Samachar Plus Chhattisgarh

  • Home
  • Samachar Plus Chhattisgarh

Samachar Plus Chhattisgarh खबर वही जो हमने कही

छत्तीसगढ़ के हजारों रेलवे यात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने करीब चार महीने से रद्द 27 ट्रेनों को फि...
09/07/2022

छत्तीसगढ़ के हजारों रेलवे यात्रियों को भारतीय रेलवे ने बड़ी राहत दी है। रेलवे ने करीब चार महीने से रद्द 27 ट्रेनों को फिर बहाल कर दिया है। इनमें 16 एक्सप्रेस और 11 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने इन्हें 10 से 17 जुलाई तक बहाल किया है। मार्च महीने से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को लगातार रद्द किया जा रहा था। रेलवे ने कई अन्य गाड़ियां शुरू करने की बात कही थी, लेकिन फिर इन्हें भी रद्द करके 16 जुलाई से चलाने का आदेश दिया था।

छत्तीसगढ़ अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी देने वाला भारत का नया राज्य बन गया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को अपनी ईवी ...
08/07/2022

छत्तीसगढ़ अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी देने वाला भारत का नया राज्य बन गया है। राज्य सरकार ने गुरुवार को अपनी ईवी नीति का एलान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान Chhattisgarh EV Policy 2022 को मंजूरी दी गई। नीति का मकसद न सिर्फ सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में इजाफा करना है, बल्कि आने वाले दिनों में राज्य को ईवी मैन्युफेक्चरिंग हब के रूप में विकसित करना है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 5 जुलाई को एक भूमिगत कोयला खदान में खड़े ट्रक पर ओवरहेड कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने से साउथ...
06/07/2022

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 5 जुलाई को एक भूमिगत कोयला खदान में खड़े ट्रक पर ओवरहेड कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने से साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) के एक कर्मचारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान राधेश्याम (54) के रूप में हुई है, जो ट्रक की ड्राइविंग सीट पर बैठा था। कोयला संग्रह कंटेनर के गिरने पर ट्रक पूरी तरह से कुचल गया।

कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश के गाज...
05/07/2022

कांग्रेस पार्टी की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन को गिरफ्तार करने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले स्थित इंदिरापुरम पहुंच गई है। मुश्किलों में खुद को घिरा देख एंकर ने योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन के बाद जारी बचाव-कार्य रविवार को भी जारी है। रविवार शाम तक हादस...
04/07/2022

मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलवे निर्माण स्थल पर भूस्खलन के बाद जारी बचाव-कार्य रविवार को भी जारी है। रविवार शाम तक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। इस हादसे में भिलाई के नेहरु नगर निवासी ले. कर्नल कपिल देव पांडेय भी शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कर्नल कपिल पांडेय की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि भिलाई के नेहरु नगर निवासी ले. कर्नल कपिल देव पांडेय जी के मणिपुर लैंडस्लाइड में शहीद होने का दुखद समाचार मिला।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक युवक ने शिकायत की है कि उसे भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पो...
03/07/2022

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक युवक ने शिकायत की है कि उसे भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पोस्ट डालने के लिए जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश नगर के कुम्हारी नगर का निवासी है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने कहा कि नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखने के कारण उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। जगत की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हरियाणा सरकार के 13 अफसर नागरिक, आपराधिक, राजस्व कानून और वित्तीय नियमों की परीक्षा में फेल हो गए हैं। सहायक आयुक्त और अ...
02/07/2022

हरियाणा सरकार के 13 अफसर नागरिक, आपराधिक, राजस्व कानून और वित्तीय नियमों की परीक्षा में फेल हो गए हैं। सहायक आयुक्त और अतिरिक्त सहायक आयुक्त स्तर के इन अफसरों को अब मजिस्ट्रेट की शक्तियां नहीं मिल पाएंगी। चार से आठ अप्रैल 2022 के बीच हुई परीक्षा में कुल 30 अधिकारी शामिल हुए थे।


छत्तीसगढ़ में गुरुवार को दो बड़े कारोबारियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे। इस सर्च अभियान में 600 से अधिक अध...
01/07/2022

