नगर पालिका पूर्व चेयरमैन का फर्जीवाड़ा का हुआ खुलासा।
नगर पालिका चेयरमैन राजेंद्र चेयरवाल ने अपने विचार रखे। उस पर सभा में बैठे हुए पार्षदों ने चेयरमैन का समर्थन किया और राजगढ़ नगर पालिका की जनता जनार्दन महिला एवं पुरुष अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए। उनको नगर पालिका के चेयरमैन ने 7 दिन के अंदर कार्य कराने का आश्वासन दिया। नगर पालिका में बैठे हुए सम्मानजनक व्यक्तियों ने नगर पालिका चेयरमैन के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए और जनता जनार्दन ने कहा कि हमारी जिंदगी में हमने ऐसा चेयरमैन आज तक नहीं देखा जो 2 दिन के अंदर ही सख्त कार्रवाई की है।
1300 वर्ष प्राचीन पाढा़य माता मंदिर नमक की झील डीडवाना राजस्थान के नागौर जिले में
नमस्कार हमारा संस्कृति हमारा राजस्थान आज हम आपको ले चलते हैं। लगभग 1300 वर्ष प्राचीन पाढा़य माता मंदिर नमक की झील डीडवाना राजस्थान के नागौर जिले में डीडवाना से 12 किलोमीटर दूर मारवाड़ बालिया स्टेशन के पास 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह धार्मिक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आस्था का केंद्र है। नमक की खान पर स्थित मंदिर का निर्माण वि.सं. 902 में आसोज सुदी 9 को हुआ। माता के मंदिर में दो मूर्तिया है सामने जो मूर्ति है वह माता के बालिका स्वरूप की मूर्ति है तथा उसी के बगल में जो मूर्ति है वह माता के महिषासुर मर्दिनी के रूप में है।
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया
राजगढ़ मुख्यालय स्थित तहसील परिसर के पटवार भवन में हरेन्द्र सिंह, माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), अलवर की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में मीना अवस्थी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर, पवन कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजगढ़, नवीन कुमार जारवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 01, राजगढ़, रचना मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 02, राजगढ़, हर्षित शर्मा, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, राजगढ़ व ओमप्रकाश मीणा, उपखण्ड अधिकारी, राजगढ़ उपस्थित रहे। इसी के साथ देवेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष अधिवक्ता बार संघ राजगढ़ व समस्त अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे। जागरूकता शिविर में नालसा व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रह
पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार राजगढ़ को सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ राजस्थान पंचायती राज संस्थाओं का संस्थापक राज्य है । तथा यहां की पंचायतीराज संस्थाए बहुत सशक्त है, लेकिन त्रिस्तरीय व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग पंचायत समिति सदस्य का निर्वाचन तो 5 वर्ष के लिये होता है, लेकिन उसका प्रधान के मतदान के उपरांत महत्व व औचित्य शून्य हो जाता है। प्रदेश के पंचायत समिति के हजारों सदस्यों को अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास एवं मतदाताओं को किसी भी प्रकार की सुविधाये प्रदान करने का अधिकार भी नही है। पंचायत समिति सदस्यों को किसी भी प्रकार के प्रशासनिक व वित्तिय अधिकार मिले हुए नही है। वो मात्र पंचायत समिति की साधारण सभा की कोरम पूर्ति करने के संसाधन मात्र होते है।। और ये बैठक भी 6 माह में एक बार होती है, जबकि पंचायत समिति सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र सरपंच से भी बड़ा होता है।
इन समस्त समस्याओं व तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए, प्रदेश के
जिला कलक्टर ने माचाड़ी, पिनान, गढ़ी सवाईराम व रैणी का किया दौरा
जिला कलक्टर ने माचाड़ी में ऐतिहासिक बांध का निरीक्षण कर इसके जीर्णोद्धार के लिए सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से वार्ता की। उन्होंने बाध के ऐतिहासिक स्वरूप को कायम रख इसके जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ 19 लाख रुपए के कार्य कराने के प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए। वहीं ऐतिहासक रानी का कुआं का अवलोकन कर एसडीएम को आसपास के क्षेत्र में सफाई कराने के साथ ही जिला कलक्टर नवाचार निधि, डीएमएफटी फंड, नरेगा सहित अन्य योजनाओं में जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।
