Dainik Savera Times - Anni

  • Home
  • Dainik Savera Times - Anni

Dainik Savera Times - Anni Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dainik Savera Times - Anni, Media/News Company, Anni, .

It is disappointing that SJVNL is running projects costing Millions in the name of Luhri- I,II,III, yet no development h...
18/01/2024

It is disappointing that SJVNL is running projects costing Millions in the name of Luhri- I,II,III, yet no development has taken place in Behna Panchayat. This clearly shows a lack of commitment and trust-building with the local community, which is forcing people to take to the streets to press for their demands. Constructive engagement and fulfillment of commitments are important for sustainable projects and community relationships.

09/07/2023
आनी विकास खंड की बुछैर पंचायत के खादवी और तराला गांवों में शनिवार सुबह बादल फटा। बादल फटने से आई बाढ़ के कारण भारी नुकसा...
24/07/2021

आनी विकास खंड की बुछैर पंचायत के खादवी और तराला गांवों में शनिवार सुबह बादल फटा। बादल फटने से आई बाढ़ के कारण भारी नुकसान हुआ है, दो वाहन भी बाढ़ की चपेट में आकर बह गए। इसके अलावा खादवी, सरट और तराला गांव में भारी नुकसान हुआ है, जबकि संवासर के पास गुगरा-जाओं-तराला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है। बुछैर पंचायत के उपप्रधान भूप सिंह ने बताया गांव में बादल फटने से बाद लोगों के सेब के बागीचों, जमीनों, मकानों को नुकसान पहुंचा है।

निरमंड में मुख्यमंत्री महोदय वन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए।
20/07/2021

निरमंड में मुख्यमंत्री महोदय वन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए।

बुजुर्ग बोझ नहीं, आदर, सेवा और सम्‍मान के अधिकारी।15 जून को दुनियाभर में विश्व बुजुर्ग दुर्व्‍यवहार जागरूकता दिवस (World...
16/06/2021

बुजुर्ग बोझ नहीं, आदर, सेवा और सम्‍मान के अधिकारी।

15 जून को दुनियाभर में विश्व बुजुर्ग दुर्व्‍यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) मनाया जाता है। यह खास दिन हर साल दुनिया भर में 15 जून को बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्‍यवहार को रोकने और इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

इसी अवसर पर एसजेवीएन द्वारा संचालित एवं हेल्प ऐज इंडिया द्वारा क्रियान्वित चल स्वास्थ्य इकाई लुहरी परियोजना चरण-1 द्वारा ग्राम पंचायत बैहना के गांव बैहना में एक अल्प जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इकाई के समन्वयक श्री टाशी नेगी ने देश में बुजुर्गो के साथ हो रहे अत्याचार पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बैहना के प्रधान श्री विनोद ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे और एसजेवीएन व हेल्प ऐज इंडिया के कार्यों को सराहते हुए लोगो से अपील की कि वे बुजुर्गो का आदर करें और कहा कि बुजुर्ग बोझ नहीं, आदर, सेवा और सम्‍मान के हकदार हैं। इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी लोगो का आक्सीजन स्तर की भी जांच की गई। उपस्थित बजुर्गों को मास्क, सेनिटाइजर व विटामिन-सी की गोलियां भी वितरित की गई।

World Elder Abuse Awareness Day 2021 @ Gram Panchayat Behna.



25/04/2021
23/04/2021

●दवा, करियाना, सब्जी, मीट, दूध-ब्रेड की दुकानें, ढाबे होटल रहेंगे खुले बाकि बंद

----एसडीएम आनी चेत सिंह का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शनिवार और रविवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। दवा, करियाना, सब्जी, दूध ब्रेड और मीट की दुकानें खुली रहेंगी। इसके अलावा ढाबे और होटल भी खुले रहेंगे। अन्य किसी भी प्रकार की दुकानें नहीं खुलेंगी। उनका कहना है कि आगामी आदेशों तक ये नियम लागू रहेंगे। पूरे उपमंडल में इस तरह के नियमों का पालन सभी को करना होगा। सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार ये फैसला लिया गया है। यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम का कहना है कि उपमंडल में किसी भी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, न ही किसी प्रकार का रात्रि कर्फ्यू है। लोग जिम्मेदारी समझें और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन को सहयोग करें। जो दुकानें खुली रहेंगी उन दुकानों पर लोग मॉस्क लगाकर जाएं। बेवजह की भीड़ न लगाएं। सामाजिक दूरी बनाए रखें और हाथ बार बार धोएं। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

