The Truth Untold

  • Home
  • The Truth Untold

The Truth Untold यहां न्यूज होगी इसके अलावा होंगे मजेदार फैक्ट, किस्से, रिव्यू और दुनिया भर की जानकारी. NA

01/12/2023

Egypt नाम का एक छोटा सा देश है जिसको मिस्र कहते हैं, मिस्र देश जब गुलाम था अंग्रेजों का काफी लंबे समय तक तो मिस्र की भाषा बदल गई, भूषा बदल गई, भोजन बदल गया, पोशाक बदल गया।

लेकिन जब मिस्र देश आजाद हुआ तब वहां के जो पहले राष्ट्रपति बने उनका नाम था कमाल पाशा, उन्होंने जो सबसे पहला संवैधानिक काम किया की मिस्र देश से अंग्रेजी भाषा को पूरे देश से जड़ मूल से खतम कर दिया और मिस्र की अपनी जो मूल भाषा थी वो सारी के सारी पुरानी शैली को, पुरानी भाषा को, पुराने उच्चारण को वापस ले आए ।।

मिस्र के राष्ट्रपति कमाल पाशा कहा करते थे गुलाम देश में अंग्रेजी बोलना हमारी मजबूरी थी और आजाद देश में हम अंग्रेजी बोले ये अफसोस की बात है शर्मनाक है ।

आजाद भारत के साथ क्या मजबूरी हो गई जो अंग्रेजी को जड़ मूल से खतम नहीं कर पाई?

‘‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।’’शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभ...
26/09/2022

‘‘या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।’’

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

25/09/2022

नाकारा केजरीवाल सरकार दिल्ली के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है।

ये है केजरीवाल के वर्ल्ड क्लास शिक्षा मॉडेल का हाल ।।
25/09/2022

ये है केजरीवाल के वर्ल्ड क्लास शिक्षा मॉडेल का हाल ।।

20/03/2022

बिहार की मुख्य समस्याएँ क्या - क्या हैँ ?

Vivid 19 Updates (19.01.2022)
19/01/2022

Vivid 19 Updates (19.01.2022)

Covid 19 Updates (18.01.2022)
18/01/2022

Covid 19 Updates (18.01.2022)

Vivid 19 Updates (17.01.2022)
17/01/2022

Vivid 19 Updates (17.01.2022)

Covid 19 Updates (16.01.2022)
16/01/2022

Covid 19 Updates (16.01.2022)

Vivid 19 Updates (15-01-2022)
15/01/2022

Vivid 19 Updates (15-01-2022)

Vivid 19 updates (14-01-2022)
14/01/2022

Vivid 19 updates (14-01-2022)

Covid-19  Updates (Delhi) 13-01-2022
13/01/2022

Covid-19 Updates (Delhi) 13-01-2022

Covid Update (Delhi) 12-01-2022
12/01/2022

Covid Update (Delhi) 12-01-2022

फिल्में और धारावाहिक के शुरुआत में disclamer दिखाते हैं वो क्यों दिखाते हैं और उसके पीछे की क्या कहानी हैं जानने के लिये...
11/09/2021

फिल्में और धारावाहिक के शुरुआत में disclamer दिखाते हैं वो क्यों दिखाते हैं और उसके पीछे की क्या कहानी हैं जानने के लिये देखें वीडियो ।।

https://youtu.be/SBBdtgH6yMc

The model for Princess Natasha was Princess Irina Yusupov, wife of Felix Yusupov, one of Grigori Rasputin's actual murderers. Attorney F***y Holtzmann filed ...

04/08/2021

दिल्ली मुंबई नोएडा बैंगलोर के बड़े बड़े स्कूल बड़ी बड़ी sports academies खोल कर महंगी फ़ीस वसूलते हैं... बड़े बड़े खिलाड़ियों को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाते हैं... लेकिन जब देश के लिए खेलने और मेडल जीतने की बात आती है तो ये महानगरों के महास्कूलों के हमारे आपके लाड़ले बच्चे कहीं नज़र नहीं आते... तब मैदान पर दिखते हैं वो युवा जिन्हें बचपन में दो वक्त की रोटी भी ठीक से नसीब नहीं हुई.. किसी के पिता रिक्शा चालक किसी के किसान किसी के मज़दूर... न स्कूल ऐसा जहां ट्रेनिंग मिलती न घर ऐसा जहां आराम मिलता... फिर भी ये बच्चे पहुंच जाते हैं वहां जहां ऐशो आराम में पला बढ़ा एक भी बच्चा नहीं पहुँच पाता... क्यों ? सोचिए!

