News flash sawai madhopur chanel

  • Home
  • News flash sawai madhopur chanel

News flash sawai madhopur chanel Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News flash sawai madhopur chanel, Media/News Company, .

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने सवाईमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र से की दावेदारी प्रस्तुतरिपोर्टर राजेंद्र जोलि...
06/10/2023

वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने सवाईमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र से की दावेदारी प्रस्तुत

रिपोर्टर राजेंद्र जोलिया

सवाईमाधोपुर। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, वरिष्ठ भाजपा नेता तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने सवाईमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने सवाईमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने हेतु अपना आवेदन उचित माध्यम द्वारा पार्टी तथा पार्टी के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व को प्रस्तुत कर दिया है। सवाईमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी नागरिकों का उनके प्रति जुड़ाव है अतः यदि पार्टी उनके नाम पर विचार करती है तो वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस विषय में पार्टी का जो भी निर्देश होगा वह उन्हें स्वीकार्य होगा। ध्यातव्य है कि सवाईमाधोपुर विधान सभा क्षेत्र सामान्य वर्ग हेतु निर्धारित विधान सभा क्षेत्र है। यहां से अब तक आधा दर्जन बार सामान्य वर्ग के प्रत्याशी विधायक रह चुके हैं।उल्लेखनीय है कि डॉ. चतुर्वेदी को संगठनात्मक कार्यों का एक लंबा अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में वे पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सवाई माधोपुर से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। डॉ. चतुर्वेदी राजस्थान भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं, भारतीय जनता पार्टी, सवाई माधोपुर के सदस्य जिला कार्यसमिति हैं इसके साथ ही डॉ. चतुर्वेदी अन्य अनेक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहे हैं जैसे जिला सह संयोजक प्रशिक्षण विभाग भाजपा सवाईमाधोपुर, प्रवक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद , राजस्थान, प्रांतीय महामंत्री, भारत तिब्बत सहयोग मंच, राजस्थान तथा निदेशक एंटी करप्शन फाउंडेशन (भारत सरकार के कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय तथा नीति आयोग से संबद्ध)
डॉ. चतुर्वेदी की 15 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। डॉ. चतुर्वेदी 17 शोधार्थियों के शोध निदेशक रहे हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने लगभग 150 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भागीदारी एवं पत्र वाचन किया है। डॉ. चतुर्वेदी ने अनेक साहित्यिक पत्रिकाओं का संपादन भी किया है। डॉ. चतुर्वेदी को भारत के विभिन्न प्रांतों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 82 बार सम्मानित किया गया है। डॉ. चतुर्वेदी की 150 कहानियां एवं आलेख विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। आकाशवाणी और दूरदर्शन पर डॉ. चतुर्वेदी की अनेक वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं। शिक्षाविद होने के साथ साथ डॉ. चतुर्वेदी पर्यावरणविद, समाजसेवी और साहित्यकार भी हैं। डॉ. चतुर्वेदी ने अबतक लगभग एक हज़ार वृक्ष लगाए हैं तथा वे अब तक 65 बार रक्तदान भी कर चुके हैं। डॉ. चतुर्वेदी भारत विकास परिषद, सवाई माधोपुर के अध्यक्ष रह चुके हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, सवाई माधोपुर के महामंत्री रह चुके हैं। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं तथा राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सवाई माधोपुर के इकाई सचिव भी रह चुके हैं। डॉ. चतुर्वेदी अनेक संस्थाओं के आजीवन सदस्य हैं जैसे - अखिल भारतीय साहित्य परिषद् राजस्थान, भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद्, राजस्थान राजनीति विज्ञान परिषद् तथा गांधीय अध्ययन समिति। इसके अतिरिक्त भारत विकास परिषद् , अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति तथा भारतीय जनता पार्टी में डॉ. चतुर्वेदी निरंतर सक्रिय हैं। इन सबके अतिरिक्त वे एक श्रेष्ठ समीक्षक एवं कुशल मंच संचालक भी हैं।

-दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता--सवाई माधोपुर 06 अक्टूबर 2023-सवाई माधोपुर में समाज कल्याण सप्ताह के तहत मर्सी रि...
06/10/2023

-दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता-
-सवाई माधोपुर 06 अक्टूबर 2023

