News India 24

  • Home
  • News India 24

News India 24 123456
(1)

हरिद्वार बार के अमर (मोन्टू भाई जी ), अकबर ( राव फ़रमान भाई जी ) ,एंथोनी (रजत भाई जी )को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं......
02/02/2024

हरिद्वार बार के अमर (मोन्टू भाई जी ), अकबर ( राव फ़रमान भाई जी ) ,एंथोनी (रजत भाई जी )को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं....

27/12/2023

आज शाम को हरिद्वार कचहरी रोशनाबाद का गेट तोड़ते हुए न्यायालय परिसर में हाथी ने किया प्रवेश.....

हरिद्वार। हरिद्वार की रोशनाबाद कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे युवा अधिवक्ता हर्षित निवासी चौक बाजार कनखल की हार्ट अटैक के का...
17/12/2023

हरिद्वार। हरिद्वार की रोशनाबाद कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे युवा अधिवक्ता हर्षित निवासी चौक बाजार कनखल की हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई है ,अधिवक्ता के आकस्मिक निधन से हरिद्वार शहर से लेकर अधिवक्ताओं में शोक है। युवा अधिवक्ता हर्षित की शादी हाल में ही हुई थी।

हर्षित के पिता पंकज शर्मा भी रोशनाबाद में अधिवक्ता हैं. वे नगर निगम की पैरवी करते हैं. हर्षित के स्व. श्री चंद्र प्रकाश शर्मा दादा भी नगर निगम के अधिवक्ता थे।
जिला बार एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष विश्वबंधु बाली शर्मा व सचिव अनुराग चौधरी व समस्त बार कार्यकारणी की ओर से दुख व्यक्त करते हुए ,श्रद्धांजलि अर्पित की गई.....

मेरे प्यारे भतीजे चौ. निर्भय सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,  महामाई काली माता अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें.........
14/12/2023

मेरे प्यारे भतीजे चौ. निर्भय सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, महामाई काली माता अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें.......

उत्तरी हरिद्वार में फिर सक्रिय हुए चैन स्क्रैचनरघटना समय रात 9: 45 बजे की है, जब एक कारोबारी (गंगा गिरी) खड़खड़ी शमशान र...
14/12/2023

उत्तरी हरिद्वार में फिर सक्रिय हुए चैन स्क्रैचनर
घटना समय रात 9: 45 बजे की है, जब एक कारोबारी (गंगा गिरी) खड़खड़ी शमशान रोड से अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से घर जा रहा था तभी पैदल भागते हुए एक युवक ने कारोबारी के गले से सोने की चेन छीन ली।

11/12/2023

महेश सिंह की रिपोर्ट

श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट आज अपनी वर्षगांठ पर दिनांक 11. 12. 2023 को प्रातः 10:00 बजे *जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद हरिद्वार के जिला बार रूम में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन आधुनिक मशीनों की टेस्टिंग द्वारा किया गया। जिसमें जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एन.के. सिंह, डॉ अभय अग्रवाल (सुपर स्पेशलिस्ट मेडिसिन) व नेत्र जांच विशेषज्ञ श्री अजय सिंह मरीजों की जांच की
राकेश शर्मा ने मधुमक्खी थेरेपी से मरीज का इलाज करा, अनूप सिंह द्वारा ई सी जी किया गया सुशील चौधरी द्वारा बीपी जांच की गई नीतू वर्मा द्वारा शुगर टेस्ट किया गया।
इस अवसर पर जिला जज माननीय सिकन्द कुमार त्यागी ने कहा कि ट्रस्ट जिस प्रकार से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है यह बहुत ही सराहनीय है मैं यहां के एवं प्रदेश की सभी स्थानीय एवं अधिवक्ता साथियों से निवेदन करूंगा कि वह समय-समय पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें जिससे कि न्याय प्रणाली में आपका कार्य सराहनीय रहे
इस अवसर पर श्री यादव अवध बिहारी चेरी टेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ पूनम गुप्ता ने बताया कि हमारे ट्रस्ट 2 वर्ष से लगातार दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक कर रही है एवं पिछले माह ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में लगभग 3 हजार बच्चों की आंखों का निशुल्क शिविर लगाकर चेक किया एवं जिन बच्चों की आंखें कमजोर पाई गई उन बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरित किया एवं जिन बच्चों की आंखें खराब थी उन बच्चों के ट्रस्ट द्वारा निशुल्क ऑपरेशन कराए गए हमारे ट्रस्ट का कार्य स्वास्थ्य शिविर लगाना ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के प्रत्ति लोगों को जागरूक करना भी है जो लगातार कर रहा है इसी श्रृंखला में आज हरिद्वार कलेक्ट मैं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ो वकीलों ने अपना चेकअप कराया इस अवसर पर बार एसोसिएशन एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्व बंधु वाली, सचिव अनुराग चौधरी, बिपिन चंद्र द्विवेदी उपाध्यक्ष, लोकेश कुमार दक्ष उपाध्यक्ष, रजत जैन एडवोकेट आय व्यय निरीक्षक द्वारा कैंप में विशेष सहयोग किया गया।
कैंप आपको सफल बनाने में डॉ पूनम गुप्ता, पंडित रामेश्वर गौड़, डॉक्टर उपेंद्र दास शर्मा, डॉ भीम दत्त सेमवाल, सुशील चौधरी, चैतन्य वशिष्ठ, रितिका रस्तोगी, दिव्यांशी चौधरी, नेहा,पवन कुमार, प्रदीप वर्मा, मुकेश वासनिय आदि उपस्थित रहे।