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को दो बड़े कारोबारियों के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे। इस सर्च अभियान में 600 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी तैनात होने की बात आ रही है। बड़ी संख्या में सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस भी तैनात है। आईटी विभाग की टीमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ-साथ कवर्धा, जशपुर, बिलासपुर, राजगढ़ और दुर्ग जिलों में कारोबारियों की संपत्ति और कमाई की जांच कर रही है।

पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन 30 जून को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव लाया जाएगा। मंगलव...
30/06/2022

पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन 30 जून को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव लाया जाएगा। मंगलवार को सदन में शून्यकाल के दौरान विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा को जवाब देते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा था कि अग्निपथ योजना राजग सरकार का एक तर्कहीन और अनुचित कदम है जो भारतीय सेना के बुनियादी स्वरूप को नष्ट कर देगा।


छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के एक विधायक विक्रम मंडावी का अग्निपथ योजन के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर उकसाने...
29/06/2022

छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के एक विधायक विक्रम मंडावी का अग्निपथ योजन के खिलाफ प्रदर्शन करने को लेकर उकसाने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो में कांग्रेस विधायक को कथित तौर पर युवाओं को बिहार की तरह केंद्र की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना का विरोध करने के लिए कहा जा रहा है। जैसे बिहार में वाहनों को जला दिया गया था और हिंसा की अन्य घटनाओं की सूचना सामने आई थी।

पंजाब में औद्योगिक विकास के लिए बजट में 2503 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बिजली सब्सिडी को लेकर सरकार ने राहत दी है। क...
28/06/2022

पंजाब में औद्योगिक विकास के लिए बजट में 2503 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बिजली सब्सिडी को लेकर सरकार ने राहत दी है। कहा है कि उद्योग के लिए बिजली सब्सिडी जारी रहेगी लेकिन उद्योग को पांच रुपये प्रति यूनिट बिजली देने पर सरकार ने बजट में कोई फैसला नहीं किया। उद्यमियों के लिए परेशानी का सबब बने वैट रिफंड के मुद्दों को छह महीने के भीतर सुलझाने का सरकार ने आश्वासन दिया है।

पंजाब सरकार में सीएम भगवंत मान के बाद अगर कोई पावरफुल मंत्री है तो वह शिक्षा और खेल मंत्री मीत हेयर और वित्त मंत्री हरपा...
27/06/2022

पंजाब सरकार में सीएम भगवंत मान के बाद अगर कोई पावरफुल मंत्री है तो वह शिक्षा और खेल मंत्री मीत हेयर और वित्त मंत्री हरपाल चीमा हैं। दोनों दिल्ली के सीएम अरविंदर केजरीवाल के काफी निकटवर्ती हैं। मीत हेयर युवा आप के प्रदेश प्रधान रह चुके हैं जबकि हरपाल चीमा कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के समय नेता प्रतिपक्ष लेकिन संगरूर लोकसभा उपचुनाव में दोनों के विधानसभा हलके आप उम्मीदवार की हार का मुख्य कारण बने।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में 100 घंटे से अधिक समय तक बोरवेल में फंसे रहने के बाद बचाए गए 11-वर्षीय बच्चे को शनिवार को ...
26/06/2022

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में 100 घंटे से अधिक समय तक बोरवेल में फंसे रहने के बाद बचाए गए 11-वर्षीय बच्चे को शनिवार को एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चिकित्सकों के अनुसार, इस दुर्घटना की वजह से जख्मी हुए और गंभीर संक्रमण से पीड़ित राहुल साहू अब बिल्कुल ठीक है और चल-फिर सकता है। राहुल को शनिवार सुबह छुट्टी मिलते वक्त बिलासपुर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अस्पताल में मौजूद थे, जबकि जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और अन्य अधिकारी उसे घर ले जाने के लिए वहां मौजूद थे।

हरियाणा में फसल विविधीकरण योजना के दक्षिण हरियाणा के बाजरा बाहुल्य सात जिलों भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज...
25/06/2022

