Vanik Times

Vanik Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Vanik Times, News & Media Website, .

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों को किया संबोधित,कहा- मैं हार गया तो आपके 25 हजार होंगे खर्चनई दिल्ली।केंद्र शासित राज्...
01/02/2025

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा समर्थकों को किया संबोधित,कहा- मैं हार गया तो आपके 25 हजार होंगे खर्च

नई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में है।दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम जारी होंगे।इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो संदेश जारी कर भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया है।वीडियो जारी करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात एक कट्टर भाजपा समर्थक से हुई,उसने पूछा अरविंद जी अगर आप हार गए तो क्या होगा, मैंने भी मुस्कुराते हुए पूछा अगर मैं हार गया तो आपका क्या होगा,मैंने पूछा कि आपके बच्चे कहां पढ़ने जाते हैं तो उसने कहा- सरकारी स्कूल में,क्योंकि अब स्कूल अच्छे हैं और शिक्षक भी अच्छे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने फिर पूछा कि भाजपा शासित किस राज्य में स्कूल हमसे अच्छे हैं तो उसने कहा कि कोई नहीं।मैंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव हार गया तो मुफ्त बिजली,मुफ्त पानी,मुफ्त स्वास्थ्य सेवा,महिलाओं के लिए मुफ्त बसें और अच्छी शिक्षा ये सब चीजें बंद हो जाएंगी और इस पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने उससे कहा कि राजनीति और भाजपा को भूल जाओ और परिवार के बारे में सोचो। उसने कहा कि मैं इस चुनाव में आपको वोट दूंगा,लेकिन भाजपा को नहीं छोड़ूंगा। केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी भाजपा समर्थकों से अपील करता हूं कि अगर भाजपा की सरकार आती है तो हमारी सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा‌ कि ऐसा होने पर आपको करीब 25,000 रुपये खर्च करने होंगे,क्या आपके पास इतना पैसा है,क्या आप इसे वहन कर सकते हैं,मुझे ऐसा नहीं लगता। आपका भाई होने के नाते मैं आपसे इस चुनाव में आप को वोट देने की अपील करता हूं भाजपा छोड़ना या न छोड़ना आपकी मर्जी है, लेकिन इस चुनाव में हमें वोट दें।

बता दें कि इस बीच आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों के बाद अब 8वें विधायक ने इस्तीफा दे दिया है।दरअसल मादीपुर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक गिरीश सोनी ने इस्तीफा दे दिया है। विधायकों का इस्तीफा देना अब आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।

तीन बार पैर छूने वाले वीडियो पर बोले ओवैसी,पीएम मोदी उस शख्स के पैर पड़ते हैं जो चेहरा देखकर नाम पूछता हैनई दिल्ली।प्रधा...
01/02/2025

तीन बार पैर छूने वाले वीडियो पर बोले ओवैसी,पीएम मोदी उस शख्स के पैर पड़ते हैं जो चेहरा देखकर नाम पूछता है

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था।वीडियो में पीएम मोदी पटपड़गंज विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी के 3 बार पैर छूते नजर आए।यह वीडियो करतार नगर में आयोजित एक रैली का था,जिसमें रविंद्र नेगी ने पहले पीएम मोदी के पैर छुए। इसके बाद पीएम मोदी ने भी उनके तीन बार पैर छूए। अब इस पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा है कि पीएम मोदी एक ऐसे शख्स के पैर पड़ते हैं जो चेहरा देखकर नाम पूछता है।

मुस्तफाबाद में ताहिर हुसैन के समर्थन में ओवैसी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।ओवैसी ने कहा कि रविंद्र नेगी का अक्टूबर 2024 का एक वीडियो याद है,जिसमें उन्होंने ध्वनिप कारोबार करके बेच रहे शख्स से उसका नाम पूछा था। अब वही रविंद्र नेगी को पटपड़गंज सीट से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है और वीडियो देखो,मोदी उसके पैर पड़ रहे हैं,जो आकर आपका नाम पूछ रहा था,पीएम मोदी उसके पैर पकड़ रहे थे। ओवैसी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे लोगों के पैर पड़ते हैं जो हमारे चेहरे को देखकर पूछते हैं, बता तेरा नाम क्या है। ऐसे लोगों ने से उन्हें बहुत मोहब्बत होती है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचने के बाद क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार एक-एक कर मोदी से मिल रहे थे। इसी दौरान पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी जब प्रधानमंत्री के निकट पहुंचे तो उन्होंने झुककर अपने बाएं हाथ से पीएम मोदी के दोनों पैर छुए।इसके बाद पीएम मोदी भी उनकी ओर झुक गए और लगातार तीन बार नेगी के पैर छूते नजर आए।इस दौरान नेगी खड़े थे और वह मुस्कुरा भी रहे थे।बाद में पीएम ने उन्हें आगे बढ़ने का इशारा किया।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है।

पीएम मोदी को अक्सर देखा गया है कि जब कोई बुजुर्ग महिला या पुरुष उनके पैर छूता है तो वह भी उनके पैर छू लेते हैं,लेकिन यह संभवत: पहली बार है जब पीएम मोदी को किसी भाजपा उम्मीदवार के पैर छूते हुए देखा गया।

