TV Times bharatvarsh

  • Home
  • TV Times bharatvarsh

TV Times bharatvarsh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from TV Times bharatvarsh, Media/News Company, .

08/12/2023

पेज को लाइक शेयर और फॉलो करें

08/12/2023

पेज को लाईक और फॉलो करे

उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजनसतेन्द्र द्विवेदी जिला संवाददाता कानपुर देहातरसूलाबाद विक...
07/07/2023

उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

सतेन्द्र द्विवेदी जिला संवाददाता कानपुर देहात

रसूलाबाद विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय निभू में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक अख्तर हुसैन ने समस्त शिक्षकों ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व अभिभावकों से बच्चों के नवीन प्रवेश दिलाने के लिए अपील की। उन्होंने विद्यालय में कायाकल्प के विषय में भी शिक्षकों को सहयोग करने के साथ साथ अभिभावकों से पुराने बच्चों की भी उपस्थिति विद्यालय में शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराये जाने के लिए आग्रह किया।इसी के साथ उन्होंने अभिभावकों से यह भी बताया कि जो बच्चे दूसरे विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें भी इस विद्यालय में प्रवेश दिला कर विद्यालय में छात्र संख्या में बृद्धि करवाने का आग्रह किया। जिससे विद्यालय में रुचिकर शिक्षा देकर उनका भविष्य विद्यालय का नाम रोशन कर बच्चों के भविष्य निर्माण में और अधिक चार चांद लगाये जा सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्र.अ.अख्तर हुसैन नोडल शिक्षक गुलनाज जाफरी स.अ.सौरभ कुमार संतोष कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुस्ताक अपसाना सीमा देवी कमला देवी कुंवर बहादुर राज बहादुर मनोरमा देवी श्री देवी रामनारायण सरिता देवी सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे।

*मा0 उप मुख्यमंत्री ने मयूर एडिबल्स फैक्ट्री का किया भ्रमण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश*  *मा0 उप मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भ...
03/06/2023

*मा0 उप मुख्यमंत्री ने मयूर एडिबल्स फैक्ट्री का किया भ्रमण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश*

*मा0 उप मुख्यमंत्री ने निरीक्षण भवन माती में अमलतास के वृक्ष को किया रोपित, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*

*शासन द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु नियमित किया जा रहा है प्रयासः उप मुख्यमंत्री*

टीवी टाइम्स भारतवर्ष ब्यूरो कानपुर देहात

मा0 उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी द्वारा अपने दौरे के दूसरे दिन प्रातः ही निरीक्षण भवन माती में अमलतास के वृक्ष को रोपित करते हुए जहां पर्यावरण संरक्षण का एक सजीव उदाहरण इस संदेश के साथ दिया कि हर व्यक्ति को अपने आस पास पौधों व वृक्ष को रोपित करना चाहिए, जिससे वातावरण में बढ़ते हुए तापमान को नियंत्रित रखा जा सके तथा आने वाली पीढ़ी को हरा-भरा पर्यावरण दे सके। तदोपरान्त मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा रनियां क्षेत्र स्थित मेसर्स मयूर एडिबल्स प्राइवेट लिमिटेड में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की, तत्क्रम में मा0 मंत्री जी ने मयूर एडिबल्स की उत्पादन इकाई तथा पैकेजिंग इकाई का भ्रमण किया तथा उनके उत्पादों की गुणवत्ता व आयात निर्यात के सम्बन्ध में भ्रमण के दौरान मेसर्स मयूर मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गुप्ता जी से आवश्यक चर्चा की। मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद कानपुर देहात को उद्यमिता के क्षेत्रों में इसी प्रकार प्रगति करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा शासन द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु नियमित प्रयास किये जा रहे है, जिससे सूक्ष्म, मध्यम व लघु उद्योगों को आगे बढ़ने में सहयोग मिले। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष/एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय आदि अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व उद्यमी उपस्थित रहे।

कहिंजरी से बनीपारा मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से ग्रामीण परेशान जिम्मेदारों पर लगाया अनदेखी का आरोप https://link.p...
25/01/2023

कहिंजरी से बनीपारा मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से ग्रामीण परेशान जिम्मेदारों पर लगाया अनदेखी का आरोप https://link.public.app/SfYZh

अपने क्षेत्र रसूलाबाद की खबरों के लिए डाउनलोड करें पब्लिक (Public) ऐप https://goo.gl/K25sy1

Rasulabad, Kanpur Dehat : रसूलाबाद: कहिंजरी से बनीपारा मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से ग्रामीण परेशान जिम्मेदारों पर लगाया अन....

