Humara Giridih

  • Home
  • Humara Giridih

Humara Giridih https://www.facebook.com/HummaraGiridih
Group मैं जुड़ते ही 100 लोगों का जोड़े और खबर को Giridih ke घर-घर तक पहुंचाएं।

गिरिडीह एक परिचय!
गिरिडीह का शाब्दिक अर्थ पहाड़ियों और पहाड़ियों की भूमि है - गिरि, एक हिंदी शब्द, का अर्थ है पहाड़ियाँ और डीह, स्थानीय खोरठा बोली का एक और शब्द, का अर्थ है भूमि।
Tourism - श्री सम्मेद शिखरजी |
खंडोली डैम |
उसरी झरना |
राजदह धाम |

ROB APPROVED NEAR JHARIYAGADI
01/04/2024

ROB APPROVED NEAR JHARIYAGADI

GIRIDIH BYPASS ROAD NOW sanctioned.
08/02/2024

GIRIDIH BYPASS ROAD NOW sanctioned.

07/02/2024
REVAMPING OF SURIYA STADIUM WITH THE INVESTMENT OF 50 LAKH.
06/02/2024

REVAMPING OF SURIYA STADIUM WITH THE INVESTMENT OF 50 LAKH.

DPS GIRIDIH PRINCIPAL SONI TIWARI BECAME GIRIDIH CITY CO-ORDINATOR OF CBSE
06/02/2024

DPS GIRIDIH PRINCIPAL SONI TIWARI BECAME GIRIDIH CITY CO-ORDINATOR OF CBSE

04/02/2024
JSSC EXAM Cancelled
04/02/2024

JSSC EXAM Cancelled

For these amazing Social Media Designs and Websites drop your number in the comment section.
13/01/2023

For these amazing Social Media Designs and Websites drop your number in the comment section.

24/10/2022

शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥

Wishes you all a Happy Diwali......

देशभक्तों से ही देश की शान है,देशभक्तों से ही देश का मान है,हम उस देश के फूल हैं यारों,जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।स्वत...
15/08/2022

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

GREETINGS from Humara Giridih.If you wish to make a website for you at affordable prices. Drop your number in the coment...
09/01/2022

GREETINGS from Humara Giridih.

If you wish to make a website for you at affordable prices.
Drop your number in the coment section.

रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, सज गई राखियों की दुकान |भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक...
20/08/2021

रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक, सज गई राखियों की दुकान |

भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है। बाजार में रंग बिरंगी राखियां सज गई हैं। इसे लेकर घर-घर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक से बढ़कर एक दुकानों पर बहनें अपने भाइयों के लिए चुन-चुनकर राखियां खरीद रही हैं। बाजार में राखियों की ढ़ेर सारी वैराइटी दिखने को मिल रही है।

बाजार में छाई कई डिजाइन की राखियां: मोतियों वाली राखी बाजार में नई डिजायन में दिखने को मिल रही हैं। इसमें धागों से डिजाइन बनाई गई हैं। धागों के माध्यम से रंग-बिरंगी बनी राखियां भी लोगों को खूब भा रही हैं। मोतियोंवाली राखी थोड़े नए अंदाज में दिखने को मिल रही हैं। सफेद के स्थान पर रंगीन मोतियों से इन्हें नया लुक दिया जा रहा है। जरीवाली राखी भी बाजार में अपनी पहचान की बदौलत बहनों को खूब भा रही है। बच्चों को केंद्रित कर इस बार बाजार में रबड़ से बने कार्टून व कैरेक्टर वाली राखियां उतारी गई हैं। इसकी कीमत 50 से लेकर 300 रुपए तक है। इसमें रबड़ का मोटू-पतलू, छोटा भीम, छुटकी, लिटिल सिघम, बेनटेन आदि कार्टून कैरेक्टर बना हुआ है।

Divided by Geographical locations UNITED BY Patriotic SPIRIT.Wishing you all HAPPY 75th INDEPENDENCE  day.Lets Celebrate...
15/08/2021

Divided by Geographical locations UNITED BY Patriotic SPIRIT.
Wishing you all HAPPY 75th INDEPENDENCE day.

