VOL24 News hanumangarh

  • Home
  • VOL24 News hanumangarh

VOL24 News hanumangarh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from VOL24 News hanumangarh, Media/News Company, .

02/07/2023
27/01/2023
29/10/2022
14/07/2022
21/06/2022
25/03/2022
24/03/2022
10/03/2022
07/03/2022
04/03/2022
03/01/2022
30/11/2021
31/08/2021

प्लास्टिक, और थर्माकोल की प्लेटो की जगह Eco friendly पत्तो की प्लेट को उपयोग करे ।आजकल हम कहीं भी कोई समारोह हो ,होटल हो जहा.....

घर बनाने के लिए जमीन या प्लॉट खरीदते समय रखे इन 6 बातो का ध्यान , जिससे भविष्य में पछताना ना पड़े।घर बनाना हर एक इंसान क...
23/05/2021

घर बनाने के लिए जमीन या प्लॉट खरीदते समय रखे इन 6 बातो का ध्यान , जिससे भविष्य में पछताना ना पड़े।
घर बनाना हर एक इंसान का सपना होता है, चाहे अमीर हो या गरीब,
और इस सपने की शुरुआत होती है,एक जमीन या प्लॉट की तलाश से,तो जब भी आप अपने मकान के लिए प्लॉट खरीदने जाए तो किन किन बातों का ध्यान रखा जाए,

1 .आप ये निश्चित करे की आप प्लॉट निवेश के नजरिए से खरीद रहे है,जैसे आज सस्ता खरीद कर महंगे दामों पर बेचा जा से,
या मकान बनाने के लिए खरीद रहे है,

2 .पहले जहा आप प्लॉट खरीद रहे है, वहा मूलभूत सुविधाएं है ,या नही , जैस लाइट की , सीवरेज की , नगर पालिका का पानी का कनेक्शन है या नही,और अगर नहीं है,तो जमीन में पानी कितने पर है, सड़क हैं या नही ,

3. दूसरा वहा से जरूरत की जगह जैसे अस्पताल ,और बच्चों के लिए अच्छे स्कूल है या नही, या कितनी दूरी पर स्थित है,
किराना दूध की दुकान कितनी दूरी पर है,

4.Main road से कितनी दूरी पर स्थित है, यातायात के साधन है या नही, पता चले रात को emergency पढ़ जाए तो साधन ही न मिले,

5.जहा प्लॉट खरीद रहे है, वहा के पड़ोसी केसे है,और कौन है,जरूरत के समय रिश्तेदार भी बाद में आते है, पहले पड़ोसी ही आपके पास होते है ,घर एक जैसी जगह होता है, जहां हम दिन भर से थक कर शाम को रिलैक्स करे,
लेकिन बुरा पड़ोसी आपकी से सिरदर्द बन सकता है, नाली की लड़ाई, हर दिन की खटपट आपके लिए जी का जंजाल कर सकता है ,जिंदगी को

6.जब भी कोई जमीन खरीदे ,खरीदने या पूरे पैसे देने से पहले ये जरूर तय कर ले,की जमीन विवादित तो नही है, उस पर किसी भी प्रकार का loan तो नही चल रहा है, मंदिर माफी की तो नही है,
पट्टा है या नही,क्युकी अगर प्लॉट लेकर भविष्य में बैंक से लोन लेकर मकान बनाने की सोच रहे है तो बिना पट्टे के लोन नहीं मिलेगा।,बहुत बार पैसे ले लिए जाते है और रजिस्ट्री नही कराई
जाती ऐसे फ्रॉड भी सामने आते है, या कागजात ही फर्जी होते है।

अब आपके पास दो विकल्प होते है, या तो आप खुद अपनी busy life से समय निकाल कर इन सब चीजों की पड़ताल करे,या किसी property broker, या consultant company की सेवाए ले। जो आपके लिए पूरी रिसर्च कर सके। हमेशा एक्सपर्ट की सलाह ले, फ्री के ज्ञानचंद और ध्यान चंद के भरोसे ना रहे।

https://youtu.be/vqPu5gfgQi8

घर बनाने के लिए जमीन या प्लॉट खरीदते समय रखे इन 6 बातो का ध्यान ,घर बनाना हर एक इंसान का सपना होता है, चाहे अमीर हो या ग.....

15/05/2021

"सिर्फ दो माह की उम्र में आंख की रोशनी चली गई, आज 22 भाषाएं आती हैं, 80 ग्रंथों की रचना कर चुके हैं

सनातन धर्म को दुनिया का सबसे पुराना धर्म कहा जाता है. वेदों और पुराणों के मुताबिक सनातन धर्म तब से है जब ये सृष्टि ईश्वर ने बनाई. जिसे बाद में साधू और संन्यासियों ने आगे बढ़ाया. ऐसे ही आठवीं सदी में शंकराचार्य आए, जिन्होंने सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में मदद की. आज हम आपके एक ऐसे संन्यासी के बारे में बताएंगे जिसने अपनी दिव्यांगता को हराकर जगद्गुरू बने.

1. जगद्गुरु रामभद्राचार्य चित्रकूट में रहते हैं. उनका वास्तविक नाम गिरधर मिश्रा है, उनका जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुआ था.

2. रामभद्राचार्य एक प्रख्यात विद्वान्, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु हैं.

3. वे रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक हैं और इस पद पर साल 1988 से प्रतिष्ठित हैं.

4. रामभद्राचार्य चित्रकूट में स्थित संत तुलसीदास के नाम पर स्थापित तुलसी पीठ नामक धार्मिक और सामाजिक सेवा स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय के संस्थापक हैं और आजीवन कुलाधिपति हैं.

5. जगद्गुरु रामभद्राचार्य जब सिर्फ दो माह के थे तभी उनके आंखों की रोशनी चली गई थी.

6. वे बहुभाषाविद् हैं और 22 भाषाएं जैसे संस्कृत, हिन्दी, अवधी, मैथिली सहित कई भाषाओं में कवि और रचनाकार हैं.

7. उन्होंने 80 से अधिक पुस्तकों और ग्रंथों की रचना की है, जिनमें चार महाकाव्य (दो संस्कृत और दो हिन्दी में ) हैं. उन्हें तुलसीदास पर भारत के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों में गिना जाता है.

8. चिकित्सक ने गिरिधर की आँखों में रोहे के दानों को फोड़ने के लिए गरम द्रव्य डाला, परन्तु रक्तस्राव के कारण गिरिधर के दोनों नेत्रों की रोशनी चली गयी.

9. वे न तो पढ़ सकते हैं और न लिख सकते हैं और न ही ब्रेल लिपि का प्रयोग करते हैं. वे केवल सुनकर सीखते हैं और बोलकर अपनी रचनाएं लिखवाते हैं.

10. साल 2015 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया."

29/04/2021

'पढ़ाई भी, कड़ाई भी'

यह तस्वीर आईएएस अधिकारी विजय ने ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा,"मैंने एक कोविड अस्पताल का दौरा कि किया और इस लड़के को सीए की परीक्षा के लिए पढ़ाई करते देखा. आपका समर्पण आपके दर्द भुला देता है.''

28/04/2021

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, PM केयर्स फंड से खरीदे जाएंगे एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स

02/09/2020

सरकार ने PUBG सहित 118 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है

31/05/2020
27/02/2020

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VOL24 News hanumangarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share