एडवोकेट नमित जी को शादी की वर्षगांठ बहुत बहुत कामनाएं
05/12/2023

एडवोकेट नमित जी को शादी की वर्षगांठ बहुत बहुत कामनाएं

21/11/2023

राजस्थान में प्रचण्ड बहुमत से बन रही कांग्रेस सरकार : - ललित यादव

प्रतापुर चक नंबर एक में क़रीब बीस क्रैन दस जेसीबी किया सुवागत

कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव का जन आर्शीवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी

विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में हो रहा जोरदार स्वागत, फूलों माला, चांदी का मुकुट व तलवार भेंटकर किया अभिनंदन

मुण्डवार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ललितयादव का जन
आर्शीवाद कार्यक्रम निरन्तर जारी है। उल्लेखनीय है कि यादव विभिन्न
गांवों व ढ़ाणियों में जनसम्पर्क कर कांग्रेस को भारी मतों से जिताने की
अपील कर रहे है। यादव का विभिन्न गांवों व ढ़ाणियों में जोरदार स्वागत
किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को यादव क्षेत्र के विभिन्न गांवों
व ढ़ाणियों के दौरे पर रहे। उनका ग्राम ढोढाकरी,बेलनी,प्रतापसिंहपूरा,सीलापुर,नागोडीश्रियानी पंचायत में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान यादव
ट्रैक्टर रैली के साथ गांवों व ढ़ाणियों में पहुंचे। जहां उनका अभुतपूर्व
स्वागत व अभिनंदन हुआ। ग्राम श्रियानी में क़रीब बीस क्रैन दस जेसीबी से फ़ुलो कीं बारिश की गई ग्रामीणों ने उमाशंकर सरपंच के नेतृत्व में उनका माला व साफा पहनाकर अभिनंदन करते
हुए चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। यादव ने
ग्रामीणों से संवाद करते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगे। जिस
पर जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा अपार जोश व उत्साह के साथ माला पहनाकर
स्वागत किया गया। यादव ने कहा कि राजस्थान में प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस
सरकार बन रही है।
भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त सुशासन देने के लिए कार्य करेगी। मुण्डावर ही
नहीं बल्कि पुरे प्रदेश में कांग्रेस सभी जाति वर्गो को साथ लेकर चलेगी।
इस दौरान उनका जगह-जगह माला व साफा, नोटों की माला, तलवार व चांदी का मुकुट भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दोरान
ब्लॉक अध्यक्ष मुण्डवार अखिलेश कोंसिक ब्लॉक अध्यक्ष निमराना संजय चौहान बिलू सरपंच तातारपुर अजीत सरपंच जौंनायचा भंडारी डेलीगैट मोनू नयागांव ओमप्रकाश गुरुजी
परमानंद सरपंच
समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक व ग्रामीण मौजूद रहे।

19/11/2023

कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने रविवार को कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत किया। कांग्रेस प्रत्याशी यादव ने बार्डोद से अपने दौरे की शुरुआत की। इसके बाद गिगलाना,कोलिला,गुगलकोटा,कुतींना उसके बाद काँकर में दौरा किया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के साथ भवर जितेंद्र सिंह को कई जगह फलो से तोला गया। कुतींना में भवर जितेंद्र सिंह वह ललित यादव के भाई भूपेन्द्र यादव को चाँदी का मुकट् पहना कर सुवागत किया गया भवर जितेंद्र सिंह ने कहा की कांग्रेस सात गारंटी योजनाओं की घोषणा की है।

29/10/2023

उत्तराखंड हरिद्वार जिले के ग्राम ब्रह्मपुरी रावली की सड़के हालत खस्ताहाल आम आदमी का निकलना हो रहा है दुर्भर, कूड़े गंदे जमा पानी से महामारी फैलने की है आशंका……..समाजसेवी अमरदीप रोशन

निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का दो दिवसीय दसवीं क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत समापन । 11 और 12 नवंबर, 2022 को निर्मल आश...
12/11/2022

निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का दो दिवसीय दसवीं क्रीड़ा प्रतियोगिता का विधिवत समापन ।

11 और 12 नवंबर, 2022 को निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के खेल प्रांगण में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विधिवत समापन आज बड़े जोश के साथ संपन्न हुआ ।

निर्मल आश्रम महंत बाबा राम सिंह जी महाराज जी के आशीर्वाद एवं संत जोध सिंह जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता धूमधाम से मनाई गई ।

क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ओलंपियन एथलीट सब इंस्पेक्टर श्री मनीष सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती एवं श्री पूरन सिंह दयाल, ग्रामसभा कोठार पौड़ी गढ़वाल के रहे।

जूनियर्स बालक वर्ग में बेस्ट एथलीट बने कक्षा नौवीं के छात्र मनजीत सिंह एवं बालिका वर्ग में गुंजन सीनियर वर्ग में बेस्ट एथलीट कक्षा 12 के दीपांशु थपलियाल और बालिका वर्ग में कक्षा 12 की सुकृति प्रसाद बनी । बेस्ट एथलीट को मुख्य अतिथि श्री मनीष रावत जी के द्वारा ट्रॉफी से नवाजा गया।