हरियाणा में फसल विविधीकरण योजना के दक्षिण हरियाणा के बाजरा बाहुल्य सात जिलों भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार व नूंह में दलहन-तिलहन की फसलों को बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार योजना के तहत बाजरा की बुआई छोड़ने पर किसानों को 4,000 रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता देगी। कम से कम एक लाख एकड़ क्षेत्र में दलहन व तिलहन फसलों की बुआई करने का लक्ष्य है।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार ने दलहन व तिलहन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। 123 दिनों बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। अब क...
24/06/2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मरीजों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। 123 दिनों बाद कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। अब कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने को भी कहा गया है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने 23 जून की शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 114 मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 632 हो गई है।

देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी। भाजपा ने उड़ीसा की आदिवासी महिला नेता और झारखंड की पूर्व गवर्नर...
23/06/2022

देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी। भाजपा ने उड़ीसा की आदिवासी महिला नेता और झारखंड की पूर्व गवर्नर द्रौपदी मुर्मू पर दांव खेला है। वहीं विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं। लेकिन आपको बता दें कि भाजपा की तरफ से द्रौपदी मुर्मू से पहले कई नामों पर चर्चा हुई जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का भी नाम था। इस बारे में जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में थीं लेकिन उनकी कांग्रेस पृष्ठभूमि के कारण उनको राष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं बनाया गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 जून को केंद्र पर उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और दावा...
22/06/2022

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 21 जून को केंद्र पर उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य में 'अवैध फोन टैपिंग' की जा रही है। बघेल की ये टिप्पणी उस दिन आई है जब महाराष्ट्र का सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाड़ी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है क्योंकि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के कुछ विधायकों के साथ गुजरात के सूरत गए हैं |

HAPPY INTERNATIONAL YOGA DAY!
21/06/2022

HAPPY INTERNATIONAL YOGA DAY!

योग हमें खुद से मिलाता है,
योग ईश्वर की अनुभूति दिलाता है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में फिर से गिरावट नजर आई है। 20 जून को प्रदेश भर में 69 नए मामले सामने आए। अब प्रदेश में क...
21/06/2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में फिर से गिरावट नजर आई है। 20 जून को प्रदेश भर में 69 नए मामले सामने आए। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे आ गई है। शनिवार को 6372 सैंपल की जांच में 94 संक्रमित और रविवार को 2448 नमूने जांच में 46 मरीज मिले थे। इसके चलते 18 जून को संक्रमण दर 1.48% और 19 जून को 2.05% तक पहुंच गई थी।
#

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों और 52 बकरियों की मौत हो गई।...
20/06/2022

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन व्यक्तियों और 52 बकरियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।पुलिस ने बताया कि गरियाबंद जिले में एक चरवाहा और उसकी बकरियों का झुंड आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया जबकि मुंगेली और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। पुलिस ने बताया कि चरवाहे की पहचान चिंतामणि धरखड़ (22) के तौर पर हुई है।
#

'छत्तीसगढ़ महतारी' की फोटो को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति गौरव को बढ़ावा देने क...
19/06/2022

'छत्तीसगढ़ महतारी' की फोटो को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति गौरव को बढ़ावा देने की दिशा में निर्णय लेते हुए सभी शासकीय कार्यक्रमों में 'छत्तीसगढ़ महतारी' के चित्र को प्रमुखता से स्थान दिए जाने का निर्णय लिया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसार रहा है। राज्य में 17 जून को 78 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। इस दौरान संक...
18/06/2022

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसार रहा है। राज्य में 17 जून को 78 कोरोना के मामले दर्ज किए गए। इस दौरान संक्रमण की सकारात्मकता दर 1.07 प्रतिशत रही वहीं पिछले 24 घंटे में कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल मरने वालों की संख्या 14,035 पर अपरिवर्तित रही। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि 78 मामलों में रायपुर में 19, दुर्ग में 14 और बिलासपुर में 11 मामले शामिल हैं, जबकि 11 जिलों में कोई नया कोविड -19 का मामला सामने नहीं आया है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिल गई है और वह शुक्रवार सुबह छह बजे ही जेल से बाहर भी निकल गया है। सूत्...
17/06/2022