रविंद्र सिंह नेगी पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।नेगी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के अवध ओझा और कांग्रेस के चौधरी अनिल कुमार से है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीत दर्ज की थी। साल 2020 के इस विधानसभा चुनाव में सिसोदिया को नेगी से कड़ी टक्कर मिली थी। सिसोदिया 3,200 से अधिक मतों से यह चुनाव जीत पाए थे।

रविंद्र सिंह नेगी (48) वर्तमान में दिल्ली नगर निगम के सदस्य हैं और विनोद नगर वार्ड-198 से पार्षद हैं।नेगी क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हैं और उनकी छवि कट्टर हिन्दू की भी है। मुसलमानों की पहचान से संबंधित उनके कई विवादित वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर भी किए जाते रहे हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले आप में मची भगदड़,8 विधायक समेत कई नेता भाजपा में शामिल,जानें नामनई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्...
01/02/2025

विधानसभा चुनाव से पहले आप में मची भगदड़,8 विधायक समेत कई नेता भाजपा में शामिल,जानें नाम

नई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए अब पांच दिन बाकी हैं,लेकिन उससे पहले ही आम आदमी पार्टी में भगदड़ मच गई है।आप को बड़ा झटका लगा है।आप के 8 विधायक और कुछ वर्तमान और पूर्व पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। चुनाव से पहले इतनी बड़ी संख्या में प्रमुख आप नेताओं का भाजपा में शामिल होना केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

बता दें कि सात विधायकों के बाद कल गुरुवार को आठवें विधायक ने भी इस्तीफा दे दिया।मादीपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक गिरीश सोनी ने इस्तीफा दे दिया। इससे पहले अब तक सात विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। कुल 8 विधायकों के इस्तीफे ने पार्टी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।बताया जा रहा है कि आप के ये विधायक चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे।

जानें कौन-कौन आप नेता भाजपा में हुए शामिल

भावना गौर पालम से विधायक (दो बार की विधायक)
मदन लाल कस्तूरबा नगर से तीन बार के विधायक
गिरीश सोनी तीन बार के विधायक
राजेश ऋषि दो बार के विधायक
नरेश यादव विधायक
पवन शर्मा विधायक
रोहित मेहरोलिया विधायक
बिजेंद्र गर्ग पूर्व विधायक
अजय राय निगम पार्षद

इस मौके पर भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है और चुनाव के तीन दिन पहले इतनी बड़ी संख्या में विधायक,पार्षद और पदाधिकारी गण आपदा से मुक्ति पा गए हैं और अब दिल्ली की आपदा से मुक्ति पाने की बारी है।पांडा ने कहा कि सबसे बड़ी लोकतांत्रिक और ट्रांसपेरेंट पार्टी में सबका स्वागत है।हम दुनिया की सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था हो गए हैं और जल्द ही भारत तीसरा सबसे बड़ा देश बनने जा रहा है।दुनिया आज हमारी प्रशंसा कर रहा है।इस तरह से देश में जो प्रगति हो रही है, सबका विकास हो रहा है और युवा, महिला और समाज का हर वर्ग आगे बढ़ रहा है।

बैजयंत पांडा ने कहा कि दिल्ली देश की जैसी राजधानी होना चाहिए।हम उस तरह की दिल्ली बनाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए दिल्ली में सत्ता का परिवर्तन जरूरी है और हम भाजपा में विश्वास करते हैं कि देश सबसे ऊपर होता है फिर पार्टी और व्यक्ति होता है।

बैजयंत पांडा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ चुनाव के वक्त ही होता है।आज समय आ चुका है कि दिल्ली की प्रगति करने के लिए मोदी जी की जो गारंटी है उसे दिल्ली में लाया जाए।आप झूठ पर झूठ फैला रही है,साफ पानी,साफ यमुना का वायदा था,लेकिन क्या हुआ,घोटाले पर घोटाला हुआ है, जलबोर्ड,दिल्ली डीटीसी और राशनकार्ड में घोटाला हुआ है। जब कोविड में दिल्ली फंसा हुआ था तब उस व्यक्ति ने शीशमहल बनाया।

कुरान के अपमान पर जिसके खिलाफ भाजपा ने किया  घमासान,उस आप नेता को अपनायानई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्ली में विधानसभा...
01/02/2025

कुरान के अपमान पर जिसके खिलाफ भाजपा ने किया घमासान,उस आप नेता को अपनाया

नई दिल्ली।केंद्र शासित राज्य दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में हैं।दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी।मतदान से ऐन पहले आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।इन विधायकों में महरौली विधायक नरेश यादव भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ भाजपा ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और उन्हें सजा होने को लेकर केजरीवाल पर खूब निशाना साधा था।

दरअसल कुरान अपमान मामले में पिछले साल पंजाब की एक अदालत ने नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाई थी। तब भाजपा ने भी इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए केजरीवाल के घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और नरेश यादव को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की थी।इसी मामले से लोगों का विरोध देखते हुए आम आदमी पार्टी ने नरेश यादव का टिकट भी काट दिया था।

