Regional24

Regional24 सच की बात - सच के साथ

17/04/2024

मोहतरमा को अपने एजेंटो पर ही भरोसा नही है। उनके सामने ही मॉक पोल से प्रक्रिया शुरु होती है ।फिर मशीन को सील किया जाता है फिर वोटर् के सामने होता है वोटर जिसको वोट देता है उसका प्रूफ वोटर को सामने आता है। पर मोहतरमा को डर हार का है ओर दोष EVM 🤪🤪

 #मलोखर आज सुईं सुरहाड़ मंडल हुआ राममय अयोध्या से लाया पुजित अक्षत जहाँ हजारों की संख्या में लोगों ने किया भव्य स्वागत।शो...
07/01/2024

#मलोखर आज सुईं सुरहाड़ मंडल हुआ राममय अयोध्या से लाया पुजित अक्षत जहाँ हजारों की संख्या में लोगों ने किया भव्य स्वागत।
शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए मंडल संयोजक व सहसंयोजक ने किया सभी का साधुवाद।
जय श्रीराम।

ओंकारेश्वर की पुण्य नगरी में जगतगुरु आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण और "अद्वैत लोक" का शिलान्य...
21/09/2023

ओंकारेश्वर की पुण्य नगरी में जगतगुरु आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का अनावरण और "अद्वैत लोक" का शिलान्यास

वाराणसी का नया स्टेडियम भगवान शिव जी की थीम पर होगा । - स्टेडियम का डोम डमरू जैसा होगा। - फ्लड लाइटें त्रिशूल की तरह हों...
20/09/2023

वाराणसी का नया स्टेडियम भगवान शिव जी की थीम पर होगा ।

- स्टेडियम का डोम डमरू जैसा होगा।
- फ्लड लाइटें त्रिशूल की तरह होंगी।
- बेलपत्र के समान प्रवेश द्वार का डिज़ाइन।

हर हर महादेव।

Kindly Attention Pleaseहमीरपुर से दिल्ली चलने वाली एक हिमसुता (वोल्वो/स्कैनिया) व एक डीलक्स बस को आज से घुमारवीं से होते...
19/09/2023

Kindly Attention Please
हमीरपुर से दिल्ली चलने वाली एक हिमसुता (वोल्वो/स्कैनिया) व एक डीलक्स बस को आज से घुमारवीं से होते हुए फ़ोरलेन के रास्ते चलाया गया है ! आने वाले समय में कुछ और बसों को इस रूट से चलाया जाएगा !

पांचवें चित्र भारती फिल्मोत्सव के पोस्टर का अनावरण विद्यार्थियों ने मीडिया क्षेत्र के विकल्पों के बारे में ली जानकारीहिम...
16/09/2023

