PLUSS News

PLUSS News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PLUSS News, News & Media Website, .

30/01/2023

सीएम को याद दिलाई कसमें

30/01/2023

एनडीए में जदयू की वापसी को लेकर नीतीश कुमार बड़ा बयान दे दिया

https://youtu.be/TQAB7ubPwqI
16/10/2022

https://youtu.be/TQAB7ubPwqI

बिहार के अररिया में एक महादलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में पीड़ित बच....

https://youtu.be/ta0sqBngbo0
04/10/2022

https://youtu.be/ta0sqBngbo0

# पटना के बाकरगंज गोला रोड मे एक 4 चार साल की छोटी बच्ची है, जिसके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है ,,,,,,, क्योंकि इतनी छो.....

27/12/2021
27/12/2021

पूर्व मुख्यमंत्री हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के के पटना सरकारी आवास पर ब्राह्मण दलित एकता महाभोज की तैयारी,
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मांझी जी के आवास पर आयोजित भोज में बिना लहसुन प्याज वाली बनाई जा रही सब्जी

27/12/2021

*औरंगाबाद उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन का पुतला दहन किया गया*
युवाओं ने कहा कि उद्यमी नहीं लूट का योजना है वहीं युवाओं ने कहा कि उसी व्यक्ति को लिस्ट में नाम आता है जो दलाल को पैसा देते हैं और दलाल से सेटिंग करते हैं

इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग के युवाओं को उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता हैl जिसके लिए उनको 10 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा सरकार द्वारा योजना की कुल लागत का 50% या अधिकतम ₹500000 तक का अनुदान भी प्रदान किया जाता है एवं बाकी ₹500000 रुपए पर लाभार्थी को 1% ब्याज देना होता है l

26/12/2021

मुज़फ़्फ़रपुर बेला मे बॉयलर फटने से 5 की मौत

14/07/2021

दो जिलों के एसपी हटाए गए, बिहार में डूबने से 15 लोगों की मौत

बिहार में भी लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून
12/07/2021

बिहार में भी लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून

बिहार में भी लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून,5 साल बाद सीएम का जनता दरबार षुरू

https://youtu.be/N1uNIRypE7I
11/07/2021

https://youtu.be/N1uNIRypE7I

तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में भ्रमण करते हुए

09/07/2021

खगड़ियाSlug - खगड़िया पहुंचे चिराग पासवान कहा अपने जन्म भूमि पर आज मैं आया हूंAnchor - खगड़िया में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

दाह संस्कार के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबी नाव,3 लोगों का शव ग्रामीणों ने बाहर निकाला >> https://www.yardloo.com/2021/07/3...
09/07/2021

दाह संस्कार के दौरान बूढ़ी गंडक में डूबी नाव,3 लोगों का शव ग्रामीणों ने बाहर निकाला >> https://www.yardloo.com/2021/07/3.html

Yardloo News

बड़े विजनेसमैन का बेटा पत्नी से छिपकर कर रहा था दूसरी शादी,मंडप मे ही हो गया हंगामा
07/07/2021

बड़े विजनेसमैन का बेटा पत्नी से छिपकर कर रहा था दूसरी शादी,मंडप मे ही हो गया हंगामा

पति कर रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी ने किया हंगामा

तेजस्वी यादव ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की निंदा की
29/06/2021

तेजस्वी यादव ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की निंदा की

26/06/2021

खबर सासाराम से हैं। सासाराम में एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया। यहां तक की समाहरणालय परिसर में भी घुटने भर पानी लग गया हैं। सदर अस्पताल के परिसर में भी इतना पानी जमा हो गया कि मरीजों को आने जाना भी मुश्किल हो गया है। चुकी शहर में जल निकासी की सुविधा बेहतर तरीके से नहीं है। जिस कारण एक घंटे के बारिश में ही पूरा सासाराम शहर का हर गली, बाजार, मोहल्ला के अलावे सभी सरकारी कार्यालयो के परिसर में पानी जमा हो गया है। जिलाधिकारी के कार्यालय के परिसर में भी पानी जमा हो जाने के कारण कर्मियों को पानी में उतर कर आना जाना पड़ रहा है।