-सवाई माधोपुर में समाज कल्याण सप्ताह के तहत मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी द्वारा संचालित मुस्कान आवासीय विशेष विद्यालय के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था के डायरेक्टर अरविन्दसिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी कैटेगरी के दिव्यांग बालक बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के लिए अलग अलग ग्रुप एवं एजग्रुप के हिसाब से रस्साकसी, चम्मच दौड़, गुब्बारा दौड़ व गोला बनाकर इन आउट एवं रुमाल झपट्टा आदि प्रतियोतिगता करायी गयी। संस्था के विशेष शिक्षक दीपक जैन, कय्यूम खान, जितेश शर्मा, सर्वेश​ सिंह,विकास जांगिड़, राहुल सिंह एवं अभय त्रिवेदी ने बच्चों को खेलकूद के नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता के समापन पर बच्चों का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने पर जोरजिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस वार्ता में मीडिया...
06/10/2023

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने पर जोर
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रेस वार्ता में मीडिया को दी आवश्यक जानकारी
सवाई माधोपुर, 6 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आम मतदाताओं को लोकतंत्र में प्रत्येक मत का महत्व बताने एवं उन्हें करीब तीन माह से ईवीएम के माध्यम से होने वाले मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने के लिए मॉक पोल करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव की कमियों को दूर कर इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सकारात्मक एवं सुधारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा ताकि मतदान दलों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की बात कहीं।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर जहा विगत चुनावों में महिला मतदाताओं द्वारा फर्जी मतदान की शिकायत मिली है वहां महिला मतदाताओं की पहचान के लिए अतिरिक्त महिला अधिकारी नियुक्त की जाएगी तथा 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं विशिष्ठ योग्यजन मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग का चयन करने वाले मतदाताओं मतदान केन्द्र पर वोटिंग करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने मीडिया को अवगत कराते हुए कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों के लाईसेन्स सुदा हथियारों को संबंधित थानों में जमा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 957 मतदान केन्द्र है। जिसमें से 372 मतदान केन्द्र नवसृजित जिले गंगापुर सिटी में वहीं शेष 585 मतदान केन्द्र सवाई माधोपुर जिले में है। उन्होंने बताया कि जिले के 557 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जिसमें मतदान केन्द्र की प्रत्येक गतिविधियों को संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी, ईआरओं, पुलिस अधिकारी सहित चुनाव से जुड़े संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ-साथ इसका लिंक भारत निर्वाचन आयोग को भी उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि वे इन नए मतदान केन्द्रों पर पैनी नजर रख सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 अक्टूबर, 2023 के अनुसार जिले की प्रायोजित संख्या 15 लाख 78 हजार 637 है जिसमें 8 लाख 32 हजार 173 पुरूष एवं 7 लाख 46 हजार 464 महिला हैं। वहीं 21 अगस्त, 2023 को प्रारूप प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 9 लाख 97 हजार 234 है जिसमें 5 लाख 33 हजार 929 पुरूष मतदाता एवं 4 लाख 63 हजार 305 महिला मतदाता है। नव पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 24 हजार 970 है जिसमें 11 हजार 646 पुरूष एवं 13 हजार 324 महिला है। वहीं मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं की संख्या 9 हजार 639 है तथा शुद्ध रूप से जोड़े गए मतदाताओं की संख्या 15 हजार 601 है जिसमें 7 हजार 2 पुरूष एवं 8 हजार 599 महिला मतदाता है।
उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर, 2023 को अंतिम प्रकाशन के समय मतदाताओं की संख्या 10 लाख 12 हजार 835 है जिनमें 5 लाख 40 हजार 931 पुरूष एवं 4 लाख 71 हजार 904 महिला मतदाता है।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्या:- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 90-गंागपुर, 91-बामनवास, 92-सवाई माधोपुर एवं 93-खण्डार में 10 लाख 12 हजार 835 मतदाता है जिसमें 5 लाख 40 हजार 931 पुरूष एवं 4 लाख 71 हजार 904 महिला मतदाता है। जिसमें गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 67 हजार 303 मतदाता है। वहीं बमानवास विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 42 हजार 799 मतदाता है। सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 55 हजार 511 मतदाता है तथा खण्डार में 2 लाख 47 हजार 222 मतदाता है।

