KP Yadav

KP Yadav Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from KP Yadav, News & Media Website, .

04/10/2022

जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत के लोहिया की उनके घर पर हत्या कर दी गई...

04/10/2022

यदि सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे से बचाना चाहती है तो भले वह देर से जागी है लेकिन उसको नशे के अवैध कारोबार को नेस्तनाबूद कर देना चाहिये , इससे जुड़े लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना चाहिये।

03/10/2022

झांसी। पालीटेक्निक दुष्कर्म कांड में 8 छात्रों को आजीवन कारावास अदालत ने कहा कि ऐसे लोगों पर नहीं बरती जा सकती कोई रियायत।

02/10/2022

नगरपालिका मे सारे नियम, कायदे पार्षदों के लिए ही है,,, बाकी अधिकारी कर्मचारी,, कुछ भी काला-पीला करते रहें।

02/10/2022

हुक्का लाउंज जैसी चीज मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलेगी आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा मध्यप्रदेश सरकार संकल्प लेती है कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर चौतरफा प्रहार होगा, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान......

02/10/2022

12 वर्षीय बालक दोस्तों के साथ नहाते समय तालाब में डूबा तलाश जारी

कोलारस -थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरजापुर में तालाब में नहाते समय बालक डूबा तलाश जारी
जानकारी के अनुसार सुरेश कुशवाह पुत्र देवेंद्र कुशवाह
उम्र करीब 12 वर्ष आज दोपहर करीब 12 बजे अपने दोस्तों के साथ पास के ही ग्राम सरजापुर के तालाब में नहाने के लिए घर से निकाल था नहाते समय तालाब में डूब गया है एसडीआरएफ की टीम की मदद से बालक की तलाश जारी है घटना की जानकारी लगते ही घटनास्थल पर पहुंचे कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
है

 #करैरा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर करैरा आइटीबीपी माननीय डीआईजी साहब द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त डॉक...
02/10/2022

#करैरा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर करैरा आइटीबीपी माननीय डीआईजी साहब द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त डॉक्टर्स और सभी कर्मचारी एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

02/10/2022

बिहार के क्रषि मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा

01/10/2022

#सिंधिया- #तोमर #की #मुलाकात

भाजपा दफ्तर से लेकर मंत्रियों के एक दूसरे के आवास पर मेलजोल से सियासत सरगर्मी बढ़ गई है. आज रातापानी सेंचुरी गेस्ट हाउस में होने वाली भाजपा की बड़ी बैठक से पहले कल शाम और देर रात बीजेपी दिग्गज ने मेलजोल की. एक तरफ जहां बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ भोपाल पहुंचे. तो वहीं सिंधिया अपने स्वागत की जगह नरेंद्र सिंह तोमर का स्वागत करवाते नजर आए. अब देर रात तक हुई बैठकों से सत्ता और संगठन में संभावित फेरबदल होने वाली चर्चा जोर पकड़ने लगी है l

01/10/2022

भारत में 5G क्रांति... अब मुट्ठी में दुनिया !

30/09/2022

मध्य प्रदेश, दमोह जिले के पथरिया से BSP विधायक

रामबाई, कलेक्टर से बोलीं "कलेक्टर है या ढोर है.. ।।

शासकीय कॉलेज के प्रांगण में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलिकरैरा। प...
30/09/2022

शासकीय कॉलेज के प्रांगण में स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

करैरा। प्रदेश भर की तरह करैरा में भी कैलाशवासी माधवराव सिंधिया को कार्यकर्ताओं ने याद किया इस मौके भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव वीनस गोयल धनीराम यादव पूर्व विधायक शकुंतला खटीक अशोक जैन पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंडित राम गोपाल चौधरी पवन लोधी अमन लोधी सहित अन्य सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सहित सिंधिया घराने के कई निष्ठावान लोग शासकीय कॉलेज के प्रांगण में पहुंचे जहां सुबह 10:00 बजे माधवराव सिंधिया पुण्यतिथि के अवसर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए

इस मौके पर सिंधिया समर्थक वीनस गोयल व उनकी टीम ने 1 दिन पूर्व से ही महाराज माधवराव सिंधिया की गार्डन की देखरेख व्यवस्था सुचारू करवाई ,और 30 सितंबर सुबह 10:00 बजे से उक्त स्थान पर पहुंच कर सर्वप्रथम प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर बड़े महाराज की स्तुति कर प्रतिमा पर हार, फूल मालाएं पहनाकर उन्हें याद करते हुए उन्हें नमन किया



प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीनस गोयल ने कहां की स्वर्गीय बड़े महाराज माधवराव सिंधिया जी आज भी हमें विकास एवं प्रगति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं ग्वालियर संभाग ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश में उनके द्वारा रेलवे के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्य आज भी उनकी याद दिलाते हैं आगे उन्होंने बताया कि क्षेत्र से सांसद रहते हुए उन्होंने ना सिर्फ शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र बल्कि समूचे ग्वालियर अंचल को कई सौगातें दी शिवपुरी को रेल लाइन देने का कार्य उन्हीं के समय में हुआ और जिसकी वजह से आज शिवपुरी रेलवे पटली पर मौजूद है वर्तमान में श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र के विकास के मसीहा बनकर प्रगति और विकास के मार्ग पर चलकर हमें श्रीमंत कैलाश वासी माधवराव सिंधिया जी की याद दिलाते हैं भाजपा के अन्य लोगो ने कैलाश वासी माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहा उनके समय में इस अंचल को जो सौगात मिली वह आज भी हमें श्रीमंत माधवराव जी की याद दिलाती है।

केपी यादव
9893079042

30/09/2022

भोपाल: 46 नगरीय निकायों में मतगणना आज, सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना

30/09/2022

कौन बनेगा कांग्रेस का 'किंग'? अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन

29/09/2022

राजस्थान सरकार ने विधायक निधि से पशुओं के लिए एंबुलेंस खरीदने का फैसला लिया है
जिससेे बीमार एवं घायल पशुओं को ले जाया जा सकेगा अस्पताल

29/09/2022

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नही लड़ेंगे गहलोत

29/09/2022

दिग्विजय कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आखिरी समय में कैसे मार गए बाजी, 22 साल की उम्र में जीता था पहला चुनाव

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KP Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share