Serial Lover

Serial Lover in this page include serial song actor filmi song tv drama tv serial song

19/05/2024

/news/madhya-pradesh/niwari-kings-believe-in-god-in-this-temple-have-been-giving-salami-for-500-years-now-this-change-has-happened-ramraja-mandir-8336858.htmlhttps:/hindi.news18.com/rss/khabar/states/states.xml

17/04/2024

BepanahBest one channelKindly subscribeShare&Like blossom videos Subscribtion link : https://bit.ly/2B1WJNf

Beautiful song
16/04/2024

Beautiful song

11/02/2024
26/01/2024

*12 दिन में बहाल होगा कीरतपुर-मनाली एनएच, एनएचएआई ने राज्यपाल को सौंपी रिपोर्ट*

वैकल्पिक मार्गों पर दौड़ाया जाएगा टै्रफिक

कीरतपुर-मनाली नेशनल हाईवे को हुए नुकसान की रिपोर्ट एनएचएआई ने राज्यपाल को सौंपी है। एनएचएआई ने आगामी 12 दिन में नेशनल हाईवे को पूरी तरह से बहाल करने का आश्वासन दिया है। एनएचएआई ने यह रिपोर्ट गुरुवार को राज्यपाल के साथ हुई बैठक में उन्हें सौंपी है। इस मौके पर एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि इस नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा नुकसान कुल्लू-मनाली-पंडोह के बीच हुआ है। कुल्लू-मनाली पर दर्जनों जगह हाईवे बिलकुल बह गया है और वाहनों की आवाजाही रायसेन से लेफ्ट बैंक के माध्यम से की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल्लू-मनाली के बीच जो संपर्क कट गए हैं, उनमें लोगों को राहत देने के लिए चार से पांच मीटर चौड़ा वैकल्पिक रास्ता बनाया जा रहा है। इससे छोटे वाहन आ जा सकेंगे।
अभी क्लॉथ और 16 मील के बीच पांच किलोमीटर का वैकल्पिक मार्ग बनाना बाकी है। इसं भी अगले 10 से 12 दिन में पूरा कर लिया जाएगा। खराब मौसम और लगातार बारिश के चलते निर्माण कार्यों में बाधा आ रही है। रायसेन-पतलीकूहल के बीच मार्ग बना लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ हाईवे पर 50 साल पुराने ब्रिज के तीन स्पैन गिर गए थे। इसके बराबर में एनएचआई एक परमानेंट ब्रिज बना रहा है, परंतु उद्योगों के लिए वैकल्पिक पुल का कार्य बहुत तेजी से दिन-रात चल रहा है।
केंद्र सरकार ने राजमार्गों के लिए बनाई एक्सपर्ट कमेटी
बाढ़ के नए मानकों से राजमार्गों को ठीक करने के लिए भारत सरकार ने एक एक्सपर्ट कमेटी बनाई है। इसमें आईआईटी, मंडी, रुडक़ी, के प्रोफेसर और रिटायर्ड एनएचएआई के मेंबर प्रोजेक्ट शामिल हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर राज्यपाल शिव प्रसाद शुक्ल ने एनएचएआई के कार्यों पर संतोष जताया है। इससे पहले राज्यपाल ने 15 जुलाई को मंडी-कुल्लू-मनाली का दौरा किया था। बाढ़ में हुए नुकसान का जायजा लिया गया था तथा एनएचएआई को राजमार्गों की मरम्मत कर यातायात को संचालित करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित: *पहली अगस्त को आएंगे नितिन गडकरी, कुल्लू-मनाली तक लेंगे फोरलेन की तबाही का जायजा*

ब्यास में आई भारी बाढ़ के कारण मनाली से लेकर मंडी तक बर्बाद हुए मंडी-कुल्लू -मनाली फोरलेन के जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहली अगस्त को हिमाचल आएंगे। नितिन गडकरी हवाई मार्ग से मंडी पहुंचेंगे और उसके बाद मनाली तक सडक़ मार्ग से होते हुए फोरलेन को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। उनके मंत्रालय ने इस बाबत एनएचएआई को आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद एनएचएआई भी केंद्रीय मंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर जुट गई है।
हालांकि अभी तक उनका फाइनल टूअर प्रोग्राम जारी होना है और हिमाचल सरकार को भी इसके बाद उनके मंत्रालय से सूचित किया जाएगा। वही केंद्रीय मंत्री के दौरे के बाद कुल्लू से लेकर मनाली तक फोरलेन का अब अगला क्या रोडमैप होगा, इसका खाका भी पहली अगस्त को तैयार हो जाएगा। उधर, एनएचएआई के किरतपुर मनाली फोरलेन के प्रोजेक्ट निदेशक वरूण चारी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के पहली अगस्त को हिमाचल आने को लेकर आदेश मिले हैं।
जयराम ठाकुर के बुलावे पर आने को तैयार हुए गडकरी
दो दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री से भेंट की थी और उन्हें हिमाचल प्रदेश में हुई आपदा व किरतपुर मनाली फोरलेन को मंडी से लेकर मनाली तक हुए नुकसान के बारे में बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री ने नितिन गडकरी से हिमाचल आकर सारे हालात का स्वयं जायजा लेने का आग्रह किया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री हिमाचल आने को तैयार हो गए हैं। उनके साथ ही एनएचएआई के अधिकारियों की एक विशेष टीम के भी आने की संभावना है। पहले यह टीम केंद्रीय मंत्री के दौरे से पहले आले वाली थी, लेकिन अब यह टीम उनके साथ *प्रोबेशनर डीएसपी क्षितिज राणा आईआरएस के लिए चयनित*

