गिरिपार क्षेत्र की बोकाला पाब पंचायत में लोगो को आमदनी बढ़ाने, पैदा करने की मुहिम शुरू।
3 अप्रैल को गिरिपार क्षेत्र की बोकाला पाब पंचायत में आयोजित ग्राम सभा बैठक में आगमी रणनीती , लोगो को आमदनी केसे बढ़ाई जाए की मुहिम चलाने को लेकर क्या बोले उप प्रधान प्रेम शर्मा।
नांग नावणा मंदिर सालवाला से श्रीमद्भग्वत् कथा का सीधा प्रसारण
शिलाई क्षेत्र के सब डिविजन पनोग तांदियो बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली लाइन और ट्रांसफार्मर के खस्ताहाल।
.
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा केंद्र की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी क्लास थ्री पदों हेतु रखे 15 अंको को हटा कर पूर्णतया टेस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन करने हेतु हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। इस फैसले से प्रदेश के युवाओं में अपने टेलेंट अनुसार पदों को प्राप्त करने का मौका मिलेगा तथा काग़जी कार्यवाही में लगने वाला समय मे भी बचत होगी।अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री पवन मिश्रा, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, प्रान्त अध्यक्ष पवन कुमार, ने एक सयुंक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और ऐसे फैसले समाज को नई दिशा देने का काम करते है। प्रदेश में नई खेल नीति को लागू करना प्रदेश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिये लिया गया फैसला है। प्रदेश महामंत्री डॉ मामराज प