बैहना पंचायत के कारशा गांव में तेंदुए के शावक का मृत शव मिला। पंचायत प्रधान द्वारा वन विभाग को सूचित करने के बाद विभाग न...
16/02/2021

बैहना पंचायत के कारशा गांव में तेंदुए के शावक का मृत शव मिला। पंचायत प्रधान द्वारा वन विभाग को सूचित करने के बाद विभाग ने शव को कब्जे में ले कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

13/02/2021

रावमापा बाशिंग में 14 फरवरी को सजेगा 22 वां जनमंच- डाॅ. ऋचा वर्मा
14 ग्राम पंचायतों के लोगों की सुनी जाएंगी समस्याएं
शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता
सभी विभाग प्रदर्शनी स्टाॅल में बैनरों पर पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष का लोगो लगाना करेंगे सुनिश्चित
कुल्लू 13 फरवरी। कुल्लू जिले का 22 वां जनमंच 14 फरवरी को मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न 14 ग्राम पंचायतों बंदरोल, जिंदौड़, बाशिंग, कोठी सारी, बसतोरी, नलाहच, बनोगी, बैंची, शिरड़, रायसन, देवगढ़, मंडलगढ़, सिलींगेह तथा हुरंग के लोगों की शिकायतों को सुना जाएगा और उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच प्रातः 10 बजे आरंभ होगा और इसमें सभी विभागों के अधिकारियों को उनसे संबंधित शिकायतों के बारे में पूरी जानकारी व रिकार्ड के साथ आने को कहा गया है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनमंच के दौरान अपने-2 विभाग से सम्बंधित प्रदर्शनी स्टाल में बैनर पर हिमाचल पूर्ण राज्यत्व का स्वर्ण जयंती वर्ष का लोगो लगाना सुनिश्चित करें।
डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम की मुख्य विशेषता है कि इसमें संबंधित ग्राम पंचायतों के लोगों की शिकायतों को कार्यक्रम से 15 दिन पहले प्राप्त किया जाता है। उसके उपरांत इन शिकायतों को ई. समाधान पोर्टल पर अपलोड करके संबंधित विभागों को आगामी आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें संबंधित पंचायत सचिव अथवा सहायक द्वारा सभी कार्य दिवसों में प्राप्त करके इन्हें अलग से शिकायत रजिस्टर में दर्ज करना होता है। उन्होंने कहा कि जनमंच में प्रस्तावों, मांगों, कर्मचारियों के तबादले, रोजगार प्रदान करना तथा नई परियोजनाओं की स्वीकृति जैसे मामलों को स्वीकार नहीं किया जाता है। पंचायत सचिव अथवा सहायक प्राप्त शिकायतों को हर रोज संबंधित खंड विकास अधिकारी को अग्रेषित करता है और इन्हें जनमंच पोर्टल पर खंड विकास अधिकारी द्वारा अपलोड किया जाता है। उपायुक्त ने सभी विभागों को उनसे संबंधित शिकायतों के समाधान को लेकर अभी से तैयारियां करने को कहा है।
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में आयोजित होने वाले 22वें जनमंच कार्यक्रम के दौरान यचनित की गई सभी 14 ग्राम पंचायतों बंदरोल, जिंदौड़, बाशिंग, कोठी सारी, बसतोरी, नालहच, बनोगी, बैंची, शिरड़ , रायसन, देवगढ़, मंडलगढ़, सिलींगेह तथा हुरंग के नव निर्वाचित बीडीसी सदस्यों , प्रधानों, उप प्रधानों तथा वार्ड पंचों से अपील करते हुए उन्हें जनमंच कार्यक्रम में विशेष रूप से आमिऩ्ित किया है।

