Karnal Live News 24

  • Home
  • Karnal Live News 24

Karnal Live News 24 खबर आस पास की

06/03/2023
23/11/2022
21/11/2022
13/09/2022
चंडीगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से की बातचीत॥
04/06/2022

चंडीगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से की बातचीत॥

03/06/2022

पंजाब सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर हाईकार्ट का बड़ा फैसला
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 424 लोगो की हटाई गई सुरक्षा वापिसी के आदेश दिए।

25/12/2021

1 जनवरी 2022 से हरियाणा में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ़्यू।
यह निर्णय हरियाणा सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन के चलते लिया गया है।

16/12/2021

जनसंख्या नियंत्रण और महिला सशक्तिकरण की तरफ़ बड़ा कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने शादी के लिए लड़कियों की न्यूनतम आयु 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने का फैंसला किया है।

IPS अशोक कुमार को किया सस्पेंडहरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय ने सस्पेंशन के आदेश दिए जारी, गृह मंत्री अनिल विज के भाई के ...
09/02/2021

IPS अशोक कुमार को किया सस्पेंड
हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय ने सस्पेंशन के आदेश दिए जारी,
गृह मंत्री अनिल विज के भाई के साथ अशोक कुमार का हुआ था विवाद।

09/02/2021

बड़ी खबर
लाल किले पर झंडा फहराने मामले में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जीरकपुर (पंजाब) से किया गिरफ्तार, आज किया जाएगा कोर्ट में पेश।

पहलवान योगेश्वर दत्त होंगे भाजपा के बरोदा उपचुनाव में प्रत्याशी , 2019 में भी योगेश्वर को ही मिला था टिकट ,DSP की नौकरी ...
16/10/2020

पहलवान योगेश्वर दत्त होंगे भाजपा के बरोदा उपचुनाव में प्रत्याशी , 2019 में भी योगेश्वर को ही मिला था टिकट ,DSP की नौकरी छोड़ BJP में हुए थे शामिल - Comment's & Share

योगेश्वर दत्त होंगे भाजपा के बरोदा उपचुनाव में प्रत्याशी, बड़ी माथापच्ची के बाद बीजेपी ने योगेश्वर दत्त का नाम फाइनल किया है ! बरोदा से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी के 4 संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए थे, जिसमें से योगेश्वर दत्त के नाम पर मुहर लगी है। इससे पहले 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार योगेश्वर दत्त जेजेपी और बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार हैं , अब देखना ये होगा कि कांग्रेस के उम्मीदवार कौन होते हैं !

करनाल उपायुक्त निशांत यादव ने तरावड़ी की अनाज मंडी में किया अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन -स्वयं सहायता समूह की महिल...
13/10/2020

करनाल उपायुक्त निशांत यादव ने तरावड़ी की अनाज मंडी में किया अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन -

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चलाएंगी अटल किसान मजदूर कैंटीन, कैंटीन पर मिलेगा सभी को 10 रूपये के कूपन से शुद्ध शाकाहारी भोजन

तरावड़ी 13 अक्तूबर, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित जिले की चौथी अटल किसान मजदूर कैंटीन का उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने तरावड़ी की अनाज मंडी में उद्घाटन किया और कहा कि इस कैंटीन से किसानों और मजदूरों को 10 रूपये में भरपेट शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का अवसर भी मुहैया होगा।
उपायुक्त ने मंगलवार को तरावड़ी की अनाज मंडी में जाकर जिले की चौथी अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया। इस कैंटीन में कोई भी व्यक्ति प्रात: 11 बजे से शाम तक 10 रूपये का कूपन लेकर भरपेट खाना खा सकता है। इस कैंटीन में स्वच्छ पेयजल, बैठने की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था तथा खाना खाने के बर्तनों की सुविधा दी गई है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा कैंटीन संचालकों को प्रति कूपन 15 रूपये अतिरिक्त दिए जाते है। जबकि 10 रूपये खाना खाने वाले व्यक्ति से कूपन के रूप में प्राप्त किए जाते है। यह व्यवस्था मंडी में आने वाले किसान व मजदूरों की सुविधा के लिए बनाई गई है। इस कैंटीन में प्रतिदिन 300 थालियों की सुविधा है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में इससे पहले करनाल की अनाज मंडी, घरौंडा की अनाज मंडी व करनाल के शुगर मिल में अटल किसान मजदूर कैंटीन चल रही है। इन कैंटीनों के चलने से किसानों को काफी सुविधाएं मिल रही है। किसानों को अब खाना खाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं बल्कि कम खर्चे पर उन्हें शुद्ध खाना मिल रहा है। इन कैंटीनों पर कोई भी खाना कूपन देकर प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर उपायुक्त ने कैंटीन चलाने वाली महिलाओं से विस्तार से जानकारी ली और व्यवस्था के बारे में पूछा।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक जुबिन ने बताया कि जिले मेंं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने स्वरोजगार को चलाने के लिए मिलकर कैंटीन पर काम कर रही है। इससे महिलाओं को आर्थिक लाभ हो रहा है। सरकार द्वारा 300 थालियों के पैसे प्रतिदिन दिए जाते है ताकि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कोई हानि ना हो। कईं बार खाना ज्यादा बन जाने के कारण खपत कम हो जाती है, जिसके कारण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को घाटे का अंदेशा होता है परन्तु इस घाटे को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड आर्थिक सहयोग करके पूरा कर देता है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल, डीएमईओ ईश्वर सिंह राणा, आजीविका मिशन की ब्लॉक कोर्डिनेटर मोना शर्मा, डीएफएससी निशांत राठी, मार्किट कमेटी के प्रधान नाथी राम, राकेश हंस, नरेश बंसल सहित आढ़ती उपस्थित रहे।

