Khabar Jagran News

  • Home
  • Khabar Jagran News

Khabar Jagran News Web News Channel

जिला क्रिकेट संघ कोरिया के द्वारा 3 जून से 16 जून तक समर कैंप का आयोजन
26/05/2024

जिला क्रिकेट संघ कोरिया के द्वारा 3 जून से 16 जून तक समर कैंप का आयोजन

जिला क्रिकेट संघ कोरिया के द्वारा 3 जून से 16 जून तक समर कैंप का आयोजन 10 वर्ष

क्या बढ़ता तापमान पृथ्वी को बाध्य कर रहा है फिर से आग का गोला बनने के लिए--?
26/05/2024

क्या बढ़ता तापमान पृथ्वी को बाध्य कर रहा है फिर से आग का गोला बनने के लिए--?

क्या बढ़ता तापमान पृथ्वी को बाध्य कर रहा है फिर से आग का गोला बनने के लिए–? लेखन

बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले की होगी दंडाधिकारी जांच
26/05/2024

बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले की होगी दंडाधिकारी जांच

बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले की होगी दंडाधिकारी जांच मृतक के परिवार को पांच लाख एवं घायलों

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा नही चाहती कांग्रेस:शिवरतन शर्मा
26/05/2024

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खात्मा नही चाहती कांग्रेस:शिवरतन शर्मा

जिस दिन नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के नेताओ की हत्या की उसी दिन कांग्रेस नक्सलियों के समर्थन में प्रेस

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज मजदूर दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं को कुमकुम टीका और श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर...
01/05/2024

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज मजदूर दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं को कुमकुम टीका और श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई मनेंद्रगढ़ (एमसीबी):- आज 1मई मजदूर दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना मनेंद्रगढ़ द्वारा किया गया...जिसमे महिला मंडल मनेंद्रगढ़ में वरिष्ठ सफाई कर्मचारि नारवेतिना मिंज,बसंती एक्का,फूलकुरीय ,कृष कुमारी,नरशिला एक्का ,सागर देवी ,शीला पटेल ,ज्योति,रेजीना तेग्गा को प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती शिल्पा अग्रवाल द्वारा कुमकुम टीका और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया...साथ ही श्रीमती अग्रवाल द्वारा वरिष्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मार्था,मारिया, राधा,पूनम ,सीता ,सुमित्रा, सकुंतला,कुसुम,गोमती,सविता को कुमकुम टीका और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया...इसके पश्चात सभी को शपथ दिलाई गई और मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई..... राजेश सिन्हा - 8319654988

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज मजदूर दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओं को कुमकुम टीका और श्रीफल भेंट कर सम्...

नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन मनेंद्रगढ़ एमसीबी :- भारतीय जनता पार्टी के मूल सिद्धांत तथा केंद...
27/04/2024

नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन मनेंद्रगढ़ एमसीबी :- भारतीय जनता पार्टी के मूल सिद्धांत तथा केंद्र मे प्रधानमंत्री के द्वारा किये जा रहे नित नए नए कार्यो से प्रभावित हो एमसीबी जिला के नगर पंचायत झगड़ाखांड के अध्यक्ष श्री रजनीश पाण्डेय ने कोरिया जिला के पटना मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देवसाय जी की सभा मे भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण कर झगड़ाखांड क्षेत्र मे भाजपा को मजबूती प्रदान करने की अपील की गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन मनेंद्रगढ़ एमसीबी :- भारतीय जनता पार्टी के मूल सिद्धांत तथ...

दिव्य दरबार के लिए चिरमिरी पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, BJP नेत्री सरोज पांडेय ने भव्य स्वागत कर मांगा आशीर्वाद... चिरिमिरी...
27/04/2024

दिव्य दरबार के लिए चिरमिरी पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, BJP नेत्री सरोज पांडेय ने भव्य स्वागत कर मांगा आशीर्वाद... चिरिमिरी एमसीबी :- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार के लिए MCB जिले के चिरमिरी पहुंचे जहां बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय सहित कई बड़े नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। बाघेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक दिवसीय आध्यत्मिक कथा एवं दिव्य दरबार के लिए चिरमिरी पहुँचे, जहां बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, विधायक रेणुका सिंह, विधायक भैयालाल राजवाड़े, पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले, प्रबल प्रताप सिंह सहित बड़े नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया,...

