Giridih News

Giridih News गिरिडीह जिले की तमाम खबरे देखिए

पिण्डाटांड पहुंच पथ पर बनेगा नया पुल।
16/07/2023

पिण्डाटांड पहुंच पथ पर बनेगा नया पुल।

गाण्डेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद का क्षेत्र भ्रमण।
16/07/2023

गाण्डेय विधायक डॉ० सरफराज अहमद का क्षेत्र भ्रमण।

सिद्धो-कान्हो दिवस 2023
30/06/2023

सिद्धो-कान्हो दिवस 2023

गिरिडीह जिले में सिद्धू कान्हो दिवस पर शहर से लेकर प्रखंडो तक कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

24/06/2023

गिरिडीह में भाजपा नेताओं ने स्थापित किया एक और कीर्तिमान।

गिरिडीह के एक गैर रजिस्ट्रड पत्रकार संगठन ने भाजपाई नेताओं से किया सांठगांठ।

माजरा क्या है...........

हुआ यूं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का गिरिडीह झंडा मैदान में एक कार्यक्रम था जो मुख्य रूप से भाजपा के 9 साल के कार्यकाल को लेकर आयोजित की गई थी।
इस कार्यक्रम में खबर संकलन के लिए पत्रकारों को भी आमंत्रण प्राप्त था लेकिन एक छूटभैया भाजपा नेता जो जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक की कुर्सी में टकटकी भरी नजर लगाए बैठे हैं उन्होंने कुछ चुनिंदा पत्रकारों को खबर संकलन के लिए सहमति जताई और इन पत्रकारों को भारतीय जनता पार्टी का प्रेस कार्ड उपलब्ध कराया और कहा कि गिरिडीह भाजपा गिरिडीह के गैर रजिस्टर्ड पत्रकार संगठन प्रेस क्लब को ही भाजपा का प्रेस कार्ड उपलब्ध कराएगी बाकी पत्रकार जो किसी भी रजिस्टर्ड पत्रकार संगठन से संबंधित हो उसे नहीं पहचानती है।

संकलन - कानन कुमार किस्कू
गिरीडीह जिला अध्यक्ष
इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आई एफ डब्ल्यू जे), गिरिडीह ईकाई।

गिरिडीह जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री  सारथी योजना जिसका फायदा जिले के युवक युवती उठा सकते ...
21/06/2023

गिरिडीह जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए झारखंड सरकार की मुख्यमंत्री सारथी योजना जिसका फायदा जिले के युवक युवती उठा सकते हैं।

श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा दिनांक 22.06.23 को नगर भवन, गिरिडीह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेला में विभिन्न सेक्टर की लगभग 15 बड़ी कंपनियों के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा...*
----------------------------------------
*गिरिडीह, 21 जून 2023:-* श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार तथा कौशल विकास मिशन सोसायटी के द्वारा दिनांक 22.06.23 को नगर भवन, गिरिडीह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का पूर्वाहन 11:30 बजे से आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस रोजगार मेला में विभिन्न सेक्टर के लगभग 15 बड़ी कंपनियों के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। इस रोजगार मेला में युवाओं के शैक्षणिक योग्यता एवं हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा। गिरिडीह जिला के सभी युवक-युवती से आग्रह है कि रोजगार मेला में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपने उज्जवल भविष्य को साकार करें।

गिरिडीह न्यूज ब्यूरो।

18/04/2023

*● सूचना भवन*
*● जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह।*
----------------------------------------
*● प्रेस विज्ञप्ति संख्या:- 133/2023*

*● दिनांक 18.04.23 को विभिन्न प्रखंडों में कोविड 19 टेस्टिंग कैंप लगाया जाएगा...*
----------------------------------------
*गिरिडीह, 17 अप्रैल 2023:-* दिनांक 18.04.23 को विभिन्न प्रखंडों में कोविड 19 टेस्टिंग कैंप लगाया जाएगा।