पंकज परमार बने जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष,बहुत बहुत बधाई।
11/02/2021

पंकज परमार बने जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष,बहुत बहुत बधाई।

29/01/2021

31 जनवरी को 66 केवी उपकेंद्र नगान से छतरी के लिए प्रस्तावित 33 केवी लाइन बिछाने के कार्य के मद््देनजर 22 केवी फीडर नगान-आनी, नगान-श्वाड, तथा नगान-खनाग की विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। जिस कारण आनी, च्वाई, खनाग, जाबन, बुच्छॅर, श्वाड, बिनन, कोठी, करशाला, लगौटी, इत्यादि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। एसडीओ आनी केहरसिंह कश्यप ने संबंधित क्षेत्रों के लोगों से सहयोग की अपील की है।

13/12/2020

आनी के बटाला, चौहणी क्षेत्र के लोगों के कल कोरोना टेस्ट चौहणी में किए जाएंगे
-डा. भागवत मेहता
बीएमओ आनी

Apply online on Event Registration portal for event approval.
05/12/2020

Apply online on Event Registration portal for event approval.

--स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल खनेरी की पायल का जेएनवी ठेयोग में चयनशनिवार को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा 2020 का परीक्षा पर...
04/12/2020

--स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल खनेरी की पायल का जेएनवी ठेयोग में चयन

शनिवार को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम देर शाम को घोषित हुआ जिसमें स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल खनेरी ,रामपुर की पायल का चयन हुआ है ।
पायल सुपुत्री सुरेंद्र कुमार व सुमना देवी मूलतः आनी खण्ड की ग्राम पंचायत बैहना की निवासी है । स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल निरन्तर शिक्षा,खेल समेत विज्ञान जगत में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने हुनर का न केवल खण्ड,जिला अपितु राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाया है । विद्यालय प्रधानाचार्य का कहना है कि पायल बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा है । पायल विद्यालय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर हर बार विद्यालय समेत क्षेत्र का नाम रोशन करती आई है ।
पायल के चयन पर विद्यालय, परिवार समेत गाँव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।

दवा विक्रेता-क्लिनिक संचालक कोरोना लक्षण वाले मरीजों को टेस्ट के लिए करें प्रोत्साहित- चेत सिंहएसडीएम आनी चेत सिंह ने स्...
30/11/2020

दवा विक्रेता-क्लिनिक संचालक कोरोना लक्षण वाले मरीजों को टेस्ट के लिए करें प्रोत्साहित- चेत सिंह
एसडीएम आनी चेत सिंह ने स्वंय दवा विक्रेता और क्लिनिक संचालकों से जाकर की अपील
कहा- बुजुर्गों बच्चों और पहले से बीमार लोगों पर भारी पड़ सकती है कोरोना टेस्ट न करने की प्रवृति
टेस्ट न करवाने की प्रवृति से जान जोखिम में और संक्रमण की चेन तोड़ना मुश्किल