दिव्य दरबार के लिए चिरमिरी पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, BJP नेत्री सरोज पांडेय ने भव्य स्वागत कर मांगा आशीर्वाद… चिरि.....

भाजपा नेताओं के चुनावी वादों से आम जनता का भरोसा उठा - गुलाब कमरो कांग्रेस की सरकार बनने पर 5 न्याय योजनाओं और 25 गारंटि...
25/04/2024

भाजपा नेताओं के चुनावी वादों से आम जनता का भरोसा उठा - गुलाब कमरो कांग्रेस की सरकार बनने पर 5 न्याय योजनाओं और 25 गारंटियों का लाभ पूरे देश को मिलेगा - चरणदास महंत एम सी बी /कोरिया - कोरबा लोकसभा क्षेत्र क्र.4 से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के जनसम्पर्क अभियान में पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत व भरतपुर सोनहत के लोकप्रिय पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बताया की मैंने भरतपुर सोनहत विधानसभा में विकास कार्य ही नही बल्कि यह पूरा क्षेत्र जो भाजपा के तानाशाही रवैए से पहचान विहीन था पूरे जिले की आम जनता खास करके मनेंद्रगढ़ के जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग को साकार कराने का कार्य किया है। एमसीबी जिले को मिले वजूद के साथ मैने और कांग्रेस ने हमेशा सामाजिक कार्यों और क्षेत्र में विकास की महती भूमिका अदा की है । गुलाब कमरो ने कहा की मुझे मेरी हार नहीं बल्कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ जो छल भाजपा विधायक कर रही है । और जिसे भाजपा ने मेरे क्षेत्र की प्यारी जनता को ठगने को भेज दिया है । उससे मुझे पीड़ा हो रही है जिसे मैं दोबारा भाजपा को सरोज पांडेय के रूप में दोहराने नही दूंगा ।...

भाजपा नेताओं के चुनावी वादों से आम जनता का भरोसा उठा – गुलाब कमरो कांग्रेस की सरकार बनने पर 5 न्याय योजनाओं और 25 गारं...

मनेन्द्रगढ़ में संबोधन जिला पुस्तकालय की स्थापना कब? मनेंद्रगढ़ एमसीबी:- मनेन्द्रगढ़ संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्था...
24/04/2024

मनेन्द्रगढ़ में संबोधन जिला पुस्तकालय की स्थापना कब? मनेंद्रगढ़ एमसीबी:- मनेन्द्रगढ़ संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान मनेन्द्रगढ़ की नवीन निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन के नेतृत्व में बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, निरंजन मित्तल, गौरव अग्रवाल, संजय सेंगर ने मनेन्द्रगढ़ में जिला पुस्तकालय की स्थापना हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है. माननीय कलेक्टर महोदय के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग से मनेन्द्रगढ़ में जिला पुस्तकालय की स्थापना करने की अनुशंसा का अनुरोध किया गया है....

मनेन्द्रगढ़ में संबोधन जिला पुस्तकालय की स्थापना कब? मनेंद्रगढ़ एमसीबी:- मनेन्द्रगढ़ संबोधन साहित्य एवं कला विका...

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने जो क्षेत्र के सभी 942 पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 25-25 लाख ...
24/04/2024

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने जो क्षेत्र के सभी 942 पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 25-25 लाख रुपये देने की बात कही है वह पूरा किया जायेगा चरणदास महंत भ्रम फैलाना बंद करें,-रेणुका सिंह मनेन्द्रगढ़। भाजपा मंडल मनेन्द्रगढ़ कार्यालय में भाजपा द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह, इस दौरान विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता चरणदास महंत भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं....

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने जो क्षेत्र के सभी 942 पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 25-25 लाख ...