कक्षा 1 और 2 के छात्रों द्वारा फ्रॉग रेस में प्रथम स्थान पर प्रतीक सिंह नेगी, स्कीपिंग रेस में प्रथम स्थान पर रही हेमा शर्मा कक्षा एक। 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से दीपांशु थपलियाल, एवं बालिका वर्ग में मुस्कान कश्यप कक्षा 12वीं की छात्रा ने बाजी मारी। 800 मीटर दौड़ में कक्षा बारहवीं के कुश सदन से कुलदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर रिले रेस में अमन त्यागी, मनजीत सिंह, ऋषभ, दीप सिंह, रिदम कौर, गुंजन, अनुष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर साइकिल रेस में आदर्श राजभर तृतीय स्थान पर है एवं मीत उपाध्याय कक्षा नौ, लव सदन से प्रथम स्थान पर है। सुकृति प्रसाद कक्षा बारहवीं की छात्रा ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदित्य पोखरियाल श्रवण सदन ने भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ प्रथम चरण की प्रतियोगिताओं का समापन हुआ।

द्वितीय चरण की प्रतियोगिता 12 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह रावत जी रहे। एनजीए के खेल प्रशिक्षक श्री दिनेश प्रसाद पैन्यूली एवं पूनम चौहान जी के कुशल नेतृत्व में कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्गों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाया।

कनिष्ठ वर्ग की छात्राओं द्वारा डंबल ड्रिल एवं जुंबा डांस की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। भूमिका, 200 मीटर साइकिल रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 तथा 2 की छात्राओं द्वारा वैलून रेस का सुंदर प्रदर्शन किया गया।

प्रतियोगिता के सभी चरणों को पार कर कुश सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी अपने नाम करते हुए विजय हासिल की।प्रहलाद व श्रवण सदन क्रमशा: द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में मार्च पास्ट की ट्रॉफी भी कुश सदन ने ही प्राप्त की। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्कूल शिक्षक अमित राणा एवं शिक्षिका ज्योति पवार के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अतिथि मनीष रावत जी, रितु पटवारी जी, डीपी रतूड़ी जी, एन. ई. आई. से आत्मप्रकाश बाबू जी, एन. डी. एस. की प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी जी, एनजीए की प्रधानाचार्य सुश्री सुनीता शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका अमृतपाल ढंग ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

अब तक का सबसे फेंसी/VIP  नंबर ʀᴛᴏ हरिद्वार का 87000 की बोली पर पेशे से अधिवक्ता श्रीमती शिवांगी त्यागी W/O मयंक त्यागी ए...
12/11/2022

अब तक का सबसे फेंसी/VIP नंबर ʀᴛᴏ हरिद्वार का 87000 की बोली पर पेशे से अधिवक्ता श्रीमती शिवांगी त्यागी W/O मयंक त्यागी एडवोकेट, न्यायालय रोशनाबाद हरिद्वार के नाम दर्ज हुआ,
UK08BB8888(ᴛᴀᴛᴀ ᴀʟᴛʀᴏᴊ)

17/08/2022

हरिद्वार, खड़खड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद गिरि जी के यहां टुन्टियो में निकला गंदा पानी, क्षेत्र कि जनता में रोष, जल संस्थान के अधिकारियों की नहीं टूटी नींद.....रिपोर्टर 👉महेश सिंह

.                 साइबर सेल हरिद्वार की मेहनत लाई रंग                  जब खाते में आया अस्सी हजार का धन                 ...
20/07/2022

. साइबर सेल हरिद्वार की मेहनत लाई रंग
जब खाते में आया अस्सी हजार का धन
तो पीड़ित के चेहरे पर खुशी का चढ़ा रंग

🙂खुश🙂

श्यामपुर निवासी मेहराज अली के साथ हुई ऑनलाईन ठगी में गए ₹102,000/- में से साईबर सेल हरिद्वार टीम द्वारा CO ऑपरेशन सुश्री निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में अथक प्रयास कर ₹ 80,000/- रुपए खाते में क्रेडिट करा दिए गए हैं जबकि शेष धनराशि के बारे में कार्यवाही प्रचलित है।

👉 ऐसे हुई ठगी

शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि उसके एक मित्र को एक अज्ञात नंबर द्वारा फोन कॉल आया। जिस पर मित्र द्वारा बताया गया कि उसका कोई परिचित उसे कुछ धनराशि भेजना चाहता है। क्योंकि वह ऑन लाईन बैंकिंग नहीं करता है, इसलिए वह धनराशि को अपने बैंक खाते में जमा करवा ले। इस पर अज्ञात साईबर ठग द्वारा धनराशि देने के नाम पर उसे भेजे गए QR कोड को स्कैन कर धनराशि को अपने बैंक खाते में जमा करने हेतु कहा गया। शिकायतकर्ता के द्वारा उस पर विश्वास करते हुए QR कोड को स्कैन कर UPI Pin डाला गया था। इस प्रकार ठग द्वारा बार -बार QR कोड को स्कैन करवाया और बैंक खाते से ₹102000/- साफ हो गए।

