23/12/2021
*फिर एक कदम मानवता की ओर*........🙏
*वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन की अद्वितीय पहल*
*वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन तानसेन रोड ग्वालियर 25, 26 और 27 दिसंबर को ग्वालियर शहर में करेगा असहाय गरीब और मजदूर लोगों को नए और पुराने कपड़ों का वितरण!!*
जैसा कि आप सभी को विदित है कि स्वर्गीय श्रीमती केसर देवी स्मृति शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन तानसेन रोड ग्वालियर कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ लगातार सामाजिक क्षेत्र में कार्य करता रहता है चाहे कोरोना की विकट परिस्थिति हो या अन्य कोई सामाजिक कार्य वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन और उसके सभी छात्र छात्राएं सामाजिक कार्य में कभी पीछे नहीं हटते!!
इसी क्रम में वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन के सभी स्टाफ मेंबर ,संचालक महोदय और छात्र-छात्राओं ने सर्दी से बचने के लिए नए और पुराने गर्म कपड़े बांटने का प्रण किया है इसके लिए वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन के वर्तमान और पूर्व छात्र छात्राएं अपने घर से स्वच्छ पहनने लायक कपड़े लाकर संस्थान पर जमा कर लिए गए हैं तथा नए कपड़े खरीदने के लिए ₹5200 भी इकट्ठा कर लिए हैं अब वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन की टीम 25,26 तथा 27 दिसंबर को ग्वालियर शहर में सर्द रातों में बिना गर्म कपड़ों के जीवन यापन कर रहे असहाय, मजदूर ,दिव्यांग, मंदबुद्धि लोगों को यह कपड़े वितरित करेगी!!
इसके साथ ही आदित्यपुरम ग्वालियर और मुरार ग्वालियर में रहने वाले लगभग 20 से 25 दृष्टिबाधित युवा भाइयों को नए कंबल, इनर और टोपा, मफलर आदि भी वितरित करेगी!!
प्रमोद राजावत
संचालक
वेदांश कंप्यूटर एजुकेशन
Mob:-8815096594