आनी, 30 नवम्बर। दवा विक्रेता और क्लिनिक संचालकों के पास यदि कोरोना लक्षण वाले मरीज आते हैं तो वो उनको कोरोना टेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करें। एसडीएम आनी चेत सिंह ने आज ये अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 लक्षण वाले मरीजों का टेस्ट न करना उनके परिवार और समाज के लोगों पर भारी पड़ सकता है। एसडीएम ने आज स्वंय आनी में दवा विक्रेताओं और क्लिनिक में जाकर इस संबंध में अपील भी की और कोरोना लक्षण वाले मरीजों से पूछताछ भी की। उन्होंने अपील की कि कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं ताकि हम अन्य लोगों की जिंदगी को खतरे में न डालें।
एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि लोग परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारी समझें और कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं। उनका कहना है कि लोगों में ये प्रवृति देखी जा रही है कि कोरोना जैसे लक्षण होने पर लोग दवा विक्रेता से दवा लेकर स्वंय इलाज कर रहे हैं या फिर निजी क्लिनिक में खांसी जुकाम और बुखार की दवा लेकर इलाज शुरु कर रहे हैं। कई लोग इसे टायफॉयड और निमोनिया जैसी बीमारी समझकर खुद इलाज कर रहे हैं। इस तरह की स्थिती में लोग अपनी जान को तो जोखिम में डाल रहे हैं, साथ ही बुजुर्गों, बच्चों और पहले से विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं। खुद इलाज करने से कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण कम हो सकते हैं लेकिन परिवार के अन्य लोगों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि यदि किसी व्यक्ति में कोविड 19 वॉयरस होगा और वह स्वंय इलाज शुरु करता है तो वह आइसोलेशन में नहीं रहेगा, इस स्थिति में वह व्यक्ति परिवार और समाज के अन्य लोगों को संक्रमित कर सकता है। उन्होंने दवा विक्रेताओं और क्लिनिक संचालकों से विशेष तौर पर अपील की है कि मुनाफे के चक्कर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें बल्कि मरीजों का सही मार्गदर्शन कर उनको कोरोना टेस्ट करने के लिए कहें। यदि कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में नहीं होगा तो कोरोना से उपजी आपात स्थिती में उसको जरूरी इलाज नहीं दिया जा सकेगा।

क्यों करवाएं कोरोना टेस्ट
एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि कोरोना टेस्ट इसलिए अवश्य करवाएं क्योंकि किसी भी व्यक्ति को इस बीमारी के कारण आपात स्थिती का सामना करना पड़ सकता है। यदि कोई बिना टेस्ट के घर में इलाज शुरु करता है और उसे कोरोना हो तो आपात स्थिती में ऐसे व्यक्ति का इलाज मुश्किल हो जाता है। गंभीर स्थिती में तो मेडिकल कॉलेज भी ऐसे लोगों को रेफर नहीं किया जा सकेगा। इसलिए यदि कोरोना टेस्ट समय रहते किया जाए तो आपात स्थिती से निपटना आसान हो जाता है। उनका कहना है कि यदि कोरोना जैसे लक्षण लोगों को आएं तो टेस्ट करवाने से पहले खुद को आइसोलेट जरूर करें। इसके बाद टेस्ट करवाएं। पॉजीटिव आने पर डॉक्टर के सलाह पर उपचार शुरु करें। कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद व्यक्ति को आइसोलेशन में जाना होता है ताकि कोरोना का संक्रमण अन्य को न हो। आशा वर्कर की नजर कोरोना संक्रमित पर रहेगी और डॉक्टरी सलाह के लिए स्वास्थ्य विभाग भी सहायता करेगा। इसके अलावा मरीज स्वंय भी डॉक्टरों से सलाह ले सकेगा। दवा बदलनी है या फिर अन्य उपचार करना है इस संबंध में भी सलाह ली जा सकेगी। जबकि बिना टेस्ट ये सब संभव नहीं होगा। इसलिए यह टेस्ट करना आवश्यक है। एसडीएम ने कहा है कि कोरोना जैसे लक्षण आने पर टेस्ट करना अति आवश्यक समझें।

शादी में 50 लोगों से ज्यादा न हों
एसडीएम चेत सिंह का कहना है कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार शादी में 50 लोगों से ज्यादा लोग न हों। उपमंडल में इसकी निगरानी के लिए गठित उड़न दस्तों और प्रशासन की मामले पर नजर है। ऐसे में लोग सहयोग करें और प्रशासन को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर न करें। लोग मॉस्क पहने, बार बार हाथ धोएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें।

आज स्वास्थ्य विभाग ने किए दर्जनों टेस्ट
एसडीएम चेत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरंतर कोविड 19 टेस्ट किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज दलाश में 45 रेपिड एंटीजन टेस्ट लिए हैं जिसमें से 2 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसी तरह निरमंड में इसके तहत 25 टेस्ट किए गए जिसमें से 1 पॉजीटिव पाया गया है। निरमंड में ही आरटीपीसीआर के 24 सेंपल मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। आनी में 14 सेंपल आरटीपीसीआर से लिए गए हैं जोकि मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट आना बाकि है। एसडीएम का कहना है कि रेपिड टेस्ट में संक्रमण की दर में कमी पाई गई है और लोग इसके लिए बधाई के पात्र हैं क्योंकि वह एहतियात बरत रहे हैं।

