C.G.help line

  • Home
  • C.G.help line

C.G.help line IT IS A FLOWER BRIDGE BETWEEN THE ADMINISTRATION AND THE MASSES

दो शहरों के बीच सुनसान स्थान पर  सभ्य नागरिकों की गाड़ियों को रुकवाकर वाहन चेकिंग या वसूली?किसके आदेश पर अपने ड्यूटी क्ष...
27/02/2024

दो शहरों के बीच सुनसान स्थान पर सभ्य नागरिकों की गाड़ियों को रुकवाकर वाहन चेकिंग या वसूली?
किसके आदेश पर अपने ड्यूटी क्षेत्र से बाहर खड़े होकर किया जा रहा वाहनों की चेकिंग के नाम पर वसूली का कार्य।

आजकल बड़े ही धड़ल्ले से पुलिस प्रशासन, आर टी ओ के द्वारा जगह जगह गाड़ी रुकवाकर ट्रेफिक रूल्स तोड़ने के नाम पर गाड़ियों का चालान काटा जा रहा है। इन चालान काटने वालों में आमतौर पर नगर सैनिक, और कांस्टेबल रैंक के लोग होते हैं। साथ ही इन्होंने पुलिस की गाड़ी चलाने वाले अशासकीय ड्राइवरों को भी चालान काटने का अधिकार दे रखा है।
ये नगर सैनिक और कांस्टेबल लोगों की गाड़ियों को कहीं भी बीच सड़कों पर रुकवा लेते हैं और जनता को वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान करते हैं साथ ही सभ्य शहरियों से बहुत ही बदतमीजी से पेश आते हैं। इन्हें इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि सामने कोई पुरुष है या महिला। चालान के पैसे ये या तो नगद में लेते हैं या आस पास के किसी पान दुकान, किराना स्टोर में फोन पे गूगल पे आदि करवा देते हैं।

यहां पर मुख्य बात यह है कि मोटर व्हीकल एक्ट के नियम 50 और 51 के अनुसार किसी भी गाड़ी के नंबर प्लेट पर नाम पदनाम आदि लगाना प्रतिबंधित है, किंतु ये स्वयं नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए और खुद गलत होते हुए भी धड़ल्ले से चालान ( वसूली ) कर रहे हैं ) । अगर इनमें से किसी से भी ट्रेफिक नियमों की जानकारी मांग ली जाए तो एक भी नहीं बता पाएगा कि किस नियम को तोड़ने पर कौन सी धारा लगती है।

नए एक्ट में ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर भारी भरकम जुर्माना (fine) लगाया जा रहा है. इसलिए आपको ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी होना जरूरी है. नंबर प्लेट (number plate) को लेकर भी नियम कायदे हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है.
ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक नंबर प्लेट पर रोमन या अरेबिक फॉन्ट में ही नंबर लिखवा सकते हैं. नंबर साफ-साफ और स्पष्ट लिखा होना चाहिए ताकि वो दूर से ही नजर आए. किसी भी दूसरे फॉन्ट से आड़े-तिरछे नंबर लिखवाना गैरकानूनी है. स्टायलिश फॉन्ट का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. मोटर व्हीकल एक्ट के नियम नंबर 50 और 51 में इस बारे में जानकारी दी गई है.

गाड़ियों के नंबर प्लेट को लेकर ये हैं नियम

बाइक और कार के साथ दूसरी गाड़ियों के नंबर प्लेट को लेकर खास नियम हैं. इसमें 70 सीसी से नीचे की बाइक के नंबर प्लेट में फॉन्ट की लंबाई 15 एमएम, चौड़ाई 2.5 एमएम और नंबर या अक्षर के बीच में 2.5 एमएम की खाली जगह होनी चाहिए. अगर 70 सीसी से ज्यादा की बाइक या थ्री व्हीलर होता है तो नंबर वाले फॉन्ट की लंबाई 30 एमएम, चौड़ाई 5 एमएम और नंबर या अक्षर के बीच 5 एमएम का गैप होना चाहिए.
500 सीसी के नीचे की बाइक या थ्री व्हीलर में नंबर के फॉन्ट की लंबाई 35 एमएम, चौड़ाई 7 एमएम और दो नंबर या अक्षर के बीच 5 एमएम का गैप होना चाहिए. 500 सीसी के ऊपर के सभी बाइक और कार की नंबर प्लेट में नंबर की लंबाई 65 एमएम, चौड़ाई 10 एमएम और नंबर या अक्षर के बीच 10 एमएम का गैप होना चाहिए.

नंबर प्लेट के कलर को लेकर नियम

नंबर प्लेट के कलर को लेकर भी नियम हैं. इन नियमों से व्हीकल के प्राइवेट या कमर्शियल होने की जानकारी मिलती है. मसलन प्राइवेट व्हीकल के नंबर प्लेट का बैकग्राउंड सफेद और उस पर ब्लैक कलर से नंबर लिखे होने चाहिए. एक या दो लाइन में नंबर लिखवा सकते हैं.

उसी तरह से कमर्शियल वाहनों के लिए पीले बैकग्राउंड में ब्लैक कलर से नंबर लिखवाना चाहिए. अगर नंबर प्लेट का बैकग्राउंड पीला और उस पर लाल रंग से नंबर लिखे हों तो इसका मतलब है कि ये गाड़ी का टेम्पररी रजिस्ट्रेशन है. ट्रेड सर्टिफाइड वाहनों में लाल रंग के बैकग्राउंड में सफेद रंग से नंबर लिखे जाते हैं.

