Himachal insaf news varyam

  • Home
  • Himachal insaf news varyam

Himachal insaf news varyam NEWS

Kal आप सभी Dehrian Faked  मैं भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित है
11/05/2024

Kal आप सभी Dehrian Faked मैं भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए आमंत्रित है

02/06/2022
आम आदमी पार्टी ने किया पर्यटन प्रकोष्ट का गठन; विकास धीमान बने अध्यक्ष पर्यटन से जुड़े लोगो पर सरकार ने की दोहरी चोट: रत्...
21/02/2022

आम आदमी पार्टी ने किया पर्यटन प्रकोष्ट का गठन; विकास धीमान बने अध्यक्ष

पर्यटन से जुड़े लोगो पर सरकार ने की दोहरी चोट: रत्नेश गुप्ता, प्रदेश प्रभारी, आप (हिमाचल प्रदेश)

आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के बदहाल पर्यटन क्षेत्र की मांगो सरकार के समक्ष उठाने के लिए पर्यटन प्रकोष्ठ का गठन किया है| दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा आप के प्रदेश प्रभारी श्री रत्नेश गुप्ता ने की|

प्रकोष्ट के अध्यक्ष के तौर पर ज्वालामुखी निवासी श्री विकास धीमान की नियुक्ति की गयी है| इस मौके पर पार्टी के स्टेट आब्जर्वर सचिन रॉय और कोऑर्डिनेटर दिशांत कपिल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे|

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा की पर्यटन के लिए देश विदेश में विख्यात हिमाचल प्रदेश में इस क्षेत्र की बदहाली की बानगी का इससे ही पता चलता है की आज तक किसी भी पार्टी ने पर्यटन के लिए न ही कोई नीति बनाई न कोई प्रकोष्ट|

उन्होंने आगे कहा की कोरोना काल में सरकार की गलत नीतियों ने पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो पर दोहरी मार की है| कोरोना काल के दौरान भी होटल मालिकों से बिजली पानी के नाम वसूली की गई| उनको बेंको ने भी को रियायत नहीं दी| रहत के नाम पर सिर्फ बड़ी बड़ी घोषणाएं की गई जो धरातल पर आज तक नहीं उतरी|

उन्होंने कहा की टैक्सी यूनियन और टूरिस्ट गाइड ने कैसे वो दिन काटे है वही जानते है|

प्रदेश प्रभारी ने ये विश्वास दिलाया की 'आप' का पर्यटन प्रकोष्ट इस क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दे को मुखरता से उठाएगा|

इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी ने एलान किया की पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो को राहत पैकेज, उनके बिजली पानी के बिलो की माफ़ी और भी कई मांगो को लेकर जल्द ही एक मेमोरैंडम सूबे के सभी जिलाधिकारियों को दिया जायेगा| मेमोरेंडम की सभी मांगो को ३१ मार्च तक पूरा किया जाने बात कही जाएगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी इस मुद्दे पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी|

06/02/2022

9वीं और 11वीं की टर्म-2
परीक्षाओं की डेट शीट जारी,
जाने कब से शुरू होगी
परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नौवीं और 11वीं
कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी
कर दी है। नौवीं की परीक्षाएं आठ से 23 मार्च तक
चलेंगी। 11वीं कक्षा की परीक्षाएं चार से 30 मार्च तक
होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं दोपहर 12:45 से
शाम चार बजे तक होंगी। बोर्ड प्रबंधन ने प्रस्तावित
डेटशीट को लेकर छात्रों, अभिभावकों, अध्यापक वर्ग
और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हर वर्ग से सुझाव भी मांगे हैं।
संबंधित वर्गों को सुझाव बोर्ड की ई-मेल आईडी पर 10
दिनों के भीतर भेजने होंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
सचिव मधु चौधरी ने कहा कि परीक्षाओं का प्रस्तावित
शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट hpbose पर अपलोड किया
है। अगर कोई सुझाव देना चाहता है तो वह 10 दिन के
भीतर बोर्ड को ई-
मेल [email protected]" rel="ugc" target="_blank">[email protected]
माध्यम से भेज सकता है।
नौवीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल
नौवीं की टर्म-2 परीक्षाओं के शेड्यूल के अनुसार आठ
मार्च को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल और तेलुगु विषय
की परीक्षा होगी। नौ मार्च को गणित, 11 मार्च को कला-
ए, स्वर संगीत, वाद्यसंगीत, गृह विज्ञान, बाणिज्य,अथशास्त्र, कप्यूटर साइस, एग्रीकल्चर, आटामाटव,
हेल्थकेयर, इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी इनेवल सर्विसेज,
मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन,
प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पीटेलिटी,
बीएफएसआई, अपीरल्स मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग,
ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और
प्लंबर विषय की की परीक्षा होगी। 14 मार्च को
सामाजिक विज्ञान, 15 को हिंदी, 17 को फाइनेंशियल
लिटरेसी, 19 को अंग्रेजी, 21 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
और 23 मार्च को कला-बी विषय की परीक्षा होगी।
,
11वीं कक्षा की प्रस्तावित डेटशीट
चार मार्च को 11वीं कक्षा की फिलॉस्पी, पांच को
सोशियोलॉजी, सात को फाइनेंशियल लिटरेसी, आठ को
बायोलॉजी और हिस्ट्री, नौ को साइकोलॉजी और 11
मार्च को पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा होगी। 14
को अकाउंटेंसी व केमिस्ट्री, 15 को जियोग्राफी, डांस/
कथक/भारत नाट्यम और फाइन आर्ट, 17 को अंग्रेजी,
19 को इकोनोमिक्स, 21 को होम साइंस, 23 को
गणित, 24 को फ्रेंच, संस्कृत और उर्दू विषय की परीक्षा होगी। 25 मार्च को बिजनेस स्टडी, 26 को फिजिक्स,
हिंदी और 28 मार्च को कंप्यूटर साइंस, फिजिकल
एजूकेशन, योग, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर,
आईटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, प्राइवेट
सिक्योरिटी, टेलिकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पीटैलिटी,
बीएफएसआई, अपीरल्स मेड अप्स एंड होम फर्निशिंग,
ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और
प्लंबर विषय की परीक्षा होगी। 29 को म्यूजिक और 30
मार्च को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन की परीक्षा होगी।