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल मिल गई है और वह शुक्रवार सुबह छह बजे ही जेल से बाहर भी निकल गया है। सूत्रों के अनुसार, डेरा प्रमुख यूपी के बागपत स्थित बरनावा डेरा में पहुंच चुका है। उसके साथ हनीप्रीत भी है। गुरमीत राम रहीम को दुष्कर्म के मामले में वर्ष 2017 में सजा सुनाई गई थी। पिछले साल राम रहीम को हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वर्तमान में वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है।

#

देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 ...
16/06/2022

देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 58 नए मरीजों की पहचान हुई है। कोविड के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बन गए हैं। बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने लोगों अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। कोरोना की चौथी लहर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लोग इसको लेकर बिल्कुल भी लापरवाह न रहें.

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में फंसे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। करीब 104 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑप...
15/06/2022

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में बोरवेल में फंसे राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। करीब 104 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहुल को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के बाहर निकल आने पर खुशी व्यक्त की है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, 'सभी की दुआओं और रेस्क्यू टीम के अथक, समर्पित प्रयासों से राहुल साहू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. वह जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हो, ऐसी हमारी कामना है.'


छत्तीसगढ़ में गहरे बोरवेल में गिरने के 80 घंटे बाद भी 11 साल के राहुल साहू को बाहर नहीं निकाला जा सका है। जांजगीर के जिल...
14/06/2022

छत्तीसगढ़ में गहरे बोरवेल में गिरने के 80 घंटे बाद भी 11 साल के राहुल साहू को बाहर नहीं निकाला जा सका है। जांजगीर के जिलाधिकारी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि "80 घंटे से बचाव अभियान चल रहा है, लेकिन बहुत जल्द हम राहुल को बचाने में सफल होंगे। उसकी तबीयत अब बेहतर है। सीएम भूपेश बघेल लगातार वीडियो कॉल के जरिए हालात पर नजर बनाए हुए हैं।" इस रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 150 अधिकारी तैनात हैं।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में बोरवेल में 80 फीट नीचे फंसे 11 साल के राहुल साहू को 60 घंटे बाद भी नहीं न...
13/06/2022

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक गांव में बोरवेल में 80 फीट नीचे फंसे 11 साल के राहुल साहू को 60 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है। उसे रोबोट से निकालने के प्रयास विफल हो गए हैं। एनडीआरएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम उसे निकालने के प्रयासों में जुटी है। अब 10 फीट की सुरंग खोदी जा रही है। बीच में चट्टान आने से मुश्किल आ रही है। जांजगीर के पिहरीद गांव में राहुल शुक्रवार को खेलते खेलते सूखे बोरवेल में जा गिरा था। उसके बाद शाम 4 बजे से उसे निकालने के प्रयास जारी हैं। रविवार सुबह 10 बजे बोरवेल में रोबोट उतारा गया, लेकिन वह भी बच्चे को निकालने में विफल रहा।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक खुली खदान से कोयला चोरी का कथित फर्जी वीडियो ट्वीट करने के आरोप में भाजपा नेता और पूर्व आ...
12/06/2022

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक खुली खदान से कोयला चोरी का कथित फर्जी वीडियो ट्वीट करने के आरोप में भाजपा नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। कोरबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SSP) अभिषेक वर्मा ने कहा कि मधुसूदन दास यादव की शिकायत पर यहां बकीमोंगरा पुलिस स्टेशन में चौधरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव में बोरवेल के गड्ढे में गिरे मासूम को निकालने 16 घंटे से रेस्क्यू अभियान ज...
11/06/2022

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पिहरिद गांव में बोरवेल के गड्ढे में गिरे मासूम को निकालने 16 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है। बच्चा 80 फीट की गहराई वाले बोरवेल के गड्ढे में गिरा। लगभग 50 फीट तक खुदाई हो चुकी है। बच्चा अभी सुरक्षित है। बच्चे को गड्ढे से निकालने कटक और बिलासपुर से NDRF और SDRF की टीम को बुलाया गया है। इधर सीएम भूपेश बघेल ने बच्चे को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी कुछ घंटें और लगने की बातें कही जा रही है। मौके पर आईजी, कलेक्टर, एसपी, एएसपी सहित पुलिस व जिला प्रशासन की टीम मौजूद है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar Plus Chhattisgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share