झूठी दौर में आखिर जनता किसका करेगी भरोसा छत्तीसगढ़ :- कोरबा -लोकसभा चुनाव की बयार चल रही है। प्रथम चरण का मतदान भी सम्पन...
22/04/2024

झूठी दौर में आखिर जनता किसका करेगी भरोसा छत्तीसगढ़ :- कोरबा -लोकसभा चुनाव की बयार चल रही है। प्रथम चरण का मतदान भी सम्पन्न हो चुका है और दूसरे चरण के लिए रैलियों का दौर चालू है नेता अपनी उपलब्धियां ,योजनाए और चुनावी वादे जनता के बीच परोस रहे हैं। लेकिन जनता में इस बार चुनाव को लेकर कोई खास उल्लास नजर नही आ रहा है और इस बात की पुष्टि पहले चरण के मतदान ने भी कर दिया है।...

झूठी दौर में आखिर जनता किसका करेगी भरोसा छत्तीसगढ़ :- कोरबा -लोकसभा चुनाव की बयार चल रही है। प्रथम चरण का मतदान भी सम....

आशीष सिंह बने मण्डल संयोजक एमसीबी :- भारतीय जनता पार्टी जिला- एमसीबी के जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी की सहमति से मण्डल मनेन्...
20/04/2024

आशीष सिंह बने मण्डल संयोजक एमसीबी :- भारतीय जनता पार्टी जिला- एमसीबी के जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी की सहमति से मण्डल मनेन्द्रगढ़ के प्रभारी मा. संजय सिंह की अनुशंसा पर श्री आशीष सिंह अधिवक्ता , मोबाईल 9039464100 को भाजपा मण्डल मनेन्द्रगढ़ का "मण्डल संयोजक" नियुक्त किया जाता है नियुक्ति तत्काल प्रभावशील होगी | उक्ताशय की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने दी।

आशीष सिंह बने मण्डल संयोजक एमसीबी :- भारतीय जनता पार्टी जिला- एमसीबी के जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी की सहमति से मण्डल ....

आंध्र समाज मनेन्द्रगढ द्वारा उल्लास पूर्वक श्री राम नवमी उत्सव मनाया गया मनेंद्रगढ़ एमसीबी :- आंध्र समाज मनेन्द्रगढ द्वा...
19/04/2024

आंध्र समाज मनेन्द्रगढ द्वारा उल्लास पूर्वक श्री राम नवमी उत्सव मनाया गया मनेंद्रगढ़ एमसीबी :- आंध्र समाज मनेन्द्रगढ द्वारा विगत 80 वर्ष से अधिक समय से संचालित श्री राम नवमी पूजा उत्सव का आयोजन रेल्वे इंस्टीट्यूट मनेन्द्रगढ में किया गया। उत्सव में पारंपरिक रूप से नवमी तिथि को श्री राम दरबार की स्थापना की गई सुंदर काण्ड का पाठ, बारात का भ्रमण उपरांत,संध्या काल शुभमुहूर्त में श्री राम जानकी का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें वर पक्ष से एल व्ही रमना एवं श्रीमती दमयंती राव तथा वधू पक्ष से पी रमना राव एवं पी कल्याणी राव द्वारा विशाखापत्तनम से आये पंडित जी के वैदिक मंत्रोंचार के साथ विधि विधान से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न मिष्ठान एवं पारंपरिक खट्टा चावल, का वितरण कराया गया। दसवीं तिथि को प्रातः श्री राम जी के पट्टाभिषेकम किया गया दोपहर बाद दक्षिण भारतीय व्यंजन सांभर,चावल, सब्जी एवं खीर पंक्तिबद्ध बैठा कर खिलाया गया। संपूर्ण आयोजन में सर्वसमाज एवं आंध्र समाज का सहयोग सराहनीय रहा।...

आंध्र समाज मनेन्द्रगढ द्वारा उल्लास पूर्वक श्री राम नवमी उत्सव मनाया गया मनेंद्रगढ़ एमसीबी :- आंध्र समाज मनेन्द्.....

सरोज पांडेय रैली निकाल नामांकन दाखिल करेंगी नामांकन जनसभा मे आयोजन मुख्यमंत्री समेत मंत्रीगण व प्रदेश के दिग्गज नेता हों...
18/04/2024

सरोज पांडेय रैली निकाल नामांकन दाखिल करेंगी नामांकन जनसभा मे आयोजन मुख्यमंत्री समेत मंत्रीगण व प्रदेश के दिग्गज नेता होंगे शामिल शहर के ओपन थिएटर में जुटेंगे कार्यकर्ता एवं आमजन एमसीबी- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोरबा लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय 18 अप्रैल गुरुवार को एक विशाल रैली और जनससभा के बाद नामांकन दाखिल करेंगी।...