विदेशी राजनयिकों की गाड़ियों के नंबर प्लेट भी खास होते हैं. दिल्ली में रहने वाले विदेशी राजनयिकों की गाड़ी के नंबर प्लेट का बैकग्राउंड ब्लू कलर का होता है और उस पर सफेद कलर में नंबर लिखे होते हैं. उसी तरह से दिल्ली से बाहर रहने वाले विदेशी राजनयिकों की गाड़ी के नंबर प्लेट का बैकग्राउंड पीला होता है और
गाड़ी के नंबर प्लेट को लेकर ये कानून तोड़ा तो जाएंगे जेल
गाड़ी के नंबर प्लेट को लेकर ये कानून तोड़ा तो जाएंगे जेल
नया मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद ट्रैफिक के नियमों (traffic rules) का उल्लंघन करने पर भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है. गाड़ियों के नंबर प्लेट (number plate) को लेकर भी नियम कायदे हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है...
कार या बाइक पर सही नंबर प्लेट का होना बहुत जरूरी है
कार या बाइक पर सही नंबर प्लेट का होना बहुत जरूरी है
नया मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) लागू होने के बाद ट्रैफिक के नियम (traffic rules) काफी सख्त हो गए हैं. नए एक्ट में ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने पर भारी भरकम जुर्माना (fine) लगाया जा रहा है. इसलिए आपको ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी होना जरूरी है. नंबर प्लेट (number plate) को लेकर भी नियम कायदे हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है.

ट्रैफिक नियमों में बाइक, थ्री व्हीलर या कार के नंबर प्लेट को लेकर कई तरह के दिशानिर्देश हैं, जिनको फॉलो किया जाना जरूरी है. कई लोग नंबर प्लेट को लेकर लापरवाही दिखाते हैं, लेकिन ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है.

ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक नंबर प्लेट पर रोमन या अरेबिक फॉन्ट में ही नंबर लिखवा सकते हैं. नंबर साफ-साफ और स्पष्ट लिखा होना चाहिए ताकि वो दूर से ही नजर आए. किसी भी दूसरे फॉन्ट से आड़े-तिरछे नंबर लिखवाना गैरकानूनी है. स्टायलिश फॉन्ट का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. मोटर व्हीकल एक्ट के नियम नंबर 50 और 51 में इस बारे में जानकारी दी गई है.

गाड़ियों के नंबर प्लेट को लेकर ये हैं नियम

बाइक और कार के साथ दूसरी गाड़ियों के नंबर प्लेट को लेकर खास नियम हैं. इसमें 70 सीसी से नीचे की बाइक के नंबर प्लेट में फॉन्ट की लंबाई 15 एमएम, चौड़ाई 2.5 एमएम और नंबर या अक्षर के बीच में 2.5 एमएम की खाली जगह होनी चाहिए. अगर 70 सीसी से ज्यादा की बाइक या थ्री व्हीलर होता है तो नंबर वाले फॉन्ट की लंबाई 30 एमएम, चौड़ाई 5 एमएम और नंबर या अक्षर के बीच 5 एमएम का गैप होना चाहिए.

नंबर प्लेट पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के अलावा कुछ और लिखवाना गैरकानूनी है
500 सीसी के नीचे की बाइक या थ्री व्हीलर में नंबर के फॉन्ट की लंबाई 35 एमएम, चौड़ाई 7 एमएम और दो नंबर या अक्षर के बीच 5 एमएम का गैप होना चाहिए. 500 सीसी के ऊपर के सभी बाइक और कार की नंबर प्लेट में नंबर की लंबाई 65 एमएम, चौड़ाई 10 एमएम और नंबर या अक्षर के बीच 10 एमएम का गैप होना चाहिए.

नंबर प्लेट के कलर को लेकर नियम

नंबर प्लेट के कलर को लेकर भी नियम हैं. इन नियमों से व्हीकल के प्राइवेट या कमर्शियल होने की जानकारी मिलती है. मसलन प्राइवेट व्हीकल के नंबर प्लेट का बैकग्राउंड सफेद और उस पर ब्लैक कलर से नंबर लिखे होने चाहिए. एक या दो लाइन में नंबर लिखवा सकते हैं.

उसी तरह से कमर्शियल वाहनों के लिए पीले बैकग्राउंड में ब्लैक कलर से नंबर लिखवाना चाहिए. अगर नंबर प्लेट का बैकग्राउंड पीला और उस पर लाल रंग से नंबर लिखे हों तो इसका मतलब है कि ये गाड़ी का टेम्पररी रजिस्ट्रेशन है. ट्रेड सर्टिफाइड वाहनों में लाल रंग के बैकग्राउंड में सफेद रंग से नंबर लिखे जाते हैं.

विदेशी राजनयिकों की गाड़ियों के नंबर प्लेट भी खास होते हैं. दिल्ली में रहने वाले विदेशी राजनयिकों की गाड़ी के नंबर प्लेट का बैकग्राउंड ब्लू कलर का होता है और उस पर सफेद कलर में नंबर लिखे होते हैं. उसी तरह से दिल्ली से बाहर रहने वाले विदेशी राजनयिकों की गाड़ी के नंबर प्लेट का बैकग्राउंड पीला होता है और उस पर ब्लैक कलर से नंबर लिखे होते हैं.

17/01/2024

जिन्होंने राम का विरोध किया वो राक्षस हैं- कालीचरण

कांग्रेस के अयोध्या न जाने को लेकर उन्होंने कांग्रेस को राक्षस बताते हुए कहा कि भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावें. राम का जिन्होंने विरोध किया वो कैसे जाएंगे. जिन्होंने राम का ही विरोध कर दिया वो राक्षस हैं. राक्षस कैसे जाएंगे. भगवान के पास राक्षस जा नहीं सकते जहां हनुमान जी हैं.

रघुपति राघव राजा राम, देश बचा गए नाथूराम- कालीचरण

महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आए कालीचरण ने अब नाथूराम गोडसे को लेकर भी एक बयान दिया है. उन्होंने नाथूराम गोडसे को फिर से कोटि-कोटि नमस्कार किया और कहा कि रघुपति राघव राजा राम, देश बचा गए नाथूराम.