02/08/2021
10/07/2021

The Chittor Fort or Chittorgarh is one of the largest forts in India. It is a UNESCO World Heritage Site. The fort was the capital of Mewar and is located in the present-day town of Chittor. It sprawls over a hill 180 m (590.6 ft) in height spread over an area of 280 ha (691.9 acres) above the plains of the valley drained by the Berach River. The fort covers 65 historic structures, which include four palaces, 19 large temples, 20 large water bodies, 4 memorials and a few victory towers.

In 2013, at the 37th session of the World Heritage Committee held in Phnom Penh, Cambodia, Chittorgarh Fort, along with four other forts of Rajasthan, was declared a UNESCO World Heritage Site, as a group called the Hill Forts of Rajasthan.

10/05/2021

कोविड-19 ने सरकारों को उनकी तैयारियों को आईना दिखा दिया है. दवाओं की, वैक्सीन की, ऑक्सीजन की हर चीज़ की कमी है. बस कुछ सस्ती और आसान है तो वह मौत है.

BJP MLA के बेटे की शादी में गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, देर रात तक चला जश्न, बाहर से बुलाए गए थे कलाकार.अररिया: राज्य सरक...
29/04/2021

BJP MLA के बेटे की शादी में गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, देर रात तक चला जश्न, बाहर से बुलाए गए थे कलाकार.

अररिया: राज्य सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शादी-विवाह समेत अन्य आयोजनों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. लेकिन सरकार के अंग ही गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. वैशाली में उपनयन संस्कार में अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला का ठुमका लगाने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि फारबिसगंज के बीजेपी विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के बेटे की शादी में हज़ारों लोगों को इकट्ठा कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. नाइट कर्फ्यू के बावजूद देर रात तक चले जश्न ने प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोल दी है.

केवल 100 लोगों को शामिल होने की है इजाजत

कोरोना काल में शाही अंदाज में हुई शादी में गाइडलाइंस को ठेंगा दिखा कर हज़ारों लोग शामिल हुए. नाइट कर्फ्यू के बावजूद देर रात तक चले जश्न के दौर का जिले के एमपी, एमएलए सहित बीजेपी नेता और जिले के लोग गवाह बने. सभी शायद ये भूल चुके थे कि राज्य भर में नाइट कर्फ्यू लागू है और शादी में केवल 100 लोगों के ही शामिल होने की इजाजत है.

देर रात तक चलता रहा जश्न

बता दें कि सोमवार को बीजेपी विधायक मंचन केशरी के बेटे प्रेम केशरी की शादी थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. नाइट कर्फ्यू के बावजूद देर रात तक पार्टी और जश्न का दौर चला. नोटों का बंडल उड़ाया गया. शादी समारोह में अधिकांश लोगों न तो मास्क लगाया था और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा था. ऐसे में क्षेत्र भर में ये शादी चर्चा का विषय बना हुआ है.

बाहर से बुलाए गए थे कलाकार

इतना ही नहीं के शादी एक दिन पूर्व पूरी रात डांस पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें दूल्हा-दुल्हन समेत सैकड़ों लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर डांस किया. शादी में साज-सज्जा, कैटरिंग और अन्य सेवाओं के लिए दूसरे प्रदेश से लोग आए हुए थे, जिनका कोरोना जांच हुआ या नहीं ये भी संदेह के घेरे में है. ऐसे में कोरोना विस्फोट हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.