1. गांवा प्रखंड के इंडियन बैंक में कोविड 19 टेस्टिंग कैंप।

2. तिसरी प्रखंड के तिसरी चौक में कोविड 19 टेस्टिंग कैंप।

3. देवरी प्रखंड के चतरो बाजार देवरी।

4. जमुआ प्रखण्ड के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया।

5. धनवार प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया, राज धनवार।

6. बिरनी प्रखंड के बिरनी चौक।

7. सरिया और बगोदर प्रखंड के सरिया रेलवे स्टेशन।

8. डुमरी प्रखंड के डुमरी मोड़।

9. पिरताड़ प्रखंड के ग्रामीण बैंक कठवारा।

10. गिरिडीह प्रखंड के गिरिडीह रेलवे स्टेशन।

11. बेंगाबाद प्रखंड के डाक बंगला चौक।

12. गांडेय प्रखंड के महेशमुंडा चौक।
----------------------------------------

* #टीम पीआरडी गिरिडीह।*
----------------------------------------

Report - KANAN KISKU.

17/04/2023

*● प्रेस विज्ञप्ति संख्या:- 133/2023*
----------------------------------------
कोरोना के बढ़ते प्रभाव और उसके रोकथाम को लेकर गिरिडीह जिले में दिनांक 17.04.23 से दिनांक 22.04.23 तक कोविड-19 की जाँच हेतु शिविर का आयोजन...*
----------------------------------------
*● कोविड-19 की जाँच के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

*● दिनांक 17.04.23 को विभिन्न प्रखंडों में कोविड-19 टेस्टिंग कैंप लगाया जाएगा...*
----------------------------------------

1. गांवा प्रखंड के थाना मोड़ कोविड 19 टेस्टिंग कैंप।

2. तिसरी प्रखंड के थाना गेट तिसरी में कोविड 19 टेस्टिंग कैंप।

3. देवरी प्रखंड के थाना मोड़, देवरी।

4. जमुआ प्रखण्ड के दुबे नर्सिंग होम।

5. धनवार प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया, राज धनवार।

6. बिरनी प्रखंड के भरकट्टा बाजार।

7. सरिया और बगोदर प्रखंड के बस स्टैंड बगोदर।

8. डुमरी प्रखंड के पारसनाथ रेलवे स्टेशन।

9. पिरताड़ प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया।

10. गिरिडीह प्रखंड के बस स्टैंड और कोऑपरेटिव बैंक कैंपस।

11. बेंगाबाद प्रखंड के हॉस्पिटल कैंपस।

12. गांडेय प्रखंड के सीएचसी गांडेय।
----------------------------------------

* #टीम पीआरडी गिरिडीह।*
----------------------------------------

रिपोर्ट - कानन

झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा के क्रम में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा पत्रकारों के लिए अशो...
14/03/2023

झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा के क्रम में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा पत्रकारों के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किये जाने के विरोध में गिरिडीह के पत्रकारों ने पुतला करते हुए विधायक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

मंगलवार को शाम 5:30 बजे पत्रकारों के द्वारा गिरिडीह जेपी चौक पर विधायक का पुतला दहन किया गया।

मौके पर मौजूद इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विधायक ने सदन में झारखण्ड के पत्रकारों को पतलकाल कह कर सम्बोधित किया। जिसे इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की झारखंड इकाई ने काफी गम्भीरता से लिया है। श्री राजेश ने कहा कि आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रमराव जी ने विधायक के बिगड़े बोल पर पूरे झारखंड में इसका विरोध करने का निर्णय लिया है। संगठन के केंद्रीय कमिटी एवं प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार झारखंड के सभी जिलों में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत मंगलवार को गिरिडीह में पुतला दहन किया गया। कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष ने विधायक से पत्रकारों के लिये किये गये अशोभनीय भाषा के प्रयोग के लिये सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा।

