Devansh News International-DNI

  • Home
  • Devansh News International-DNI

Devansh News International-DNI Stay informed with DNI, your trusted news source. Breaking news, stories & in-depth coverage. Trust DNI to deliver the news that matters.

Welcome to DNI, your go-to source for breaking news, investigative journalism, and unbiased reporting. Our team of seasoned journalists is dedicated to bringing you the latest stories and events from around the world. Stay informed with our live updates, expert analysis, and exclusive interviews. Follow us for the most accurate and up-to-date news on politics, economy, society, and more.

बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन ?   हाल ए बड़हरा स्वास्थ्य केन्द्र का स्वास्थ्य ही वो अलामत हैं जिससे...
01/08/2024

बिगड़ी हुई स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए जिम्मेदार कौन ?
हाल ए बड़हरा स्वास्थ्य केन्द्र का स्वास्थ्य ही वो अलामत हैं जिससे व्यक्ति प्रसन्न एवं सक्रिय रहता है l स्वस्थ व्यक्ति ही किसी के काम आ सकता है तथा स्वयं के लिए भी कुछ कर सकता है l अत:इस पर ध्यान देना व्यक्ति की प्रथम प्राथमिकता है l लेकिन स्वस्थ रहना इतना आसान नहीं है l कारण चिकित्सा हमारे देश में क्या पूरे विश्व में बहुत मंहगी है l जो लोग समर्थ,संपन्न तथा समृद्ध है उनके लिए तो कोई समस्या नहीं है l वे लोग किसी क्लिनिक और नर्सिंग होम्स में तमाम आधुनिक सुविधाओं के साथ अपने- बल के बूते पर चिकित्सा लाभ प्राप्त कर लेते है l लेकिन भारत में ऐसे संपन्न एवं समृद्ध लोग कितने प्रतिशत है l यानी बहुत अल्प मात्रा में है l अधिकांश लोग तो गरीब है, जिन्हें दो वक्त का खाना बहुत ही कठिनाइयों से उपलब्ध हो पाता है l ऐसे लोगों के पास सरकारी अस्पतालों के सिवा दूसरा कोई विकल्प नहीं होता हैं l
स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत को देखना है तो आप मधुबनी जिला के बाबूबरही प्रखंड अंतर्गत बड़हरा गांव स्थित एडिशनल स्वास्थ्य केन्द्र ( हेल्थ एंड विलनेस सेंटर ) पर चुपचाप चले जाइए l जो पिछले कई दशक से जर्जर और टूटे भवन में अपनी लाचारी पर आंसू बहा रहा है l इस बेहाली और लाचारी के पीछे किसी व्यक्ति विशेष की लापरवाही नहीं है,बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही है l
जी हां,आज बड़हरा गांव स्थित एडिशनल स्वास्थ्य केंद्र के भवन का हाल देखा जाय तो जैसे लगता हैं कि अब गिरा की तब गिरा और इसके अंदर गंदगी के बारे में कहां जाएं तो जैसे लगता है कि संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र ही कचड़ा घर बना पड़ा है l आज मरीज त्राहिमाम की स्थिति से गुजरता रहता है l मरीजों की संख्याओं से बेड की संख्या नहीं के बराबर है l सभी मौसम में मरीजों के साथ अलग अलग समस्या है l गर्मी के मौसम में पंखे की समस्या, खिड़कियों और दरवाजे के कांच टूटे हुए है l पानी और शौचालय की व्यवस्था नदारत है l फिर भी व्यवस्था हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है l
समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले बाबूबरही विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज झा ने प्रेस वार्ता कर बताया की जी हां,आज बड़हरा गांव स्थित एडिशनल स्वास्थ्य केंद्र के भवन का हाल देखा जाय तो जैसे लगता हैं कि अब गिरा की तब गिरा और इसके अंदर गंदगी के बारे में कहां जाएं तो जैसे लगता है कि संपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र ही कचड़ा घर बना पड़ा है l आज मरीज त्राहिमाम की स्थिति से गुजरता रहता है l मरीजों की संख्याओं से बेड की संख्या नहीं के बराबर है l सभी मौसम में मरीजों के साथ अलग अलग समस्या है l गर्मी के मौसम में पंखे की समस्या, खिड़कियों और दरवाजे के कांच टूटे हुए है l पानी और शौचालय की व्यवस्था नदारत है l फिर भी व्यवस्था हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है l
उन्होंने कहां कि इस जर्जर भवन में अपनी जान को जोखिम में डालकर डॉक्टर मरीजों का इलाज करते है और ग्रामीण भी वहां इलाज करवाने को विवश हैं l दस पंचायत की घनी आबादी के बीच स्थित इस स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की ठीक से व्यवस्था नहीं के बराबर है l इस स्वास्थ्य केंद्र के पास बहुत अधिक जमीन भी है l रजिस्टर में सुविधाओं का को अंबार लगा रहता है,वह सुविधा आम जनता को नहीं मिल पा रहा है l यहां महिला प्रसव की सुविधा भी नदारत है l जिसके कारण बाहर के निजी चिकित्सालय पर लोगों को निर्भर रहना पड़ता है l जहां ये लोग शोषण और शोषित के शिकार होते रहते हैं l ये जो फर्जी डॉक्टर बड़ा बड़ा बोर्ड लगाकर अपना धंधा चला रहे है l जो कभी क्लिनिक खोलते है तो कभी बंद कर देते है l यह जो खोल बंद का काम कर रहे है इसे सिविल सर्जन तुरंत बंद करे l उस पर अविल्ब कानूनी कार्रवाई करे l अन्यथा सरकारी अस्पतालों की स्थिति नहीं सुधरी तो शीघ्र ही आंदोलन किया जाएगा l
जर्जर भवन को ध्वस्त कर नए भवनों का निर्माण करना अति आवश्यक है l खाली जमीन जो कैम्पस के अंदर हो उसमें बागवानी होनी चाहिए l उसी के साथ हरियाली के लिए वृक्षों को लगाना चाहिए l ताकि मरीजों को शुद्ध व प्रचुर मात्रा में आक्सीजन युक्त हवा मिल सके l
इस प्रकार की समस्याओं को शायद आला अधिकारियों के द्वारा नजर अंदाज किया जाता है l जैसे लगता हैं कि आला अधिकारी की मिलीभगत है l इस प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए अब आम लोगों की अपेक्षा सरकार तन्त्र से हैं l मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री मंडल के स्वास्थ्य मंत्री को इस पर पहल करने की आवश्यकता है l