सरोज पांडेय रैली निकाल नामांकन दाखिल करेंगी नामांकन जनसभा मे आयोजन मुख्यमंत्री समेत मंत्रीगण व प्रदेश के दिग्गज ...

’मतदाता जागरूकता- मशाल रैली निकालकर सोनहत जनपद ने दी मिसाल’ ’कलेक्टर श्री लंगेह लगातार कर्मियों का बढ़ा रहे हैं हौसला अफज...
17/04/2024

’मतदाता जागरूकता- मशाल रैली निकालकर सोनहत जनपद ने दी मिसाल’ ’कलेक्टर श्री लंगेह लगातार कर्मियों का बढ़ा रहे हैं हौसला अफजाई’ कोरिया:- लोकसभा निर्वाचन 2024 में युवा, महिला, दिव्यांग मतदाताओं ने जिस तरह से मतदाता जागरूकता का हिस्सा बन रहे हैं वह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बहुत आवश्यक है। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत, सोनहत के ग्राम पंचायत पुसला, मेंड्रा व तंजारा के महिलाओं व युवाओं ने मशाल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मिसाल दी है।...

’मतदाता जागरूकता- मशाल रैली निकालकर सोनहत जनपद ने दी मिसाल’ ’कलेक्टर श्री लंगेह लगातार कर्मियों का बढ़ा रहे हैं हौ....

कोरिया की सुंदरता में शामिल है कानों की दो बालियाँ पर्यटन केंद्र क्र.- 20 -लेखन एवं प्रस्तुति बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ...
17/04/2024

कोरिया की सुंदरता में शामिल है कानों की दो बालियाँ पर्यटन केंद्र क्र.- 20 -लेखन एवं प्रस्तुति बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव "गेज और झुमका बाँध" --आज पर्यटन यात्रा के लिए चले झुमका बाँध-- एमसीबी छत्तीसगढ़:- सरगुजा के नदियों पहाड़ों एवं झरनों का सौंदर्य आदिकाल से मनुष्य को आकर्षित करता रहा है इसके नदी पहाड़ एवं जैव विविधता की कई वृक्ष ऐसे हैं जो पूरे भारत में नहीं पाए जाते एवं जिनके संरक्षण केवल इसी जलवायु के जंगलों में ही संभव हो सकता है अब तो मलियागिरी के हिमाचली चंदन वन की एक लंबी श्रृंखला एमसीबी जिले के मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के समीप के जंगलों एवं छोटे-छोटे बगीचों में भी तेजी से विकसित हो रही है जो इस बात का प्रमाण है कि यह अंचल हिमाचली श्वेत चंदन के लिए उपयुक्त है इसकी नैसर्गिक सुंदरता हमेशा से देवताओं मनुष्यों एवं ऋषि मुनियों को आकर्षित करती रही है यही कारण है कि त्रेता युग के बाल्मीकि रामायण के साथ-साथ वर्तमान लेखक मन्नू लाल यदु "मन्नू" ने अपने शोध परक पुस्तक "देवभूमि सरगुजा में बनवासी राम" में इस कोरिया एवं सरगुजा अंचल को त्रेता युग की देवभूमि कहा है इसी देवभूमि में ऋषि मुनियों के योग एवं तपस्या के आश्रय स्थल होने का जिक्र मिलता है जो आज भी हमारे लिए पर्यटन एवं आस्था के केंद्र हैं....

कोरिया की सुंदरता में शामिल है कानों की दो बालियाँ पर्यटन केंद्र क्र.- 20 -लेखन एवं प्रस्तुति बीरेंद्र कुमार श्रीवास...