24/11/2020

In compliance of the directions of the government of Himachal Pradesh all persons are hereby informed that night curfew shall be imposed from today onwards from 8 p.m. to 6 a.m. in district Kullu. Hence all persons are requested not to venture out unnecessarily during this period.
Medical & other emergencies & essential services will remain uninterrupted during this period.
( SP Kullu )

18/11/2020

आनी की मुहान पंचायत के ठारवी गांव में तीन भाइयों का सामुहिक लकड़ी का रिहायशी मकान जलकर राख
चार गाय जिंदा जली , सोने चांदी के आभूषण सहित घर का लाखों का सामान जलकर राख!

मेरा आनी विधानसभा क्षेत्र  की समस्त आदरणीय जनता को मेरा प्रणाम। पिछले कुच्छ दिनों से मेरा स्वास्थ्य सही नहीं था और बीते ...
17/11/2020

मेरा आनी विधानसभा क्षेत्र की समस्त आदरणीय जनता को मेरा प्रणाम।
पिछले कुच्छ दिनों से मेरा स्वास्थ्य सही नहीं था और बीते एक सप्ताह से में अपने शिमला सरकारी आवास पर होम क्वारन्टीन था गत दो दिन से कोरोना के कुछ लक्षण दिखाई देने के बाद कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट आज पॉज़िटिव आई है।
हालांकि ईश्वर व मेरे विधानसभा क्षेत्र के पूजनीय देवी-देवताओं की असीम कृपा से तथा मेरे क्षेत्र की समस्त आदरणीय जनता के आशीर्वाद से मेरी तबीयत ठीक है तथा चिकित्सकों की सलाह पर में अपने सरकारी आवास शिमला में आइसोलेट व क्वॉरेंटाइन हुआ हूं ।
मेरी अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्त आदरणीय जनता से विनम्र अपील है कि आप सभी एतिहात् रखें मास्क, सेनिटाईजर, व अनचाही यात्राओं से बचें तथा सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देशों का अनुशासन के साथ पालन करें।

धन्यवाद।
किशोरी लाल सागर (MLA)
विधानसभा सभा क्षेत्र (आनी)

11/11/2020

गैस एजैंसी आनी में जल्द अपडेट करवाएं अपना मोबाइल नंबर, वरना नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर
आनी। जिन गैस उपभोक्ताओं ने अभी तक मिश्रा गैस एजैंसी आनी में अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाया है तो वे आज ही अपना मोबाइल नंबर गैस एजैंसी में दर्ज करवा दें। क्योंकि अब उन उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नहीं दिया जाएगा , जिनके मोबाइल एजैंसी में अपडेट नहीं है। गैस एजैंसी आनी के प्रभारी ऋषि शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आनी में उनके करीब बीस हजार उपभोक्ता हैं, जिनमें से अभी तक उनके पास दस हजार उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि तमाम उपभोक्ता पासबुक लाकर अपना मोबाइल आज ही दर्ज करवा दें, वरना ऐसे उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर से वंचित रहना पडेगा।

01/11/2020

नवगठित नगर पंचायत आनी तथा निरमंड के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को आक्षेप/आपत्तियां 5 नवम्बर या इससे पूर्व की जा सकती प्रस्तुत : डॉ. ऋचा वर्मा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर परिषद) जिला कुल्लू डा0 ऋचा वर्मा ने हिमाचल प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन, 2015 के नियम 6(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नवगठित नगर पंचायत आनी तथा निरमंड के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन प्रस्तावनाओं को तैयार कर जन- साधारण के सूचनार्थ अधिसूचित किया है। अधिसूचन के अनुसार यदि इस सम्बंध में किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति/आक्षेप हो तो वह 5 नवम्बर, 2020 तक या इससे पहले उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर परिषद) जिला कुल्लू के कार्यालय में आगामी कार्यवाही हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं।

Address

Anni

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik Savera Times - Anni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share