09/01/2024
अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाईन का काम होने की वजह से कटनी रूट की 30 ट्रेनें रहेंगी रद्द। रास्ते में ट्रेनें होगी रद्द10 स...
07/01/2024

अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाईन का काम होने की वजह से कटनी रूट की 30 ट्रेनें रहेंगी रद्द।

रास्ते में ट्रेनें होगी रद्द

10 से 16 जनवरी तक 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। वहीं अनूपपुर-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी।

10 से 16 जनवरी तक 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशलअनूपपुर से प्रारम्भ होगी तथा शहडोल- अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

यह गाड़ी चलेगी परिवर्तित मार्ग से

08 से 14 जनवरी तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी-जबलपुर-नैनपुर- बालाघाट के रास्ते चलेगी।

09 से 15 जनवरी 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर कटनी के रास्ते चलेगी।

ये ट्रेन रद्द रहेंगी।

10 से 16 जनवरी तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर

09 से 17 जनवरी तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस

09 से 15 जनवरी तक 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस 10 से 16 जनवरी तक 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस

10 से 16 जनवरी तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर 10

से 16 जनवरी तक 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू पैसेंजर 10 से 16 जनवरी तक 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर

11, 13 व 16 जनवरी को 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर

11, 13 व 16 जनवरी को 05756 अनूपपुर चिरमिरी पैसेंजर 10,

12 व 15 जनवरी को 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस

11, 13 व 16 जनवरी को 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस

08 से 16 जनवरी तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 09 जनवरी से 17 जनवरी तक 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा

11 व 15 जनवरी को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ

12 व 16 जनवरी को 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ

13 जनवरी को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस

14 जनवरी को 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस

10 जनवरी को 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस

11 जनवरी को 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 13 जनवरी को 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस

07 से 16 जनवरी तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस

16 जनवरी को 22829 भुज - शालीमार एक्सप्रेस

09 से 18 जनवरी तक 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस

09 जनवरी से 16 जनवरी तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर 10 से 17 जनवरी तक 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस 08 से 16 जनवरी तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस

14 जनवरी को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस

15 जनवरी को 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस

10 जनवरी को 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस

11 जनवरी को 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस

पलटी एम्बुलेंस, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान। जारी हुआ यातायात प्रभारी को नोटिस। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्ह...
05/01/2024

पलटी एम्बुलेंस, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान। जारी हुआ यातायात प्रभारी को नोटिस।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविन्द्र अग्रवाल की डिवीजन बैंच ने स्वतः संज्ञान लिया है और ट्रैफिक के मामले को लेकर बिलासपुर सहित प्रदेश के बड़े शहरों के लिए रोडमैप तैयार करने का आदेश दिया है. साथ ही इस मामले में प्रदेश के यातायात प्रभारी को नोटिस जारी किया है.
बिलासपुर के नेहरू चौक पर मरीज को लेकर जा रहे एम्बुलेंस के पलटने से एम्बुलेंस चालक सहित उसमें सवार मरीज को गंभीर चोट आई है. हाईकोर्ट ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ी कही न रूके और सीधे निकल जाए. कोर्ट का कहना है कि वीआईपी के गुजरने के दौरान ट्रैफिक सिग्नल को फ्री कर दें, जिससे सामान्य व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी. कोर्ट ने इस मामले में प्रदेश के डीजीपी समेत बिलासपुर कलेक्टर और ट्रैफिक प्रभारी को नोटिस जारी किया है.हाईकोर्ट ने ट्रैफिक व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि सड़कों, ट्रैफिक सिग्नलों पर कितना का दबाव है, इसे ध्यान में रखकर इमरजेंसी सेवार जैसे एम्बुलेंस, फायर व्हीकल के लिए रोडमैप तैयार करें. हाईकोर्ट ने बिलासपुर, रायपुर दुर्ग जैसे बड़े शहरों सहित पूरे प्रदेश के लिए इस तरह का रोडमेप तैयार करने कहा है.

02/01/2024

ड्राइवरों के हड़ताल की वजह से लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना।
पेट्रोल पंप पर लगी रही भीड़।

19/12/2023

मनायी गयी गुरुघासी दास जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से।

पैसों के गबन के आरोपी ड्राइवर अविनाश गणपाईले की बढ़ सकती है मुश्किलें।बिलासपुर - मार्च 2023 के महीने में अविनाश गणपाईले ...
13/09/2023

पैसों के गबन के आरोपी ड्राइवर अविनाश गणपाईले की बढ़ सकती है मुश्किलें।

बिलासपुर - मार्च 2023 के महीने में अविनाश गणपाईले नाम के ड्राइवर जो कि बिलासपुर का रहने वाला है और निशा ट्रेवल्स नाम की ट्रेवल्स एजेंसी में काम करता था। पैसों का गबन किया साथ ही गंभीर अनुशासन हीनता में लिप्त पाया गया। आदतन अपराधी प्रवृति के इस ड्राइवर की बढ़ सकती हैं अब मुश्किलें। साथ ही इसके उन सहयोगियों की भी मुश्किलें बढेंगी जिन्होंने उसे ऐसा करने को उकसाया और और सहयोग दिया।
ज्ञात हो कि अविनाश गणपाईले के विरुद्ध निशा ट्रेवल्स की तरफ से गंभीर शिकायत दी गई थी। जिसके बाद से अविनाश गणपाईले और उसके मित्रों और अन्य ट्रेवल्स सहयोगियों के विरुद्ध जांच जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि कि अविनाश के साथ इस कृत्य में और भी लोग संलिप्त हैं। जिसमें कुछ ट्रेवल्स संचालकों की भी संलिप्तता हो सकती है।
फिलहाल मामले की जांच चल रही है और ऐसे में निश्चित ही अविनाश गणपाईले एवं उसके सहयोगी मित्रों की मुश्किलें बढ़ते जाने के आसार हैं।

हिंदू सेना अब हुई और भी मजबूत - रुद्र भैरव सेना का विलय हुआ हिंदू सेना में। हिंदू सेना के तत्वधान में संजू रवि प्रदेश मह...
17/08/2023