आज शहर तरावड़ी में शहीद भगत सिंह मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा विधायक धर्मपाल गोंदर का जोरदार स्वागत किया गया ...
30/05/2020

आज शहर तरावड़ी में शहीद भगत सिंह मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा विधायक धर्मपाल गोंदर का जोरदार स्वागत किया गया । साथ ही स्थानीय लोगों ने रेलवे अंडर ब्रिज के रुके हुए कार्य को सुचारू रूप से चलाने, चिकन की दुकानों के साथ-साथ शराब के ठेके को शहर से बाहर शिफ्ट करने की मांग रखी। मौके पर कुछ रेहड़ी संचालकों ने विधायक से मांग उठाई कि उन्हें शहर में कोई निश्चित स्थान दिया जाए ताकि उनका रोजगार भी चल सके व अतिक्रमण भी ना फैले।
इस मौके पर शहर के कई समाजसेवी व अन्य लोग मौजूद रहे। मौके पर विधायक ने बी एंड आर विभाग के अधिकारियों व नगर पालिका सचिव बलबीर रोहिल्ला को समस्याओं के समाधान बारे निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं के बारे जल्द समाधान किए जाएंगे।

साढे 7 से शाम-6 बजे तक खुल सकेंगी सैलून व बार्बर शॉपजिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का करना होगा पालन।  वैश्विक महामार...
27/05/2020

साढे 7 से शाम-6 बजे तक खुल सकेंगी सैलून व बार्बर शॉप
जिला प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का करना होगा पालन।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत जिला प्रशासन करनाल ने सैलून व बार्बर शॉप के लिए सुबह साढे 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का समय निर्धारित किया है। अब इस निर्धारित समय में ही सम्बंधित दुकाने खुलेंगी। यह जानकारी डी.सी. निशांत कुमार यादव ने दी। डी.सी. ने बताया कि सैलून व बार्बर शॉप पर सेवाएं देने वाले सभी के लिए मास्क व सैनीटाईजर का प्रयोग अनिवार्य है तथा फेस मास्क, सिर पर कवर और एपरन का प्रयोग भी सुनिश्चित करना होगा। खांसी, बुखार, जुखाम तथा गले की दर्द की शिकायत वाले किसी का भी दुकान के अंदर प्रवेश निषेध रहेगा। ग्राहक पर इस्तेमाल होने वाले सभी प्रकार के ओजारों को सैनीटाईज करना जरूरी है। प्रत्येक ग्राहक पर डिस्पोजेबल तोलियां व पेपर शीट का प्रयोग करें। व्यवसायिक स्थान पर सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ध्यान रखना होगा तथा स्टाफ व किसी ग्राहक में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी इन हिदायतों की पालना ना करने वालों से सख्ती निपटा जाएगा।

26/05/2020

कर्णनगरी में कोरोना पॉजिटिव के 17 केस एक्टिव
स्वास्थय विभाग ने लिए कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध 5700 व्यक्तियों के सैम्पल
करनाल, 26 मई (रोहित लामसर)। डी.सी. निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 5700 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए। इनमें से 5516 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 149 की रिपोर्ट आना शेष है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना के 3 पोजिटिव मामले आए है, इन मरीजों का ईलाज शुरू कर दिया गया है। जिला में अब तक 36 पॉजीटिव केसों में से 18 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर चले गये और 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा 17 केस एक्टिव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, इससे बचाव के लिए कोविड-19 की गाईडलाईन की अनुपालना अवश्य करें। सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1074 है, जिनमें से 1012 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हैं, 14 दिनों वाले कांटैक्टस व यात्रियों की संख्या 281 है तथा 15 से 28 दिनों के कांटैक्टस वाले यात्रियों की संख्या 129 है और 347 यात्री 28 दिनों का सर्विलांस पूरा कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को 9 डिस्पले नोटिस किए गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 304 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा मंगलवार को 85 सैम्पल लिए गए है।

23/05/2020

Karnal Live News 24:-
चमन गार्डन करनाल
से मिले 3 कोरोना पोज़िटिव
1 इंद्री के खेड़ा गाँव मे मिला।

22/05/2020

चंडीगढ़
सेक्टर 63 स्थित सोसायटी से हरियाणा के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया ने पुलिस के पहुंचने पर तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, पीजीआई में लहूलुहान हालत में भर्ती,

22/05/2020

करनाल लाइव न्यूज़24:-
कर्णनगरी करनाल में कोरोना के आज 2 केस ओर पॉजिटिव मिले है।
सदर बाजार इलाके को किया सील।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karnal Live News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share