सम्मानित
राज परिवार की ओर से शिविर में शामिल सभी चिकित्सकों को महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया । शिविर में महाराज कुमार समृद्ध विजय सिंह, अजय प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया राजीव कुमार पाठक उर्फ बब्लू पाठक, संतोष पांडेय, राजीव रंजन सिंह, मुमताज अंसारी, रीतेश कुमार मिश्रा, आशीष कुमार, ददन सिंह, नंदजी यादव, स्नेह सौरभ, विश्वामित्र कुमार, काशी यादव सहित सैकड़ों पशुपालक शामिल थे ।