प्रदीप कुमार नायक
स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

स्वास्थ्य माफियाओं के खिलाफ जुबान बंद रखो वरना........  ? स्वास्थ्य माफियाओं का असली चेहरा             प्रदीप कुमार नायक...
17/07/2024

स्वास्थ्य माफियाओं के खिलाफ जुबान बंद रखो वरना........ ?
स्वास्थ्य माफियाओं का असली चेहरा
प्रदीप कुमार नायक
स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार
शोखियों में घोला जाय थोड़ी सी शराब , उसमें फिर मिलाई जाय थोड़ा सा शबाब होगा यूं नशा जो तैयार " ........ कुछ - कुछ इसी फिल्मी गीतों के अंदाज में अगर निजी अस्पताल के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग भ्रष्ट हो और फिर उसे राजनीतिक संरक्षण भी मिलता रहे और यदि मरीज के साथ अन्याय,अत्याचार शोषण और जांच में गड़बड़ी हुआ हो और उसके खिलाफ एक व्यक्ति समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले मधुबनी जिला बाबूबरही विधानसभा के पूर्व एम एल सी प्रत्याशी मनोज झा आवाज़ उठाता हो और उस मरीज के परिजन अस्पताल के कर्मचारियों से मैनेज हो जाता हो तो क्या होता होगा ? ........ जरा इसकी कल्पना कीजिए l अगर आप समझदार है तो आप भी बहती गंगा में हाथ धो लीजिए फिर मौज ही मौज हैं l लेकिन अगर भ्रष्ट निजी अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मचाई जा रही लापरवाही और लूट - खसोट के विरुद्ध आवाज़ उठाने की जरा भी जुर्रत की तो समझ लीजिए आपके साथ क्या होने वाला हैं ?
अगर आप इसे प्रत्यक्ष देखना और समझना चाहें तो चलिए एक निजी अस्पताल तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर जहां मधुबनी नगर से सटे रांटी रोड स्थित मिथिला नवजीवन अस्पताल में कांको गांव निवासी एक महिला पूनम देवी की रिपोर्ट में 30 जून को हेपेटाइसीस पॉजिटिव बता दिया गया l जबकि 7 जूलाई को उसी महिला ने दूसरे जांच घर में जांच करवाई तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई l
मधुबनी के निजी अस्पताल मिथिला नव जीवन में उस महिला का आपरेशन तीन- चार लड़का और एक सफाई कर्मी द्वारा खुली दरवाजे में किया गया l जो एक तरह से अश्लीलता को दर्शाता हैं l जिसपर परिजनों ने इसका पुरजोर विरोध किया था l इसके बाद समाज सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले मनोज झा ने पीड़ित महिला के लिए स्वस्थ्य विभाग से न्याय की मांग एक पत्र देकर कर दी थी l जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच किया गया l इस पर मधुबनी मिथिला नव जीवन अस्पताल के प्रबंधक मनीष रंजन ने कहां कि हमलोगो को पॉजिटिव का रिपोर्ट मिला l इसमें हॉस्पिटल की कोई गलती नही है l यह पैथोलाजी की जिम्मेदारी हैं,उसने रिपोर्ट दिया l उसी के आधार पर यहां के डॉक्टर तथा हमलोगों ने काम किया l
सात दिन के बाद उसने कहीं से जांच करवाया तो उसमें नेगेटिव आया l उन्होंने कहां कि यह तो पैथोलाजी की गड़बड़ी है l यह लैब की गलती है l उन्होंने उसे स्वीकार भी किया है l यह कीट का मामला हैं,तो उसमे ऐसा होता हैं l
इस तरह उस निजी अस्पताल पर कई सवाल खड़े होते हैं? इस अस्पताल में कई गड़बड़ी हुई है l कैसे एक निजी अस्पताल एक महिला का अश्लीलता के साथ खिलवाड़ करता हैं l गलत रिपोर्ट के आधार पर उसे घंटो अश्लील अवस्था में रखता हैं और फिर 74 हजार का बिल बनाता हैं l जब स्वास्थ्य विभाग की टीम आती है,थोड़ी हड़कंप मचती है , असलियत का पता चलता है तो वह 74 हजार का बिल पीड़ित महिला के परिजन को वापस कर दी जाती हैं l
पीड़ित महिला ने अपना दुखड़ा समाज सेवी मनोज झा को सुनाई थी और आशा कार्यकर्ता खुद को बचाते हुए नजर आई l निजी अस्पताल के लूट खसोट के इर्द गिर्द रहने वाले लोग अस्पताल के पक्ष में नजर आए l कुछ साल पहले बेनीपट्टी के अविनाश झा को स्वास्थ्य माफिया ने हत्या करवा दिया था l उक्त निजी अस्पताल के विरुद्ध दर्जनों शिकायते है ,लेकिन कोई देखने तथा सुनने वाला नहीं है l अविनाश झा के हत्या के बाद कोई भी राजनेता या समाजसेवी ने अस्पताल माफिया या स्वास्थ्य माफिया से लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाई l परंतु आज के इस दौर में भी समाज सेवी मनोज झा लगातार इन मुद्दों को उठाते नज़र आ रहे हैं l लगातार स्वास्थ्य माफिया के विरुद्ध बिगुल फूंक रहे हैं और समाज के कोढ़ बन चुके स्वास्थ्य माफिया को जड़ से मिटाने की कोशिश में जुटे हैं l हालांकि उन्होंने बाबूबरही अंचलाधिकारी को उनके विरुद्ध शिकायत किया और उनके विरुद्ध बड़े स्तर से जांच करवाया l
दर असल लोकतंत्र में भ्रष्ट निजी अस्पताल तंत्र के साथ साथ लोकतंत्र के पहरेदार राजनेता ही भ्रष्टाचार के गर्त में डूब गए हो तो फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने वालों की रक्षा कौन करेगा l क्या आप इसे स्वास्थ्य विभाग का दुर्भाग्य नहीं मानेंगे ?

