08/02/2025
बिलासपुर के तमाम भाइयों, बुजुर्गों और नौजवानों से एक खास अपील!
आज का चुनाव सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हमारे शहर और हमारे समाज के भविष्य का सवाल है। हम हमेशा से अमन, भाईचारे और तरक्की के हिमायती रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि हम अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें और ऐसे प्रत्याशियों को चुनें जो हमारी आवाज़ को बुलंद करें, हमारी समस्याओं को समझें और उनके हल के लिए ईमानदारी से काम करें।
मैं मुस्लिम समाज से गुज़ारिश करता हूँ कि पार्षद प्रत्याशी और महापौर प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाकर अपने हक़ की लड़ाई को मज़बूती दें। यह सिर्फ एक वोट नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के सुनहरे कल की बुनियाद है।
एकजुट होकर, मजबूती से, सही फैसले के साथ आगे बढ़ें!
#बिलासपुर_का_भविष्य_हमारे_हाथ