प्रलोभन से दूर मतदान करने का तैयार है मजदूर मनेन्द्रगढ़ एमसीबी :- जिला निर्वाचन अधिकारी  के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिक...
17/04/2024

प्रलोभन से दूर मतदान करने का तैयार है मजदूर मनेन्द्रगढ़ एमसीबी :- जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप नोडल अधिकारी नितेश उपाध्याय के मार्गदशने में जिले के लोगों को लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जपनद पंचायत मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत सरभोका, डोरकी, पाराडोल, डगौरा, गरूडोल, महाई, बुलकीटोला, कठौतिया, नारायणपुर तथा कोथारी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) के श्रमिकों के द्वारा कार्य स्थल पर ही जागरूकता रैली निकाली गई और स्लोगन-नारे के माध्यम से मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।...

प्रलोभन से दूर मतदान करने का तैयार है मजदूर मनेन्द्रगढ़ एमसीबी :- जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप नोड....

भाजपा ने ताकत झोंकी बूथ मे कार्यकर्ताओ से हो रहा सतत सम्पर्क  एमसीबी:- भारतीय जनता पार्टी की मनेन्द्रगढ़ के बूथ क्रमांक 1...
17/04/2024

भाजपा ने ताकत झोंकी बूथ मे कार्यकर्ताओ से हो रहा सतत सम्पर्क एमसीबी:- भारतीय जनता पार्टी की मनेन्द्रगढ़ के बूथ क्रमांक 11 भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक मे मार्गदर्शन प्राप्त हुआ तथा बैठक मे भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कोरबा लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि जिस प्रकार प्रदेश मे आप लोगो ने सरकार बनाने मे सहयोग किया है उसी तरह केंद्र मे भी आज डबल इंजन के सरकार की आवश्य्कता है जिससे विकास मे गति आयेगी और क्षेत्र का भरपुर् विकास होगा। और छत्तीसगढ़ प्रदेश की सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व किये वादे मे महतारी बंदन योजना को लेकर घोषणा की थी जो महिलाओ के खाते मे प्रत्येक माह 1000 हजार रुपए अंतरित किया जायेगा जो प्रदेश की 70 लाख महिलाओ के खाते मे अंतरित कर मोदी की गारंटी पुरी की गई जिससे आज महिलाओ के चेहरे पर मुस्कान दिख रहा है। साथ हीं विगत लोकसभा चुनाव मे...

भाजपा ने ताकत झोंकी बूथ मे कार्यकर्ताओ से हो रहा सतत सम्पर्क एमसीबी:- भारतीय जनता पार्टी की मनेन्द्रगढ़ के बूथ क्रम.....

मैं विधायक बनकर खुश, मुझे कोई पद की लालसा नहीं : रेणुका सिंह लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे ...
15/04/2024

मैं विधायक बनकर खुश, मुझे कोई पद की लालसा नहीं : रेणुका सिंह लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे अटकलों के बीच विधायक रेणुका सिंह का बयान आया सामने मनेन्द्रगढ़ एमसीबी। मैं विधायक बनकर खुश हूं। मेरा काम जनता की सेवा करना है। मैंने गांव के लोगो की तकलीफ को देखा है। उन तकलीफों को मुझे दूर करना है। मैं तय कर ली हु की मुझे सिर्फ जनता की सेवा करना है। मैं विधायक के रूप में सांसद के रूप में रह चुकी हूं, मैं दोनों सरकार में मंत्री रह चुकी हूं अब मेरा जीवन सिर्फ जनता की सेवा के लिए है। यह बातें पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कही। मीडियाकर्मियों ने जब विधायक रेणुका सिंह से सवाल किया कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश के मंत्रिमंडल में फेरबदल होता है और आपको मंत्रीमंडल में जगह मिलती है तो क्या करेंगी। इस सवाल के जवाब में विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि,...

मैं विधायक बनकर खुश, मुझे कोई पद की लालसा नहीं : रेणुका सिंह लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा .....

जनपद अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनेंद्रगढ़ एमसीबी // निर्वाचन अधिकारीके निर्देशानसा...
14/04/2024

जनपद अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनेंद्रगढ़ एमसीबी // निर्वाचन अधिकारीके निर्देशानसार तथा परियोजना निदेशक श्री नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में पूर जिले में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के नागपुर सेक्टर के ग्राम सेमरा, उजियारपुर, बरबसपुर, लोहारी, हर्रा, सरभोका, मुक्यिारपार, मोरगा के मतदाताओं के मध्य जाकर मतदाता जागरूकता रैली तथा मतदान करने शतथ का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद सीईओ, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक एवं स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही। राजेश सिन्हा - 8319654988

जनपद अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनेंद्रगढ़ एमसीबी // निर्वाचन अधिकारीके नि....