जेपी चौक पर विधायक का पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार कर रहे थे जबकि मौके पर संगठन के जिला महासचिव विलियम जैकब, संगठन सचिव अजय चौरसिया, जिला सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष अख्तर इमाम, विजय यादव, मो असलम समेत काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे।

07/03/2023
अब गिरिडीह में किसी को नहीं मिलेगा बालू क्योंकि जिला प्रशासन ने लगाया पाबंदी।*● सूचना भवन**● जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिर...
02/03/2023

अब गिरिडीह में किसी को नहीं मिलेगा बालू क्योंकि जिला प्रशासन ने लगाया पाबंदी।

*● सूचना भवन*
*● जिला जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह।*
----------------------------------------
*● प्रेस विज्ञप्ति संख्या:- 83/2023*
----------------------------------------
*● दिनांक:- 02.03.2023*
----------------------------------------
*● उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई जारी...*
----------------------------------------
*● आज पचंबा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे एक ट्रैक्टर तथा पिरटाड़ थाना अंतर्गत गश्त के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, संलिप्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है...*
----------------------------------------
*गिरिडीह, 02 मार्च 2023:-* गिरिडीह जिले में अवैध रूप से बालू खनन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन छापेमारी की जा रही है। उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज पचंबा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालू लदे एक ट्रैक्टर तथा पीरटाड़ थाना अंतर्गत गश्त के दौरान बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। साथ ही अवैध बालू खनन में शामिल लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
----------------------------------------

* #टीम पीआरडी गिरिडीह।*
----------------------------------------

रिपोर्ट कानन कुमार किस्कू

18/02/2023

#गिरिडीह #न्यूज़ #ताजा न्यूज

11/01/2023

भारत के विश्व प्रसिद्ध मरांग बुरु पहाड़ पर अपनी हक जताने को लेकर आदिवासी नेताओं ने आंदोलन का बिगुल फूंका आदिवासी भाषा में अपने हक के लिए केंद्र व राज्य सरकार से निवेदन किया पर विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के पत्रकारों ने संथाली नहीं समझा और खबर बनाना था कुछ और बना दिया कुछ और।

26/12/2022

#गिरिडीह #क्रिसमस न्यूज #ताजा न्यूज #न्यूज़ अपडेट #संथालहूलएक्सप्रेस #संथाली विडियो

गाण्डेय प्रखण्ड के मेंदनीसारे पंचायत अन्तर्गत खंम्भारटांड गांव में आयोजित गिरिश किस्कू के 13वां शहादत दिवस कार्यक्रम में...
01/12/2022

गाण्डेय प्रखण्ड के मेंदनीसारे पंचायत अन्तर्गत खंम्भारटांड गांव में आयोजित गिरिश किस्कू के 13वां शहादत दिवस कार्यक्रम में गुरुवार को जेएमएम नेताओं का जुटान हुआ । कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आदिवासी समुदाय के लोगों ने विशेष रूप से शिरकत किया। इस दौरान शहीद गिरिश किस्कू के स्मारक स्थल में उपस्थित अतिथियों और समाज के लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया।
कार्यक्रम का संचालन जेएमएम नेता भैरो वर्मा कर रहे थे।