धोखाधड़ी से ठगी गई रकम वापस मिलने पर पीडित द्वारा साइबर सेल हरिद्वार की सराहना करते हुए कहा- "मुझे उम्मीद नहीं थी कि पैसा कभी मेरे खाते में वापस भी आएगा लेकिन हरिद्वार की साइबर टीम ने मेरे खून पसीने की मेहनत मुझे वापस दिलाई है। अल्लाह इनको खूब तरक्की दे ! अल्लाह इनको बरकत दे"

साइबर क्राईम सेल
1- इंस्पेक्टर नरेन्द्र बिष्ट (प्रभारी)
2- का0 शक्ति सिंह गुसांई
3- का0 अरुण कुमार
4- का0 योगेश कैन्थौला

सन 1857 की क्रान्ति के महानायक मंगल पांडे ने सर्वप्रथम अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ विद्रोह का बिगुल फूँका था. उन्होंने अपनी हि...
19/07/2022

सन 1857 की क्रान्ति के महानायक मंगल पांडे ने सर्वप्रथम अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ विद्रोह का बिगुल फूँका था. उन्होंने अपनी हिम्मत और हौसले के दम पर समूची अंग्रेज़ी हुकूमत के सामने चुनौती पेश की थी.
भारत माँ के वीर सपूत की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन🙏

एक विदेशी पर्यटक ने उज्जैन महांकाल मंदिर से भभूति का एक पैकेट खरीदा।भभूति बेचने वाले से उसने पूछा कि इस पैकेट की एक्सपाय...
18/07/2022

एक विदेशी पर्यटक ने उज्जैन महांकाल मंदिर से भभूति का एक पैकेट खरीदा।
भभूति बेचने वाले से उसने पूछा कि इस पैकेट की एक्सपायरी डेट नहीं लिखी है,,,,,
भभूति बेचने वाले ने उसे 1 मिनट तक ऊपर से नीचे घूरा और फिर कहा
गुरु !!
ई तो एक्सपायर्ड लोगों को ही जला कर के बनी है, तो इसकी तो एक्सपायरी डेट नहीं मिलेगी,,,
लेकिन इसको खोपड़ीया पर लगा लोगे तो तुम्हारी एक्सपायरी डेट बढ़ जाएगी।

चौ. महेश सिंह /हरिद्वार दिनांक 15 जुलाई 2022 को हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट के...
15/07/2022

चौ. महेश सिंह /हरिद्वार दिनांक 15 जुलाई 2022 को हरेला पर्व की पूर्व संध्या पर आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट के छात्र-छात्राओं अध्यापक अध्यापिकाओ द्वारा वृक्षारोपण किया गया छात्र-छात्राओं द्वारा फलदार वृक्ष के पौधे लगाए गए इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है हमें अपने पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्ष लगाना अति आवश्यक है आज के आधुनिक समय में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण में असंतुलन फैल रहा है इसलिए हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए इस अवसर पर सतीश शास्त्री सुभाष चौहान अजय यादव अमित चौहान विकास यादव शाहिद अली गुड़िया रानी आदि अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे

कावड़ यात्रा के समय भी विधुत कटौती से जनता और श्रद्धालु परेशान- सुनील सेठी। जिलाधिकारी से मांग विधुत विभाग अधिकारियों को ...
15/07/2022

कावड़ यात्रा के समय भी विधुत कटौती से जनता और श्रद्धालु परेशान- सुनील सेठी। जिलाधिकारी से मांग विधुत विभाग अधिकारियों को करें निर्देशित कावड़ यात्रा के समय न हो विधुत कटौती गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर हो कार्यवाही। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों एवं क्षेत्र वासियों ने खड़खड़ी में विधुत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि कावड़ यात्रा से पूर्व भी बिजली की आंख मिचौली जारी थी अब कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है सुबह हो दिन हो या रात्रि बार बार कई घण्टो लाइट कट लग रहा है आज सुबह भी लगभग 3 घण्टे किन्ही कारणों से विधुत कटौती हुई जिसकी वजह से व्यापारियों का कच्चा सामान खराब हो रहा है सुबह सुबह लाइट जाने से पानी की समस्या भी होती है होटल धर्मशालाओं में कावड़ियों के रुके होने से वहाँ भी परेशानी और विवाद का कारण विधुत कटौती रहती है। रात्रि के समय कटौती से बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि अत्याधिक भीड़ होने से कोई भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है लेकिन विभाग की लापरवाही जनता और श्रद्धालु दोनों पर भारी पड़ रही है जनता की शिकायत है कि बिजली जाने पर भूपतवाला विधुत विभाग पर बैठे कर्मचारी फोन तक नही उठाते न ही विधुत कटौती से पूर्व कोई सूचना जारी होती है विभाग के गैर जिम्मेदार रवैये से जनता व्यापारी दोनों परेशान है । सेठी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि कम से कम कावड़ यात्रा के समय विशेषकर उतरी हरिद्वार से लेकर शिवमूर्ति तक विधुत कटौती बिल्कुल नही होनी चाहिए जिसके लिए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं कर्मचारियों की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे फाल्ट आते ही तुरंत ठीक किया जाए एवं विधुत विभाग के कर्मचारी किसी अप्रिय घटना या विधुत कट होने पर तुरंत जनता का फोन उठाये ऐसे कर्मचारी कार्यालय पर उपलब्ध होने चाहिए। कावड़ के समय विधुत को लेकर गैर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों पर तुरंत कार्यवाही कर स्थान्तरण होना चाहिए। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से विनेश शर्मा,राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, जितेंद्र चौरसिया, नाथीराम सैनी,भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी,सचिन शर्मा, गणेश शर्मा, शुभम सुखीजा,धर्मपाल प्रजापति, अमित कमती, राजेश शर्मा, मोहित कुमार, अनिल कुमार, सोनू कुमार, लव कुमार, आशीष अग्रवाल, रोहित भसीन, मनीष धीमान, राजू कुमार, रवि कुमार, मुकेश अग्रवाल उपस्तिथ रहे।