भीमराव अम्बेडकर के 133 जयन्ति पर निकाली गई रैली गोरखपुर (उत्तरप्रदेश)- गोरखपुर, पीपीगंज 14 अप्रैल 2024 भारत के संविधान न...
14/04/2024

भीमराव अम्बेडकर के 133 जयन्ति पर निकाली गई रैली गोरखपुर (उत्तरप्रदेश)- गोरखपुर, पीपीगंज 14 अप्रैल 2024 भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई।वार्ड नंबर 18 में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किए गए। वहीं वार्ड नंबर 1 में अंबेडकर जयंती पर रैली निकाली गई रैली में हजारों लोग शामिल हुए जिनमें छात्र, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल थे। सभी ने हाथों में तिरंगा और बाबा साहेब के चित्र लिए हुए थे। रास्ते भर "जय भीम", "भारत माता की जय" और "बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाएंगे" जैसे नारे गूंजते रहे। असम त्रिपाठी ने कहा बाबा साहेब ने समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। सभासद रामानंद मद्धेशिया ने कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश को एक समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज बनाने का प्रयास करना चाहिए। कैंपियरगंज विधानसभा के प्रभारी असम त्रिपाठी पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय शंकर यादव शेष मणि त्रिपाठी जगदंबा अग्रहरि कमलेश वर्मा गणेश मद्धेशिया राजेंद्र मद्धेशिया दिलीप कनौजिया गोपाल पाल प्रदीप छापड़िया दिलीप कनौजिया शशि भूषण पासवान बिंद्रासन चौधरी आनंद भारती महेंद्र वर्मा व आदि लोग मौजूद रहे।

भीमराव अम्बेडकर के 133 जयन्ति पर निकाली गई रैली गोरखपुर (उत्तरप्रदेश)- गोरखपुर, पीपीगंज 14 अप्रैल 2024 भारत के संविधान नि....

जिला एमसीबी निजी विद्यालय संगठन की बैठक आयोजित हुई मनेन्द्रगढ़:- दिनाॅक 13 अप्रैल 2024 को विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्...
14/04/2024

जिला एमसीबी निजी विद्यालय संगठन की बैठक आयोजित हुई मनेन्द्रगढ़:- दिनाॅक 13 अप्रैल 2024 को विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल मनेन्द्रगढ़ के प्रांगण में जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के निजी विद्यालय संचालकों की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक के अन्तर्गत निजी विद्यालयों की कार्यकारिणी जो कि कोरिया जिला के अन्तर्गत कार्य कर रही थी, नये जिले …...

जिला एमसीबी निजी विद्यालय संगठन की बैठक आयोजित हुई मनेन्द्रगढ़:- दिनाॅक 13 अप्रैल 2024 को विजय इंग्लिश मीडियम हायर सेके...

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ एमसीबी ने किया प्याऊ घर का शुभारंभ  मनेंद्रगढ़ - भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के...
14/04/2024

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ एमसीबी ने किया प्याऊ घर का शुभारंभ मनेंद्रगढ़ - भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकार पदेन जिला आयुक्त स्काउट अजय कुमार मिश्रा के आदेशानुसार सहायक राज्य आयुक्त शैलेंद्र कुमार मिश्रा जिला सचिव अशोक कुमार साहू जिला संगठन आयुक्त दान बहादुरसिंह एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांतनु कुमार कुर्रे के नेतृत्व में प्याऊ घर का शुभारंभ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग) मनेंद्रगढ़ के सामने विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार जायसवाल के कर कमलो द्वारा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ वीरेंद्र कुमार पांडेय प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह तहसीलदार मनेद्रगढ श्रीकांत पांडे एवं नीरजकांत तिवारी मंडल संयोजक संजय श्रीवास्तव विकासखंड सचिव स्काउट जितेंद्र कुमार सिंह स्काउटर अविनाश ठाकुर टी विजय गोपाल राव नारायण तिवारी विनोद कुमार सोनी एवं गाइड कैप्टन अग्नेश आनंद दास ,सुशीला एक्का अंजली ग्वाल तथा सीमा पांडे संतोषी सुनील लहरे एवं स्काउट्स, गाइड्स की उपस्थिति में संपन्न हुआ राजेश सिन्हा -8319654988

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ एमसीबी ने किया प्याऊ घर का शुभारंभ मनेंद्रगढ़ – भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्ती.....