जवाब का इंतजार है।
28/04/2021

जवाब का इंतजार है।

27/04/2021

सुन लीजिये नहीं तो पूरा बिहार बर्बाद हो जायेगा।।

24/04/2021

Ram Gas agency
D - 194, Gali No - 2, West Vinod Nagar, Delhi
Near Nalnda Chowk, Near Aggarwal sweet gali, bharadwaj builders

खाली cylinder लाना है और oxygen refill होकर मिलेगा

24/04/2021

Free oxygen supply from this plant! Details of Place and phone number is in the video. Please watch and share।।

कोरोना: पीएम मोदी की बड़ी बैठक, अगले 3 महीने तक वैक्सीन, ऑक्सीजन के आयात पर कस्टम ड्यूटी हटाने का फैसला.नई दिल्ली. देश म...
24/04/2021

कोरोना: पीएम मोदी की बड़ी बैठक, अगले 3 महीने तक वैक्सीन, ऑक्सीजन के आयात पर कस्टम ड्यूटी हटाने का फैसला.

नई दिल्ली. देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक की और राजस्व विभाग का निर्देशित किया कि वैक्सीन, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस को तत्काल प्रभाव से अगले तीन महीनों के लिए पूरी तरह हटा दिया जाए. प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि अस्पतालों में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की सप्लाई में वृद्धि की तत्काल आवश्यकता है और साथ ही घर और अस्पताल में मरीजों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की भी बेहद आवश्यकता है.

प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन और मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी मंत्रालयों और विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से जुड़े उत्पादों को क्लीयरेंस देने के लिए तत्काल फैसले लिए जाए. बैठक में कोविड-19 वैक्सीन के आयात पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को भी खत्म करने का फैसला लिया गया. ये फैसला अगले तीन महीने तक प्रभावी रहेगा.

केंद्र सरकार ने इसके लिए एक नो़डल ऑफिसर नियुक्त किया है, जो कस्टम से जुड़े मामलों को डील करेंगे. केंद्र सरकार ने कहा कि आज के फैसलों से ऑक्सीजन और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. साथ ही चीजों के दाम कम रखने में भी सहायता होगी. बता दें कि देश में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक-आईसीएमआर की वैक्सीन कोवॉक्सिन से टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है. केंद्र सरकार ने इन दोनों के अलावा रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

कोरोना की दूसरी लहर के लिए बेहतर तैयारी ना करने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले तीन दिनों में यह तीसरी बड़ी बैठक है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ उत्पादन और ट्रांसपोर्टेशन को लेकर बैठक की थी. इससे एक दिन पहले उन्होंने सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक कर घरेलू स्तर पर मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना के मसले पर राष्ट्र को संबोधित किया था और माना था कि ऑक्सीजन की डिमांड में अचानक से तेजी आई है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

पतंजलि में कोरोना वायरस की एंट्री की खबर पर योग गुरू बाबा रामदेव की सफाई, कही ये बात।योग गुरू बाबा रामदेव ने पतंजलि में ...
24/04/2021

पतंजलि में कोरोना वायरस की एंट्री की खबर पर योग गुरू बाबा रामदेव की सफाई, कही ये बात।

योग गुरू बाबा रामदेव ने पतंजलि में कोरोना वायरस की एंट्री की खबरों से इनकार किया है. मीडिया में चल रही खबरों को निराधार बताते हुए रामदेव ने खुद शुक्रवार को ट्वीट कर इस बारे में सफाई दी. उन्होंने कहा- पतंजलि में एक भी व्यक्त कोरोना संक्रमित नहीं है.

रामदेव ने आगे कहा- जो आईपीडी में नए रोगी और आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए, उनका हमने कोविड प्रोटोकॉल की एसओपी के तहत टेस्ट करवाया. उसमें से भी आगंतुक सिर्फ 14 व्यक्ति पॉजिटिव मिले थे, जिन्हें हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी.

योग गुरू ने एक अन्य ट्वीट करते हुए कहा- इसके अलावा सब बातें अफवाह और झूठ है. मैं नियमित रूप से प्रतिदिन 5 बजे से 10 बजे तक योग और आरोग्य के लाइव प्रोग्राम कर रहा हूं.

गौरतलब है कि इससे पहले मीडिया में यह खबर चल रही थी कि योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट में यह कहा गया था कि ये लोग बाबा रामदेव के अलग-अलग तीन संस्थानों में मिले, इनमें से 46 कोरोना संक्रमित पतंजलि योग पीठ, 28 योग ग्राम और 9 कोरोना संक्रमित आचार्यकुलम में मिले.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Truth Untold posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share