मैं दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए अस्थाई ड्यूटी पर था। मुझे दिल्ली में दो रात रुकना था, इसलिए मैं होट...
14/07/2022

मैं दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए अस्थाई ड्यूटी पर था। मुझे दिल्ली में दो रात रुकना था, इसलिए मैं होटल TAJ में रहा। मैंने इस होटल को इसकी ख्याति के कारण विशेष रूप से चुना था।

शाम को, मैंने रिसेप्शन को काॅल किया और उनसे मेरी ड्रेस को इस्त्री करने का अनुरोध किया।

थोड़ी देर बाद रूम सर्विस बॉय मेरी ड्रेस लेने आया। मैंने उसे इस्त्री के लिए अपनी वर्दी सौंप दी। वह मेरी वर्दी को देखकर हैरान हो गया और विनम्रता से पूछा सर, आप आर्मी में हैं। मैंने जवाब दिया हाँ, उसने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और मेरे साथ सेल्फी ली और कहा सर, मैं पहली बार किसी आर्मी ऑफिसर को देख रहा हूँ। मैंने उन्हें फिल्मों में ही देखा है। उन्होंने तुरंत अपने पैरों को स्टेप्ड किया और सलामी दी। उन्होंने कहा जय हिंद सर और चला गया ।

कुछ देर बाद किसी ने दरवाजा खटखटाया। मैंने दरवाजा खोला और अपने को विस्मित करने के लिए दो खूबसूरत लड़कियाँ हाथ में अपने सेलफोन के साथ खड़ी थीं। उनमें से एक ने कहा सर, हम एक सेल्फी के लिए अनुरोध करते हैं। मुझे नहीं पता था कि कैसे प्रतिक्रिया दूं। मैं एक मूर्ख की तरह मुस्कुराया। मैंने उन्हें मिनी बार से चॉकलेट दी, जैसे कि वे बच्चे हों। लेकिन आप जानते हैं, घबराहट आपके लिए क्या कर सकती है। यह विचारों के तार्किक प्रवाह को रोक देता है।

लगभग 09 बजे, मुझे रिसेप्शन से एक फोन आया, मुझसे पूछा गया कि, मैं रात के खाने के लिए नीचे आ सकता हूं क्योंकि यह कमरे में, अत्यंत विनम्र तरीके से परोसा जा सकता है। मैं रात का खाना खाने के लिए नीचे गया, तब मैंने उस जगह की असली खूबसूरती पर ध्यान दिया, आश्चर्यजनक रूप से गजब का इंटीरियर। कश्मीर के जंगलों से उतरते हुए, मेरे लिए माहौल बहुत असहज था। जिस क्षण मैंने मुख्य एरीना में प्रवेश किया, मेरे आश्चर्य का ठिकाना नही कि पूरा स्टाफ वहीं खड़ा था।

कर्मचारियों ने मुझसे प्रबंधक के साथ संपर्क किया, जो आकस्मिक रूप से अग्रणी था। मैनेजर ने कहा- हमारे होटल में आपका स्वागत है सर, हमारे होटल में आपका होना बहुत खुशी की बात है, मुझे खूबसूरत गुलदस्ता सौंप दिया। मैनेजर ने खुद मेरे साथ डिनर किया।

अगले दिन।

मेरे आश्चर्य के लिए, मुझे होटल से "राष्ट्रपति भवन" के लिए एक बीएमडब्ल्यू कार प्रदान की गई थी। सच कहूं, तो हम इस तरह के वीआईपी ट्रीटमेंट के अभ्यस्त नहीं हैं। हम अपनी जिप्सी में अधिक आरामदायक हैं।

चेक आउट का दिन।

मैं रिसेप्शन पर गया, कार्ड सौंपा।

रिसेप्शनिस्ट: आपके रहने के लिए धन्यवाद सर। आपका प्रवास कैसा था?

मैं : रुकना बहुत आराम था। मेरा बिल प्लीज।

रिसेप्शनिस्ट : आपके ठहरने को हमारे होटल द्वारा प्रायोजित किया गया है। आप हमारे राष्ट्र की रक्षा करें। तो यह आपके लिए कृतज्ञता का हमारा छोटा सा टोकन है। हम आपके संरक्षण का सम्मान करते हैं।

मैं सोचता हूँ कि मैं यह नहीं सोच रहा था कि चलो पैसे की बचत हो गयी जिससे मुझे अच्छा महसूस हुआ हो, लेकिन यह उन सम्मानों के बारे में था जो उन्होंने "ओलिव ब्लैक" के प्रति दिखाए थे।