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने ट्रेक्टर चलाते नजर आये। ट्रैक्टर में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, योग आयोग के प...
14/04/2024

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने ट्रेक्टर चलाते नजर आये। ट्रैक्टर में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, योग आयोग के पूर्व अध्यक्ष संजय अग्रवाल और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास महतो ने की सवारी एमसीबी- चुनावी प्रचार के दौरान जनप्रतिनिधि हो या प्रत्याशी कई अलग अलग रंग में नजर आते हैं। जिसको लेकर चर्चा भी होती है । कुछ ऐसा ही नजर आया है मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के खड़गवां इलाके में जहां इलाके के विधायक और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए।...

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने ट्रेक्टर चलाते नजर आये। ट्रैक्टर में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, योग आय....

13 अप्रेल को छत्तीसगढ़ के मुखिया का आगमन जनकपुर में  चुनावी सभा को करेंगे संबोधित प्रदेश के दिग्गजो का होगा आगमन एमसीबी/...
12/04/2024

13 अप्रेल को छत्तीसगढ़ के मुखिया का आगमन जनकपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित प्रदेश के दिग्गजो का होगा आगमन एमसीबी// भारतीय जनता पार्टी की आम सभा कल दिनांक 13 अप्रेल को छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विश्नुदेव साय जी महती चुनावी आम सभा को जनकपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम मे दोपहर 1 बजे से सभा को सम्बोधित करेंगे । वंही आम सभा मे कोरबा लोक सभा कलस्टर प्रभारी माननीय अमर अग्रवाल, लोक सभा प्रभारी माननीय धर्मलाल कौशिक, लोकसभा प्रत्यासी सुश्री सरोज पाण्डेय, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य राजनाथ माननीय श्याम बिहारी जायसवाल, श्रम मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन, एमसीबी जिला के प्रभारी मंत्री माननीय रामविचार नेताम ,पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान विधायक श्रीमती रेणुका सिंग,लोकसभा सह संयोजक मनोज शर्मा, विधायक भैया लाल राजवाड़े, संभागीय संगठन प्रभारी राजा पाण्डेय, एमसीबी जिला के संगठन् प्रभारी व विधायक श्रीमती उधेश्वरी पैकरा, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देवी पावले, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, कृष्णबिहारी जायसवाल साहित प्रदेश एव जिला के प्रमुख लोग होंगे उपस्थित।

13 अप्रेल को छत्तीसगढ़ के मुखिया का आगमन जनकपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित प्रदेश के दिग्गजो का होगा आगमन एमस....

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत बैगा जनजाति की नवविवाहित एवं किशोरी बालिकाओं का सम्मान एमसीबी :- निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुस...
10/04/2024

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत बैगा जनजाति की नवविवाहित एवं किशोरी बालिकाओं का सम्मान एमसीबी :- निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक 9/04/24 को दुरस्त ग्राम पंचायत कछौड़ व पैन्ड्री में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास परियोजना मनेंद्रगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मतदाता कछौड़ पंचायत में श्रीमती मानकुंवर पति स्व. राजमन उम्र 60 वर्ष व पेंड्री पंचायत में शैवकुमारी पति स्व....

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत बैगा जनजाति की नवविवाहित एवं किशोरी बालिकाओं का सम्मान एमसीबी :- निर्वाचन अधिकारी के निर.....