हिंदू सेना अब हुई और भी मजबूत - रुद्र भैरव सेना का विलय हुआ हिंदू सेना में।

हिंदू सेना के तत्वधान में संजू रवि प्रदेश महासचिव हिंदू सेना छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में और आदरणीय
दीपक कलसा जी की अगुवाई में आदरणीय श्रीमती पूजा दीपक कलसा जी अतिथिय में आज हिंदू सेना चिरमिरी के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा दीपक कलसा जी के आगमन से हिंदू सेना के साथियों में खुशी की अनुभूति देखने को मिला ।आपको ज्ञात हो के 8 वर्षों के बाद आज पहली बार चिरमिरी के धरती में हिंदू सेना के द्वारा हिंदू सेना कार्यालय डोमनहील के समीप ध्वजारोहण स्थल का निर्माण आदरणीय दीपक कलसा जी एवं हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। यह ऐतिहासिक पल हिंदू सेना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पल रहा ध्वजारोहण के पश्चात आदरणीय दीपक कलसा जी संस्थापक रुद्र भैरव सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष रूद्र भैरव सेना आदरणीय करण कुमार राम जी सोनभद्र उत्तर प्रदेश, प्रधान महासचिव रूद्र भैरव सेना आदरणीय आनंद नायक जी जिला जसपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश ,संरक्षक रूद्र भैरव सेना परम पूजनीय बाबूजी श्री सोभीनाथ जी जिला जसपुर छत्तीसगढ़, श्याम मलिक जी राष्ट्रीय कार्यवाहक रूद्र भैरव सेना पश्चिम बंगाल ,जिला कोरिया प्रतिनिधि शशि चंदेल मनेंद्रगढ़ के द्वारा सर्व सहमति से हिंदू सेना में विलय होने का फैसला लिया गया और आदरणीय दीपक कलसा जी संस्थापक रूद्र भैरव सेना जी के द्वारा 76 वी स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर इसकी घोषणा की गई के रुद्रभैरव सेना हिंदू सेना में विलय होती है ।इस घोषणा के साथ उन्होंने यह भी कहा कि अब हिंदू सेना की ताकत दुगनी हो गई है दुगनी रफ़्तार से हिंदू सेना काम करेगा दुगनी ताकत से हम आगे बढ़ेंगे ।हिंदू सेना के साथियों में उत्साह देखने को मिला और उन्होंने कहा कि रूद्र भैरव सेना के हिंदू सेना में विलय होने से हिंदू सेना देश के सबसे ताकतवर संगठन के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। हिंदू सेना की जिला उपाध्यक्ष सुनीता देवांगन जी का कहना है कि हिंदू सेना के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हम सब एकजुट होकर हिंदू सेना का कार्य करेंगे हिंदू सेना को बुलंदियों तक पहुंचाएंगे। हिंदू सेना द्वारा स्वतंत्रता दिवस का 76 वां वर्षगांठ उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुनीता देवांगन महिला वर्ग सुनील माली जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मनीष पासवान जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पूजा सिंह जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा महिला वर्ग निशा बंधन उर्मिला बघेल मीनू खटीक अंजलि चौहान अरविंद कुशवाहा मालती इकाई अध्यक्ष डोमन हिल मोहन उर्फ जानू तरुण अभिषेक राजेश बादल आदि का सहयोग बहुत ही बढ़िया रहा शैल कुमारी एल्डरमैन डोमन हिल प्रेम शंकर सोनी पार्षद डोमनहील वार्ड क्रमांक 35 ऋचा श्रीवास्तव अमरेंद्र श्रीवास्तव उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। कार्यक्रम के बीच में भारत माता की जय वंदे मातरम स्वतंत्रता दिवस अमर रहे हिंदू सेना जिंदाबाद रूद्र भैरव सेना जिंदाबाद के नारे लगने लगे स्थानीय स्कूली बच्चों की भी उपस्थिति बहुत अच्छी थी उसके बाद कार्यक्रम का समापन भोग प्रसाद वितरण कर किया गया।

टी आई मोला काबरा मारिस - महिला का सवाल। बिलासपुर. जिले के मस्तूरी थाना इंचार्ज पर एक महिला ने तीन दिनों तक बेवजह थाने मे...
24/04/2023

टी आई मोला काबरा मारिस - महिला का सवाल।

बिलासपुर. जिले के मस्तूरी थाना इंचार्ज पर एक महिला ने तीन दिनों तक बेवजह थाने में बिठा के बेरहमी से पीटने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है वही इस घटना के सामने आने के बाद थाना इंचार्ज पर लगे आरोप को लेकर पुलिस विभाग के अफसरों ने मीडिया से दूरी बना चुप्पी साध ली है।

मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाशकांत पर अमरीका बाई ने मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की माने तो हत्या के एक मामले में फरार अपने पति के बारे में पूछने वह मस्तूरी थाना गई थी। थाने में मौजूद टीआई कांत से उसकी मुलाकात हुई और टीआई ने उसे बेवजह तीन दिन तक थाने में बिठा लिया और फरार पति के बारे में न बता कर पुलिस का सहयोग नही करने पट्टे से बर्बरता से पिटाई की, थाने से निकलते ही पीड़ित सीधा अपनी व्यथा को लेकर एसपी ऑफिस पहुंची और पिटाई से शरीर में आए निशान दिखा टीआई प्रकाशकांत की शिकायत कर न्याय की मांग की है।

टीआई मोला काबर मारिस.

एसपी ऑफिस के बाहर पीड़िता अमरीका बाई ने मीडिया को बताया कि उसके पति को सायबर सेल वाले लेकर गए थे.

इसलिए वो पति की हाल चाल लेने मस्तूरी थाने गई थी।

सारे आरोप गलत -टीआई कांत.

मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाश कांत को बताया कि आरोप लगा रही महिला का पति मुकेश कांत वर्ष 2019 में मल्हार क्षेत्र में हुए हत्या के मामले का आजीवन कारावास का आरोपी है। जो श्राद्ध कार्यक्रम के लिए उस वक्त अपनी बेटी के घर आया हुआ था। इसी मामले में उसकी गिरफ्तारी कर आज ही जेल भेजा गया है। महिला का सारा आरोप गलत है मैने बस अपना काम किया है।

30/03/2023

मोहन भारद्वाज जी ने बिलासपुर में लगायी यातायात पाठशाला।
लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए कर रहे हैं जागरूक।

सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन सैंकड़ो लोगों की जान जा रही है। ट्रेफिक नियमों की सही जानकारी ना होने और नियमों का पालन ना करने से सड़क पर लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
ऐसे में मोहन भारद्वाज जी द्वारा यातायात पाठशाला के नाम से चलाया जा रहा जागरूकता अभियान निःसंदेह सराहनीय है।

बिहार बेगूसराय के संदिग्ध गांजा तस्कर ने CG HELP LINE टीम के सदस्य पर किया जानलेवा हमला।CG HELP LINE टीम को सूत्रों से ल...
12/01/2023

बिहार बेगूसराय के संदिग्ध गांजा तस्कर ने CG HELP LINE टीम के सदस्य पर किया जानलेवा हमला।

CG HELP LINE टीम को सूत्रों से लगातार खबरें मिल रही थी कि बिहार राज्य के बेगूसराय का रहने वाला राजेश राय, पिता रघुवर राय, बेगूसराय, चिरैयाटोक नामक व्यक्ति छत्तीसगढ़ में ट्रांसपोर्ट का कार्य करने की आड़ में लगातार गांजे की तस्करी कार्य कर रहा है एवं छत्तीसगढ़ की आबो हवा में नशे का कारोबार कर यहां के नौजवानों के भविष्य को बरबाद करने का कार्य कर रहा है।
लगातार गोपनीय सूचनाओं की सत्यता की जांच करने के उद्देश्य से टीम के सदस्य पं रवि महाराज ने जब इसकी गाड़ी को रुकवाकर इस संबंध में पूछताछ की तो राजेश द्वारा गोल मोल जवाब दिया जाने लगा।
अपनी बात ना बनती देख राजेश जिस ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर के रूप में कार्य करता था उस ट्रांसपोर्टर एवं उसकी कंपनी का नाम ले धौंस दिखाने का प्रयत्न करने लगा। इस सबके बावजूद जब पं रवि महाराज ने अपने सवाल जारी रखे तो राजेश ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने ट्रक में सवार हो हेल्पलाइन टीम के सदस्य रवि महाराज की जान लेने का प्रयास किया। इस हमले में पं रवि महाराज बाल बाल बचे।
बाहर राज्यों से आ रहे नशे के सौदागरों की वजह से प्रदेश की हवाओं में जहर घोलने वाले इन तस्करों की वजह से छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश के युवाओं का भविष्य बरबाद हो रहा है।
फिलहाल इस घटना की सूचना छत्तीसगढ़ प्रशासन, बेगूसराय प्रशासन को एवं संबंधित ट्रांसपोर्टर एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी को दी जा चुकी है।
संदेह यह भी है कि राजेश नाम के इस व्यक्ति द्वारा ट्रांसपोर्ट की गाड़ी को छत्तीसगढ़ में बिना परमिट प्रवेश किया गया था।

सांसद ज्योत्सना महंत पर डॉ रश्मि सोनकर का पलटवार।छत्तीसगढ़ महतारी हुंकार रैली के सफलता को देखकर कांग्रेस सरकार हिल गयी ह...
13/11/2022

सांसद ज्योत्सना महंत पर डॉ रश्मि सोनकर का पलटवार।

छत्तीसगढ़ महतारी हुंकार रैली के सफलता को देखकर कांग्रेस सरकार हिल गयी है, कांग्रेस के नेताओं को महिलाओं की अपार संख्या हजम नही हो रही, हजम होगी भी कैसे ऐसा पिछले 2-3 महिने मे ही छत्तीसगढ़ भाजपा ने सबसे पहले बेरोजगारी को लेकर युवा मोर्चा के नेतृत्व में हजारों की संख्या मे युवाओं ने छत्तीसगढ़ के मुखिया के भवन का घेराव किया था, दुसरे बार अमीत साह जी के छत्तीसगढ़ आगमन पर बुथ स्तर से कार्यकर्ता ने हजारों की भीड़ मे राजधानी मे कुच किया था, और कल तीसरी बार 11/11/22 तारीख को बिलासपुर मे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को महिलाओं की भारी संख्या ने उनके सिंहासन को जड़ से हिला दिया है, और इसी तिलमिलाहट मे सांसद ज्योत्सना महंत जी को स्मृति ईरानी का यूपीए सरकार के समय का मंहगाई वाला मुद्दा याद रहा लेकिन खुद की छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए वादे भूल गई और कह रही है कि उन्हें शर्म आनी चाहिए, मैं सांसद महोदया जी से कहना चाहती हूं क्या आप महिला होते हुए भी शराब का समर्थन करती है??? जिन वादो को लेकर छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनी कुर्सी पाते ही सरकार अपनी सिर्फ तिजोरी भरने का काम कर रही है, महोदया जी आपके ही सांसदीय क्षेत्र मे लगातार बलात्कार के केस हो रहे है तब आप चुप रहती है और आज भाजपा की तेज तर्रार नेत्री स्मृति ईरानी जी के दहाड़ से तिलमिला उठी है, तकलीफ होनी भी चाहिए आपकी सरकार ने सिर्फ वादा किया है, और कुछ नही
भरतपुर सोनहत के विधायक श्री गुलाब कमरो ने दुसरे राज्यों की स्तिथि बताने मे लग गये है, विधायक जी आप दूर मत जाये आपके ही जिले मे आपके ही विधानसभा क्षेत्र मे आपके ही कांग्रेस पार्टी का ब्लॉक अध्यक्ष जो गैंगरेप का मुख्य आरोपी था तब आप आपने क्यो चुप्पी साध रखी थी, झगराखांड थाने के अंतर्गत छिपछिपी उप स्वास्थ्य केंद्र मे महिला स्वास्थ्य कर्मी सुरक्षित नही है दिन दहाड़े बंदी बनाकर बलात्कार होता है तब भी आप चुप थे, और विधायक जी का आपका क्षेत्र ग्रामीण बहुल है जाइये महिलाओं से पता करिए जब पति दिन भर की कमाई को शराब मे उड़ा दे तो परिवार कैसे चलता है ये आप क्या जाने??
हमारे क्षेत्र के दोनों जनप्रतिनिधि श्रीमती ज्योत्सना महंत व श्री गुलाब कमरो जी बताये मुझे स्वसहायता समूह की महिलाओं का कर्जा माफ कब करेंगे??
छत्तीसगढ़ से गायब हज़ारों बेटियों को छत्तीसगढ़ मे कब वापस लायेंगे??
22 हजार रेडी टु इट संचालित करने वाली बहनो से न्याय कब करेंगे??
छत्तीसगढ़ मे गरीब जनता के 16 लाख मकान कब तक देंगे??
25 हजार आदिवासी बच्चियों के मौत कुपोषण से हुये है सुधार कब तक करेंगे??
और सबसे बड़ा सवाल छत्तीसगढ़ की बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध मे प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ कब आयेंगी???
सीधी बात है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को जनता मे रुचि नही है वो सिर्फ तिजोरी भर रही है जिसके खुलासे ईडी आय दिन कर रही है
थोड़ी बहुत शर्म बाकी है तो जनता से किये वादे निभाये या फिर कुर्सी छोड़ दे, जनता जाग गयी अगले चुनाव मे विपक्ष के लायक भी कांग्रेस सरकार नही बचेगी