मुझे इस कृतज्ञता से गहरा स्पर्श हुआ, हम किस महान राष्ट्र में रहते हैं।

उस घटना के बाद, मैंने TAJ समूह के होटलों के सीईओ को लिखा। मेरा मकसद यह नहीं कि घटना को बयान करना और TAJ दिल्ली के प्रबंधक द्वारा दिखाए गए सौजन्य की सराहना करना है।

मेरे आश्चर्य के का ठिकाना नहीं रहा, मुझे सीईओ से एक रिटर्न मेल मिला, जिसमें कहा गया था कि TAJ होटलों के समूह ने देश भर के TAJ होटलों में अपने ठहरने के लिए सेना के अधिकारियों को छूट देने का निर्णय लिया है।

वाह, सैनिकों को श्रद्धांजलि और सम्मान देने का एक शानदार तरीका है।

#टाटा में सबसे अच्छा काम नैतिकता का वातावरण है।

इसलिए वे अन्य कॉर्पोरेट्स के विपरीत सबसे अमीर नहीं हैं ....।
तो फिर अगर आपके पास नैतिकता के बिना पैसा है तो आप समाज के लिए अच्छे नहीं हैं…।

रतन टाटा (रत्न) जिंदाबाद,...आप हैं सही मायने में भारत रत्न...

जैसा कि एक आर्मी ऑफिसर द्वारा साझा किया गया।

🙏




फोटो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
11/07/2022

फोटो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

हरिद्वार। एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीद संबंधी समयबद्ध सूचनाएं उपलब्ध न कराने पर उत्तराखण्ड सूचना आयोग ने नगरपालिका शिवालिकनगर...
11/07/2022

हरिद्वार। एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीद संबंधी समयबद्ध सूचनाएं उपलब्ध न कराने पर उत्तराखण्ड सूचना आयोग ने नगरपालिका शिवालिकनगर के अधिशासी अधिकारी/लोकसूचना अधिकारी अंकित राणा पर पच्चीस हजार का जुर्माना लगाया है।
शिवालिकनगर नगर पालिका के विरूद्ध स्ट्रीट लाइट खरीद में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सुभाषनगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोक चन्द्र भट्ट द्वारा सूचना के अधिकार के तहत लोकहित में 27 नवंबर, 2020 को नगरपालिका के लोक सूचना अधिकारी/अधिशासी अधिकारी से एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीद संबंधी दस बिन्दुओं पर समयबद्ध सूचना मांगी गई थी। लेकिन लोक सूचना अधिकारी ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी। विभागीय अपीलीय अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील दायर करने के बाद भी उनकी अपील नहीं सुनी गई। जिसके बाद 20 फरवरी, 2021 को त्रिलोक चन्द्र भट्ट द्वारा शिवालिकनगर नगर पालिका के लोकसूचना अधिकारी और प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी के विरूद्ध उत्तराखण्ड सूचना आयोग देहरादून में द्वितीय अपील प्रेषित की गई।
उत्तराखण्ड सूचना आयोग ने अपीलार्थी को डेढ़ साल तक सूचना न दिये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक सूचना अधिकारी और विभागीय अपीलीय अधिकारी को 30 मई, 2022 को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग का नोटिस मिलते ही लोक सूचना अधिकारी ने आनन फानन में अपीलार्थी को आधी अधूरी और अस्पष्ट सूचनाएं भेज दी। लेकिन दोनों अधिकारियों द्वारा अपीलार्थी को अब तक सूचनाएं उपलब्ध न कराये जाने और प्रथम अपील न सुने जाने पर कोई स्पष्टीकरण नही दिया।
उत्तराखण्ड सूचना आयोग, देहरादून में हुई सुनवाई में लोक सूचना अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी अंकित राणा मामले की सुनवाई कर रहे राज्य सूचना आयुक्त अर्जुन सिंह के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुये और न ही उन्होंने अपने समकक्ष अथवा एक पद नीचे के अधिकारी को प्रतिनिधि नामित करते हुए भेजा। इसके विपरीत उन्होंने एक आउट सोर्स कर्मी प्रथम कुमार को आयोग में होने वाली सुनाई में भेज दिया। सूचना आयोग ने समयबद्ध सूचनाएं न देने और सूचना आयुक्तों के आदेशों संबंध में सजगता और जागरूकता की कमी के साथ इसे घोर लापरवाही मानते हुए उन पर 25000 रूपया जुर्माना लगा दिया है। राज्य सूचना आयुक्त ने आदेश दिया है कि यह राशि तीन में माह के भीतर राजकोष में जमा की जाय। उनके द्वारा यह राशि जमा न कराये जाने पर लोक प्राधिकारी/नगर पालिका परिषद को उनके वेतन से जुर्माने की राशि की कटौती के आदेश दिये गये हैं।
आयोग ने सूचना का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को गभीरता ने न लेने और श्री भट्ट की प्रथम अपील का निस्तारण न करने पर प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु लोक प्राधिकारी को संस्तुति भेजी है।

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की पत्नी   का मेदांता अस्पताल में निधन. खराब स्वास्थ्य के कारण वो पिछले 4 दिनों से अ...
09/07/2022

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की पत्नी का मेदांता अस्पताल में निधन. खराब स्वास्थ्य के कारण वो पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं.