Gmail is email that's intuitive, efficient, and useful. 15 GB of storage, less spam, and mobile access.

नड्डी धर्मशाला एक बार फिर ढकी सफेद चादर से
03/02/2022

नड्डी धर्मशाला एक बार फिर ढकी सफेद चादर से

02/02/2022

पिहरी- गलोटी को पीएचसी की दरकार, 8 मार्च 2018 से आयुर्वेदिक औषधालय में डॉक्टर नहीं है।

आम आदमी पार्टी ने ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र में अपना अभियान तेज कर दिया है और वे नियमित रूप से लोगों से जुड़ रहे हैं। कल पार्टी ने पिहरी-गलोटी के लोगों से मुलाकात की. इस क्षेत्र में केवल एक आयुर्वेदिक औषधालय है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि 8 मार्च 2018 से कोई डॉक्टर नहीं है। इस क्षेत्र में हजारों लोग रहते हैं और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी खुंडियां पर निर्भर रहना पड़ता है। विकास धीमान ने बताया कि इन लोगों को अपने प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है और वे स्वास्थ्य सुविधाएं लेने के लिए या तो खुंडियां या पालमपुर जाते हैं। इस क्षेत्र में आयुर्वेदिक औषधालय तो है लेकिन डॉक्टर नहीं है, हमारी सरकारें कोविड-19 से कुछ क्यों नहीं सीख रही हैं। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि तत्काल आधार पर एक डॉक्टर की नियुक्ति करें। चूंकि एलोपैथिक उपचार पद्धति आधुनिक युग की आवश्यकता है, इसलिए इस क्षेत्र में एक पीएचसी होना चाहिए ताकि इन लोगों को भी एलोपैथिक उपचार मिल सके।

आवारा जानवरों से परेशान हैं लोग, सो रही है सरकार- कौन करेगा मदद ?हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जो अपनी बागवानी के लिए जा...
25/01/2022

आवारा जानवरों से परेशान हैं लोग, सो रही है सरकार- कौन करेगा मदद ?

हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जो अपनी बागवानी के लिए जाना जाता है लेकिन कोई भी हिमाचल की कृषि उपज को भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है। विकास धीमान अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने बताया कि हमारे राज्य के लोग भी कृषि गतिविधियों में अधिक हैं। हम हिमाचल में सभी प्रमुख कृषि उत्पादों का उत्पादन करते हैं जो संख्या में कम हो सकते हैं लेकिन यह हमारे लोगों के लिए हमेशा पर्याप्त होता है। लेकिन आज आवारा पशुओं से कृषि उपज को सुरक्षित रखना एक बड़ी चुनौती है। गेहूं की उपज खेतों में है लेकिन हमारे लोग खुश नहीं हैं क्योंकि यह उपज सुरक्षित नहीं है। लोग आवारा जानवरों से बहुत नाखुश हैं। कुछ पंचायतों ने इसे नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। खेतों के लिए बाड़ लगाने के लिए कृषि विभाग में एक फंड है और इसे मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के रूप में जाना जाता है, लेकिन हमारा कोई भी नेता ऐसी नीतियों को लागू करने में रुचि नहीं रखता है। हम ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से वादा करते हैं कि अगर हमारी पार्टी 2022 में सत्ता में आती है तो हमारी पार्टी यह आश्वासन देगी कि इन आवारा जानवरों से प्रभावित हर क्षेत्र को बाड़ से संरक्षित किया जाएगा और सरकार ऐसा करेगी।