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने मूसानगर अखंड परम धाम (हनुमान मंदिर) में पहुंचकर चल रहे भागवत कथा में किया...
03/11/2022

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने मूसानगर अखंड परम धाम (हनुमान मंदिर) में पहुंचकर चल रहे भागवत कथा में किया प्रतिभाग, कई परियोजनों का किया शिलान्यास

कानपुर देहात

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा आज जनपद कानपुर देहात क्षेत्र के मूसानगर अखंड परम धाम (हनुमान मंदिर) में पहुंचकर चल रहे भागवत कथा में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने सर्व प्रथम कार्यक्रम स्थल पर सीएसआर द्वारा शिवसागर तालाब का जीर्णोद्धार लागत 55.00 लाख, जनपद के विकास खंडा अमरौधा ग्राम सरायं ग्रामीण पेयजल योजना हेतु पानी की टंकी लागत 400.38 लाख, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत विकास खंड अमरौधा के ग्राम कृपालपुर में मनरेगा पार्क लागत 7.98 लाख के परियोजनाओं का शिलान्यास किया, इसके पश्चात उन्होंने देहाती मार्ट में एमजान में अपलोड किये गये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादों का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों में पहुंचकर उत्पादों का अवलोकन किया एवं सभी का उत्साहवर्धन किया।
इसके पश्चात मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने भागवत कथा स्थल पर पहुंचकर गुरुजनों व भगवान के दर्शन किए एवं पुष्प व माल्यार्पण किया, इसके पश्चात मा0 उपमुख्यमंत्री जी को मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, भाजपा जिलाध्यक्ष /एमएलसी विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान सहित कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रूप से स्वागत एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मा0 उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे इस पावन भागवत कथा में आने का अवसर मिला है, इसके लिए आप सभी लोगों का अशीर्वाद मिला है। मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी गरीब जनता के लिए अनेकों योजनायें चला रहे है जिसमें गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना जिसके माध्यम से पांच लाख रूपये तक का इलाज मिलता है, कन्या सुमंगला योजना, पेंशन योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के तहत महिलाओं के उत्थान हेतु विभिन्न योजनायें चलायी जा रही है, जिससे कि महिलाऐं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अनेकों उत्पाद उत्पादित किया जा रहा है, जिससे जनपद कानपुर देहात के उत्पादों का कई स्थानों से भी डिमांड मिल रहे है। आज ऐमेजॉन में विभिन्न उत्पादों को अपलोड किया गया है, जिसके माध्यम से जनपद कानपुर देहात का नाम भी रोशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर मुझे चौमुखी विकास होते दिखायी दे रहा है, और भी प्रोजेक्ट बनाकर विकास कार्य किया जाये। सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही। हर क्षेत्र में विकास हो इसके लिए आगे कदम बढ़ाया जाये, सरकार गरीबों को निःशुल्क आवास भी उपलब्ध करा रही है, कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति न छूटे इस हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, जूता, मोजा, यूनीफार्म आदि के लिए बच्चों के अभिभावकों के खातें में पैसा भेजा रहा है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अभी आगामी दिनों आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में सभी के घरों में तिरंगा झण्डा लगराया गया, यह एक सराहनीय कदम रहा।
इस मौके पर जनप्रतिनिगिण, अधिकारीगण व भारी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।

https://youtu.be/qwCVBlMxfLw
10/10/2022

https://youtu.be/qwCVBlMxfLw

ताजा ख़बर देखने के लिए टीवी टाइम्स भारतवर्ष को लाइक सबस्क्राइब और शेयर करें

https://youtube.com/watch?v=baIOyso0N1I&feature=share
09/10/2022

https://youtube.com/watch?v=baIOyso0N1I&feature=share

सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने कंप्यूटर में प्रवेश पाने के लिए दिया मदरलैंड एकेडमी में एंट्रेंस एग्जाम

सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने कंप्यूटर में प्रवेश पाने के लिए दिया मदरलैंड एकेडमी में एंट्रेंस एग्जामज्ञान सिंह समाचार सम्पा...
09/10/2022

सैकड़ों छात्र/छात्राओं ने कंप्यूटर में प्रवेश पाने के लिए दिया मदरलैंड एकेडमी में एंट्रेंस एग्जाम

ज्ञान सिंह समाचार सम्पादक कानपुर देहात-

स्कालरशिप कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर द्वारा रूरा कानपुर देहात के मदरलैंड एकेडमी में आयोजित हुए जनरल नोलेज एंट्रेंस की परीक्षा रूरा व उसके आसपास क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने दी। मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह यादव, अशोक सिंह यादव, पण्डित रामबाबू, समरजीत, संदीप सिंह, हरिओम प्रजापति ने कस्बे के होनहार छात्रों को आधी फीस में कंप्यूटर सीखने का मौका दिया गया है । वहीं 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। होनहार छात्रों की पढ़ाई सेंटर डायरेक्टर द्वारा निःशुल्क की जाएगी । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी कंप्यूटर के बारे में जानेंगे और बहुत कुछ सीखेंगे जिससे वह भविष्य में आगे बढ़ने में सक्षम हो पाएंगे। उनको भी कंप्यूटर शिक्षा के बारे में पता चले । उस दिशा में पिछले कई सालों से निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ताकि गांव व क्षेत्र के युवा भी कंप्यूटर सीख सकें। रूरा में एंट्रेंस एग्जाम एक शिफ्ट में संपन्न हुआ परीक्षा केंद्र मदरलैंड एकेडमी में परीक्षा संपन्न हुई । जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जिन के रिजल्ट की घोषणा 16 अक्टूबर को होगी। सेंटर के संचालक ने बताया ग्रामीण युवाओं को कठिन लगने वाले कंप्यूटर को अब वह स्वयं चलाना सिखाएंगे और कंप्यूटर ज्ञान की गंगा रूरा के आसपास प्रत्येक गांव में बहेगी । क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस इंस्टिट्यूट में कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त करेंगे।