सखी वन स्टॉप सेन्टर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजासवाई माधोपुर, 6 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्रा...
06/10/2023

सखी वन स्टॉप सेन्टर का मासिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सवाई माधोपुर, 6 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने सखी वन स्टॉप सेन्टर शहर सवाई माधोपुर का मासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने सखी वन स्टॉप सेन्टर पर स्टॉप की स्थिति, पीडित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, पीडित महिला के साथ हुई घटना के संबंध में पुलिस के प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्यवाही के संबंध में, मनोसामाजिक परामर्श, कुशल परामर्शदाता, पीडिता को अस्थाई आश्रय की सुविधा, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, पीडिताओं को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था, गत माह में आश्रय प्रदान की पीडित महिलाओं आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई।
उन्होंने मौके पर उपस्थित सखी वन स्टॉप की परामर्शदाता तनू जैन को पीडित महिलाओं को आश्रय की सुविधा उपलब्ध कराने, आश्रय में साफ-सफाई रखने, औढने व बिछाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने के संबंध में निर्देश प्रदान किए। इसक के साथ ही उन्होंने सखी वन स्टॉप सेन्टर द्वारा पीडित महिलाओं को दी गई सहायता के संबंध में रजिस्टर आदि की जांच कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश प्रदान किए।

स्वीप गतिविधि आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरूक80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता घर से कर सकेंगे मतदानसवाई माधोपुर, 6 सितम्ब...
06/10/2023

स्वीप गतिविधि आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरूक
80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता घर से कर सकेंगे मतदान
सवाई माधोपुर, 6 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला के निर्देशानुसार शुक्रवार को स्वीप गतिविधि के तहत परिवहन विभाग के अंतर्गत रोडवेज डिपो सवाई माधोपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वीप टीम के प्रभारी नीरज कुमार जी भास्कर ने बताया स्वीप टीम द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। साथ ही मतदान का मॉक पोल भी करवाया गया। उन्होंने आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं विशिष्ठ योग्यजन मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा रहेगी।
इस दौरान टीम द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं आमजन को वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, सी-विजिल एप आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मतदाताओं को मतदान शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान रोडवेज डिपो के अधिकारी एवं कार्मिक सहित स्वीप टीम के सदस्य रघुवर दयाल मथुरिया, हरीश मीणा, योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

11/12/2021
10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउनविवाह समारोह की 31 मई तक अनुमति नहीं, सभी धर्मस्थल श्रृद्धालुओं के लिए रहेंगे बंदसवाई माधो...
07/05/2021