नरेश यादव को सजा सुनाए जाने के बाद दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी की घेराबंदी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और मुस्लिम कार्यकर्ता शामिल हुए थे।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महिला-पुरुषों ने अपने हाथों में पवित्र कुरान का अपमान,नहीं सहेगा हिंदुस्तान और कुरान का किया केजरीवाल के विधायक ने अपमान, माफी मांगो जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां ले रखी थीं।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने तब इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिंदुस्तान में हर मजहब के लोग अपनी-अपनी इबादत करते हैं और यहां सभी धर्मों का आदर होता है,लेकिन आप के विधायक ने पवित्र कुरान शरीफ का अपमान किया,जिसके लिए कोर्ट ने सजा भी सुनाई है,लेकिन इस मुद्दे पर सभी चुप हैं,क्योंकि इनके लिए मुस्लिम समाज केवल वोट बैंक है।हालांकि नरेश यादव अब उसी भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए हैं,जिन्होंने कुरान के अपमान और उन्हें सजा मिलने को बड़ा मुद्दा बनाया था।

कुरान की बेअदबी का यह मामला लगभग साढ़े आठ साल पुराना है। 24 जून 2016 को पंजाब के मालेरकोटला में सड़क पर कुरान के पन्ने बिखरे मिले थे।इसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी और गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में आप के विधायक नरेश यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि मार्च 2021 में निचली अदालत ने नरेश यादव को बेअदबी मामले में बरी कर दिया था,लेकिन इसके बाद मामले के शिकायतकर्ता मोहम्मद अशरफ ने उनके बरी होने के खिलाफ अपील दायर कर दी थी।इसके बाद पंजाब की स्थानीय जिला अदालत ने पिछले साल 30 नवंबर को कुरान की बेअदबी से जुड़े इसी मामले में महरौली विधायक नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाई थी।अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश परमिंदर सिंह ग्रेवाल की अदालत ने इस मामले में नरेश यादव को दोषी ठहराया और एक दिन बाद फैसला सुनाया।सजा सुनाने के साथ ही अदालत ने नरेश यादव पर 11,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया था।

इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने नरेश यादव का टिकट काट दिया था और महरौली से उनके स्थान पर महेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बना दिया।उधर नरेश यादव ने भी एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें बताया की जब तक अदालत से वह स-सम्मान बरी नहीं हो जाते तब तक वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। नरेश यादव ने कहा कि वह केजरीवाल की ईमानदारी से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए थे और पार्टी से उन्हें बहुत कुछ मिला है।

ब्रज में बसंत पंचमी से होगा होली का आगाज,40 दिनों तक खेली जाएगी होलीमथुरा।भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन में होली की श...
01/02/2025

ब्रज में बसंत पंचमी से होगा होली का आगाज,40 दिनों तक खेली जाएगी होली

मथुरा।भगवान श्री कृष्ण की नगरी वृंदावन में होली की शुरुआत होने जा रही है।इसका आगाज बसंत पंचमी से हो जाएगा।ब्रज का रंगों का त्योहार होली सबसे बड़ा पर्व है।ब्रज में 40 दिनों तक रंग और गुलाल की छटा बिखरेगी।मथुरा,वृंदावन और‌ बरसाना तक रंगों से सराबोर श्रद्धालु राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन दिखेंगे।ब्रजवासी होली की तैयारियों में जुटे हुए हैं।ब्रज में होली खेलने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी भारी संख्या में आते हैं और राधा कृष्ण के इस रंग में सराबोर हो जाते हैं।

ब्रज की होली विश्वविख्यात है।ब्रज की फूलों की होली, लठामार होली,लड्डू होली देखने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं।बसंत पंचमी से ब्रज में होली शुरू होने जा रही है।इस दिन विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में गुलाल उड़ाया जाएगा और भक्त अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए आतुर दिखाई देंगे।होली 40 दिनों तक खेली जाएगी।यहां देश-विदेश से भक्त अपने आराध्य के साथ होली खेलने के लिए आते हैं।

इस बार बसंत पंचमी 3 फरवरी को है। बसंत पंचमी के दिन से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर निधिवन आदि मंदिरों में भगवान अपने भक्तों के साथ होली खेलेंगे और 40 दिनों तक खेली जाने वाली होली शुरू हो जाएगी।बसंत पंचमी के दिन से होली शुरू होने की बहुत प्राचीन परंपरा है।इस दिन ठाकुर बांके बिहारी महाराज बसंती कलर की पोशाक पहनेंगे।श्रंगार आरती के बाद भक्तों पर गुलाल उड़ाया जाएगा।

ब्रज होली के लिए शासन प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे के बाद से प्रशासन बहुत सतर्क नजर आ रहा है।भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए बसंत पंचमी पर व्यवस्थाएं मंदिर में अभी से की जा रही हैं।ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में होली की तैयारी बड़ी तेजी से चल रही है।

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ की रुद्राक्ष बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा के लिए बजट में क्या हैनई दिल्ली।के...
01/02/2025

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ की रुद्राक्ष बेचने वाली वायरल गर्ल मोनालिसा के लिए बजट में क्या है