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी का जताया आभार मनेंद्रगढ़/18 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुम...
18/11/2023

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी का जताया आभार मनेंद्रगढ़/18 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर सोनहत एवं 02 मनेंद्रगढ़ में सफलता पूर्वक मतदान कार्य संपादित एवं संपन्न कराने में पुलिस अधीक्षक ,सभी आरओ, ए आरओ, अधिकारियों-कर्मचारियों, एसएसटी, वीएसटी, विविटी टीम,सभी सेक्टर अधिकारियों,सभी नोडल,प्रशिक्षण टीम अधिकारी,कंट्रोल रूम,वेब कॉस्टिंग टीम, माइक्रो ऑब्ज़र्वर, वाहन प्रभारी, एएमएफ टीम, स्वीप टीम,निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी,मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी कार्य मे लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों,समस्त सुरक्षाकर्मियों,बीएसएफ,सीआरपीएफ,आरपीएफ,एस एस बी,आईटीबीपी,जिला पुलिस बल,होमगार्डस्काउट-गाइड, एनसीसी एवं एनएसएस के वोलेंटियर्स,कोटवार सहित जिले के समस्त मतदाताओं को बधाई एवं धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया । ज्ञात है की जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 388 मतदान केन्द्र बनाए गए थे । जिन पर 48 की संख्या में 1552 मतदान कर्मी, कुल 82 मतदान मार्गों पर सेक्टर अधिकारियों को लगाया गया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 12 कार्यपालक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 10 आदर्श मतदान केन्द्र, 30 पूर्ण महिला प्रबंधकीय बूथ 02 युवा मतदान केन्द्र तथा 02 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गए थे। उन्होंने महिला व दिव्यांग कर्मियों को विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग विषम परिस्थितियों के बावजूद इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बने इसके लिए बहुत शुभकामनाएं।उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि भविष्य में भी जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग का सहयोग इसी तरह से करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी का जताया आभार मनेंद्रगढ़/18 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र ....

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों का किया स्वागत मनेन्द्रगढ़// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमा...
18/11/2023

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों का किया स्वागत मनेन्द्रगढ़// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने सकुशल वापस आने वाले मतदान दलों का फूलमाला एवं गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान आमखेरवा, साजापहाड़, मुकुंदपुर के मतदान दल स्ट्रांग रूम वापस पहुंचे।ज्ञात है कि आज प्रातः 8:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान हुआ है तत्पश्चात मतदान दलों की वापसी का सिलसिला जारी है ।ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री दुग्गा ने रिटर्निंग ऑफ़िसर्स को मतदान दलों के सहयोग हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये हैं ।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों का किया स्वागत मनेन्द्रगढ़// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्.....

99 वर्षीय यशोदीया ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र में योगदान कर अन्य बुजुर्ग और युवा मतदाताओं के लिए बनी प्रेरण...
18/11/2023

99 वर्षीय यशोदीया ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र में योगदान कर अन्य बुजुर्ग और युवा मतदाताओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत मनेंद्रगढ़/17 नवम्बर 2023/ लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए सभी वर्ग के मतदाताओं ने वोट डाल कर अपनी सहभागिता दी है। जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के बौरीडांड मतदान केन्द्र क्रमांक 288 में 99 वर्षीय यशोदीया बाई पति स्व....

99 वर्षीय यशोदीया ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र में योगदान कर अन्य बुजुर्ग और युवा मतदाताओं के लिए बनी प....

बाल्मिकी रामायण की दंडकारण्य देवभूमि अंचल का सीतामढ़ी हरचौका आश्रम मनेंद्रगढ़ एमसीबी// नदी पहाड़ों एवं घनघोर जंगलों के ब...
05/11/2023

बाल्मिकी रामायण की दंडकारण्य देवभूमि अंचल का सीतामढ़ी हरचौका आश्रम मनेंद्रगढ़ एमसीबी// नदी पहाड़ों एवं घनघोर जंगलों के बीच बसा छत्तीसगढ़ राज्य अपने उत्तरी छोर में मध्य प्रदेश की सीमा से मिलता है. कई हजारों वर्ष पूर्व त्रेता युग में भारत भूमि पर ईश्वरीय शक्ति भगवान राम का अवतार हुआ था. जो समय काल के आध्यात्मिक आध्यात्मिक पन्नों मे एवं वाल्मीकि रामायण के अनुसार भगवान विष्णु के अवतार कहे जाते हैं....

बाल्मिकी रामायण की दंडकारण्य देवभूमि अंचल का सीतामढ़ी हरचौका आश्रम मनेंद्रगढ़ एमसीबी// नदी पहाड़ों एवं घनघोर जंग...

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Jagran News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share