पांचवें चित्र भारती फिल्मोत्सव के पोस्टर का अनावरण

विद्यार्थियों ने मीडिया क्षेत्र के विकल्पों के बारे में ली जानकारी

हिम सिने सोसाइटी हिमाचल प्रदेश द्वारा धर्मशाला में भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित पांचवे चित्र भारती फिल्मोंत्सव के पोस्टर का अनावरण किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए सोसाइटी की उपाध्यक्ष एवं भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्य भारतीय कुठियाला ने बताया कि 23, 24 व 25 फरवरी 2024 को पंचकूला हरियाणा में पांचवा चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस फिल्मोंत्सव में डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, चिल्ड्रन फिल्म, और कैंपस फिल्मों की श्रेणियों के लिए फिल्में आमंत्रित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि फिल्मोंत्सव में नवोदित फिल्मकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है। इस में शामिल विषय हैं महिला शक्तिकरण ,रोजगार सृजन, समरसता, पर्यावरण, भविष्य का भारत ,जनजातीय समाज , ग्राम विकास व वासुदेव कुटुंबकम कुल 8 विषय निहित है।
उन्होंने बताया कि बाल चलचित्र( चिल्ड्रन फिल्म) के लिए पराक्रमी बच्चे ,बाल शिक्षा में नवाचार तथा नैतिक शिक्षा विषय चयन किये गये हैं। फिल्में इन्ही विषयों पर केंद्रित रहेगी।
सोसायटी के सचिव संजय सूद ने बताया फिल्म के लिए प्रविष्टियां 30 नवंबर 2023 तक की जा सकती हैं। लघु फिल्म अधिकतम 30 मिनट, डॉक्यूमेंट्री फिल्म अधिकतम 45 मिनट, बाल फिल्म अधिकतम 20 मिनट की अवधि की रहेगी ।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.chitrabharati.org लॉग ऑन कर प्राप्त कि जा सकती है।
उन्होंने बताया कि हिम सिने सोसाइटी भारतीय चित्र साधना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फिल्म उत्सव नवोदित फिल्मकारों के लिए एक उपयुक्त मंच है जिसके माध्यम से निदेशक, cc कलाकार व फिल्म से जुड़े लोग फिल्म उद्योग में संपर्कों को प्रगाढ़ करने में सक्षम हो सकते हैं।सीबीएफएफ 2024 के लिए जिन विषयों पर फिल्में आमंत्रित की गई हैं वे हैं -
महिला सशक्तिकरण
रोजगार सृजन
सद्भाव
पर्यावरण
भविष्य का भारत
जनजातीय समाज
ग्रामीण विकास
वसुधैव कुटुंबकम
बाल फिल्म के विषय हैं -
साहसी बच्चे
बच्चों की शिक्षा में नवाचार
नैतिक शिक्षा
पुरस्कार
लघु फिल्म(अवधि: अधिकतम 30 मिनट)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): एक लाख रुपये
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: इक्यावन हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): इक्यावन हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): इक्यावन हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (द्वितीय पुरस्कार): पचास हज़ार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
डॉक्यूमेंट्री फ़िल्में(अवधि: अधिकतम 45 मिनट)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): एक लाख रुपये
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म (द्वितीय पुरस्कार): पचास हज़ार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
बच्चों की फ़िल्में(अवधि: अधिकतम 20 मिनट) इसमें सभी श्रेणी की फिल्में - लघु, वृत्तचित्र और कैंपस स्वीकार की जाएंगी।
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): पचास हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पंद्रह हजार रुपये
कैम्पस फिल्म्स(अवधि: अधिकतम 20 मिनट) इसमें केवल लघु फिल्मों की अनुमति है।
(श्रेणी ए - फिल्म संस्थानों और व्यावसायिक छात्रों के लिए)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): पचास हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): पंद्रह हजार रुपये
कैम्पस फिल्म्स(अवधि: अधिकतम 20 मिनट) इसमें केवल लघु फिल्मों की अनुमति है।
(श्रेणी बी - शौकिया छात्रों के लिए)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम पुरस्कार): पचास हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय पुरस्कार): पच्चीस हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तीसरा पुरस्कार): पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष): पंद्रह हजार रुपये
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला): पंद्रह हजार रुपये

सभी नकद पुरस्कारों के साथ एक ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
जूरी की सिफारिशों पर अतिरिक्त विशेष पुरस्कार ट्रॉफी और प्रमाण पत्र के रूप में दिए जा सकते हैं।

पंजीकरण शुल्क:

कैम्पस फिल्म्स के लिए - रु. 100/-
अन्य सभी श्रेणियों के लिए - रु. 500/-
प्रविष्टियाँ जमा करने के बाद किसी भी स्तर पर कोई रिफंड/रद्दीकरण नहीं किया जाएगा।
फिल्म की प्रस्तुति: फिल्म को Google Drive लिंक के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा, लेकिन यदि अपलोड करने में कठिनाई होती है, तो आप उसे भौतिक रूप से पेन ड्राइव या डीवीडी में भी भेज सकते हैं।
फ़िल्म का सारांश - 300 शब्दों से अधिक नहीं।
नियम एवं शर्ते :
चित्र भारती फिल्म समारोह 2024 में भाग लेने के लिए सबसे पहले भारतीय चित्र साधना की वेबसाइट www.chitraभारती.org पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और निर्धरित पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। आप https://filmfreeway.com/CHITRABHARATIFILMFESTIVAL वेबसाइट पर विक्रेता भी अपनी प्राथमिकता भेज सकते हैं।