नई दिल्ली।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान जिस तरह से मीडिल क्लास और खासकर शहरी गरीबों की आय बढ़ाने पर जोर देने की बात कही हैं, उससे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा जैसी कामगारों को खासा फायदा होगा।ये बजट मोनालिसा और उन जैसे लाखों कामगारों के लिए वरदान साबित हुआ है।

अपने बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार शहरी कामगारों की सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए एक योजना लेकर आएगी। शहरी गरीबों की आय बढाई जाएगी,सरकार की इसपर नजर है,शहरी वर्कर्स के लिए स्कीम लाई जाएगी,रेहड़ी-पटरी वालों के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को नया रूप दिया जाएगा,इसके तहत बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड से ऋण की सीमा बढ़ाकर 30,000 रुपये की जाएगी।

लोकसभा में लगातार आठवां बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि इस योजना से अनौपचारिक क्षेत्र के उच्च ब्याज वाले ऋणों से राहत के माध्यम से 68 लाख से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ हुआ है।सीतारमण ने कहा कि इस सफलता के आधार पर इस योजना को नया रूप दिया जाएगा और बैंकों बैंकों और यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड से ऋण की सीमा बढ़ाकर 30,000 रुपये की जाएगी।पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम-स्वनिधि) रेहड़ी-पटरी वालों को किफायती ऋण प्रदान करने के लिए एक विशेष सुविधा है।

केंद्रीय बजट 2025-26 पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शहरी श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए एक योजना लागू की जाएगी।सीताराम ने कहा कि ऑनलाइन मंच के गिग वर्कर न्यू एज सेवा अर्थव्यवस्था को बहुत गतिशीलता प्रदान करते हैं। उनके योगदान को मान्यता देते हुए हमारी सरकार ई-श्रम पोर्टल पर उनके पहचान पत्र और पंजीकरण की व्यवस्था करेगी।

सीतारमण ने कहा कि ऐसे श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस उपाय से करीब एक करोड़ श्रमिकों को सहायता मिलने की संभावना है।सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा भी प्रदान करेगी।

महाकुंभ हादसे के बाद पहली बार संगम नगरी पहुंचे सीएम योगी,जानें क्या कहाप्रयागराज।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकु...
01/02/2025

महाकुंभ हादसे के बाद पहली बार संगम नगरी पहुंचे सीएम योगी,जानें क्या कहा

प्रयागराज।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम नगरी पहुंचे।सीएम ने महाकुंभ का जायजा लिया और बसंत पंचमी के दिन तीसरे अमृत स्नान को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।सीएम ने महाकुम्भ में मौनी अमावस्या में मची भगदड़ की घटना का जिक्र किया और मारे गए लोगों की बात की।इस दौरान सीएम ने बड़ा बयान दिया।बता दें कि भगदड़ के बाद सीएम योगी का ये पहला संगम नगरी का दौरा है।सीएम भगदड़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे।

सीएम योगी ने संतों को संबोधित करते हुए कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर संत समाज ने पूरा धैर्य दिखाया।एक चुनौती हम सभी के सामने आई,कुछ पूर्ण आत्मा एक हादसे का शिकार हो गईं,उन हालातों में भी हमारे संत समाज ने एक अभिभावक के तौर पर उस परेशानी का सामना किया और उस समस्या से हम सभी को उभारा।

सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म के विरोधी प्रयास कर रहे थे कि संतों का धैर्य जवाब दे जाए, उसके बाद जगहसाई का कार्य करवाया जाए। सीएम ने कहा कि मगर संत समाज और सभी अखाड़ों ने उस समय पूरे महाकुंभ के आयोजन को अपना आयोजन मान लिया और पुण्य आत्माओं के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि दी।इसी के साथ उन्होंने मां गंगा के प्रति अपना समर्पण और कर्तव्य भी निभाया।

सीएम योगी ने कहा कि इसी का परिणाम है कि पिछले 19 दिनों के अंदर 32 करोड़ से अधिक लोग पवित्र डुबकी लगा चुके हैं,जो यहां से जा रहा है वह यहां की गाथा और परंपरा के बारे में गुणगान कह रहा है। सीएम ने कहा कि ये गुणगान व्यक्ति का नहीं है बल्कि सनातन धर्म का है।सनातन धर्म ही मानव धर्म है,सनातन धर्म रहेगा तो मानव धर्म रहेगा,मानवता रहेगी,ये धरती रहेगी।

सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग लगातार गुमराह करके सनातन धर्म के खिलाफ हर मुद्दे पर साजिश रचने से बाज नहीं आते। सीएम ने कहा कि राम जन्म भूमि के समय से हम ये देख रहे हैं।उनका चरित्र और व्यवहार उस समय में भी जग जाहिर था और आज भी है।ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा।

बता दें कि मौनी अमावस्या के मौके पर करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे।श्रध्दालुओं की भारी भीड़ जमा होने से भगदड़ मच गई है।भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 60 श्रद्धालु घायल हो गए।भगदड़ के बाद सख्ती दिखाते हुए योगी सरकार ने बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।बसंत पंचमी के दिन तीसरे अमृत स्नान पर श्रध्दालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना है।अब तक 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी चुके हैं।अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या 45 करोड़ तक पहुंच सकती है।