डॉ रश्मि सोनकर
भाजपा कार्यकर्ता
मनेंद्रगढ़, एमसीबी जिला

अपराधियों ने पांच सदस्‍यों को ईंट-पत्‍थर से कूचा, एक ही परिवार के थे पांचों लोगभागलपुर के नवगछिया-बिहपुर के सोनबर्षा वार...
04/11/2022

अपराधियों ने पांच सदस्‍यों को ईंट-पत्‍थर से कूचा, एक ही परिवार के थे पांचों लोग

भागलपुर के नवगछिया-बिहपुर के सोनबर्षा वार्ड संख्या-15 में महादलित परिवार के पांच सदस्यों को ईंट-पत्थर से कूंच कर हत्या करने का अपराधियों ने प्रयास किया है।

वारदात में परिवार के तीन वर्षीय बालवीर की मौके पर मौत हो गई है जबकि अन्य चार सदस्यों की हालत चिकित्सकों ने नाजुक बताया है उन्हें आनन-फानन में बिहपुर सामुदायिक अस्पताल में लाया गया था, जहां से तुरन्त प्राणरक्षक उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल मायागंज रेफर कर दिया गया है। अस्‍पताल में एक और बच्‍चे की मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार गुरुवार की सुबह महादलित टोले के 32 वर्षीय भूपेंद्र दास के घर उपेंद्र और उसकी पत्नी 28 वर्षीय आरती देवी, पुत्री पांच वर्षीय अर्निका कुमारी, तीन वर्षीय पुत्र साजन, दो वर्षीय पुत्र बालवीर खून से लथपथ हालत में पाए गए। कोई फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले आई जिनमें दो वर्षीय बालवीर को चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है। इलाज के दौरान साजन की भी मौत हो गई है।

घटना की जानकारी पर डीआइजी विवेकानंद ने नवगछिया एसपी एसके सरोज को सभी फौरी आवश्यक कार्रवाई कर घटना का सच पता करने का निर्देश दिया है। पुलिस घटना की कि छानबीन में जुट गई है। प्रारंभिक छानबीन में कई तरह की बाते घटना को लेकर सामने आ रही है। स्थानीय दबंगों से अनबन, घरेलू-गोतियारी विवाद, पति-पत्नी को लेकर दो परिवारों में भी विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर पुलिस तफ्तीश कर रही है। जख्मियों में किसी के बयान देने लायक होने पर सही तस्वीर सामने आने की संभावना है।

इससे पहले, 25 नवंबर 2017 को बिहपुर झंडापुर क्षेत्र के एक महादलित परिवार के तीन लोगों बेरहमी से मार डाला गया था। अपराधियों ने बच्‍ची को मारने की कोशिश की थी, उसे गंभीर रूप से जख्‍मी कर दिया। बच्ची तब अचेत हो गई थी, जिसे मरा समझ हत्यारे भाग गए थे। उपचार के बाद बच्ची बच गई। उसने एसपी को जानकारी दी। जिसमें दुष्कर्म की बात भी सामने आई। हत्या के अलावा दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था।

आनी-बानी के संस्कृति, परम्परा, जाति-धर्म अउ लोककला ले सुसज्जित *छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस* पर आप जम्मो प्रदेशवासी म...
01/11/2022

आनी-बानी के संस्कृति, परम्परा, जाति-धर्म अउ लोककला ले सुसज्जित *छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस* पर आप जम्मो प्रदेशवासी मन ल गाड़ा-गाड़ा बधाई....

SEARCHGroundzeronewsGroundzeronewsadad1JASHPUR*Big Breking jashpur:-छत्तीगढिया ओलंपिक खेल बना हादसों भरा,रायगढ़ जिले में ...
14/10/2022

SEARCH

Groundzeronews
Groundzeronews
ad
ad1

JASHPUR*Big Breking jashpur:-छत्तीगढिया ओलंपिक खेल बना हादसों भरा,रायगढ़ जिले में एक युवक की मौत के बाद,जशपुर के इस पंचायत में 12 वर्षीय बालिका का हाथ टूटा,किसी ने नहीं ली अभी तक सुध, परिजन करा रहे उपचार,..परिजनों में भारी आक्रोश..!*Published 11 mins agoon October 14, 2022By groundzeroenews
IMG 20221014 191326
SHARETWEET