स्वास्थ्य विभाग सोया रहता है,आखिर क्यों बेखबर है सरकार ?          मधुबनी जिले के झंझारपुर एन एच 57 पर एक दुर्घटना घटी जि...
07/07/2024

स्वास्थ्य विभाग सोया रहता है,आखिर क्यों बेखबर है सरकार ?

मधुबनी जिले के झंझारपुर एन एच 57 पर एक दुर्घटना घटी जिसने स्वास्थ्य विभाग की नीव हिलाकर रख दी l जब एक सात साल का बच्चा सड़क पार कर रहा था तो एक अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारकर बूरी तरह घायल कर दिया l आनन - फानन में उसे दरभंगा के एक निजी अस्पताल पारस में उसे भर्ती कराया गया l
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि वह बच्चा अमित राम का सात साल का लड़का नीरज राम होता है l जो बहुत ही गरीब परिवार का होता है ,फिर भी उन्होंने हिम्मत करके कुछ व्यक्तियों से कर्ज लेकर दरभंगा के पारस अस्पताल में भर्ती कराता है l जहां डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर उसे पांच दिनों तक वेंटीलेटर पर रखा l फिर भी उस मरीज का इलाज ठीक से नहीं हो पा रहा था , न ही कोई सुधार हो पा रहा था l मरीज के परिजनों ने काउंटर पर पूरा पैसा जमा कर दिया फिर भी पेमेंट लेने के क्रम में मरीज को दो घंटो तक अनायास ही वेंटीलेटर पर रोक के रखा lइसके बाद उसके परिजनों ने किसी माध्यम से बाबूबरही विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी मनोज झा से सीधा संपर्क किया l मनोज झा ने अपने माध्यम से उसका समुचित इलाज के लिए पटना के इंदिरा गांधी आयुर्वेदिक संस्थान में भर्ती कराया l
बाबूबरही विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी मनोज झा ने एक प्रेस वार्ता कर कहां कि खासकर बिहार में मेडिकल की व्यवस्था में सुधार की अति आवश्यकता है lभारत के संविधान में स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया है। मगर देश का नागरिक स्वास्थ्य को लेकर सर्वाधिक प्रताड़ित है। स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर दवाओं के निर्माण तक पूरा क्षेत्र अविश्वसनीयता से भरा पड़ा है। एक सर्वेक्षण के अनुसार अनायास आए स्वास्थ्य और दवाओं के खर्चों के कारण देश के तीन करोड़ लोग प्रतिवर्ष गरीबी रेखा के नीचे चले जाते हैं।
देश के आम नागरिक के आर्थिक और सामाजिक हितों की रक्षा के लिए आज पूरा चिकित्सा तंत्र एक बड़े परिवर्तन की मांग कर रहा है। क्योंकि चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश का द्वार ही पैसे की प्राथमिकता से खुलता है। समय-समय पर चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश को लेकर
अनियमितताओं की शिकायतें मिलती रही हैं। महंगी शिक्षा और निजी चिकित्सा शिक्षा संस्थानों की अनैतिक वसूली के चक्रव्यूह से निकल कर चिकित्सा पेशा अपनाने वालों से समाजसेवा की उम्मीद बेमानी है। भारत में मरीज परीक्षण शुल्क का कहीं कोई पैमाना नहीं है। पहली बार शुल्क अदा करने के बाद मरीज कितने समय तक निशुल्क परामर्श ले सकता है, इसका निर्धारण भी इस सेवा क्षेत्र में नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग सोया रहता है ,इससे आखिर क्यों बेखबर है सरकार ? यह एक ऐसा प्रश्न है जो बार बार जेहन में उठता रहता है l