आज से पांच फरवरी तक सभी स्टेशनों पर यात्रियों का एकल दिशा प्रवेश,यात्री आश्रय स्थल से करेंगे प्रवेशप्रयागराज।दुनिया के स...
01/02/2025

आज से पांच फरवरी तक सभी स्टेशनों पर यात्रियों का एकल दिशा प्रवेश,यात्री आश्रय स्थल से करेंगे प्रवेश

प्रयागराज।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन तीसरा अमृत स्नान है। अमृत स्नान के मौके पर प्रयागराज शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का एकल दिशा प्रवेश ही होगा।दो फरवरी से पांच फरवरी की रात 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन,छिवकी,नैनी,सूबेदारगंज, प्रयाग,रामबाग आदि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की एक साइड से प्रवेश तो दूसरी तरफ से निकासी होगी।इस अवधि में रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय स्थल से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा।

इस बीच मौनी अमावस्या के मौके पर लागू किया गया एकल दिशा प्रवेश में शनिवार को 24 घंटे की छूट दे दी गई है।इससे यात्रियों को राहत मिली है।रेलवे स्टेशनों पर शनिवार को दोनों ओर से यात्रियों का आवागमन चार दिन बाद हुआ।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का क्रॉस मूवमेंट न हो इसी वजह से एकल दिशा प्रवेश की व्यवस्था दो फरवरी से पांच फरवरी तक लागू रहेगी।

जानें स्टेशन वार क्या की गई है व्यवस्था

प्रयागराज जंक्शन: यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर) से दिया जाएगा।निकासी सिविल लाइंस साइड की ओर से होगी।आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को सिटी साइड स्थित गेट नंबर पांच से प्रवेश दिया जाएगा।

प्रयागराज छिवकी :यहां यात्रियों का प्रवेश प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से दिया जाएगा। यात्रियों की निकासी जीईसी नैनी रोड (प्रथम प्रवेश द्वार) की ओर से होगी। साथ ही आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जाएगा।

नैनी जंक्शन:यहां यात्रियों का प्रवेश स्टेशन रोड से और निकासी मालगोदाम की ओर (द्वितीय प्रवेश द्वार) से होगी।आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर दो से प्रवेश दिया जाएगा।

सूबेदारगंज स्टेशन:स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश झलवा (कौशाम्बी रोड) की ओर से और निकास जीटी रोड सुलेमसराय की ओर से होगी। यहां आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर तीन से प्रवेश दिया जाएगा।

फाफामऊ स्टेशन:स्टेशन पर यात्रियों का प्रवेश प्लेटफॉर्म नंबर चार की ओर से और निकास एक नंबर गेट की ओर से बनारस रोड की तरफ होगी।आरक्षित यात्रियों के लिए भी प्रवेश गेट नंबर चार नंबर की ओर होगा।

प्रयाग स्टेशन:यहां प्रवेश विश्वविद्यालय रोड की तरफ से होगा।निकासी रामप्रिया रोड की तरफ होगी।आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जाएगा।

प्रयागराज रामबाग स्टेशन:यहां प्रवेश केवल स्टेशन रोड लल्लू जी एंड संस और निकास लाउदर रोड से गेट नंबर एक, दो, तीन की तरफ से होगा। आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को आश्रय स्थल संख्या चार से प्रवेश दिया जाएगा।

झूंसी स्टेशन:प्रवेश और निकास दोनों तरफ से होगा। यहां दोनों तरफ यात्री आश्रय स्थल बनाए गए हैं।

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग,सुबह-सुबह धमाकों से दहला गाजियाबाद,कई सौ मीटर दूर मिले टुकड़ेगाजियाबाद।उत्तर प्र...
01/02/2025

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग,सुबह-सुबह धमाकों से दहला गाजियाबाद,कई सौ मीटर दूर मिले टुकड़े

गाजियाबाद।उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के साहिबाबाद में शनिवार तड़के पेट्रोल पंप के पास खड़े एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई।ट्रक में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर भरे थे।देखते ही देखते धमाकों के साथ भीषण आग लग गई।गैस सिलेंडर में एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल गया।ट्रक में हुए गैस सिलेंडर में धमाकों के बाद मौके से कई सौ मीटर दूर डिफेंस कॉलोनी में फटे हुए सिलेंडर के टुकड़े मिले हैं,जिससे लोग बाल-बाल बच गए।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।आग की चपेट में दो घर और कई वाहन आ गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार‌ गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में भोपुरा के पास दिल्ली मोहननगर रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़े एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में शनिवार सुबह 4:30 बजे गैस लीकेज से आग लग गई,जिससे हड़कंप मच गया।आग लगते ही ट्रक चालक मौके से भाग गया।देखते ही देखते आग विकराल हो गई।जलते हुए सिलेंडर आसपास की दुकानों,मकानों और उनके पास खड़े वाहनों पर जाकर गिरने लगे।लोगों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई।आसपास के लोग घरों से भागने लगे,गैस सिलेंडर में एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा।सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ सीएफओ राहुल पाल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक तीन-चार दुकान,दो मकान,दो कार और लगभग पांच दो पहिया वाहन जल चुके थे।गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप तक नहीं फैली।

सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि ट्रक में भारत गैस एजेंसी के सिलिंडर भरे हुए थे।शुरुआती जांच में गैस लीकेज की बात सामने आई है।ट्रक चालक मौके से भाग गया था,पुलिस उसकी तलाश में है।सीएफओ ने बताया कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।


बता दें कि आग की भीषण घटना के कई वीडियो सामने आए हैं।वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रक में भीषण आग लगी है। आग ने विकराल है और सिलिंडरों में धमाके हो रहे हैं।धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक जा रही है।एक-एक कर कई सिलेंडर में धमाके के साथ फटे हैं। आसपास के मकानों के शीशे भी धमाके से टूट गए हैं।धमाकों के बाद मौके से कई सौ मीटर दूर स्थित डिफेंस कॉलोनी में फटे हुए सिलेंडर के टुकड़े भी मिले हैं।

महाकुंभ में उतरी मेडिकल फोर्स,बसंत पंचमी पर खास तैयारी,360 बेड के 23 अस्पताल तैयार प्रयागराज।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक...
31/01/2025

महाकुंभ में उतरी मेडिकल फोर्स,बसंत पंचमी पर खास तैयारी,360 बेड के 23 अस्पताल तैयार

प्रयागराज।दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन तीसरा अमृत स्नान होगा।अमृत स्नान की वजह से महाकुंभ में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर की जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेडिकल फोर्स एक्टिव हो गई है। 360 बेड की क्षमता वाला 23 अस्पताल श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तैयार हो‌ गया है।इन अस्पतालों की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।एंबुलेंस और इमरजेंसी सुविधाओं की समीक्षा कर तैनाती को सुनिश्चित किया।

बता दें कि सेंट्रल हॉस्पिटल और अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं क्विक रिस्पांस के लिहाज से कारगर साबित हो रही हैं।माइनर इंजरी से लेकर गंभीर इलाज तक सभी आवश्यक सेवाएं यहां उपलब्ध करवाई जा रही हैं।इमरजेंसी कॉल्स पर मेडिकल टीम मिनटों में मौके पर पहुंच रही है।एंबुलेंस और हेल्थ फैसिलिटीज विषम परिस्थितियों में भी पूरी तरह सक्रिय है।श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सीएम योगी की प्राथमिकता में है।व्यापक स्वास्थ्य इंतजाम और पर्याप्त मेडिकल फोर्स श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।इनमें 100 बेड का एक अत्याधुनिक सेंट्रल हॉस्पिटल, 25 बेड के दो सब-सेंट्रल हॉस्पिटल, 20 बेड के आठ सेक्टर हॉस्पिटल और 20 बेड के ही दो संक्रामक रोग हॉस्पिटल भी शामिल हैं।इनके अलावा एक बेड के 10 फर्स्ट एड पोस्ट भी सक्रिय है।

बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई थी।भगदड़ में 30 श्रध्दालुओं की मौत हो गई थी और 60 घायल हो गए थे।इसके बाद से शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है।स्वास्थ्य सुविधाओं को और चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है।मेडिकल टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है,एबुलेंस तैनात हैं।

विदेश में बढ़ रहा है सनातन धर्म का प्रभाव,महाकुंभ में 150 से अधिक विदेशियों ने ली दीक्षाप्रयागराज।गंगा की धरा पर दुनिया ...
31/01/2025

विदेश में बढ़ रहा है सनातन धर्म का प्रभाव,महाकुंभ में 150 से अधिक विदेशियों ने ली दीक्षा

प्रयागराज।गंगा की धरा पर दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू है।महाकुंभ का यह अद्भुत संगम आध्यात्मिकता,रहस्यवाद और अद्वितीय संत परंपराओं का जीवंत प्रमाण है,जहां आस्था और चमत्कारों का अद्भुत मेल देखने को मिल रहा है।सनातन धर्म की शक्ति और जीवनशैली से प्रभावित होकर दुनिया भर के लोग भारतीय संस्कृति की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। 150 से अधिक विदेशी नागरिकों सनातन धर्म की दीक्षा ली है।शक्तिधाम आश्रम में मकर संक्रांति के दिन 62 विदेशी नागरिकों ने दीक्षा ग्रहण की।यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

सनातन धर्म की ओर झुकाव आध्यात्मिक साधकों तक सीमित नहीं है,बल्कि विज्ञान,कला और संगीत से जुड़े लोग भी इसे अपनाने में खासी रुचि दिखा रहे हैं।दीक्षा लेने वालों में इंजीनियर,शोधार्थी,संगीतकार और कलाकार शामिल हैं।भारत के प्राचीन ज्ञान और संस्कृति से प्रभावित होकर सनातन परंपराओं को अपना रहे हैं।भारत की प्राचीन परंपराएं और आध्यात्मिकता वैश्विक स्तर पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।

बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए एक फरवरी को 60 विदेशी नागरिक शक्तिधाम आश्रम पहुंचेंगे। इसमें इजरायल से 20, 14 अमेरिका,फ्रांस और स्विटजरलैंड के 14 नागरिक शामिल हैं।इसमें कई सनातन धर्म की दीक्षा लेंगे और आध्यात्मिक जीवन को अपनाने का संकल्प लेंगे।