बेमौसम बारिश ने निकाला किसानों का दम, खेतों में बिछी धान की फसल, सब्जियां भी बर्बादज्ञान सिंह समाचार संपादक टीवी टाइम्स ...
08/10/2022

बेमौसम बारिश ने निकाला किसानों का दम, खेतों में बिछी धान की फसल, सब्जियां भी बर्बाद

ज्ञान सिंह समाचार संपादक टीवी टाइम्स भारतवर्ष

यूपी के कई जिलों में बेमौसम बारिश के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. खेतों में खड़ी धान की फसल बारिश और तेज हवा के बाद बिछ गई है. प्रशासन से इसको लेकर मुआवजे की मांग की गई है साथ ही सब्जियों बाजरे, तिली आदि की फसल पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. बारिश के कारण हुए बड़े नुकसान के बाद किसानों के चेहरे फीके पड़ गए हैं. सरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है.कानपुर देहात के भँवर पुर में धान की फसल सड़ने का खतरा बीते कई दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश के बाद मौसम तो ठंडा हुआ, लेकिन फसल की बर्बादी ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. खेत में खड़ी धान की फसल तेज हवा के चलते गिर गई है पानी में फसल गिर जाने से इसके सड़ने का खतरा बना हुआ है बाजरे की फसल भी तेज हवा के कारण बर्बाद हो रही है. वही, निचले इलाकों में बारिश होने के चलते सब्जियों की फसल भी बर्बाद हो रही है गाँव के जसवंत लाल ने बताया कि पहले तो बारिश की बजह से बाजरे की बुवाई लेट हो गई जब बुवाई होने के बाद फसल तैयार हुई तो अधिक बारिश और तेज़ हवा की बजह से फसल गिर कर नष्ट हो गई है, वहीँ जयवीर सिंह ने बताया धान पूरी तरह से गिर गया है जिसमे अब बीज नहीँ पड़ पायेगा हमारी सारी फ़सल में लगाई गई लागत बर्बाद हो गई है, गाँव के ही शिवनारायण निषाद ने बताया तिली की फसल कटने लायक थी | जैसे ही काट कर रखी तबसे लगातार बारिश की बजह से सड़ गई है जिसमे हमारा बड़ा नुकसान हुआ है |वहीँ गाँव के ही समरजीत (गोरेलाल) का कहना है मैं पूरी तरह बर्बाद हो गया हूँ जो भी फ़सल थी सब बेमौसम बारिश की बजह से पूरी तरह बर्बाद हो गई है बाजरे की फ़सल बर्बाद होने के कारण पशुओं को खिलाने को कुछ नहीं बचा है सरकार से मुवावजे की मांग की है

रामलीला ग्राउंड पर राम रावण युद्ध के बाद पुतला दहनऔरैया से विकास सक्सेना टीवी टाइम्स भारतवर्षऔरैया जनपद के नगर क्षेत्र म...
05/10/2022

रामलीला ग्राउंड पर राम रावण युद्ध के बाद पुतला दहन

औरैया से विकास सक्सेना टीवी टाइम्स भारतवर्ष

औरैया जनपद के नगर क्षेत्र में विजय दशमी पर बुराई के प्रतीक रावण का 45 फुट लंबा पुतला फूंका गया। नुमाइश मैदान में राम लक्ष्मण का आयोजन समिति ने तिलक लगा कर स्वागत किया।इसके बाद काफी देर तक राम लक्ष्मण का रावण से युद्ध हुआ जिसमे रावण को पराजय का सामना करना पड़ा।रावण से काफी देर युद्ध चला जिसमे रावण की हार हुई और बाद में प्रतीकात्मक रावण पुतले का आग लगा दी गयी। रावण दहन को देखने के लिए नगर ही नही आसपास इलाके के कई लोग देखने आए थे।।पुलिस प्रशासन भी भारी भीड़ को सम्हालने के लिए मुस्तैद दिखा।। वही राम ने कहा कि असत्य पर सत्य की जीत हुई और सभी को सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने सत्य के रास्ते पर चलते हुए बिना डीजे ही राक्षस रावण का वध किया ऐसे ही सभी लोगों को मर्यादा के रास्ते पर चलना चाहिए। वही लक्ष्मण ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैसे भगवान श्री राम मर्यादा के रास्ते पर चलें और उन्हें विजय प्राप्त वैसे ही सभी को सत्य के रास्ते पर बिना डिगे चलना चाहिए। आयोजन समिति के अध्यक्ष लालजी तिवारी ने कहा कि यहां पर बहुत ही खुशनुमा माहौल में रावण पुतले का अध्ययन किया गया मौसम खराब होने की वजह से रावण पुतले का दहन समय से पहले कर दिया गया।

👇👇👇👇👇👇👇https://youtu.be/IjdaNxz7tlw*👉हर हर महादेव शिव शंभू के जयकारों से गूंजे शिवालय* *👉कपालेश्वर मन्दिर में उमड़ी भक्त...
09/08/2022