प्रोबेशनर डीएसपी क्षितिज राणा का चयन सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के आधार पर भारतीय राजस्व सेवा (आईटी) (आईआरएस) ग्रुप-ए में किया गया है। क्षितिज राणा जिला कांगड़ा के पालमपुर के रछियाड़ा गांव के रहने वाले हैं।
वह वर्ष 2022 में एचपीएस, डीएसपी (प्रोबेशनर) के रूप में पुलिस विभाग में शामिल हुए और वर्तमान में पुलिस प्रशिक्षण कालेज, डरोह, जिला कांगड़ा में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया है। प्रोबेश्नर डीएसपी क्षितिज राणा का चयन सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के आधार पर भारतीय राजस्व सेवा (आईटी), ग्रुप-ए में होने पर डीजीपी संजय कुंडू एवं पुलिस विभाग ने क्षितिज राणा को बधाई दी है। *Himachal Weather : पांच जिलों में आज 2 बजे तक बाढ़ का अलर्ट, मॉनसून नुकसान का दौर जारी*

एडवाइजरी जारी, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह
प्रदेश में 566 सडक़ें बंद
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल प्रदेश के 5 जिलो में आज दोपहर 2 बजे तक बाढ़ आने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने फ्लैश फ्लड यानि बाढ़ को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलो में चंबा, शिमला सिरमौर, कुल्लू और मंडी जिला शामिल है। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने को कहा गया है। संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के कई भागों में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 28 व 29 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 2 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन के चलते सैकड़ों सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। इस बार मानसून में अब तक प्रदेश में 5,491.16 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। हिमाचल प्रदेश के कई भागों में ऑरेंज अलर्ट झमाझम बारिश जारी है। जगह-जगह भूस्खलन के चलते सैकड़ों सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। वहीं, कई जलापूर्ति योजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित हैं। 183 लोगों की जान गई है। बाढ़ से 653 मकान ढह गए जबकि 6,711 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दौरान भूस्खलन की 68 और अचानक बाढ़ की 51 घटनाएं सामने आई हैं।
कहां कितनी बारिश
बुधवार रात को गुलेर में 74.2, सलूणी 62.2, सराहन 54.0, चुवाड़ी 41.0, सुंदरनगर 37.6,जोगिंद्रनगर 31.0, खेरी चंबा 29.6, धर्मशाला 25.2, रोहड़ू 25.0, नगरोटा सूरियां 24.8, डलहौजी 21.0, भरमौर 16.0, रामपुर बुशहर 12.0 और मनाली में 10.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.4, सुंदरनगर 22.7, भुंतर 20.9, कल्पा 14.2, धर्मशाला 20.2, ऊना 24.0, नाहन 23.1, केलांग 13.6, पालमपुर 19.5, सोलन 20.2, मनाली 17.0, कांगड़ा 23.1, मंडी 22.0, बिलासपुर 24.4, चंबा 22.7, डलहौजी 15.0, जुब्बड़हट्टी 19.9, कुफरी 15.0, कुकुमसेरी 14.3, नारकंडा 13.5, भरमौर 14.0, पांवटा साहिब 26.0 और देहरागोपीपुर में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Funny
26/01/2024

Funny

18/01/2024

/news/rajasthan/rajasthan-cabinet-first-meeting-pension-to-misa-prisoners-ras-main-exam-extended-bhajanlal-sharma-government-took-these-5-major-decisions-7997128.htmlhttps:/hindi.news18.com/rss/khabar/states/states.xml

22/10/2023

जिंदगी से तनाव को आउट कर देंगे हंसी के हंसगुल्ले, पढ़ें मजेदार वायरल चुटकुले

12/10/2023

अक्षरा सिंह के बाद आ गया अंकुश राजा का नवरात्रि स्पेशल 'गूंजे जयकारा शेरावाली'

11/10/2023

2024: मुस्लिम वोटरों पर BJP की नजर, UP में होगा सूफी संवाद महाअभियान कार्यक्रम

11/10/2023

सेहत का रखना है ख्याल? तो दिल्ली में मिलेगी जूस की वैरायटी, जरूर करें ट्राय

26/09/2023

रूस में अचानक छाया अंधेरा, रहस्यमयी आवाज और चमकता आसमान देख थर्रा उठे लोग

24/09/2023

आप भी तो नहीं खिला रहे बच्चे को ज़हर? बड़ों के लिए वरदान पर शिशु की है दुश्मन!

17/09/2023

'सनातन विवाद से दूरी, महिला आरक्षण- जातिगत जनगणना पर फोकस', कांग्रेस की रणनीति

15/09/2023

Page not found!

11/09/2023

ऑनलाइन भैंस खरीदकर लुट गया युवक, ठगों ने 53 हजार का लगा डाला फटका और...

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Serial Lover posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share