Lets Celebrate this आज़ादी का अमृत महोत्सव !

#

कृषि ऋण माफी योजना का मिलेगा लाभ : उपायुक्तउपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में कृषि एवं...
05/08/2021

कृषि ऋण माफी योजना का मिलेगा लाभ : उपायुक्त

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में कृषि एवं पशुपालन विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। पीएम किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी, आपूर्ति, पशुपालन, गव्य विकास, भूमि संरक्षण एवं गव्य विकास आदि विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी लाभुकों को लाभान्वित करने की बात कही। साथ ही इन कार्यों में होने वाली परेशानी का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। सभी संबंधित योजनाओं की डाटा एंट्री कर प्रगति प्रतिवेदन एवं एमआईएस एंट्री आवश्यक रूप से करने व जिले के सभी योग्य कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी से जोड़ने को कहा गया।उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में कृषि एवं पशुपालन विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। पीएम किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी, आपूर्ति, पशुपालन, गव्य विकास, भूमि संरक्षण एवं गव्य विकास आदि विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी लाभुकों को लाभान्वित करने की बात कही। साथ ही इन कार्यों में होने वाली परेशानी का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। सभी संबंधित योजनाओं की डाटा एंट्री कर प्रगति प्रतिवेदन एवं एमआईएस एंट्री आवश्यक रूप से करने व जिले के सभी योग्य कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी से जोड़ने को कहा गया।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने किया बुजुर्गों का सम्मानसरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में गुरुवार को आभासी दा...
01/08/2021

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों ने किया बुजुर्गों का सम्मान
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में गुरुवार को आभासी दादा- दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा एवं अभिभावक सावित्री गुप्ता ने किया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि भैया-बहन आवास पर रहकर अपने दादा-दादी, नाना-नानी अर्थात बुजुर्गों का सम्मान किया। इसका प्रसारण लाइव किया गया। आज समाज की नई पीढ़ी शिक्षा के साथ अपने देश की संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में एक आदर्श स्थापित करें। समाज में बुजुर्गों के प्रति अनिष्ठा और अश्रद्धा का भाव तेजी से पनप रहा है। इस पर चोट करने के लिए विद्या भारती की ओर से ऐसे कई कार्यक्रम किए जाते हैं। बच्चों में इसकी समझ विकसित करने के लिए अभिभावकों को अच्छा आचरण प्रस्तुत करना होगा। मौके पर बहन साखी एवं सक्षम ने दादी अम्मा, दादी अम्मा मान जा पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। विषय प्रवेश अरविद त्रिवेदी एवं मंच संचालन पृथा सिन्हा ने किय कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल झूपर महतो, दिनेश सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, प्रसून सिंह, बेबी सरकार, अन्नू झा, रूपम, पंकज सोनी, कामेश्वर राय, रामकिशोर प्रसाद, मनोज चौधरी आदि का योगदान रहा।

मैट्रिक रिजल्‍ट में गिरिडीह का परचम, रांची चौथे स्थान परDirect link to check JAC Matric result.  https://www.jacresults....
29/07/2021

मैट्रिक रिजल्‍ट में गिरिडीह का परचम, रांची चौथे स्थान पर

Direct link to check JAC Matric result.
https://www.jacresults.com/sec-all/index.php

Steps To Check Result :
1) Open website from above link .
2) Enter your roll number, date of birth and click on submit to access your result.
3) Download and take a printout of the same for further reference.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार रिकार्ड 95.93 प्रतिशत परिणाम हुआ है। गिरिडीह के छात्र-छात्राओं ने पूरे राज्यभर में अपना परचम लहराया है। गिरिडीह का परिणाम सबसे अधिक 97.82 प्रतिशत रहा। वहीं, सिमडेगा के 97.40 फीसद छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। हजारीबाग में 97.37 फीसद विद्यार्थियों को सफलता मिली है। रांची में 97.17 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं।