👇👇👇👇👇👇👇

https://youtu.be/IjdaNxz7tlw

*👉हर हर महादेव शिव शंभू के जयकारों से गूंजे शिवालय*

*👉कपालेश्वर मन्दिर में उमड़ी भक्तों की भीड़*

ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें

*टीवी टाइम्स भारतवर्ष के लिए डेरापुर से अक्षय शुक्ला की खास रिपोर्ट*

ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को लाइक सबस्क्राइब और शेयर करें

https://youtu.be/TsWgfjvYIws*👉सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब**👉हर हर महादेव शिव श...
09/08/2022

https://youtu.be/TsWgfjvYIws

*👉सावन माह के अंतिम सोमवार को शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का जन सैलाब*

*👉हर हर महादेव शिव शंभू के जयकारों से गूंजे शिवालय तो चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की रही पैनी नजर*

*👉वाणेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर*

*ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें*

ताजा खबरें देखने के लिए हमारे चैनल को लाइक सबस्क्राइब और शेयर करें

https://youtu.be/9KLkGCkpYSU
05/08/2022

https://youtu.be/9KLkGCkpYSU

ताजा खबर देखने के लिए टीवी टाइम्स भारतवर्ष न्यूज़ चैनल को लाइक सबस्क्राइब और अवश्य करें

https://youtu.be/-rx3QpbfEjw👆👆👆👆👆👆👆👆👆*👉जनपद में पत्रकार वाटिका के रूप में चलाई गई नई मुहीम**👉ईको गार्डन में पत्रकारों द्...
20/07/2022

https://youtu.be/-rx3QpbfEjw

👆👆👆👆👆👆👆👆👆

*👉जनपद में पत्रकार वाटिका के रूप में चलाई गई नई मुहीम*

*👉ईको गार्डन में पत्रकारों द्वारा वृक्षारोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग*

*👉इको गार्डन में हुए वृक्षारोपण की देखभाल करना हम सब का उत्तरदायित्व- जिलाधिकारी नेहा जैन*

*👉देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए टीवी टाइम्स भारतवर्ष चैनल को लाइक सब्सक्राइब व शेयर अवश्य करें*

जनपद में पत्रकार वाटिका के रूप में चलाई गई नई मुहीमईको गार्डन में पत्रकारों द्वारा वृक्षारोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर ...

15/07/2022
*माननीय उपमुख्यमंत्री व राज्य मंत्री ग्राम्य विकास की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास की तमाम योजनाओं के सम्बन्ध में प्रदेश ...
15/07/2022

*माननीय उपमुख्यमंत्री व राज्य मंत्री ग्राम्य विकास की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास की तमाम योजनाओं के सम्बन्ध में प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारीयों के साथ हुई बैठक*

माननीय उपमुख्यमंत्री व राज्य मंत्री ग्राम्य विकास द्वारा जनपद की प्रगति को सराहा गया*

कानपुर देहात

आज दिनांक 15 जुलाई को माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व राज्य मंत्री ग्राम्य विकास माननीय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारियों के साथ पुन: बैठक ली गई, जिसमे स्वच्छ भारत मिशन , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और कृषि विभागों से सम्बंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी, समीक्षा में जनपद कानपुर देहात समस्त मानकों में खरा उतरा एवं प्रगति अतिउत्तम पायी गई।माननीय उप मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्री ग्राम्य विकास द्वारा मुख्य विकास अधिकारी की सराहना की गयी एवं इसी तरह कार्य करते हुए प्रगति किये जाने के निर्देश दिए गए। जनपद के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्दर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की विशेष पहल से जनपद समस्त मानकों में अतिउत्तम रहा।

सभ्भव अभियान के तहत हुई गर्भवती की गोदभराई                        जनपद के बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए नियमित पृयास किए...
15/07/2022

सभ्भव अभियान के तहत हुई गर्भवती की गोदभराई जनपद के बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए नियमित पृयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत 1 जुलाई से दो अक्टूबर तक जनपद मे सभ्भव पोषण सन्वर्धन अभियान हुआ। अभियान के तहत सैम(त्रीव गभ्भीर अति कुपोषित)मैम( मध्यम गभ्भीर कुपोषित ) और अल्पवजन वाले बच्चों को चिन्हित करने के साथ आगनबाड़ी केन्द्रों पर अनेक गतविधिया की जा रही है। इसी कृम मे ब्लॉक अकबरपुर के तिगाई आगनवाड़ी केंद्र पृथम मे गोदभराई कार्यकृम आयोजित हुआ। आगनवाड़ी कार्यकत्री शैलेश दीक्षित ने गर्भवती नाजिया परम्परागत तौर पर लाल चुनरी ओढाकर उनकी गोदभराई की। साथ ही बैठक करके पृसव के दौरान चार जाचें करवाने के लिए बताया, टीटी के टीके अवश्य लगवाये और आयरन, कैल्शियम पृतिदिन लेने की सलाह दी। इस दौरान सबीना, अश्विनी, नरगिस, नसीमा, दीक्षा,आदि महिलाये उपस्थित हुई।

बदहाल बुजुर्ग आखिर क्या करे : मयंक माथुर भारतीय समाज अपने बुजुर्गों की सेवा और सम्मान के लिए जाना जाता है। जिन तीन ऋणों ...
17/06/2022