नड्डी मैं दूसरी बार पड़ी बर्फ
23/01/2022

नड्डी मैं दूसरी बार पड़ी बर्फ

20/01/2022

गोबिंदसागर झील में बाइक समेत डूबे 19 साल के कार्तिक का शव गोताखोरों ने ढूंढ निकाला, बाइक पर स्टंट करते वक्त मृतक झील में जा गिरा था जबकि उसका दोस्त झील से बाहर गिरने के वजह से बच गया था।

  चौंक मैं ट्रक अनियंत्रित होकर पेस्ट्री शॉप में घुसा
18/01/2022

चौंक मैं ट्रक अनियंत्रित होकर पेस्ट्री शॉप में घुसा

13/01/2022

करोना के चलते ज्वालामुखी के ड्राइविंग टेस्ट आगामी आदेशों तक हुए स्थगित एसडीएम ने दी जानकारी

11/01/2022

हमीरपुर।
हमीरपुर जिला में इंडोर और आउटडोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अब पुलिस दबिश देगी। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने इस बाबत सभी पुलिस थाना के प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा मिनी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में प्रशासनिक आदेशों के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कोरोना हॉटस्पॉट बने जगह पर संक्रमण के फैलाव में कमी लाई जा सके। जिला में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ाने के लिए भी जिला पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है जिसके तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क करना पहनने वालों के चालान भी किये जाएंगे।
प्रशासनिक आदेशों के मुताबिक सभी प्रकार के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों की भीड़ पर पूर्णतय: प्रतिबंध रहेगा। अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों तथा विवाह और अंतिम संस्कार के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही अनुमति मिलेगी। इंडोर आयोजनों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अधिकतम 100 लोगों, खुले स्थानों में भी 50 प्रतिशत क्षमता एवं अधिकतम 300 लोगों को ही अनुमति होगी। ऐसे में जिला पुलिस अब गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर जिला में कार्यक्रम में दबिश देगी।
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ आकृति शर्मा का कहना है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। इंडोर और आउटडोर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पूरी तरह से नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। गौरतलब है कि आयोजक को पूर्व में ही इसकी सूचना एसडीएम को देनी होगी। एसडीएम कोविड परिस्थितियों के आधार पर आयोजकों को अतिरिक्त शर्तों के साथ अनुमति दे सकते हैं। आयोजन की अनुमति के साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना प्रशासन के माध्यम से मिल जाएगी । इसके बाद पुलिस इन सभी आयोजनों में कोविड-19 अनुरूप व्यवहार और सुरक्षा प्रोटोकोल की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करेगी। जिला में सभी स्थानों पर धार्मिक स्थलों एवं पूजा स्थलों पर लंगर, सामुदायिक रसोई और धाम पर पूर्णतय: प्रतिबंध रहेगा।

11/01/2022

एसडीम कांगड़ा श्री अभिषेक वर्मा ने संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी और कोरोना महामारी के नए रूप जिसे ओमीक्रोन वैरीअंट का नाम दिया गया है यह कितना खतरनाक है इसके बारे में बताया। कोरोना के नए रूप की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा बनाई गई नई गाइडलाइन क्या है और उन्हें कैसे लागू करवाया जाएगा इसके बारे में उन्होंने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पहले की तरह कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। टेस्टिंग की दर को बढ़ाया जाएगा। एक साथ 5 पॉजिटिव केस आने वाली जगह को माइक्रो जोन बनाया जाएगा। नाइट कर्फ्यू तथा सरकार द्वारा जारी की गई नई अन्य गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि संक्रमण की बढ़ती दर के चलते इस बार कांगड़ा मंदिर में होने वाला जिला स्तरीय धृत पर्व भी कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप साधारण तरीके से ही मनाया जाएगा। इस पर्व पर किए जाने वाले समस्त कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। मक्खन चढ़ाने और उतारने की परंपरा को प्रशासन की देखरेख में संपन्न करवाया जाएगा। मक्खन का वितरण प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार होगा।
मकर सक्रांति के दिन रात्रि को जागरण का आयोजन नहीं होगा। मकर सक्रांति वाले दिन रात्रि में मंदिर बंद रहेगा। श्रद्धालु केवल दिन के समय ही दर्शन कर पाएंगे।

उन्होंने कहा की इस बार कोरोना का नया रूप ओमीक्रोन छोटे बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इसलिए हमारी जिम्मेवारी बहुत अधिक बढ़ जाती है कि जितनी जल्दी हो हम इसकी गंभीरता को समझें और कोरोना से बचने के लिए बनाए गए प्रत्येक नियम का पालन करें।