10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन
विवाह समारोह की 31 मई तक अनुमति नहीं, सभी धर्मस्थल श्रृद्धालुओं के लिए रहेंगे बंद
सवाई माधोपुर, 7 मई। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है। प्रमुख शासन सचिव गृह द्वारा जारी आदेश के अनुसार महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कई प्रतिबंध लागू किए गए है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 मई प्रातः 5 बजे से 24 मई प्रातः 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने बताया कि विवाह समारोह 31 मई 2021 के बाद ही आयोजित किए जा सकेंगे।
लॉकडाउन में विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति 31 मई तक नहीं होगी। विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में ही करने की अनुमति होगी, जिसमें केवल 11 व्यक्ति ही अनुमत होंगे। जिसकी सूचना वेब पोर्टल Covidinfo.rajasthan.gov.in पर देनी होगी। विवाह में बैण्ड-बाजे, हलवाई, टैन्ट या इस प्रकार के अन्य किसी भी व्यक्ति के सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी।
शादी के लिए टैन्ट हाउस एवं हलवाई से संबंधित किसी भी प्रकार के सामान की होम डिलीवरी भी नहीं की जा सकेगी। मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल एवं होटल परिसर शादी-समारोह के लिए बंद रहेंगे।
विवाह स्थल मालिकांे, टैन्ट व्यवसायियों, कैटरिंग संचालकों और बैण्ड-बाजा वादकों आदि को एडवांस बुकिंग राशि आयोजनकर्ता को लौटानी होगी या बाद में आयोजन करने पर समायोजित करनी होगी। किसी भी प्रकार के सामूहिक भोज की अनुमति नहीं होगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं, इसे देखते हुए मनरेगा के कार्य स्थगित रहेंगे। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा। सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। आमजन से अपील है कि पूजा-अर्चना, इबादत, प्रार्थना घर पर रहकर ही करें।
अस्पताल में भर्ती कोविड पॉजिटिव रोगी की देखभाल के लिए अटेन्डेन्ट के संबंध में चिकित्सा विभाग अलग से गाइडलाइन जारी करेगा। मेडिकल सेवाओं के अतिरिक्त सभी प्रकार के निजी एवं सरकारी परिवहन के साधन जैसे- बस, जीप आदि पूरी तरह बंद रहेंगे। बारात के आवागमन के लिए बस, ऑटो, टैम्पो, ट्रेक्टर, जीप आदि की अनुमति नहीं होगी।
अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के भीतर माल का परिवहन करने वाले भारी वाहनों का आवागमन, माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग तथा इस कार्य के लिए नियोजित व्यक्ति अनुमत हांेगे।
राज्य में मेडिकल, अन्य इमरजेंसी एवं अनुमत श्रेणियों को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले, एक शहर से दूसरे शहर, शहर से गांव, गांव से शहर और एक गांव से दूसरे गांव में सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर करवाई गई आरटीपीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। यदि कोई यात्री नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करता है, तो उसे 15 दिन के लिए क्वारेंटीन किया जाएगा।
श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए उद्योगों एवं निर्माण से संबंधित सभी इकाइयों में कार्य करने की अनुमति होगी। श्रमिकों को आवागमन में असुविधा नहीं हो, इसके लिए इन इकाइयों द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
उद्योग एवं निर्माण इकाई द्वारा श्रमिकों के आवागमन के लिए विशेष बस का संचालन अनुमत होगा। इन संस्थानों को श्रमिकों के पास के लिए अधिकृत व्यक्ति के हस्ताक्षर एवं विवरण तथा विशेष बस के नम्बर एवं वाहन चालक का नाम जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे।
निर्माण सामग्री से संबंधित दुकानें नहीं खुल सकेगी। माल के आवागमन के लिए दी गई छूट के अनुसार दूरभाष अथवा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ऑर्डर मिलने पर सामग्री की आपूर्ति की जा सकेगी। शेष व्यावसायिक गतिविधियां 30 अप्रेल, 2021 को जारी महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन के अनुसार अनुमत रहेंगी। जिला कलेक्टर ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना के लिए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश भी दिए है।