बदहाल बुजुर्ग आखिर क्या करे : मयंक माथुर

भारतीय समाज अपने बुजुर्गों की सेवा और सम्मान के लिए जाना जाता है। जिन तीन ऋणों को चुकाए बिना मुक्ति न मिलने की बात कही गई है, उनमें एक ऋण माता-पिता का भी है। यानी जिन माता-पिता ने पाल-पोस कर बड़ा किया, बुढ़ापे में उनकी सेवा सर्वोच्च मूल्य माना जाता है। मगर लगता है, ये मूल्य मटियामेट होते जा रहे हैं। माता-पिता, अपने बुजुर्गों के अनादर, उनके भरण-पोषण का उचित ध्यान न रखने, प्रताड़ना आदि की शिकायतें तो समाज में इक्का-दुक्का सुनने को मिलती रहती हैं, पर इसके प्रमाण एक ताजा सर्वेक्षण से भी उपलब्ध हैं। हेल्प-एज इंडिया के सर्वेक्षण से पता चलता है कि सैंतालीस फीसद बुजुर्ग आर्थिक रूप से अपने परिवार पर निर्भर हैं।

इस सर्वेक्षण को कई भागों में बांट कर अध्ययन किया गया है, जिसमें गंभीर पहलू यह है कि बुजुर्गों के पास पेंशन और जमा पूंजी न होने के कारण वे अपने परिवार के सदस्यों पर निर्भर हैं। उन्हें न तो माकूल चिकित्सा मिल पाती है और न स्वास्थ्य संबंधी दूसरी चीजें। वित्तीय रूप से कमजोर होने के कारण बहुत सारे बुजुर्गों को अपनी ही संतान से अपमान और अवहेलना मिलती है। मानवीय दृष्टि से यह स्थिति किसी स्वस्थ समाज की निशानी नहीं कही जा सकती।
विचित्र है कि जो माता-पिता जीवन भर अपने बच्चों को पालने, पढ़ाने-लिखाने, उनका भविष्य संवारने में खपा देते हैं, बुढ़ापे में वही बच्चे उन्हें बोझ समझने लगते हैं। हमारे ही समाज की सच्चाई यह भी है कि बड़े शहरों में बहुत सारे बुजुर्ग वृद्धाश्रमों में रहते हैं। बहुत सारे बुजुर्ग भोजन-पानी, इलाज के लिए अपने बच्चों का मुंह जोहते हैं और रोज उनकी झिड़कियां सहते हैं। इस प्रवृत्ति के खिलाफ कितना कुछ लिखा जा चुका, कितनी फिल्में बन चुकीं, अनेक स्वयंसेवी संगठन इस समस्या को दूर करने के प्रयास में लगे हैं, पर हकीकत यह है कि बुजुर्गों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं।

जिनके बच्चे उन्हें छोड़ कर दूसरे शहरों में चले गए हैं, उनकी आर्थिक और भावनात्मक समस्याएं तो अलग हैं, जो अपने बच्चों के परिवार का हिस्सा हैं, उन्हें भी सम्मान नहीं मिल पाता। पाई-पाई के लिए बच्चों पर निर्भर हैं। बहुत सारे बुजुर्गों ने अपनी कमाई का सारा पैसा बच्चों के लिए घर बनाने, उनकी पढ़ाई-लिखाई, दूसरी सुख-सुविधाओं आदि पर खर्च कर दिया और सेवानिवृत्ति के बाद खाली हाथ हैं। अगर कुछ पेंशन या जमा पूंजी है भी, तो सम्मान से गुजारे लायक नहीं है।

हालांकि सरकारें बुजुर्गों की समस्या को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा आदि का प्रबंध करती हैं। कुछ सरकारों ने पेंशन आदि की भी व्यवस्था की है, मगर वह सब कुछ इतना अपर्याप्त है कि उनकी तकलीफ दूर नहीं होती। इससे एक बार फिर लोगों की सामाजिक सुरक्षा का सवाल रेखांकित हुआ है। अब तो सरकारी नौकरियों में भी पेंशन की सुविधा नहीं, निजी संस्थानों की तो बात ही क्या।

भविष्य निधि आदि के पैसे में से बहुत सारे लोग नौकरी में रहते हुए ही खर्च कर चुके होते हैं, जो बचता है, वह जीवन भर काम नहीं आता। असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को तो उसका भी सहारा नहीं होता। अनेक बार लोगों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर उपाय जुटाने की मांग उठी, पर किसी भी सरकार ने इस पर कोई व्यावहारिक कदम नहीं उठाया। आने वाले समय में भी सरकारों की तरफ से सामाजिक सुरक्षा की सूरत नजर नहीं आती। जीवन के अखिरी पहर में बुजुर्गों की बदहाली भला कैसे दूर हो।

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कानपुर देहात जनपद के तहसील डेरापुर में जन समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी नेहा ...
07/05/2022

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कानपुर देहात जनपद के तहसील डेरापुर में जन समस्याएं सुनते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी गण आदि।

जिला अस्पताल का जिलाधिकारी व‌ मुख्य विकास अधिकारी ने किया  निरीक्षणलापरवाहों पर कार्यवाही किए जाने में नही बरती जाएगी को...
07/05/2022

जिला अस्पताल का जिलाधिकारी व‌ मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण

