रमेश सोनी कि कलम से

  • Home
  • रमेश सोनी कि कलम से

रमेश सोनी कि कलम से Youtube channel name = veer sunar kom
Soni baba expert
swarnkar chetna parivar
yuva nari shkti jagruti delhi
(2)

22/11/2024

*श्मशान में चिता पर लेटा व्यक्ति हुआ जिंदा: 4 घंटे पहले मृत किया था घोषित*

झुंझुनूं जिले में एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति, जिसे मृत घोषित कर दिया गया था, श्मशान घाट में चिता पर रखे जाने के बाद अचानक जिंदा हो गया। व्यक्ति की सांसें चलने लगीं और शरीर में हरकत होने लगी।

मामला इस प्रकार है- बगड़ स्थित मां सेवा संस्थान के आश्रय गृह में रहने वाले 47 वर्षीय रोहिताश, जो मूक-बधिर हैं और अनाथ हैं, की गुरुवार दोपहर तबीयत बिगड़ने पर उन्हें झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया। अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद रोहिताश के शव को मोर्चरी में डी-फ्रीज में रखा गया। करीब दो से ढाई घंटे बाद पुलिस की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर शव को मां सेवा संस्थान के पदाधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके बाद शव को पंच देव मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट ले जाया गया।

जब शव को चिता पर रखा गया, तो वहां अचानक रोहिताश की सांसें चलने लगीं और उनका शरीर हिलने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोग डर गए। तुरंत एंबुलेंस बुलाकर रोहिताश को बीडीके अस्पताल वापस ले जाया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है। झुंझुनूं कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार महेंद्र मुंड और सामाजिक अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पवन पूनिया अस्पताल पहुंचे। इस मामले की जांच के लिए प्रशासन ने विशेष टीम गठित की है।

बगड़ थानाधिकारी हेमराज मीणा ने कहा है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। फिलहाल, डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी घटना की गहन समीक्षा कर रहे हैं। अस्पताल द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद रोहिताश की सांस फिर कैसे चलीं?-डी-फ्रीज में दो से ढाई घंटे तक शव रखने के बाद जीवन के लक्षण कैसे दिखाई दिए? यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है।

प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल उधर, कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार महेंद्र मूंड, सामाजिक अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पवन पूनिया भी अस्पताल पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में पीएमओ डॉ. संदीप पचार की मौजूदगी में करीब 1.30 घंटे तक डॉक्टरों की बैठक हुई।

कलेक्टर ने रात करीब 10.30 बजे पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार, सामाजिक अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पवन पूनिया सहित अन्य अधिकारियों को अपने बंगले पर बुलाया और मामले की जानकारी ली।

*जीवित व्यक्ति को मृत घोषित करने पर झुंझुनू के तीन डॉक्टरों को किया गया निलंबित*

राजकीय बीडीके अस्पताल, झुंझुनू की आपातकालीन इकाई में एक जीवत व्यक्ति को मृत घोषित करने की घोर लापरवाही बरतने के कारण जिला कलक्टर, झुंझुंनू से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर तीन चिकित्सकों को जांच विचारधीन रखते हुए राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम-1958 के नियम-13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा निलम्बित करने के आदेश जारी किए गए हैं। निलंबित किए जाने वालों में डॉ संदीप पंचार, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, बीडीके अस्पताल, डॉ योगेश कुमार जाखड, चिकित्सा अधिकारी (मेडिसिन), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मन्ड्रेला, झुंझुनू जो वर्तमान में बीडीके अस्पताल, झुंझुंनू में कार्य व्यवस्था के अन्तर्गत कार्यरत है। डॉ नवनीत मील, चिकित्सा अधिकारी, बीडीके अस्पताल शामिल हैं। डॉ संदीप पंचार, क. वि. (चर्मरोग) का निलम्बन अवधि में मुख्यालय मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, जैसमलेर, डॉ योगेश कुमार जाखड, चिकित्सा अधिकारी (मेडिसिन) का निलम्बन अवधि में मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाडमेर एवं डॉ नवनीत मील, चिकित्सा अधिकारी का निलम्बन अवधि में मुख्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जालौर के कार्यालय में रहेगा।

आप सब की दुआओं से, बिना किसी बैंक से लोन लिए, किसी दोस्त की मदद के बगैर, दिन रात की कोशिशों और मेहनत के बाद आज इस मुकाम ...
02/11/2024