ERCP परियोजना को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
राजगढ़ पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पानी का अभाव है, पानी की कमी के कारण, फसल उत्पादन, पशुपालन, उधोग धंधे और जनजीवन पूर्णतया प्रभावित है। भूजल स्तर बहुत नीचे जा चुका है, इस वजह से पेयजल की स्थिति बहुत चिंताजनक है। बोरवेल में लाखों ₹ खर्च करने के बाद भी किसानों को पानी नहीं मिल रहा है, इस वजह से किसान कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे है। वर्तमान समय में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्र में रबी की फसल का उत्पादन किसान नही कर पा रहे है, इस वजह से बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ महीनो से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर 13 जिलों की आम जनता राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध कर रही है। अतः आप से सानुरोध है कि पूर्वी राजस्थान की आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए पानी की गंभीर समस्या का समाधान करने की कृपा करे ।
अलवर जिले के प्रमुख बांध रैणी, टहला, देवती,
बृजेंद्र सिंह बबेली बने जिलाध्यक्ष
आज दिनांक 24/12/2022 को राजस्थान अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ जिला शाखा अलवर की जिला कार्यकारिणी के चुनाव सोहन लाल प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र सिंह जादौन व पर्यवेक्षक रामचंद्र मीणा के निर्देशन में संपन्न हुए । जिसमें निम्न अनुसार कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
1. बृजेंद्र सिंह बबेली जिलाध्यक्ष
2. राजेंद्र सिंह चौधरी उपाध्यक्ष
3. बृज किशोर यादव उपाध्यक्ष
4. रामचरण मीणा जिला मंत्री
5. ओम प्रकाश निर्मल संयुक्त मंत्री
6. कैलाश जाटव कोषाध्यक्ष
7. दलवीर चौधरी प्रवक्ता
8. गिर्राज प्रसाद मीणा संगठन मंत्री
9. बनवारी लाल सैनी आईटी सेल मंत्री
10. बलवंत यादव विधि मंत्री
11. अशोक कुमार प्रदेश प्रतिनिधि
इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान अलवर जिले की समस्त पंचायत समितियों से अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा उर्फ सीटू का जगह जगह किया
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा उर्फ सीटू का जगह जगह किया। स्वागत चौपड़ बाजार के कपड़ा व्यापारी और डॉंक्टर खेमसिहं आर्य ने बधाई दी।
माचाड़ी राजगढ़ सड़क मार्ग के मध्य क्षत विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
माचाड़ी राजगढ़ सड़क मार्ग के मध्य केसूला धाम माचाडी की घाटी में एक क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि माचाडी की घाटी केसूला धाम के पास एक शव पडा हुआ हैं। सूचना मिलते ही राजगढ पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इस मामले की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी घटना स्थल पर पहुंची तथा पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी लेकर घटना स्थल की जानकारी ली। गौतम ने संदिग्ध मामला होने पर पुलिस अधिकारियों को एफएसएल टीम बुलाकर मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए। मृतका के शव को राजगढ चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है। ज्ञातव्य रहे कुछ वर्षो पूर्व माचाडी की घाटी में स्थित नाई का मन्दिर के ऊपर पहाड स्थित जंगल से एक मृतक मानव कंकाल बरामद
Har Khabar Tv Channel
राजगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा:-
अध्यक्ष एडवोकेट:- देवेंद्र शर्मा उर्फ C2
उपाध्यक्ष:- सत्येंद्र बंधु सैदावत
सचिव:- धर्मेंद्र शर्मा गुरु
संयुक्त सचिव:- अजय निदानियां
कोषाध्यक्ष:- सरवन राम मीणा
अंकेक्षक:- राजकुमार सिंह चौहान
नफ़रत के बाज़ार में
मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं।❤️
#RahulGandhi #Congress #viral #trending