लापरवाहों पर कार्यवाही किए जाने में नही बरती जाएगी कोई कोताही

कानपुर देहात

जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने देर रात्रि संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण‌‌ किया। इस दौरान रात ड्यूटी के डॉक्टर अपने कमरे पर आराम फरमाते मिले, वहीं उनके रिश्तेदार उनके कक्ष में बैठे होने की मिली जानकारी जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए जवाब तलब किया है, वही 100 शैया बाल चिकित्सालय महिला में द्वितीय व तृतीय तल में पर्याप्त मात्रा में लाइट न होने के मामले में सीएमएस को कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी नेहा जैन ने जिला चिकित्सालय महिला व पुरुष पहुंचकर आकस्मिक सेवाओं का जायजा लिया, जिसमें जिला चिकित्सालय पुरुष में रात ड्यूटी तैनात डॉक्टर पवन पार्या अपने आवास पर आराम करते मिले जबकि उनके रिश्तेदार उनके कमरे में मिले, इस मामले में डीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए डॉक्टर से जवाब तलब किया है जबकि महिला चिकित्सालय में अपेक्षाकृत रोशनी न मिलने के मामले में भी नाराजगी जाहिर की, वहीं मरीजों के परिजनों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी सुना तथा बाहर की दवा आदि के मामले में भी शिकायतें मिल रही हैं इस मौके पर सीडीओ सौम्या पांडेय, अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।

05/05/2022

राज्यमंत्री जनपद में 6 मई को करेंगे भ्रमण

कानपुर देहात

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने बताया कि निजी सचिव, मा0 राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, जवाहर लाल पाल का दिनांक 6 मई 2022 का जनपद कानपुर देहात का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि राज्यमंत्री द्वारा दिनांक 6 मई को अपरान्ह 3ः30 बजे से 3ः50 बजे तक संयुक्त जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण, सायं 4 बजे से 4ः30 बजे तक कान्हा गौशाला-बाढ़ापुर का स्थलीय निरीक्षण, सायं 5 बजे से 6ः30 बजे तक चिन्हांकित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष की जायेगी, सायं 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक चौपाल-ग्राम जलिहापुर, विकास खण्ड-झींझक में आयोजित की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी संयुक्त जिला चिकित्सालय (पुरूष/महिला), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण, उप जिलाधिकारी डेरापुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर को निर्देशित किया है कि उक्त समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण के दौरान अद्यतन विभागीय प्रगति के साथ समय से स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

कृषक उत्पादक संगठनों को बीज बिद्यायन संयत्र हेतु चयनित कर शत-प्रतिशत दिया जा रहा अनुदान कानपुर देहात मा0 मुख्यमंत्री जी ...
05/05/2022

कृषक उत्पादक संगठनों को बीज बिद्यायन संयत्र हेतु चयनित कर शत-प्रतिशत दिया जा रहा अनुदान

कानपुर देहात

मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप और जिलाधिकारी नेहा जैन के कुशल निर्देशन में उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को जनपद में विद्यमान किसानों को उनका लाभ दिलाया जा रहा है, इसी क्रम में दृष्टि योजनान्तर्गत बीज गोदाम निर्माण एवं बीज बिधायन सयंत्र की स्थापना (स्थापना लागत रू0 60 लाख) हेतु कृषक उत्पादक संगठनों को शत-प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है तथा बीज विधायन संयत्र के संचालन के सम्बन्ध में समस्त प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उप निदेशक कृषि ने बताया कि इस वर्ष योजनान्तर्गत 05 कृषक उत्पादक संगठनों को बीज बिद्यायन संयत्र (कुल लागत रू0 60 लाख) हेतु चयनित किया गया है, जिस पर विभाग द्वारा शत-प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
जनपद में बीज विधायन संयत्रो की स्थापना होने से कृषकों द्वारा उत्पादित बीजों का स्थानीय स्तर पर ही प्रोसेसिंग(प्रसंस्करण) हो सकेगा तथा कृषकों को उन्नत प्रजाति एवं उच्च गुणवत्ता के बीज सुगमता तथा कम मूल्य पर प्राप्त हो सकेंगे।

05/05/2022

जिलाधिकारी ने पुखरायां कस्बे का किया निरीक्षण, साफ सफाई के दिये निर्देश

कानपुर देहात

जिलाधिकारी नेहा जैन ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के पुखरायां कस्बा, सब्जी मण्डी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्राथमिक विद्यालय श्रीरामपुर, रामस्वरूप ग्रामोद्योग विद्यालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर के आस-पास गन्दगी पाये जाने पर उन्होंने शिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निर्देशित किया कि यहां पर प्रतिदिन साफ सफाई करायी जाये, कहीं गन्दगी न होने पाये, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने पुखरायां कस्बा के निरीक्षण के समय वहां पर लगाये फल, सब्जियां के ठेला मालिकों से कहा कि यहां से ठेला हटाकर सब्जी मण्डी में लगाये, वहीं उन्होंने उप जिलाधिकारी भोगनीपुर को निर्देश दिये कि कस्बे में हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाये तथा सड़क के किनारे लगे ठेलों को मण्डी में लगवाये जिससे कि कस्बे को अतिक्रमण मुक्त किया जाय सके, वहीं उन्होंने दुकानदारों से वार्ता की तथा कहा कि प्रतिबंधित पॉलीथीन का इस्तेमाल न करे, वहीं उन्हांने एसडीएम को निर्देश दिये कि एक अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथीन को बन्द कराये। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सब्जी मण्डी पुखरायां का भी निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा प्रतिदिन साफ सफाई की जाये, जिलाधिकारी ने एसडीएम भोगनीपुर को निर्देश दिये कि मण्डी में दुकानदारों को दुकानें लगाने हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाये, उनके दुकान चिन्हित कर दे जिससे कि किसी को कोई दिक्कत न हो। वहीं उन्होंने प्राथमिक विद्यालय श्रीरामपुर का निरीक्षण किया, जिलाधिकारी ने विद्यालय में साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये तथा बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करायें, शिक्षक समय से विद्यालय में उपस्थित रहे। इस मौके पर भोगनीपुर उप जिलाधिकारी अजय राय आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाआें की सुनी समस्याऐं, निस्तारण के दिये निर्देशकानपुर देहात 20 अप्रैल 2022मिशन शक्ति 4...
20/04/2022

महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाआें की सुनी समस्याऐं, निस्तारण के दिये निर्देश
कानपुर देहात 20 अप्रैल 2022
मिशन शक्ति 4.0 के अन्तर्गत सर्किट हाउस माती के सभागार में महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व दहेज संबंधी करीब 16 मामलों की सुनवाई की।
महिला आयोग की सदस्या ने पीड़ित महिलाओं को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के संबंध में आश्वासन दिया। सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उत्पीड़न का शिकार कोई भी महिला व बालिका महिला जनसुनवाई में समस्याओं का त्वरित निदान पा सकती है। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं शासन की चलायी जा रही योजनाओं का भी लाभ दिलाया जाये, उनको राशन, आवास, रोजगार, पेंशन आदि योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये। वहीं उन्होंने कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों व कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चां की समस्याओं को सुना तथा उनको सरकार से मिल रहे लाभ को भी समय से दिलाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये, उन्होंने कहा कि बच्चों के पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो उनका विद्यालय में प्रवेश समय से दिया जाये। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति 4.0 के तहत जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को न्याय एवं योजनाओं के लाभ हेतु जागरूक किया जाये। इस मौके पर भोगनीपुर क्षेत्राधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, दीपिका सक्सेना, संरक्षण अधिकारी धर्मेन्द्र ओझा आदि अधिकारीगण व पीड़ित महिलाऐं आदि उपस्थित रहे
केपी

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नगर पंचायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देशसमस्त अधिशाषी अधिकार...
20/04/2022

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नगर पंचायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत अपने नगर क्षेत्र में रहकर व्यवस्थाएं करें दुरुस्त

अतिक्रमण वाले क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाते हुए क्षेत्र का सुन्दरीकरण करवाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

कानपुर देहात

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास भवन सभागार कक्ष में समस्त नगर पंचायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नई वित्तीय वर्ष एवं नई सरकार बनी है इसमें ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाए उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नगर पालिका अपने नगर क्षेत्र में अवश्य निवास करें तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण प्रातः 9:30 बजे अवश्य उपस्थित हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, अपने-अपने क्षेत्रों में जहां अतिक्रमण, है उसे चिन्हित कर एक टीम गठित कर उसे हटवाया जाए क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह साफ सफाई का अभियान चलाया जाए सफाई कर्मचारी माक्स, ग्लब्स का अवश्य प्रयोग करें, सफाई नायक प्रतिदिन उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को सही कराएं, उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का गरीब जनता को अवश्य लाभ पहुंच जाएं तथा वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन के आधार सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत किया जाए, तालाबों में हो रहे अतिक्रमण को हटवाने तथा वहां पर सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए, गर्मी के चलते पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जो हैंडपंप खराब है उन्हें तत्काल दुरुस्त कराएं, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक को बंद करें तथा जुर्माना भी लगाएं, अपने-अपने क्षेत्रों में स्मार्ट बाजार, खेलकूद के मैदान, ओपन जिम इत्यादि के लिए भूमि का चिन्ह अवश्य कराएं, जिससे कि लोगों को लाभ पहुंच सके, उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह अवश्य निकलिए तथा वहां की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कराएं। बैठक में अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

20/04/2022

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने विकास भवन सभागार कक्ष में समस्त नगर पंचायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नई वित्तीय वर्ष एवं नई सरकार बनी है इसमें ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाए उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नगर पालिका अपने नगर क्षेत्र में अवश्य निवास करें तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण प्रातः 9:30 बजे अवश्य उपस्थित हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए, अपने-अपने क्षेत्रों में जहां अतिक्रमण, है उसे चिन्हित कर एक टीम गठित कर उसे हटवाया जाए क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह साफ सफाई का अभियान चलाया जाए सफाई कर्मचारी मार्क्स ग्लब्स का अवश्य प्रयोग करें सफाई नायक प्रतिदिन उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को सही कराएं उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का गरीब जनता को अवश्य लाभ पहुंच जाएं तथा वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन विधवा पेंशन के आधार सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत किया जाए तालाबों में हो रहे अतिक्रमण को हटवाने तथा वहां पर सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए गर्मी के चलते पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जो हैंडपंप खराब है उन्हें तत्काल दुरुस्त कराएं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक को बंद करें तथा जुर्माना भी लगाएं अपने-अपने क्षेत्रों में स्मार्ट बाजार खेलकूद के मैदान ओपन जिम इत्यादि के लिए भूमि का चिन्ह अवश्य कराएं जिससे कि लोगों को लाभ पहुंच सके मुखी का सरकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह अवश्य निकलिए तथा वहां की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कराएं

मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पंचायत अकबरपुर का किया औचक निरीक्षण, दिखाए सख्त तेवरगंदगी का अंबार देख अधिशाषी अधिकारी को समस...
20/04/2022

मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पंचायत अकबरपुर का किया औचक निरीक्षण, दिखाए सख्त तेवर

गंदगी का अंबार देख अधिशाषी अधिकारी को समस्त व्यवस्थाएं शीघ्र दुरुस्त कराए जाने के,दिए निर्देश

नालियों की गंदगी एवं टूटे फूटे फुटपाथ देख मुख्य विकास अधिकारी ने जताई नाराजगी, सफाई नायक एवं सफाई कर्मी का वेतन रोके जाने के दिए निर्देश

कानपुर देहात

जनपद को स्वच्छ और हरा भरा बनाने की अपनी सोच को साकार रूप देने हेतु मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे द्वारा आज सुबह 5.30 बजे अकबरपुर नगर पंचायत के आकस्मिक निरीक्षण पर निकली इसमें सर्वप्रथम उन्होंने अकबरपुर के मुख्य बाजार के साफ सफाई की व्यवस्था देखी जिनकी शिकायतें आम जनता से लगातार आ रही थी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा पैदल ही इस क्षेत्र का भ्रमण किया जहां उन्हें जगह जगह कूड़े के ढेर मिले, कुछ सफाई कर्मी उपस्थित थे और साफ सफाई का कार्य भी कर रहे थे परंतु कुछ सफाई कर्मी अनुपस्थित भी दिखे। सफाई नायक इनका ठीक से निरीक्षण नही कर रहे थे, उनके पास ठीक से न तो कोई रजिस्टर पाया गया और न ही सफाई कर्मियों का रोस्टर प्लान बना था। इस पर मुख्य विकास अधिकारी सफाई नायक पर काफी नारज दीखी और उनको निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार ही सफ़ाई कर्मियों से सफाई कराएं। निरीक्षण के दौरान किसी भी सफाई कर्मी के पास न तो ग्लब्स और न ही मास्क मिला इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि सफाई कर्मियों को मास्क एवं ग्लब्स अवश्य उपलब्ध कराएं। मुख्य बाजार में जगह जगह मुख्य विकास अधिकारी को निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण मिला जिस पर उन्होंने उन लोगो को चेतवानी दी की वे अपना अतिक्रमण तीन दिन के अंदर हटा ले अन्यथा बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने अकबरपुर में मुख्य मंडी का निरीक्षण किया जहां उन्हें अतिक्रमण एवं गंदगी मिली एवं शौचालय भी साफ नहीं थे इस पर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि पूरा अतिक्रमण तीन दिन के अंदर हटवाते हुए उस स्थान पर चबूतरे बनवाते हुए इंटरलॉकिंग बनवाए। आगे मुख्य विकास अधिकारी ने नयागंज कस्बे में अंदर पैदल भ्रमण किया जहां उन्हें काफी गंदगी मिली, नालियां में गंदगी का अंबार मिला जिस पर उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए कि नालियों की साफ सफाई नियमित रूप से करवाए एवं पालीथीन मिलने पर जुर्माना करें। अंदर पिंक टायलेट भी बना हुआ था जो अत्यंत जीर्ण शीर्ण अवस्था में था वहां सफाई भी नही थी एवं उसका रख रखाव भी ठीक ढंग से न था जिस पर मुख्य विकास अधिकारी पिंक टायलेट को प्राथमिकता पर लेते हुए साफ सफाई किए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने रास्ते में पड़े कुछ तालाबों का भी देखा जिसमे अकारू तलाब, तरण तारन तालाब, राम दरबार तालाब मुख्य थे। इन सभी तालबों में अतिक्रमण मिला जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया कि एक संयुक्त टीम बनाकर तालाबों का अतिक्रमण हटवाये और उन तालाबों का सौंदरीकरण करवाएं। तालाब के किनारे वृक्षारोपण करते हुए लाइटिंग लगवाकर अच्छे टूरिस्ट स्पॉट की तरह विकसित करें। अकबरपुर डिग्री कालेज के पास मुख्य विकास अधिकारी को एक शौचालय मिला जो कि अत्यंत खराब स्थिति में था इसके लिए उन्होंने सफाई नायक का वेतन रोकने एवं नियुक्त सफाई कर्मी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने अधिशाषी अधिकारी को चेतवानी भी जारी की, इसके पश्चात उन्होंने वहां उपस्थित नगर वासियों से भी वार्ता की। उन्होंने उनसे पूछा कि नगर को स्वच्छ बनाए जाने हेतु क्या क्या जरूरी चीजें की जा सकती है इस पर वहां उपस्थित नगर वासियों ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जगह जगह डस्टबीन, बेंच, पीने का पानी होना चाहिए जिससे यह क्षेत्र एक आदर्श नगर के रूप में विकसित हो सकता है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TV Times bharatvarsh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share