कार्यक्रम में गाण्डेय विधायक सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गाण्डेय के पुर्व विधायक भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा, जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष शहनाज़ अंसारी, जिला सचिव महालाल सोरेन , नुनूराम किस्कू समेत जेएमएम के कई कद्दावर नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि खंम्भारटांड निवासी समाजसेवी स्व० गिरिश चन्द्र किस्कू की 13 साल पहले संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी।
परिजनों की मानें तो उनकी सुनियोजित तरीके से हत्या कर सड़क हादसा का रूप दे दिया गया था।
स्व० गिरिश किस्कू के बड़े भाई मेंदिनीसारे पंचायत के मुखिया दशरथ किस्कू ने कहा कि उनके भाई स्वर्गीय गिरीश किस्कू गाण्डेय क्षेत्र के लिए एक आदर्श व्यक्ति थे जो समाज के हर वर्ग के लिए, खासकर आदिवासी समुदाय के विकास को लेकर सामाजिक स्तर से कार्य करते रहते थे जिसे हमेशा याद किया जाता रहेगा।
क्षेत्र वासियों का कहना है वह अपने छात्र जीवन से ही आदिवासी समुदाय के सामाजिक विकास को लेकर हमेशा आगे बढ़कर मदद करते रहे और तन मन धन से समाजसेवा करते रहे लेकिन उनका समाज के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेना कुछ समाजविरोधी तत्वों को नहीं पच रहा था इसलिए उन्हें रास्ता से हटा दिया गया।
13शहादत दिवस में जिस तरह से आदिवासी समुदाय के हजारों लोगों का जुटान हुआ इससे जाहिर होता है कि आज भी गिरिश किस्कू के प्रति श्रद्धा बरकरार है।

गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत पचम्बा थाना क्षेत्र के सुग्गासार में निर्माणधीन केन्द्रीय विद्यालय की अधिगृहित की गई जमीन पर सुग्...
01/12/2022

गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत पचम्बा थाना क्षेत्र के सुग्गासार में निर्माणधीन केन्द्रीय विद्यालय की अधिगृहित की गई जमीन पर सुग्गासार के ही कुछ स्थानीय माफियाओं के द्वारा कब्जा करने के प्रयास को जिला प्रशासन ने पचम्बा थाना पुलिस के सहयोग से विफल कर दिया।

गौरतलब है कि केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अली जफर के द्वारा विद्यालय की जमीन पर जबरन कब्जा करने की लिखित सुचना उपायुक्त को दी गयी थी।इसी के आलोक में बुधवार को उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। इस टीम के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य अली जफर मौजूदगी में जमीन पर से पचम्बा थाना पुलिस के सहायता से कब्जामुक्त कराया गया। इस दौरान पचम्बा थाना से भारी पुलिस बल के साथ साथ महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी। अधिकारियों की टीम में गिरिडीह एसडीएम विशाल दीप खालखो, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, सीओ रवि भूषण, सीआई जितेंद्र प्रसाद, राजस्व कर्मचारी राजेश चौधरी, अमीन अजय यादव, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह मौजूद रहे।

गिरिडीह में भुमाफियाओं की हिम्मत बढ़ती जा रही है।यह माफिया न्यायालय प्रकिया को भी नहीं मानते बस गुण्डो का सहारा लेकर जिस...
28/11/2022

गिरिडीह में भुमाफियाओं की हिम्मत बढ़ती जा रही है।यह माफिया न्यायालय प्रकिया को भी नहीं मानते बस गुण्डो का सहारा लेकर जिसकी भी जमीन चाहे हड़पने का प्रयास करते हैं। रही बात प्रशासन की तो रैयत प्रशासन और न्यायालय का चक्कर काटते रहे जाते हैं और पुलिस अंचल कार्यालय का हवाला बताकर खुनखराबा करने वाले भुमाफियाओं को हिरासत में लेकर छोड़ देती है।
ऐसा ही ताजा मामला नगर निगम क्षेत्र के बोड़ो से आया है ।
गंभीर रुप से घायल चिलंगी साव ने अपनी आप बीती बताई कहा कि चिलंगी साव और नारायण साव के बीच सिविल सूट67/18 न्यायालय में लंबित है और कोई तीसरा पक्ष नगर निगम क्षेत्र मोहनपुर निवासी सबा अहमद खान सैंकड़ों गुण्डो की मदद से जमीन पर लाखों रुपए की नुकसान कर रैयतों पर कातिलाना हमला कर जमीन हड़पने का प्रयास किया और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छोड़ दिया।पचम्बा थाना पुलिस की मानें तो यह कोई अपराधिक मामला नहीं है अंचल कार्यालय ही कोई कार्रवाई कर सकती है। घर में घुसकर कातिलाना हमला पुलिस के अनुसार अपराध नहीं है। घर में खून धब्बे घटना ब्यान कर रही है पर पुलिस अपराध नहीं मानती है और अपराधी को थाने से छोड़ देती है जो जांच का विषय है आखिर न्याय कहां मिलेगा?
इधर गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाजरत गंभीर रूप से घायल पीड़ितों के जांच पड़ताल के लिए कोई पुलिस भी नहीं पहुंची।