उन्होंने कहा पहले जैसी स्थिति का सामना दोबारा ना करना पड़े इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहे तथा दूसरों को सुरक्षित रखें।

11/01/2022

धर्मशाला, 06 जनवरी- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रदीप कुमार ने आज यहां जानकारी दी है कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत ज़िला में कोई भी व्यक्ति निजी वाहन को टैक्सी के रूप में प्रयोग न करें। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार का कार्य करता है तो उसके विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि निजी वाहन के टैक्सी के रूप में प्रयोग पर निगरानी रखने के लिए समय-समय पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर, 2021 के बाद से अब तक कांगड़ा जिला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (उड़नदस्ता) द्वारा 58 निजी वाहनों का चालान किया गया है और उनसे 3,21,000 रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किया गया है।

09/01/2022

5 दिवसीय सप्ताह, सभाओं पर प्रतिबंध: यहां हिमाचल प्रदेश की नई COVID युक्तियाँ हैं.

हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह का पालन किया जाएगा। 10 से 24 जनवरी तक सामाजिक और आध्यात्मिक समारोहों पर रोक। इस अवधि के दौरान सोमवार से शुक्रवार तक सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूरी शक्ति के 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी गई है। एक आदेश के तहत इनडोर के लिए 100 से अधिक लोगों और बाहरी शिक्षण, खेल, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों के लिए 300 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य, पुलिस, आग, बैंक, बिजली, पानी और स्वच्छता, सार्वजनिक परिवहन, दूरसंचार, उत्पाद शुल्क, धन और संबंधित घटना सेवाओं / गतिविधियों जैसी आपातकालीन सेवाओं का सामना करने वाले कार्यस्थलों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। ट्यूटोरियल, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और राजनीतिक सभाओं को आयोजन स्थल की क्षमता के 50% तक की अनुमति है, जो कि इनडोर क्षेत्रों में अधिकतम 100 लोगों और खुले क्षेत्रों में 300 लोगों के लिए है। इसमें कहा गया है कि पूरे राज्य में लंगर (सामूहिक रसोई) पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सभाओं की पूर्व सूचना अधिकारियों को दी जानी चाहिए, जो अतिरिक्त शर्तें लगा सकते हैं इससे पहले राज्य सरकार ने अगले आदेश तक शाम का कर्फ्यू लगा दिया था और शैक्षणिक संस्थानों को 26 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया था। इसके अलावा, जिला मजिस्ट्रेट कोविड परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए दुकानों या बाजारों के समय की मरम्मत कर सकते हैं.

काँगड़ा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में बर्फवारी के बाद बर्फ से ढका नड्डी ☃️
09/01/2022

काँगड़ा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में बर्फवारी के बाद बर्फ से ढका नड्डी ☃️

08/01/2022

हिमाचल प्रदेश में तीसरी लहर का अलर्ट, 20 जनवरी तक सभी इंतजाम पूरा करने के निर्देश : अमिताभ अवस्थी

हिमाचल प्रदेश में 20 जनवरी तक कोरोना की तीसरी लहर का आना संभावित माना जा रहा है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्तों को अस्पतालों का निरीक्षण कर बिस्तर बढ़ाने, ऑक्सीजन की व्यवस्था करने और क्वारंटीन होने वालों के लिए दवाइयों का इंतजाम करने के लिए कहा है।शुक्रवार को बिलासपुर दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्य सचिव राम सुभग सिंह और स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी से फीडबैक लिया। उन्होंने सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आने वाले समय में बंदिशें बढ़ाने के संकेत भी दिए हैं। शनिवार को भी मुख्यमंत्री उपायुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। शुक्रवार को स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने भी उपायुक्तों, मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्यों, सीएमओ और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों से बैठक की है।
पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ खतरे की घंटी
हिमाचल के पर्यटक स्थलों पर उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ खतरे की घंटी है। शिमला, कुल्लू, मनाली, धर्मशाला में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित जिलों के सीएमओ को सैंपल बढ़ाने के लिए कहा है।

08/01/2022

5 राज्यों के चुनाव की तारीख़ों का हो गया एलान

7 चरणों में होंगे यूपी चुनाव
10 मार्च को मतगणना
यूपी- 10, 14, 20, 23, 27 फ़रवरी, 3 और 7 मार्च
पंजाब- 14 फ़रवरी
गोवा- 14 फ़रवरी
उत्तराखंड- 14 फ़रवरी
मणिपुर- 27 फ़रवरी, 3 मार्च

08/01/2022

26 जनवरी तक सभी शिक्षण सस्थान बंद।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal insaf news varyam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal insaf news varyam:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share