गिरिडीह के सर्वाधिक छात्र राज्य में प्रथम श्रेणी से सफल हुए हैं। 26 हजार पांच सौ 93 छात्रों को 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है। वहीं, दूसरे स्थान पर रांची रही है। यहां 25 हजार एक सौ 35 छात्रों को पहला स्थान मिला है।

# ranchi-education # news # state # Jharkhand Board 10 Class Result # JAC Board Result

मैट्रिक पास युवाओं के लिए हैवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन (Heavy Engineering Corporation- HEC) में बंपर वैकेंसी निकली है.ट्र...
28/07/2021

मैट्रिक पास युवाओं के लिए हैवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन (Heavy Engineering Corporation- HEC) में बंपर वैकेंसी निकली है.ट्रिक पास युवाओं के लिए हैवी इंजीनियरिंग कार्पोरेशन (Heavy Engineering Corporation- HEC) में बंपर वैकेंसी निकली है. 8वीं से लेकर 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. शिल्प कौशल प्रशिक्षण योजना (Craftsmanship Training Scheme- CTS) के शैक्षणिक सत्र 2021-21 और 2021-23 के लिए 206 ट्रेनी के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए आवेदन
ट्रेड : सीट
इलेक्ट्रीशियन : 20
फिटर : 40
मशीनिस्ट : 16
वेल्डर : 40
कोपा : 48
टेलरिंग : 42

कोर्स अवधि
हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 206 ट्रेनी पोस्ट के तहत इलेक्ट्रिशियन, फिटर और मशनिस्ट ट्रेड के लिए युवाओं को दो- दोसाल की काेर्स अवधि पूरी करनी होगी. इसके अलावा वेल्डर, कोपा और टेलरिंग के लिए एक-एक वर्ष की कोर्स अवधि है.
शैक्षणिक योग्यता
वेल्डर और टेलरिंग को छोड़ अन्य सभी ट्रेडों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या काउंसिल से 10 प्लस टू या मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा वेल्डर और टेलरिंग के 8वीं पास होना जरूरी है. शिल्प कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत प्रवेश के लिए अलग से कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी.

आयु सीमा
206 ट्रेड के ट्रेनी के लिए न्यूनतम 14 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु में छूट झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार लागू है.

आवेदन फीस
सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदक को 750 रुपये का आवेदन फीस मांगा गया है. इसके अलावा अनुसूचित जाति/जनजाति/पीडब्ल्यूडी आवेदक को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.

हरिहर धाम मंदिर में भी शिव को जलाभिषेक नहीं कर पा रहे श्रद्धालु, सावन में घरों में पूजा करने की अपील |झारखंड के गिरिडीह ...
28/07/2021

हरिहर धाम मंदिर में भी शिव को जलाभिषेक नहीं कर पा रहे श्रद्धालु, सावन में घरों में पूजा करने की अपील |
झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर स्थित हरिहर धाम मंदिर में इस सावन कोरोना के कारण श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है. श्रद्धालुओं से घर पर शिव की आराधना करने की अपील की गयी है.

सावन में बगोदर समेत आस-पास के लोगों को इस बार भी बगोदर- हजारीबाग रोड स्थित विशालकाय शिव मंदिर हरिहर धाम मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर पा रहे हैं. बताते चलें कि कोरोना की पहली लहर से मंदिर बंद है. इस दौरान सरकार के निर्देशों पर कुछ रियायत दी गयी थी, लेकिन राज्यभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक है.

तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बगोदर का हरिहर धाम मंदिर पूरे सावन भक्तों के लिए बंद रहेगा. श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी

सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा, 1 जुलाई से लागूमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अध्...
28/07/2021

सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ा, 1 जुलाई से लागू

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक में 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. सरकार ने राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता(Dearness Allowance) 11 प्रतिशत बढ़ा दिया है. 1 जुलाई 2021 से यह 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया है. राज्य सरकार ने 9वीं और 10वीं के छात्रों को निःशुल्क पुस्तक देने का भी निर्णय लिया है. गढ़वा में समाहरणालय के निर्माण के लिये 53 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी गई है.

टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (Tata Steel Utilities and Infrastructure Services Limited - TS...
28/07/2021

टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (Tata Steel Utilities and Infrastructure Services Limited - TSUISL) पूर्व में जुस्को, में जूनियर इंजीनियर, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और ऑफिस ट्रेनी पद पर बहाली निकली है. इन पदों के लिए एम्प्लॉई वार्ड को भी मौका मिला है.

ऐसे करें आवेदन
ऐसे एम्प्लॉई वार्ड जिनका जन्म एक जून 1986 के बाद हुआ है. वह 10 अगस्त तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. SC-ST के आवेदकों को उम्र में एक साल की छूट मिलेगी. टाटा समूह की किसी कंपनी, सब्सिडियरी कंपनी, एसोसिएट कंपनी में कार्यरत एम्प्लॉई वार्ड के बच्चों को इंटरव्यू से पहले संस्थान से NOC लाना होगा. TSUISL में कार्यरत OPR और Non-OPR कर्मचारियों के वे बच्चे, जो दूसरी बहालियों के लिए आवेदन दे चुके हैं, इसमें आवेदन नहीं कर सकेंगे.

जूनियर इंजीनियर की बहाली
टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के एम्प्लॉई वार्ड के बच्चे जूनियर इंजीनियर, ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मेकाट्रॉनिक्स) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें 55 प्रतिशत अंक अनिवार्य है. आवेदक की फिजिकल फिटनेस के साथ नेत्र के लिए भी निर्धारित मानक तय किया गया है. चयन प्रक्रिया के बाद नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट (NAC) सहित संबंधित क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव होने पर JS-4 में और कम अनुभव होने पर JS-2 में बहाली होगी.

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट या ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक या फिटर) की बहाली
कर्मचारियों के बेटा, बेटी, दामाद या बहू जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट या ट्रेनी (इलेक्ट्रॉनिक या फिटर) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ITI से इलेक्ट्रिकल या फिटर का कोर्स जरूरी है. साथ ही ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट (All India Trade Test- AITT) से पास होना भी अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया के बाद एक साल से अधिक का अनुभव वाले उम्मीदवारों को JW-4 और इससे कम अनुभव वाले उम्मीदवारों को JW-2 में बहाल किया जायेगा.

ऑफिस ट्रेनी के लिए बेटा, बेटी, दामाद या बहू कर सकते हैं आवेदन
ऑफिस ट्रेनी के लिए इम्प्लाई वार्ड से बेटा, बेटी, दामाद या बहू भी आवेदन कर सकते हैं. न्यूनतम योग्यता बीई, बीटेक (इंजीनियर) इन सिविल, कंट्रोल सिस्टम, मैकेनिकल, मेकाट्रॉनिक्स होना चाहिए. फाइनल सेमेस्टर वाले भी आवेदन कर सकेंगे. आवेदकों का सभी विषयों में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है. पार्ट टाइम कोर्स की मान्यता नहीं है. चयन प्रक्रिया में सफल आवेदक एक साल की ट्रेनिंग के बाद असिस्टेंट मैनेजर (JM-13) के पद पर बहाल होंगे.

‘नियमों का पालन नहीं करने वाले डीलरों का लाइसेंस होगा रद्दबिरनी में राशन-केरोसिन वितरण में हो रही गड़बड़ी और नियम पालन नही...
15/07/2021

‘नियमों का पालन नहीं करने वाले डीलरों का लाइसेंस होगा रद्द
बिरनी में राशन-केरोसिन वितरण में हो रही गड़बड़ी और नियम पालन नहीं करने को लेकर बुधवार को बगोदर-सरिया एसडीएम कुंदन कुमार ने प्रखंड के सभी डीलरों, एजीएम, एमओ व बीडीओ के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम ने कार्डधारियों को जून माह का अनाज वितरण में भारी अनियमितता को देख एजीएम, एमओ व डीलरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि नियम का पालन नहीं करने वाले डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर सिक्यूरिटी मनी जब्त की जाएगी।

Address


815301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Humara Giridih posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Humara Giridih:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share