WNE हिन्दी

  • Home
  • WNE हिन्दी

WNE हिन्दी we provide knowledge perspective News to Global, Historical, Medical,
etc.

L'eak'ed वीडियो वायरल होने बाद इन्फ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता ने किया सु'सा'इड? जानिए सच्चाई?, पढ़ें पूरी खबर:- https://viraly...
09/11/2023

L'eak'ed वीडियो वायरल होने बाद इन्फ्लुएंसर गुनगुन गुप्ता ने किया सु'सा'इड? जानिए सच्चाई?, पढ़ें पूरी खबर:- https://viralyojana.com/gun-gun-gupta-viral-video-full-link/
िन्दी

04/11/2023

िन्दी

तीन हफ्तों में ही बिग बॉस 17 से बाहर होंगे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन! ये होगा कारण👇https://ndtv.in/television/ankita-l...
03/11/2023

तीन हफ्तों में ही बिग बॉस 17 से बाहर होंगे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन! ये होगा कारण👇
https://ndtv.in/television/ankita-lokhande-and-vicky-jain-can-be-evicted-from-bigg-boss-17-within-three-weeks-for-this-reason-in-bb17-new-promo-4540832/amp/1 =From%20%251%24s&aoh=16990236548954&csi=0
&referrer=https%3A%2F%2Fwww.google.com
िन्दी #

# VickyJain #
Ankita Lokhande

गाजीपुर: TVS महालोन एवं एक्सचेंज मेला की धूम👉गाजीपुर। जायसवाल TVS, गाजीपुर द्वारा लंका मैदान के बाहर महालोन एवं एक्सचेंज...
03/11/2023

गाजीपुर: TVS महालोन एवं एक्सचेंज मेला की धूम

👉गाजीपुर। जायसवाल TVS, गाजीपुर द्वारा लंका मैदान के बाहर महालोन एवं एक्सचेंज मेला का आयोजन किया गया है l मेले मे धनतेरस के शुभ अवसर पर बम्पर आफर दिया जा रहा है जिसमें ₹5000/- तक फेस्टिवल बाउचर, स्मार्ट वाच, इयर बड, 5% कैश बैक या ₹3000 का पेट्रोल दिया जा रहा है l धनतेरस बुकिंग पर Priority का डफल बैग भी तुरंत मिल रहा है l मेले पर पुरानी गाड़ियों को एक्सचेंज करके नयी गाड़ी मिलने की भी सुविधा उपलब्ध है l इस अवसर पर MDसुभीत जायसवाल ने बताया कि धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का सबसे सही समय है l इस समय साल की सबसे बड़ी स्कीम के साथ फाइनेंस स्कीम में मात्र 5000 से 10000 जमा करके भी गाड़ियां मिल जा रही है और व्याज भी मात्र 5.99% से शुरू है l मेले के पहले दिन 22 ग्राहको ने बुकिंग किया और 5 लोगों को तुरंत गाड़ी की डिलीवरी दिया गया।



ashwanicommon

Gazipur news:फाइव स्टार होटल की तरह दिखने वाले ग्राम सचिवालय का चार नवम्बर को होगा भव्य लोकार्पणऔर आगे पढ़ने के लिए क्लि...
03/11/2023

Gazipur news:फाइव स्टार होटल की तरह दिखने वाले ग्राम सचिवालय का चार नवम्बर को होगा भव्य लोकार्पण
और आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें 👉https://www.hindektatimes.com/17309/
िंदी






जियो स्टूडियो के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में आज जिया शंकर ने कुछ ऐसी हरकत की कि उसे देख सोशल मीडिया पर ऑडियंस...
22/07/2023

जियो स्टूडियो के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में आज जिया शंकर ने कुछ ऐसी हरकत की कि उसे देख सोशल मीडिया पर ऑडियंस ने शेम ऑन जिया यानी जिया शंकर को शर्म आनी चाहिए ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, जिया शंकर ने एल्विश यादव को पीने के लिए पानी देते हुए जिया ने उनके पानी में साबुन मिक्स किया. हालांकि एल्विश ने बिना देखे वो पानी पी लिया, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि इस पानी में साबुन है तो उन्होंने वही पानी जिया को पीने को कहा. तब जिया ने एल्विश से कहा कि “अरे किसी ने उस ग्लास को ठीक से धोया नहीं था और मैं किसी का झूठा पानी नहीं पीती.”

22/06/2023

सुल्तानपुर जेल में पेड़ से लटका मिला दो कैदियों का शव, कांग्रेस नेता की हत्या में थे आरोपी िंदी news

हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है, बृहस्पति. इसकी कुछ नई तस्वीरें आई हैं. इनमें बृहस्पति जैसा दिख रहा है, वैसा हम इंसा...
31/08/2022

हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है, बृहस्पति. इसकी कुछ नई तस्वीरें आई हैं. इनमें बृहस्पति जैसा दिख रहा है, वैसा हम इंसानों ने उसे पहले कभी नहीं देखा. जेम्स वेब टेलिस्कोप की ली ये तस्वीरें वैज्ञानिकों ने 22 अगस्त को जारी कीं. इनमें बृहस्पति की नॉदर्न और सदर्न लाइट्स के अद्भुत नजारे हैं. बृहस्पति का ग्रेट रेड स्पॉट भी दमकता हुआ दिख रहा है. इन इन्फ्रारेड तस्वीरों को कृत्रिम तरीके से नीले, सफेद, हरे, पीले और नारंगी रंगों में रंगा गया है, ताकि उसके फीचर्स उभरकर सामने आएं.
बृहस्पति इतना विशाल है कि इसके इक्वेटर में पृथ्वी के आकार के करीब 11 ग्रह समा सकते हैं. आकार की इस तुलना को आप नासा के दिए उदाहरण से भी समझ सकते हैं. इसके मुताबिक, अगर धरती को अंगूर बराबर मानें, तो बृहस्पति बास्केटबॉल जितना है. ये गैस से बना एक ग्रह है और इसीलिए यहां धरती जैसी सतह नहीं है. इसका वातावरण ज्यादातर हाइड्रोजन और हीलियम से बना है. इसके पास 75 से ज्यादा चांद हैं.
आपने बृहस्पति ग्रह की तस्वीरों में उसके चारों ओर गोल घेरे वाली धारियां देखी होंगी. इन्हें स्ट्राइप्स और र्स्वल्स कहा जाता है. ये दरअसल अमोनिया और पानी से बने ठंडे बादल हैं, जो हाइड्रोजन और हीलियम के वातावरण में तैरते रहते हैं. इसका ग्रेट रेड स्पॉट एक अति विशाल तूफान है, जो आकार में धरती से करीब दोगुना है और करीब एक सदी से चल रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, बृहस्पति की स्थितियां जीवन के लिए मुनासिब नहीं हैं. लेकिन इसके कुछ चंद्रमाओं में ऊपरी परत के नीचे समुद्र हैं, जो शायद जीवन को सपोर्ट कर सकें.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when WNE हिन्दी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share