आप सब की दुआओं से, बिना किसी बैंक से लोन लिए, किसी दोस्त की मदद के बगैर, दिन रात की कोशिशों और मेहनत के बाद आज इस मुकाम पर पहुंचा हूँ. इस दौरान राह में कई रुकावटें भी आई, लोग रोकते थे, ताना मारते थे, हंसते थे... कई बार दिल ने कहा ये मुमकिन नहीं है, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. पक्के इरादे और सच्ची लगन की बदौलत

आज मैंने खुद फॉर्च्यूनर गाड़ी की फोटो सफलतापूर्वक अपलोड कर दी है.


अब बधाई तो देते जाओ 😆😁

01/11/2024

सभी हरियाणा वासियों को हरियाणा
दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

30/10/2024

आज अपने घर की छत पर बेटे ने लगाया श्रीराम जी की ध्वजा ।
जय श्रीराम

30/10/2024

आज कल त्यौहारों का सीजन चल रहा है बाजारों में जगह जगह मिठाइयों के स्टाल लगें हुवे है जनता मिठाई खरीद भी रही है और खा भी रही है वही एक दुसरो को मिठाईयों का आदान प्रदान भी हो रहा है ।
लेकिन प्रशासन आराम से ac चला कर सो रहा है उसे कोई लेना देना नही है कि बाजारों में जो मिठाई बिक रही है उसकी शुद्धता क्या है क्या ये मिठाईयां शुद्ध है या मिलावटी है । सैम्पल विभाग आराम से चेन की नींद सो रहा है उसे कोई लेना देना नही है जनता के स्वास्थ्य से । लेकिन हमें और आपको तो अपने स्वास्थ्य का एव अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना है इस लिए सावधान होकर इन मिठाइयों का सेवन करे ।
याद करे वो पुराना समय जब हमारी मॉ, दादी, नानी घर पर ही मिठाई बनाती थी बहुत स्वाद लगती थी वो मिठाई । अब स्वास्थ का ख्याल रखते हुवे घर के खाने एव मिठाइयों पर ही लौटना पड़ेगा ।

26/10/2024

खाटू श्याम में रुकने के लिए सुंदर एवं सस्ती जगह कौनसी है जानकारी दे ।

26/10/2024

दिल्ली की विकास पुरी विधानसभा में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आगमन पर जो भी कार्यवाही विपक्ष द्वारा की गई वह एक राजनीतिक पटल का हिस्सा है । लेकिन हम सामाजिक दृष्टिकोण से देखे तो यह एक निंदनीय घटना है क्योकि हमारे यहाँ कहा जाता है अतिथि देवो भव ।
केजरीवाल विकास पुरी विधानसभा में आये जनता ने उनका स्वागत किया विपक्ष ने उनका विरोध किया ये सब राजनीति है ।
सब यही है कि आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पास सत्ता का रोजगार है और विपक्ष बेरोजगार है, विपक्ष रोजगार की तलाश में है 2025 में होने वाले चुनावों को जीत कर विपक्ष रोजगार पाना चाहता है । लेकिन जहाँ तक मेरा मानना हैं विपक्ष को अपने रोजगार पाने के लिए जनता जनार्दन की जरूरत है उसे जनता के दिलो में अपना स्थान बनाना पड़ेगा तभी जाकर वह सत्ता सुख नामक रोजगार प्राप्त कर सकता है । इस तरह के विरोध से रोजगार नही मिल सकता ऐसा मेरा मानना है

25/10/2024

मेरे स्व पिता श्री बी डी वर्मा जी के बहुत अच्छे मित्र एवं साथी श्रीमान लक्ष्मण यादव को रेवाड़ी की जनता द्वारा दिए गए अपार समर्थन पर एवम् दुसरी बार विधायक चुने जाने पर हार्दिक बधाई । आप सदैव निरन्तरं आगे बढ़ते रहे यही हमारी कामना है ।

25/10/2024

दीपावली का त्यौहार आ रहा है बाजारों ने नकली एवं मिलावटी सामानों की बिक्री एवं मिलावटी मिष्ठानो की भरमार होती जा रही है अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे और मिलावटी सामानों से बचे ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रमेश सोनी कि कलम से posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रमेश सोनी कि कलम से:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share