प्रदीप कुमार नायक
स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार

गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन ने जीत हासिल की। #गोपालगंज  #भागलपुर  #शिवहर    #पाटलिपुत्र  #नवादा  #मघेपुरा               ...
04/06/2024

गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन ने जीत हासिल की।

#गोपालगंज #भागलपुर #शिवहर #पाटलिपुत्र #नवादा #मघेपुरा

सारण से राजीव प्रताप रूढ़ी ने जीत हासिल की। #सारण  #भागलपुर  #शिवहर    #पाटलिपुत्र  #नवादा  #मघेपुरा                    ...
04/06/2024

सारण से राजीव प्रताप रूढ़ी ने जीत हासिल की।

#सारण #भागलपुर #शिवहर #पाटलिपुत्र #नवादा #मघेपुरा

मुजफ्फरपुर से राज भूषण चौधरी ने जीत हासिल की। #मुजफ्फरपुर  #भागलपुर  #शिवहर    #पाटलिपुत्र  #नवादा  #मघेपुरा            ...
04/06/2024

मुजफ्फरपुर से राज भूषण चौधरी ने जीत हासिल की।

#मुजफ्फरपुर #भागलपुर #शिवहर #पाटलिपुत्र #नवादा #मघेपुरा

काराकाट से राजा राम सिंह ने जीत हासिल की। #काराकाट  #भागलपुर  #शिवहर    #पाटलिपुत्र  #नवादा  #मघेपुरा                   ...
04/06/2024

काराकाट से राजा राम सिंह ने जीत हासिल की।

#काराकाट #भागलपुर #शिवहर #पाटलिपुत्र #नवादा #मघेपुरा

भागलपुर से अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की। #भागलपुर  #शिवहर    #पाटलिपुत्र  #नवादा  #मघेपुरा                            ...
04/06/2024

भागलपुर से अजय कुमार मंडल ने जीत हासिल की।

#भागलपुर #शिवहर #पाटलिपुत्र #नवादा #मघेपुरा

शिवहर से लवली आनंद ने जीत हासिल की। #शिवहर    #पाटलिपुत्र  #नवादा  #मघेपुरा                                             ...
04/06/2024

शिवहर से लवली आनंद ने जीत हासिल की।

#शिवहर #पाटलिपुत्र #नवादा #मघेपुरा

बांका से गिरिघारी यादव ने जीत हासिल की।   #पाटलिपुत्र  #नवादा  #मघेपुरा
04/06/2024

बांका से गिरिघारी यादव ने जीत हासिल की।

#पाटलिपुत्र #नवादा #मघेपुरा

पाटलिपुत्र से मीसा भारती ने जीत हासिल की। #पाटलिपुत्र  #नवादा  #मघेपुरा
04/06/2024

पाटलिपुत्र से मीसा भारती ने जीत हासिल की।

#पाटलिपुत्र #नवादा #मघेपुरा

नवादा से विवेक ठाकुर ने जीत हासिल की। #नवादा  #मघेपुरा
04/06/2024

नवादा से विवेक ठाकुर ने जीत हासिल की।

#नवादा #मघेपुरा

मघेपुरा से दिनेश चंद्र यादव ने जीत हासिल की। #मघेपुरा
04/06/2024

मघेपुरा से दिनेश चंद्र यादव ने जीत हासिल की।

#मघेपुरा

मुंगेर से ललन सिंह ने जीत हासिल की।
04/06/2024

मुंगेर से ललन सिंह ने जीत हासिल की।

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने जीत हासिल की।
04/06/2024

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने जीत हासिल की।

वैशाली से वीणा देवी ने जीत हासिल की।
04/06/2024

वैशाली से वीणा देवी ने जीत हासिल की।

मधुबनी से अशोक कुमार यादव ने जीत हासिल की।
04/06/2024

मधुबनी से अशोक कुमार यादव ने जीत हासिल की।

सिवान से विजयलक्ष्मी कुशवाहा ने जीत हासिल की।
04/06/2024

सिवान से विजयलक्ष्मी कुशवाहा ने जीत हासिल की।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devansh News International-DNI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devansh News International-DNI:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share