आखिरकार रविवार दिनांक 28/11/22 को गंभीर रुप से घायल रैयत चिलंगी साव और अजय साव सपरिवार उपायुक्त कार्यालय प्रांगण में आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर एक दिवसीय धरना पर बैठ गये।
लेकिन कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने संज्ञान लेना उचित नहीं समझा। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे जिला प्रशासन किसी बड़े खून खराबे का इंतजार कर रही है तभी कोई कार्रवाई करेगी।

27/11/2022

जबरन सैकड़ों गुण्डो के साथ बोरो निवासी चिलंगी साव के चहारदीवारी और घर को तोड़कर हड़पने का प्रयास।

आरोपी के मुस्लिम समुदाय के होने के कारण कोई अप्रिय घटना होने की संभावना।

जानकारी के अनुसार चिलंगी साव और नारायण साव के बीच 67/18 सिविल सूट गिरिडीह न्यायालय में लंबित है इसी बीच रविवार की सुबह 6:00 बजे कोई तीसरा पक्ष, सबा अहमद खान ने अपने लगभग 300 गुण्डों के साथ बोरो स्थित चिलंगी साव के जमीन पर जबरन चहारदीवारी तोड़कर निर्माण कार्य का प्रयास किया। इस दौरान सबा अहमद खान के सैकड़ों गुण्डों ने घर में घुसकर अजय साव, चिरंगी साव, अमर कुमार, मुन्नी देवी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस हमले में अजय साव और उसके पिता चिरंगी साव गंभीर रूप से घायल है। घायल अजय साव का ईलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना पचम्बा थाना पुलिस को दी गयी। सुचना मिलने पर एक घण्टे के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची तब तक गुण्डो के द्वारा चहारदीवारी और गाय घटाल को तोड़ दिया । पुलिस के आते ही सभी गुण्डे भागने लगे लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर जबरन निर्माण कार्य करवा रहे सबा अहमद खान और मंजीत साव उर्फ जीतू साव को हिरासत में लेकर थाना ले गयी। लिया लेकिन 300 की संख्या में आये सभी गुण्डे भाग निकले।

फिलहाल मामला गहरा गया है विधि व्यवस्था बहाल करने हेतू गिरिडीह एसडीएम को इसकी दे दी गयी है।

इधर विभिन्न हिन्दू संगठन गंभीर रूप से घायलों को देखने गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं।

गिरिडीह एसपी के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने डीएसपी संजय राणा को जांच का आदेश दिया जिसके बाद पचम्बा थाना पहुंचकर उन्होने घायलों को थाने बुलाया और कोर्ट में लंबित केस नं०67/18 के कागजातों की जांच की और पीड़ित परिवार को कहा कि गिरिडीह अंचल के आदेश पर भुमाफिया सबा अहमद खान चहारदीवारी तोड़कर काम रहा है उसे आप नहीं रोक सकते और न ही पुलिस।

इधर हिरासत में लिए गए भू माफिया सबा अहमद खान और मंजीत साव उर्फ जीतू साव पचंबा थाना पुलिस ने थाना में बहुत ही सम्मान के साथ बैठाया और 1 घंटे के बाद उन्हें सम्मान के साथ घर वापस भेज दिया।
सवाल यह उठता है कि जब आरोपी जबरन किसी का चहारदीवारी और घर तोड़ देता है और घर के लोगों पर धारदार हथियार से हमला बोल देता है और पुलिस उसे ससम्मान थाना में बैठा कर इज्जत के साथ घर वापस भेज दी है तो पुलिस विभाग पर सवालिया निशान लग जाता है।