महाकुंभ में बसंत पंचमी के दिन तीसरे अमृत स्नान की तैयारी जोरों पर हैं।सेक्टर 17 में शक्तिधाम आश्रम ने बसंत पंचमी के दिन भव्य अमृत स्नान के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी रजत सिंहासन पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देंगी।

शाक्तिधाम आश्रम के महामंडलेश्वर अनंत दास ने बताया कि इस बार शक्तिधाम आश्रम अपनी पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ अमृत स्नान करेगा।बसंत पंचमी के स्नान के दौरान जगद्गुरु साईं मां लक्ष्मी देवी का रथ और रजत सिंहासन विशेष रूप से फूलों की लड़ियों से सजाया जाएगा।इस अवसर पर शंख,घंटों और गाजे-बाजे के बीच महामंडलेश्वर और भक्तगण श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाएंगे।

बसंत पंचमी तक बदल जाएगा महाकुंभ में मौसम का मिजाज,होगा रात के तापमान में बदलावप्रयागराज।संगम तट पर दुनिया का सबसे बड़ा ध...
31/01/2025

बसंत पंचमी तक बदल जाएगा महाकुंभ में मौसम का मिजाज,होगा रात के तापमान में बदलाव

प्रयागराज।संगम तट पर दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ शुरू है।महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।महाकुंभ में उमड़ते श्रद्धालुओं के सैलाब के साथ अब मौसम का भी मिजाज बदलने लगा है।शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया,जो बुधवार की तुलना में 3.4 डिग्री अधिक था।वहीं न्यूनतम तापमान भी 10.6 डिग्री पर दर्ज किया गया,जो लगातार बढ़ रहा है।

महाकुम्भ में तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर जहां श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे तो वहीं मौसम की तपिश उन्हें चुनौती दे सकती है।बसंत पंचमी के दिन तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार चार फरवरी तक सुबह-शाम हल्की धुंध छाई रह सकती है,लेकिन दिन में तेज धूप निकलेगी।ऐसे में लाखों श्रद्धालुओं को दिन में बढ़ती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अब न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई है।शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया,जो बुधवार से तीन डिग्री अधिक था। आने वाले दिनों में रात का तापमान भी 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है,जिससे महाकुंभ में रुकने वाले श्रद्धालु दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी महसूस करेंगे।श्रद्धालुओं को सुबह और शाम की ठंड राहत मिलेगी,लेकिन दोपहर में तेज धूप मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।

महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना, जानें कैसे हो रही है गिनतीप्रयागराज।त्रिवेणी के संगम तट पर दुनिया का...
31/01/2025

महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना, जानें कैसे हो रही है गिनती

प्रयागराज।त्रिवेणी के संगम तट पर दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है।महाकुंभ का यह अद्भुत संगम आध्यात्मिकता,रहस्यवाद और अद्वितीय संत परंपराओं का जीवंत प्रमाण है।महाकुंभ में आस्था और चमत्कारों का अद्भुत मेल दिख रहा है।संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में अगर आप भी आए हैं तो आपको पता तक नहीं चलेगा कि एक आभासी रेखा (वर्चुअल लाइन) के पार करते ही आपकी गिनती हो जाएगी।तकनीक के संगम से ये हो रहा है।इसके लिए सबसे अधिक निर्भरता एआई यानी कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर है।एआई से मेला क्षेत्र में आने वाले सभी मुख्य रास्तों पर आभासी रेखा खींची गई है।एआई कैमरों को इस तरह से इंस्टॉल किया गया है कि आभासी रेखा पार करते ही श्रद्धालुओं की गिनती हो जाती है।एआई कैमरा श्रद्धालुओं का सिर ही नहीं गिनता,बल्कि उनकी फोटो भी अपने डेटाबेस में संग्रहीत कर लेता है।इससे यह फायदा होता है कि अगर श्रद्धालु की फोटो कहीं किसी दूसरे कैमरे में कैप्चर हो तो सॉफ्टवेयर उसे पहचान लेगा और एक ही फोटो की अलग-अलग गिनती को छांट देगा ताकि श्रद्धालुओं की गिनती वास्तविकता से ज्यादा से ज्यादा हो।

श्रध्दालुओं की गिनती करने के लिए और भी तरीके अपनाए जा रहे हैं।मोबाइल कंपनियों के टावर के बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) से भी डाटा उठाते हैं और इनके संयोजन को भी आंकड़ों के सही अनुमान के लिए उपयोग में लेते हैं।महाकुंभ में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में सभी डाटा का संकलन कर अंतिम संख्या तय की जाती है।महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना का है। 17 दिनों में अभी तक लगभग 28 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।सबसे अधिक मौनी अमावस्या के दो दिनों में लगभग 13 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