गांजा तस्कर और चोरों की टोली पर कोतवाली नगर हरिद्वार की कार्यवाही 👉 गांजा तस्करी में सगी बहनों सहित युवक गिरफ्तार 👉 ब्ले...
09/07/2022

गांजा तस्कर और चोरों की टोली पर कोतवाली नगर हरिद्वार की कार्यवाही

👉 गांजा तस्करी में सगी बहनों सहित युवक गिरफ्तार
👉 ब्लेड कटर सहित चोर टोली के तीन सदस्य गिरफ्तार

●मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर हरिद्वार की हर की पौड़ी चौकी पुलिस ने...

1- 👵🏻 पत्नी _____ निवासी हमीरपुर, एटा उत्तर प्रदेश हाल निवासी तेलीवाला रूडकी हरिद्वार
2- 👵🏻 पत्नी _____ निवासी हमीरपुर थाना सडपुरा जिला एटा उत्तर प्रदेश
3- धर्मवीर निवासी रामा, मथुरा उत्तर प्रदेश

... को दिनांक 08.07.22 को नया घाट हर की पौडी से 13 किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

● गंगा घाटों पर हो रही चोरियों को रोकने के मकसद से चलाए गए तलाशी अभियान के तहत चौकी रोड़ीबेलवाला पुलिस ने दिनांक 08.07.22 को शुलभ शौचालय के पास झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला से...

1- सतीश निवासी फतण गांव लक्सर
2- आशीष निवासी दुर्गानगर बैकुण्ठ धाम खडखडी व
3- मनोज निवासी विजय नगर पानीपत हरियाणा

... को चोरी एवं जेब काटने के उद्देश्य से योजना बनाते हुए ब्लैड कटर के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद हरिद्वार के देहात क्षेत्र में कांवड़ श्रद्धालुओं का खासा दबाव बना रहता है। देहात क्षेत्र से ह...
08/07/2022

कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद हरिद्वार के देहात क्षेत्र में कांवड़ श्रद्धालुओं का खासा दबाव बना रहता है। देहात क्षेत्र से ही अधिकतर कांवड़िये मुजफ्फरनगर, मेरठ, दिल्ली, हरियाणा इत्यादि स्थानों को जाते हैं। इसके अतिरिक्त ईद जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार में भी खासी सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है।

इसी को देखते हुए आज SP R प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा आगामी कांवड़ मेला व ईद के संबंध में देहात क्षेत्र के सभी CO'S, SHO'S & SO'S की बैठक ली गई जिसमें सभी को विगत वर्षों के मेले में आई कठिनाईयों व उनसे निपटने में कारगर तरीकों एवं इस वर्ष ध्यान दी जाने वाली महत्वपूर्ण बातों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

माँ काली पर अभद्र पोस्टर बनाने वाली फिल्म मेकर लीना मणि मेकलाई पर हो कठोर कार्यवाही - सुनील सेठी , मोदी जी को लिखा पत्र ...
08/07/2022

माँ काली पर अभद्र पोस्टर बनाने वाली फिल्म मेकर लीना मणि मेकलाई पर हो कठोर कार्यवाही - सुनील सेठी , मोदी जी को लिखा पत्र सनातन धर्म देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की सजारूप बने कठोर कानून माँ काली पर आपत्तिजनक पोस्टर बनाने वाली फिल्म मेकर लीना मणि मेकलाई पर हो कठोर कार्यवाही।। सामाजिक कार्यकर्ता महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मोदी जी को पत्र लिखकर सनातन धर्म देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर करोड़ो भक्तों की भावनाओ को ठेस पोहचाने के जुर्म में सजा का प्रावधान करते हुए कठोर से कठोर कानून बनाने की मांग की। सेठी ने पत्र में लिखा कि कुछ दिन पूर्व फ़िल्म मेकर लीना मणि मेकलाई द्वारा माँ काली पर अभद्र पोस्टर जारी किया गया जिससे माँ काली के उपासकों पर गहरा दुःख पोहचा है करोड़ो मां काली के भक्तों की भावनाओ को ठेस पोहची है जिसके लिए जिम्मेदार फ़िल्म मेकर को कठोर सजा मिलनी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे दुससाहस करने की कोई हिम्मत न करें। ऐसे फ़िल्म प्रोडक्शन को तत्काल बंद कर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए । पत्र लिखकर कानून बनाने की मांग करने वालों में मुख्य रूप से जितेंद्र चौरसिया,नाथीराम सैनी, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, राजेश भाटिया,मनोज ठाकुर, राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, गौरव गौतम, कुलदीप सिंह, उमेश चौधरी, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा,धर्मपाल सिंह, गणेश शर्मा, अनिल कुमार, मयंक सैनी रहे।

आज सुबह रामनगर-कोटद्वार मार्ग पर स्थित ढेला रोखड़ रपटे पर एक कार अचानक पानी का तेज बहाव में आकर रोड के नीचे रोखड़ में फंस...
08/07/2022

आज सुबह रामनगर-कोटद्वार मार्ग पर स्थित ढेला रोखड़ रपटे पर एक कार अचानक पानी का तेज बहाव में आकर रोड के नीचे रोखड़ में फंस गई। मौके पर पहुंचते ही SDRF व स्थानीय पुलिस ने आमजन के सहयोग से राहत कार्य शुरू किया जिसमें 01 महिला को ज़िंदा बचाया व 09 शवों को बाहर निकाला गया।