फिलहाल मामला दो समुदाय का होने के कारण कोई भी अप्रिय घटना होने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद पुलिस भुमाफिया का पक्ष ले रही है और न्यायालय से ज्यादा गिरिडीह अंचल का हवाला दे रही है।

05/09/2022

#गिरिडीह न्यूज news

12/08/2022

आज़ादी की 75वें वर्षगाँठ के अवसर पर भारत सरकार के आहवान पर *आज़ादी का अमृत महोत्सव* मनाया जा रहा है। जिसके तहत केन्द्रीय विद्यालय संगठन, गिरिडीह के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के अगुवाई में *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी भी निकाली गयी।

30/06/2022

Giridih News : Giridh News Read latest Giridih News, Giridh Ki Taza Khabar, गिरिडीह न्यूज़, Giridih News Hindi News Website.

फादर मसीदास सोरेन ने कहा योगासन शारीरिक, बौद्धिक और आत्मिक शक्ति प्रदान करता है।
21/06/2022

फादर मसीदास सोरेन ने कहा योगासन शारीरिक, बौद्धिक और आत्मिक शक्ति प्रदान करता है।

Giridih News : Giridh News Read latest Giridih News, Giridh Ki Taza Khabar, गिरिडीह न्यूज़, Giridih News Hindi News Website.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गिरिडीह के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ  योगासन
21/06/2022

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गिरिडीह के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में हुआ योगासन

Giridih News : Giridh News Read latest Giridih News, Giridh Ki Taza Khabar, गिरिडीह न्यूज़, Giridih News Hindi News Website.

03/06/2022

#गिरिडीहन्यूज

23/05/2022

बिरनी प्रखंड क्षेत्र में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन किया शक्ति प्रदर्शन।

07/05/2022

गिरिडीह - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं । सभी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसका पूरा पूरा ख्याल रख रहे हैं। आचार संहिता लागू होने के बावजूद उल्लंघन का एक मामला प्रकाश में आया है। सेनादोनी पंचायत में देखने को मिला कि एक मुखिया उम्मीदवार ने बिजली विभाग के कई बिजली पोल में अपना चुनाव प्रचार चस्पाया हुआ है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

मामला सेनादोनी पंचायत के कोवाड़ मोड़ के आसपास का है जहां मुखिया प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार देव ने अपना चुनावी पर्चा कई बिजली के पोल में चस्पा दिया है जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण गोल बंद हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामला आचार संहिता उल्लंघन का है बावजूद इसके जिला प्रशासन को ऐसे प्रत्याशियों पर कार्रवाई करना चाहिए लेकिन अधिकारी मौन है।

सेनादोनी पंचायत से आचार संहिता उल्लंघन का मामला आया प्रकाश में।
07/05/2022

सेनादोनी पंचायत से आचार संहिता उल्लंघन का मामला आया प्रकाश में।

Giridih News : Giridh News Read latest Giridih News, Giridh Ki Taza Khabar, गिरिडीह न्यूज़, Giridih News Hindi News Website.

06/05/2022
16/04/2022

ईसाई समुदाय ने गुडफ्राईडे में मनाया बलिदान दिवस।

15/04/2022

पुर्व सांसद सालखन मुर्मू ने सरना धर्म कोड को लेकर परिसदन भवन में किया प्रेसवार्ता

23/03/2022

Breaking News.

15/03/2022

सर्वमंगलम क्राफ्ट कूट फैक्ट्री में चहारदीवारी के मलवे में दबकर तीन मजदूर की मौत।

09/03/2022

दिनदहाड़े लाखों के चोरी की वारदात

09/03/2022

लूटकांड निकला फर्जी, गबन कर रूपये डकारने की थी योजना।

Address


Website

ihnews.live

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Giridih News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Giridih News:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share