---000---
निजी चिकित्सालयों द्वारा जांच की निर्धारित दर से अधिक राशि ली जाती है तो
करवाएं शिकायत दर्ज
सवाई माधोपुर, 7 मई। राज्य सरकार द्वारा कोरोना के उपचार एवं जांच के संबंध में निजी चिकित्सालयांे एवं निजी जांच लेब के लिए दरों का निर्धारण किया हुआ है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि यदि किसी निजी चिकित्सालय या लेब द्वारा निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूल की जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने बताया कि कोविड -19 के संदिग्ध एवं संक्रमित मरीजों के फैंफडांे में संक्रमण की शिकायत होने पर एचआरसीटी स्केन की जांच की बढती आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार ने इसकी दर निर्धारित की हुई है। कोविड-19 का फैंफडों में संक्रमण की जांच के लिए एचआरसीटी स्केन की जांच दर नोन एनएबीएच/एनएबीएल लेब की दर 1700 रूपए तथा एनएबीएच/एनएबीएल लेब की दर 1955 रूपए प्रति जांच निर्धारित की हुई है।
कलेक्टर ने इस संबंध में लोगों से आग्रह किया है कि निजी चिकित्सालय या लेब द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अधिक दर वसूल की जाती है तो संबंधित चिकित्सालय या लेब की शिकायत सीएमएचओ कार्यालय की मेल आईडी [email protected] पर, सीएमएचओ के मोबाइल नंबर 9413816231 के वाट्सएप पर लिए गए शुल्क रसीद की प्रति भिजवाकर कर करें। इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष नंबर 07462-235011 पर भी दी जा सकती है। कलेक्टर ने निजी चिकित्सालयों एवं निजी जांच लेब को भी निर्देशित किया है कि वे अपने संस्थान के प्रमुख दृश्य स्थल पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क की जानकारी आवश्यक रूप से चस्पा करें। उन्होंने बताया कि आदेश की अवहेलना की स्थिति में संबंधित के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 की धारा 5 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा निजी चिकित्सालयों के एनएबीएल, नॉन एनएबीएल के अनुसार मरीजों के भर्ती करने व उपचार आदि के पैकेज की दर भी निर्धारित की हुई है। निजी चिकित्सालयों द्वारा निर्धारित दर से अधिक लेने की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
---000---
घटने लगी पॉजिटिविटी की दर
शुक्रवार को 316 सेंपल निकले पॉजिटिव
सवाई माधोपुर, 7 मई। जिले में कोरोना संक्रमण की सैंपल जांच का दायरा बढने के साथ कोरोना पॉजिटिविटी की दर भी घटने लगी है। शुक्रवार को कुल जांच किए गए 1514 सैंपलों में 316 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। वहीं 1198 सैंपल नेगेटिव आए। आज की जांच रिपोर्ट के अनुसार राहत की बात यह है कि पॉजिटिविटी की दर घटने लगी थी। दो दिवस पूर्व पॉजिटिविटी की दर 40 प्रतिशत से अधिक पहुंच गई थी। अब यह घटने लगी है। गुरूवार को लगभग 25 प्रतिशत पॉजिटिविटी की दर थी तो शुक्रवार को यह दर घटकर 20.87 प्रतिशत रह गई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 3043 है।
---000---
मरीजों को मोबाइल पर निशुल्क सलाह देने के लिए आगे आए कई चिकित्सक
मोबाइल पर घर बैठे ले सकते है चिकित्सकीय परामर्श
सवाई माधोपुर, 7 मई। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा सतत एवं हर मोर्चे पर प्रयास किए जा रहे है। कम गंभीर मरीजों को कोविड-19 के उपचार के लिए चिकित्सकीय सलाह एवं परामर्श घर बैठे ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से मोबाइल पर मिल सके, इसके लिए कलेक्टर ने कई चिकित्सकों से इसका आग्रह किया। कलेक्टर के आग्रह पर कई निजी एवं राजकीय चिकित्सक स्वेच्छा से आगे आए है। अब कई चिकित्सकों द्वारा मरीजों को फोन पर निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा।
कलेक्टर के आग्रह एवं लोगों को परेशानी से बचाने के लिए जिले के विख्यात चिकित्सक आपके एक फोन कॉल पर आपको सभी प्रकार की चिकित्सकीय सलाह देंगे, कोरोना के साथ ही दूसरी बीमारियों के सम्बंध में भी सलाह ली जा सकती है। क्षय रोग विशेषज्ञ एवं निजी चिकित्सक डॉ. भरत मथुरिया से दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक उनके मोबाइल नंबर 9414031752 पर, डॉ. सुमित गर्ग से उनके मोबाइल नंबर 9460629292 पर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर के चिकित्सक डॉ. हेमराज से उनके मोबाइल नंबर 9958813080 पर शाम 4 से 6 बजे तक, डॉ. जितेन्द्र मीणा से मोबाइल नंबर 9413182920 पर शाम 6 से 8 बजे तक, डॉ. लोकेश गुप्ता से मोबाइल नंबर 8285079560 पर शाम 5 से 7 बजे तक, डॉक्टर विक्रम चौथ का बरवाड़ा से शाम को 5 से 7 बजे तक मोबाइल नंबर 9414572103 पर, डॉक्टर लोकेश सीएचसी बौंली सुबह 8 से 10 बजे तक मोबाइल नंबर 8058 992407 पर, डॉक्टर रामराज सीएचसी खंडार शाम 8 से 10 बजे मोबाइल नंबर 9460814355 पर प्रतिदिन उपलब्ध रहकर निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह व परामर्श देंगे। इसी प्रकार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक मीना सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक मोबाइल नंबर 9587000500 पर, डॉ. सीमारानी9468526593 पर दोपहर 12 से 2 बजे तक, डॉ महेश बाल रोग विशेषज्ञ 8432007720 पर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक , डॉ सियाराम मीना बालरोग विशेषज्ञ दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मोबाइल नंबर 9414383423 पर उपलब्ध रहकर सलाह परामर्श देंगे। गंगापुर सिटी में डॉ कपिल जायसवाल सुबह 9 से 11 बजे तक मोबाइल नंबर 9799156407 पर, डा/ मोहम्मद अकरम 9772026592 नंबर पर, डॉ आरसी मीना फिजिशियन मोबाइल नंबर 9460626593 नंबर पर सुबह 11 से 1 बजे तक, डॉ भरतलाल मीना आर्थाे विशेषज्ञ सुबह आठ से दोपहर 2 बजे तक मोबाइल नंबर 8890038746 पर चिकित्सकीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
---000---
प्रशासन की अपील पर प्रस्तावित शादी स्थगित
सवाई माधोपुर, 7 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए जिले में महामारी रेड अलर्ट-जनअनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए आमजन से फिलहाल शादियों को स्थगित करने की अपील की है। मुख्यमंत्री की अपील एवं जिला कलेक्टर की मॉनिटरिंग का असर जिले में लगातार दिखाई दे रहा है।
इन्सीडेन्ट कमाण्डर एवं उपजिला मजिस्ट्रेट कपिल शर्मा ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की अपील पर पहल करते हुए चिरंजीलाल मीना पुत्र कन्हैया लाल मीना निवासी जीनापुर ने अपनी पुत्री मनीषा की 14 मई 2021 को होने वाली शादी को कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। चिरंजी लाल मीना के इस कार्य के लिए उपखण्ड प्रशासन सवाई माधोपुर ने सराहना की और उन्हें प्रशंसा पत्र भी दिया।
---000---
अभियान चलाकर किया मास्क वितरण
सवाई माधोपुर, 7 मई। जिले में 3 मई से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा चलाया जा रहा है। नगर परिषद द्वारा अलग-अलग वार्ड में अभियान चलाकर कोरोना गाईडलाईन की पालना व सुरक्षा नियमों से जागरूक करने के साथ ही प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर लोगों को मास्क वितरण व सोडियम हाईपोक्लोराईड का छिडकाव किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया जिला प्रशासन एवं नगर परिषद द्वारा जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में संयुक्त रूप से संचालित अभियान के शुक्रवार को शहर के अलग-अलग स्थान राजकीय चिकित्सालय आलनपुर, महावीर नगर, मण्डी रोड़, पटेल नगर, रेल्वे कॉलोनी, कुतलपुरा जाटान सहित शहर के अलग-अलग स्थानोें पर मुख्यमंत्री की अपील वाले पोस्टर चस्पा किए तथा मास्क विहिन व्यक्तियों को निःशुल्क मास्क वितरित किये। कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन करने पर 8 व्यक्तियों पर 12 सौ रूपये का चालान कर जुर्माना वसूल किया गया।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों के साथ-साथ कन्टेनमेन्ट जोन तथा वार्डों में सेनिटाइजेशन भी किया गया।
---000---