आज दिनांक 8 जुलाई को भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट महोदय कार्यालय पर ज्ञापन दिया जो ज्ञापन दिया गया...
08/07/2022

आज दिनांक 8 जुलाई को भैरव सेना संगठन के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट महोदय कार्यालय पर ज्ञापन दिया जो ज्ञापन दिया गया शहर अध्यक्ष बक्षी चौहान जी के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन में कहा गया है कि सावन माह में हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में चल रही अवैध मांस की वह शराब बिक्री को रोका जाए क्योंकि यह सभी मास की दुकाने घनी आबादी क्षेत्रों में है जितना भी जानवर कटता है उसका खून गंगा जी में जाता है वह वेस्ट मास् भी गंगा जी में डाला जाता है इस विषय को हम कई हजार बार आपको बता चुके लेकिन जिला प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रहा जबकि हाईकोर्ट का आदेश है कि बिना स्लाटर हाउस के जानवर नहीं काट सकते उसके बावजूद भी सैकड़ों जानवर रोज काटे जा रहे हैं और वेस्ट मास मां गंगा में डाला जा रहा है खून गंगा में बहा जा रहा है इससे करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंच रही है करोड़ों शिवभक्त हरिद्वार गंगा जल लेने आते हैं अनेकों घाटों पर वह स्नान करते हैं उसी गंगा में खून और वेस्ट मांस जा रहा है इस अवैध कार्य से शहर में अशांति फैल सकती है माहौल खराब हो सकता है अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि वैसे तो यह सभी अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानें हैं आपको भी ज्ञान है यह सब कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा है और यह अपनी जेब भर रहे हैं और करोड़ों लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं 13 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक सभी कच्चे-पक्के मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में भैरव सेना संगठन जिला अध्यक्ष हरिद्वार चरणजीत पाहवा शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान शहर महामंत्री संजय मेहरा कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता संगठन के युवा नेता विक्की चौहान सत्येंद्र यादव गगन शर्मा मुकेश उर्फ बब्बू चौहान श्याम सुंदर शर्मा बिजेंदर पवार आदि

उत्तराखंड में 19 अगस्त से शुरू होगी सेना में अग्निवीरों की भर्तियां
07/07/2022

उत्तराखंड में 19 अगस्त से शुरू होगी सेना में अग्निवीरों की भर्तियां

कलियर पुलिस ने नशे के सैकड़ों इंजेक्शन के साथ दबोचा, नशा तस्कर          समाज में नशा घोलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवा...
07/07/2022

कलियर पुलिस ने नशे के सैकड़ों इंजेक्शन के साथ दबोचा, नशा तस्कर

समाज में नशा घोलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए SO कलियर मनोहर भंडारी के सजग नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशा तस्कर रूपलाल निवासी लुधियाना, पंजाब को नशे के 150 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम--
SO कलियर मनोहर भंडारी
SI देवेंद्र सिंह चौहान
का0 दीपक रावत, का0 तेजपाल

*हरिद्वार* फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्...
07/07/2022

*हरिद्वार* फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने संगठन का विस्तार करते हुए हर की पौड़ी, काली मंदिर नया घाट, कांगड़ा घाट, भीमगोडा चौक इत्यादि क्षेत्रों के फेरी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता, महामंत्री राजू जैन, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील सैनी, मंत्री विजेंद्र कुमार, संगठन मंत्री सुनील साहू, सदस्य भूषण अरोड़ा, सुनील केसरी, विजय कुमार, चंद्रपाल, भूपेश मानसिंह को नियुक्त कर संरक्षक अशोक कुमार कश्यप, हरिकिशन कश्यप, राजकुमार को भी मनोनीत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को और ज्यादा से ज्यादा संगठित कर राज्य सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में शहरी समृद्धि के तहत स्वरोजगार सुरक्षित कर संघर्ष के साथ प्रयास जारी रखेंगे।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड शासन द्वारा 03 मई वर्ष 2022 के आदेशों के अनुपालन के लिए रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा संगठित करने की मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने कहा प्राचीन काली मंदिर, रेलवे सुरंग से भीमगोडा तक रेलवे लाइन की तरफ वर्ष 2012 में वेंडिंग जोन चिन्हित किया जा चुका है, वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार हर की पौड़ी से भीमगोडा तक लगभग 725 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को निगम प्रशासन की और से सर्वे यलो कार्ड निर्गत किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा पूर्व की 29 जून की नगरीय फेरी नीति समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थलों के रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को कावड़ मेला को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर चलती फिरती रेडी पटरी लघु व्यापारियो को नगर निगम प्रशासन की और से कारोबारी अनुमति के साथ लाइसेंस व परिचय पत्र दिया जाना न्याय संगत होगा।

रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों की चुनावी आम सभा का आयोजन कांगड़ा घाट पर किया गया सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता सुभाष कुमार ने की, संचालन जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल ने किया, सभा को संबोधित करते लघु व्यापारियों में मनोज कुमार मंडल, राजकुमार एंथनी, अशोक कुमार कश्यप, चंद्र मोहन सक्सैना, मान सिंह बिष्ट, विजय रावत, मोहन लाल शर्मा, सुमित्रा देवी, सुनीता चौहान, मुन्नी देवी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News India 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share