यह दुनिया का सबसे बड़ा हेड काउंट हो रहा है,जो कीर्तिमान रचेगा।श्रद्धालुओं की गिनती और ट्रैकिंग के लिए मेला क्षेत्र में 200 जगहों पर लगभग 744 अस्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,वहीं शहर के अंदर 268 जगहों पर 1107 स्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।सौ से अधिक पार्किंगों में 720 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं।इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के अलावा पुलिस लाइन कंट्रोल रूम,अरैल और झूंसी क्षेत्र में व्यूइंग सेंटर हैं।यहां से श्रद्धालुओं की मॉनिटरिंग की जा रही है।

हेड काउंट में एक श्रद्धालु की बार-बार गिनती न हो इसके लिए टर्नअराउंड साइकिल तकनीक है।घाट क्षेत्र में एक तीर्थयात्री द्वारा औसतन लिया गया समय टर्नअराउंड साइकिल माना गया है।टर्नअराउंड समय निर्धारित तीन विधियों के माध्यम से सैंपल्स का औसत आंकड़ा होता है। इसमें पहला एट्रिब्यूट आधारित खोज है, जिसके तहत पर्सन एट्रिब्यूट सर्च कैमरों के आधार पर ट्रैकिंग की जाती है।दूसरा आरएफआईडी रिस्ट बैंड पर आधारित है,जिसमें मुख्य स्नान के साथ-साथ महाकुंभ में हर दिन आने वाले श्रद्धालुओं को रिस्ट बैंड दिया जाता है। रिस्ट बैंड को ट्रैक किया जाता है,जिससे पता चल जाता है कि श्रद्धालु ने महाकुंभ में कितना समय बिताया, कितनी देर रहा।तीसरी विधि मोबाइल एप से ट्रैकिंग होगी, जिसमें श्रध्दालु की सहमति पर मोबाइल एप के जीपीएस लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रैकिंग की जा रही है।

आईजी रेंज प्रेम कुमार ने आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम की मदद से एल्गोरिदम भीड़ घनत्व निगरानी प्रणाली विकसित की है। यह एक ऐसी प्रणाली है जो वास्तविक समय में श्रद्धालुओं की भीड़ के दृश्यों वाले छवि संकेतों का विश्लेषण और प्रसंस्करण करने के लिए कंप्यूटर विजन तकनीक का उपयोग करती है। श्रद्धालुओं की भीड़ घनत्व का पता लगाने में मुख्य रूप से गति का पता लगाना और घनत्व का अनुमान लगाना शामिल है।

आचार्य लक्ष्मी नारायण के किन्नर अखाड़े से निष्कासन पर भड़के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष,कहा- कौन हैं उन्हें निकालने वाले अजय...
31/01/2025

आचार्य लक्ष्मी नारायण के किन्नर अखाड़े से निष्कासन पर भड़के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष,कहा- कौन हैं उन्हें निकालने वाले अजय दास,पहली बार नाम सुना है

प्रयागराज।आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़े से निकाले जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवीन्द्र पुरी ने नाराजगी जताई है। महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को निकालने वाले वह (ऋषि अजय दास) कौन हैं।सभी 13 अखाड़ों ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का समर्थन किया है। जूना अखाड़े ने अपने साथ स्नान करने का आश्वासन दिया था और जूना अखाड़ा उन्हें अपने साथ स्नान कराता है।

महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जूना अखाड़े के हिस्सा है।जिन्होंने (ऋषि अजय दास) पत्र जारी करके लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को हटाने की बात कही है मैंने उनका पहली बार नाम सुना है। वह किन्नर अखाड़े का संस्थापक बनना चाहते हैं।महंत ने कहा कि हम सभी अखाड़े लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के साथ हैं,हम सभी उन्हें ही जानते हैं और उनके साथ जो सदस्य है हम उनको जानते हैं। उन्होंने (आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी) जितने भी साधु-संत बनाए हैं वह सभी संन्यासी है।जहां तक मुंडन की बात है तो जितने भी किन्नर अखाड़े के सदस्य है सबने मुंडन करवाया है और गले में माला धारण करते हैं। इनके साथ ऐसा करना अत्याचार है। हमको सबको लेकर चलना है,हमें जाति से ऊपर उठकर काम करना है,हम संन्यासी अगर साथ नहीं देंगे तो किन्नर समाज कहां जाएंगे,यह लोग हमारे हैं।।

फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद किन्नर अखाड़े में घमासान शुरू हो गया है। अखाड़े के संतों की आपत्ति के बाद खुद को अखाड़े का संस्थापक होने का दावा करते हुए ऋषि अजय दास ने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को निष्कासित कर दिया है।इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है। वहीं आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इस कार्रवाई को अनुचित बताया है। उन्होंने कहा कि अजय दास को किन्नर अखाड़े से पहले ही निकाला जा चुका है, वह किस हैसियत से कार्रवाई कर सकते हैं।

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की पदवी दिए जाने को लेकर आचार्य लक्ष्मी नारायण के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी जा रही थी। फिल्म अभिनेत्री को महामंडलेश्वर बनाने को लेकर किन्नर अखाड़े में ही विरोध शुरू हो गया था। किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास और आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी इस मसले पर आमने-सामने आ गए हैं। इसी बीच अजय दास ने लक्ष्मी नारायण के साथ ही ममता कुलकर्णी को भी पद से हटा दिया है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vanik Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share