कोतबा,जशपुरनगर:-छत्तीगढिया ओलंपिक खेल का आयोजन बुधवार को ग्राम पंचायत राजाआमा में किया गया था.जिसमें खो खो खेल के दौरान 12 वर्षीय बालिका का हाथ टूट गया.
परिजनों की मदद से बालिका को रायगढ़ जिले के लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.परिजनों के मुताबिक इस हादसे के बाद किसी भी जनप्रतिनिधियों ने बच्ची की उपचार के लिये कोई पहल नही की.इसके साथ ही न पंचायत के सरपंच,सचिव सहित अध्यापन कर रही स्कूल के शिक्षक भी देखने तक नही आये.
परिवारजनों के आरोप है कि उनकी 12 वर्षीय बालिका को शासकीय स्तर खेल के दौरान हादसा होना. उसके बाद कोई सहयोग नही मिलने से मायुषी छाई हुई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राजाआमा में बुधवार को छत्तीगढिया खेल का आयोजन किया गया था.जिसमें कु.महेश्वरी पैंकरा पिता जीवन साय पैंकरा की 12 वर्षीय बालिका खो-खो खेल में शामिल हुई थी.इसी दरम्यान गिर जाने से उसके बाएं हाथ टूट गये.
हादसे के बाद किसी भी जनप्रतिनिधियों सहित जवाबदार अधिकारियों के द्वारा संज्ञान नही लेने से परिजनों में रोष देखी जा रही है।
परिजनों का आरोप है कि वे खुद के पैसे से उपचार कराएं है.उसके बाद भी अभी तक किसी भी पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित शासकीय अधिकारियों ने सुध नही ली है।

उनका आरोप है कि वे गरीब आदिवासी परिवार के लोग है.किसी तरह खेतीं किसानी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते है।
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा भालुमार में छत्तीगढिया खेल के दौरान खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार की मौत के बाद विपक्ष हमलावर होकर सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रही है।
विपक्ष के चक्काजाम के बाद उनके परिजनों को 5 लाख रुपये नगद और दैनिक वेतनभोगी नॉकरी के बाद परिजनों ने चक्का जाम से उठे थे।

वीडित हो कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिया बड़ा फैसला लिया गया था. राज्य में इस साल से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जाना था.



दरअसल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कबड्डी, खो-खो से लेकर टेनिस बाल क्रिकेट जैसे खेल प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं इस ओलंपिक में बच्चों से लेकर सौ साल के बुजुर्ग भी बतौर प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. खास बात यह कि यहां छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में शामिल होने के लिए खिलाड़ी को छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य था.



चार स्तरों पर खेल का आयोजन
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल 2022 में कबड्डी, खो-खो, गेड़ी, पिट्ठुल, वॉलीबाल, हॉकी और टेनिस, बाल क्रिकेट को शामिल किया गया. इन खेलों के मुकाबले पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में होंगे. वहीं ओलंपिक खेल चार स्तरों ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर होगा. राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन राजधानी रायपुर में होगी. इन खेलों के आयोजन में तकनीकी सहायता के लिए छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के खेल प्रशिक्षक, राज्य और जिला खेल संघ के प्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा.

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए प्रशिक्षण
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल-2022 के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेल प्रशिक्षक (कोच) राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार करेंगे. एथलीटों के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बतौर खिलाड़ी करियर को बढ़ाने का यह सुनहरा मौका है।

राज्य सरकार ने मुताबिक ग्राम पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर होने वाले खेल आयोजन के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की जाएंगी. इसके अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कमेटियों के संयोजक सरपंच होंगे और ब्लॉक स्तर पर गठित कमेटियों के संयोजक विकासखंड अधिकारी होंगे. खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन, आने जाने के खर्च के लिए ग्राम पंचायतों और विकासखण्डों के लिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा.

आज के समय में निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करना तलवार की धार पर चलने जैसा है।सोशल मीडिया पर पत्रकारों के विरुद्ध टिप्पणी...
13/10/2022

आज के समय में निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करना तलवार की धार पर चलने जैसा है।

सोशल मीडिया पर पत्रकारों के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले लोगों को यह पता नहीं होता कि एक पत्रकार नित्य किन खतरों से जूझता रहता है।जनता या प्रशासन की जिन कमियों पर लोग खुलकर बात करने से भी कतराते हैं। उन कमियों को एक पत्रकार अपनी लेखनी और कलम के माध्यम से अपनी मान, प्रतिष्ठा और जान को खतरे में डालकर लोगों के बीच बेखौफ कहता है।
यहां पर कई लोग यह तर्क देते हैं कि मीडिया अपना दायित्व नहीं निभाता। किंतु एक सवाल यह भी है कि कितने ऐसे लोग हैं जो मीडिया को सहयोग देने खुलकर सामने आते हैं। वर्तमान में यह परिस्थिति है कि अपने मान सम्मान और जान को बचाते हुए एक पत्रकार के लिए अपनी जीविका चलाना मुश्किल हो चुका है।
मीडिया की आजादी किस हद तक खतरे में है इसके संकेत पिछले 12 महीनों में मिले हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले दिनों में ऐसे खतरों में तेजी सी आई है। ऐसे में गलत सूचनाओं से निपटने की आड़ में अधिनायकवादी शासकों ने दमनकारी कानूनी उपायों का सहारा लिया है। ऑनलाइन जानकारी को नियंत्रित करने के लिए नवीन तरीकों का उपयोग किया जा रहा है जिससे पत्रकारिता पर सरकारों का दबाब बना रहे। पत्रकार लगातार हिंसा के शिकार हो रहे हैं और उनकी मनचाहे ढंग से गुप्त निगरानी की जा रही है। पत्रकारों पर इन हमलों के लिए अक्सर कोई जवाबदेही नहीं होती है, जबकि पत्रकारों के खिलाफ पुलिस या सुरक्षा बलों के लोग या राजनेता षड्यंत्रपूर्वक हिंसा और दबाने का कार्य करते हैं।

जालिम पिता ने 2 माह के मासूम की पटक कर की हत्या।  छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक जाल...
13/10/2022

जालिम पिता ने 2 माह के मासूम की पटक कर की हत्या।

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक जालिम बाप ने 2 माह के मासूम को पटक कर मार डाला. बताया जा रहा है कि जालिम पिता शराब के नशे में पहुंचा था, जिसने विवाद कर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया.

बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत लालघाट बस्ती निवासी सरना मुंडा और शांति मुंडा निवास करते थे. उसकी 4 साल की बेटी है. इसके अलावा दो माह का बच्चा था, जिसे उसके पिता ने पटककर मार डाला. घटना की सूचना के बाद बाल्को पुलिस मौके पर पहुंची. सरना मुंडा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
शांति मुंडा ने बताया कि वह बनारस की रहने वाली है. 6 साल पहले झारखंड में काम करने आई हुई थी. इस दौरान कोरबा बालको लालघाट निवासी सरना मुंडा मुलाकात हुई थी. प्रेम विवाह कर जीवन यापन करने लगे. चार साल की लड़की है. उसने दो माह पहले ही झारखंड में बच्चे को जन्म दिया. उसके बाद कोरबा आए हुए थे.

अंबिकापुर में दिनदहाड़े बच्चा चोरी करने की कोशिश करती महिला को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले। घर के सा...
09/10/2022

अंबिकापुर में दिनदहाड़े बच्चा चोरी करने की कोशिश करती महिला को मोहल्ले के लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले।

घर के सामने खेल रही 5 वर्षीय बालिका को चाकलेट देकर घर से ले जाने का प्रयास कर रही एक महिला को आज दोपहर में मोहल्लेवासियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार केदारपुर भठ्ठीरोड निवासी वत्सल मेहता की 5 वर्षीय पुत्री घर के बाहर अपने हमउम्र सहेली के साथ खेल रही थी इसी दौरान एक महिला वहां पहुंची तथा बच्ची से बातचीत कर उसे चाकलेट देकर अपने साथ गोद में उठाकर ले जाने लगी। पड़ोस मंही रहने वाले निशांत वर्मा नामक युवक ने महिला को बच्ची को ले जाते देखा तो उसे रोककर उससे पूछताछ की जिसपर महिला ने शोर मचाना प्रारंभ कर दिया तथा अपने कपड़े उतारने लगी।

कहां खो गई 30 लाख रुपये की वो कहानी जो 2021 में सुर्खियों में आई थी। चिरमिरी - वर्ष 2021 में चिरमिरी के महापौर के बंगले ...
27/04/2022

कहां खो गई 30 लाख रुपये की वो कहानी जो 2021 में सुर्खियों में आई थी।

चिरमिरी - वर्ष 2021 में चिरमिरी के महापौर के बंगले का निर्माण सुर्खियों में छाया हुआ था। बताया जाता है कि इस बंगले के नव निर्माण में 30 लाख रुपये से अधिक खर्च किये गये।
बताया गया था कि राजकुमार मिश्रा जी द्वारा लगाए गये सूचना के अधिकार में यह जानकारी मिली कि महापौर को बंगला देने का कोई नियम है ही नहीं।फिर भी महापौर के लिए उक्त बंगले को तोड़ा गया।निश्चित रूप से इसमें गंभीर भ्रष्टाचार हुआ । आरटीआई कार्यकर्ता (RTI activist) राजकुमार मिश्रा ने कहा था कि वे मामले में FIR करेंगे और जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट भी जाएंगे.
बिना राशि मंजूरी व निविदा के महापौर बंगले में तोड़फोड़ की गई थी। और शासन से बंगले के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी।चिरमिरी के RTI कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा का आरोप था कि एक अच्छे बंगले को तोड़कर तहस नहस कर दिया गया। इतनी बड़ी राशि से एक दूसरे बंगले का निर्माण हो सकता था।
बड़ी बात यह है कि सूचना के अधिकार में जानकारी मिली है कि महापौर को बंगले देने का नियम नहीं है। बावजूद इसके शासन ने महापौर के रहने के लिए 30 लाख रुपये की स्वीकृति दी है।
इतनी कहानी के बाद सोचने वाली बात यह है कि 30 लाख रुपये की इस कहानी को लोग भूल कैसे गये। कहां गयी ये 30 लाख रुपये की कहानी।
क्या राजकुमार मिश्रा अब इस कहानी में कोई नया मोड़ लाएंगे या भ्रष्टाचार की अन्य कहानियों की तरह इस कहानी को भी भुला दिया जाएगा हमेशा हमेशा के लिए।

24/04/2022
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 मार्च 2022 को सायं 5:00 बजे दिल्ली वर्ल्ड पब्ल...
01/04/2022

मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 7 मार्च 2022 को सायं 5:00 बजे दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है इस शतरंज प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ माननीय प्रभा पटेल जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के कार्यक्रमों द्वारा होगा।
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन नेशनल आर्वीटर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बालक बालिकाओं को, शतरंज खेलना शतरंज के नवीनतम अंतरराष्ट्रीय नियमों की जानकारी प्रदान करना ‌ शतरंज खेलते समय घड़ी का उपयोग करना तथा चालों को लिखना सीख लाया जाएगा।
यह उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ में इस प्रकार के शतरंज प्रशिक्षण शिविरों का पूर्व में आयोजन किया जाता रहा है जिसके माध्यम से अनेकानेक खिलाड़ियों ने शतरंज खेलना प्रारंभ किया तथा आज वह कुशल शतरंज खिलाड़ी प्रमाणित हो रहे हैं।
संघ के सचिव अरविंद कुमार वैश्य ने मनेन्दगढ अंचल के बालिकाओं एवं बालकों से या इच्छुक शतरंज प्रेमियों से विनम्र आग्रह किया है कि वह इस निशुल्क शतरंज शिविर में उपस्थित होकर शतरंज के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। इस प्रशिक्षण शिविर के पश्चात शतरंज की प्रतिस्पर्धा अभी मनेंद्रगढ़ शतरंज संघ द्वारा आयोजित की जावेगी। बालक बालिकाओं के प्रथक प्रथक विभिन्नआयु समूहों में शतरंज प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जावेगा।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when C.G.help line posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share