पात्रता (Eligibility)
--------------------------
फिल्मों का निर्माण 1 जनवरी 2022 से 30 मार्च 2023 के बीच में होना चाहिए।
प्रतियोगिता खंड में चयनित फिल्मों की सूचना 15 जनवरी, 2024 से पहले दी जाएगी।

06/09/2023

ओवरहीटिंग के कारण विद्युत उपकरणों में तकनीकी खराबी के चलते नसवाल से बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसे बहाल करने के लिए अधिकारी कर्मचारी पूरी तन्मयता से जुटे हैं। कृप्या संयम रखें।

23/08/2023
 #मलोखर ग्राम पंचायत सुईं सुरहाड़ के गांव सुईं की महिला मंडल छेड़ा ने स्वच्छता अभियान ।
19/04/2023

#मलोखर ग्राम पंचायत सुईं सुरहाड़ के गांव सुईं की महिला मंडल छेड़ा ने स्वच्छता अभियान ।

*राम नवमी के पावन पर्व की संध्या में पिंगला के लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ गुणगान सरकाघाट।रामनवमी की पावन संध्या पर पिं...
31/03/2023

*राम नवमी के पावन पर्व की संध्या में पिंगला के लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ गुणगान

सरकाघाट।

रामनवमी की पावन संध्या पर पिंगला अष्टभुजा दुर्गा माता मंदिर में स्थानीय जनता द्वारा सामूहिक माता का गुणगान का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया इसमें प्रदेश कांग्रेस महासचिव सरकाघाट पवन ठाकुर ने शिरकत की तथा माता के दरबार पर जोत जगा कर आरती में अपनी हाजिरी भरी इसमें स्थानीय गायक मंडली खरौट ने माता की सुरीली भेंटें गाकर सारा वातावरण भक्तिमय बना दिया और इस अवसर पर मुख्य अतिथि पवन ठाकुर ने लोगों का धन्यवाद किया इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रधान कुलदीप राणा पूर्व प्रधान रोशन लाल शर्मा अमृतलाल प्रवीण गोपाल शर्मा जोगेंद्र फोरमैन प्रवीण, चमारू राम लेखराज राणा इत्यादि के साथ क्षेत्र की समस्त जनता शामिल रही

राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला मोरसिंधी में वार्षिक पारितोषिक में बच्चों को मोमैटो देकर सम्मानित किया राजकीय प्राथमिक के...
31/03/2023

राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला मोरसिंधी में वार्षिक पारितोषिक में बच्चों को मोमैटो देकर सम्मानित किया

राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला मोरसिंधी में आज 31 मार्च को वार्षिक पारितोषिक दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अति देवी एस एम सी प्रधान ने शिरकत की। इस अवसर पर राजकीय केंद्र पाठशाला मोरसिंधी की मुख्य अध्यापिका सुदर्शना शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और वर्ष भर की गतिविधियों में बच्चों ने भाग लिया उन सभी बच्चों को ईनाम वितरित किए गये। इस मौके पर अध्यापक गन व बच्चों के अविभावक उपस्थित रहे।

 #मलोखर हनुमान मंदिर सेवा दल ने आज फाइनल मैच स्पार्टन 11 के साथ खेला गया जिसमे हनुमान सेवा दल ने 10 ओवर में 144 रन बनाए ...
26/03/2023

#मलोखर हनुमान मंदिर सेवा दल ने आज फाइनल मैच स्पार्टन 11 के साथ खेला गया जिसमे हनुमान सेवा दल ने 10 ओवर में 144 रन बनाए और स्पार्टन 11 ने भी स्कोर का पीछा करते 144 रन बनाए और मैच ड्रॉ हुआ और दोनो टीम के बीच सुपर ओवर का मैच हुआ जिसमें स्पार्टन 11एक ओवर में 2विकेट के नुकसान पर 6 रन का स्कोर खड़ा किया। और हनुमान सेवा दल ने सुपर ओवर की 2 बॉल पर हनुमान मंदिर सेवा दल ने मैच अपने नाम कर लिया।

Address

Shimla

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Regional24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share