औरंगाबाद में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गई हैं । मामला जिले के रिसिअप थाना क्षेत्र की है ।बताते चलें कि हरियाणा ...
26/06/2021

औरंगाबाद में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ी गई हैं । मामला जिले के रिसिअप थाना क्षेत्र की है ।बताते चलें कि हरियाणा नंबर का ट्रक में शराब की बड़ी खेप की सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के द्वारा की गई कार्यवाई में उक्त ट्रक को रिसिअप थाना क्षेत्र में रिसिअप थाना पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग ने धर दबोचा है

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से सबका दिल जितने वाले यूनिक एक्शन स्टार यश कुमार और सुपर हॉट अदाकारा पूनम दुबे...
26/06/2021

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से सबका दिल जितने वाले यूनिक एक्शन स्टार यश कुमार और सुपर हॉट अदाकारा पूनम दुबे की जोड़ी का जलवा उनके धमाकेदार गाना 'कमरिया हिले हिले' में खूब देखने को मिल रहा है. यह गाना बेहद एंटरटेनिंग और रोमांचक है, जो बेहतरीन फिल्म पारो का सबसे अधिक लोकप्रिय गाना है. इस गाने को चर्चित म्यूजिक कंपनी वेव ने अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. और यह गाना अब वायरल होना शुरू हो गया है.

23/06/2021

पटना की इको पार्क से शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने जा रहे थे तभी पुलिस ने 3 शिक्षकों को रोक दिया नियुक्ति को लेकर यह ....

23/06/2021

बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के पर्सनल असिस्टेंट के घर समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर लाखों रुपये के सामान और नगद रुपये लेकर रफू चक्कर हो गए..

23/06/2021

बोधगया के गाफा पंचायत के जानी बीघा गांव में कुएं में गिरे मवेशी को बचाने के दौरान 3 लोगों की मौत हो गयी है..

23/06/2021

करीब दो महीने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना पहुंचे तो उनके तेवर काफी आक्रामक दिखे खास कर के सीएम नीतीश कुमार और बिहार सरकार के खिलाफ. तेजस्वी ने एयरपोर्ट पर उतरते ही दोनों पर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कोरोना काल में बिहार सरकार को फेल बताते हुए कहा कि कोरोना के दौरान नीतीश कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों और प्रभारी मंत्रियों के हाथ बांध रखे हैं, जिसके कारण कोई कुछ भी मदद नहीं कर पा रहा. तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है लेकिन नीतीश कुमार इसे देखने की बजाय दलीय जोड़तोड़ में लगे हुए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा पेट्रोल 100 का आंकड़ा पार कर चुका है पर इसकी चिंता उन्हें नहीं है

23/06/2021

मेरिट लिस्ट से नाम हटाए जाने से भड़के STET अभ्यर्थियों ने आज जमकर हंगामा मचाया। सचिवालय के बाहर बड़ी संख्या में जुटे एसटीईटी अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया
raj ,pluss news

https://youtu.be/J8OL9qqIyc0
19/06/2021

https://youtu.be/J8OL9qqIyc0

दर्दनाक हादसा, ट्रक ने 10 लोगों को कुचला,बिहार में बाढ़ ने बिगाड़े हालात,हाईकोर्ट ने उठाये सवाल

18/06/2021

मधुबनी में बालू माफिया की करतूत जारी,नवादा में चोरी, पीपा पुल का सम्पर्क खत्म, मुजफ्फरपुर में हंगामा

16/06/2021

प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य में मंगलवार को वज्रपात की वजह से कुल 11 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

16/06/2021

औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा बारुण प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 22 भूमिहीन लाभुकों को अभियान बसेरा के अंतर्गत जमीन पर्चा वितरित किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PLUSS News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share