06/05/2021

राजस्थान में 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई शाम 5 बजे तक लॉकडाउन

इसके साथ ही प्रदेश में विवाह समारोहों पर भी लगाया गया बैन, विवाह के तौर पर सिर्फ दूल्हा और दुल्हन ले सकते फेरे, घोड़ी, बारात, घराती, समारोह पर 31 मई तक प्रतिबंध

15/04/2021

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप एवं संक्रमण के प्रसार को देखते हुए रणथंबोर त्रिनेत्र गणेश मंदिर प्रबंधन एवं मंदिर के महंत द्वारा लिए निर्णय के अनुसार 30 अप्रैल तक रणथंबोर दुर्ग स्थित गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद कर दिए गए हैं। मंदिर के महंत बृज किशोर दाधीच जी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि घर पर रहकर ही पूजा अर्चना करें। मंदिर प्रबंधन के महंत बृज किशोर दाधीच ने उपखंड अधिकारी को लिखित में सूचना की प्रति देकर निर्णय से अवगत कराया है।

14/04/2021

: परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं की स्थगित,8वीं,9वीं और 11वीं के विद्यार्थी होंगे अगली कक्षा में प्रमोट
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया निर्णय

13/04/2021

: जिले में आज कोरोना विस्फोट
2021 में पहली बार शतक का आंकड़ा क्रॉस किया कोरोना संक्रमण ने, आज सवाई माधोपुर जिले में 133 कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,096 पर...

11/04/2021

राजस्थान में फिर कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 मौतें, रिकॉर्ड 5,105 पॉजिटिव केस

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News flash sawai madhopur chanel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News flash sawai madhopur chanel:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share