AIN 24x7

AIN 24x7 CAUTIONS:- Here you will find only NO SPICE ADDED News. We are All about just News means Just News Nothing Else. (A PART OF DORA AUDIO/VIDEO STUDIO)

29/05/2022

पंजाब के फेमस सिंगर, एक्टर, रैपर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला की मौत रविवार को फायरिंग के दौरान हो गई।

• ग़ाज़ियाबाद के खोडा कॉलोनी में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को मिला ₹10000 का लो...
21/05/2022

• ग़ाज़ियाबाद के खोडा कॉलोनी में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को मिला ₹10000 का लोन
• ठेले पर लगाने के लिए pemplate एवं एक सर्टिफिकेट भी दिया गया
• आगे और 8 योजनाओं से भी इनको जोड़ा जाएगा साथ ही अतिरिक्त इन वेंडरों का ₹20000 रुपए के लोन का आवेदन करा दिया गया है
• लाभार्थियों के नाम रानी, बेबी देवी, लालबाबू राम और प्रेम सिंह है
• पालिका अध्यक्षा श्रीमती रीना गजेंद्र भाटी द्वारा दिया गया लाभ

08/02/2022

Ghaziabad के खोड़ा कॉलोनी में जल्द ही शिरकत करने वाले हैं, Deputy CM केशव प्रसाद मौर्य

08/02/2022

गाजियाबाद के रण में पहुँचने वाले हैं BJP के वीर केशव प्रसाद!

23/01/2022

Khora colony's current condition!!

22/09/2021

*ग्रेटर नोएडा | निखिल लहरी*

!!मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे में हुए बदलावों से लेकर पूरे कार्यक्रम की मिनट 2 मिनट जानकारी!!

21 सितंबर की शाम 05:25 बजे गाज़ियाबाद पहुँच गाज़ियाबाद के सीआईएसएफ अतिथि गृह में करेंगे विश्राम

22 सितंबर की सुबह गाज़ियाबाद से नोएडा को होंगे रवाना

सुबह 09:55 बजे हेलीकॉप्टर से गाज़ियाबाद से इंडिया एक्सपो मार्ट पहुँचेंगे मुख्यमंत्री

सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक्सपो मार्ट में आयोजित जागरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

सुबह 11 बजे कार द्वारा एक्सपो मार्ट से दादरी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम हेतु होंगे रवाना

11:30 से 12:30 के बीच प्रस्तावित कार्यक्रम
● मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण
● राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का उद्घाटन
● सद्भाव मंडप का उद्घाटन

12:30 बजे दादरी से एक्सपो मार्ट के लिए होंगे रवाना

01:00 बजे एक्सपो मार्ट से हेलीकॉप्टर से धौलाना हापुड़ के लिए होंगे रवाना

09/06/2021


Atta Market में ये रहा Lockdown के दूसरे दिन हाल | ग्राहकों के इंतज़ार में कट रहा समय !

09/06/2021

Market में ये रहा Lockdown के दूसरे दिन हाल | ग्राहकों के इंतज़ार में कट रहा समय !

06/06/2021


AIN24x7 पहुंचा दिल्ली के सरोजनी मार्केट में और हमने देखा दिल्ली सरकार की Unlock की तैयारियों को, साथ ही हमने सबसे भीड़ वाली इस मार्केट में इतना सनाटा पसरा देखा, जो की आगे कभी देखना ना मुमकिन है, और हम उम्मीद करते हैं कि कभी ऐसा दोबारा देखना भी ना ही पड़े !

06/06/2021

पहुंचा दिल्ली के सरोजनी मार्केट में और हमने देखा दिल्ली सरकार की Unlock की तैयारियों को, साथ ही हमने स.....

06/06/2021

दिल्ली में में रियायत-

बाज़ार, Malls Odd-Even के आधार पर खुलेंगे

मेट्रो 50% Capacity के साथ शुरू होगी

Pvt Office 50% Manpower के साथ खुलेंगे

सरकारी दफ्तरों में ग्रुप A Officers 100% और बाकी के 50%

Essential Services वाले 100% कर्मचारी काम करेंगे- Cm kejriwal

03/06/2021

पहुंचे noida के एक ऐसे इलाके में जहां के लोगों का मानना है कि Covid-19 जैसा असलियत में कुछ है ही नहीं. हमने इन्....

Patient name - Aafiya TahseenFather name - Reyaz AhmedAdmitted on 22nd may First operatiom done on 23rd may for apendix ...
02/06/2021

Patient name - Aafiya Tahseen

Father name - Reyaz Ahmed

Admitted on 22nd may First operatiom done on 23rd may for apendix removal

And discharge on 27th may.

Then again admit on 31st may and operation done on 1st June for multiple perforation in intestine and now the child is still in ICU.

Now we have no idea how much day will be admit here.

Approximate total charges will be 2 lakhs 50 thousand.

Contact person
Sajid Hussain
M.no - 8285851527

31/05/2021

हमने बात की राजधानी दिल्ली के उस तबके से जिसके लिए Cm Kejriwal ने Unlock 1.0 में सबसे पहले राहत देने का ऐलान किया है और इसी दौरान एक E-rickshaw चालक ने पुलिस पर भी आरोप लगाया ! देखें इस Video को साथ ही करें इस Share और Like ।

31/05/2021

हमने बात की राजधानी दिल्ली के उस तबके से जिसके लिए Cm Kejriwal ने Unlock 1.0 में सबसे पहले राहत देने का ऐलान किया है और इसी दौरान ए....

30/05/2021

में अब दिखेंगे लाल टिक, सरकार पढ़ेगी मैसेज, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

30/05/2021

*Breaking news-* दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला अब 31 मई नहीं 7 जून को खुलेगा दिल्ली में लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया है
सरकार के पूर्व फैसले में दिल्ली को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करना था मगर कोरोना वायरस के केसों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को एक हफ्ते और बढ़ाने का फैसला लिया है

30/05/2021

*बड़ी खबर- केंद्र सरकार पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को देगी भारत की नागरिकता*
नागरिकता कानून 1955 और 2009 के नियमों के आधार पर फैसला
पांच राज्य के 13 जिलों मेरे रहे हैं पड़ोसी देशों से आए रह रहे हैं हिंदू शरणार्थी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया
सरकार ने गैर मुस्लिम नागरिकों से मांगे आवेदन
हिंदू बौद्ध सिख ईसाई और पारसी है गैर मुस्लिम शरणार्थी
सरकार द्वारा सीएए के तहत कर की जा रही है कार्यवाही.

28/05/2021


नोएडा की सड़कों का हमने जायजा लिया, ज्यादातर चौक-चौराहों पर तो पुलिस नज़र ही नहीं आई, हालांकि ऐसा हर जगह नहीं दिखा, लेकिन एक जगह पर पुलिस कर्मी ने चैकिंग के दौरान खुद ही मास्क ढंग से नहीं लगा रखा था।

28/05/2021

ोएडा की सड़कों का हमने जायजा लिया, ज्यादातर चौक-चौराहों पर तो पुलिस नज़र ही नहीं आई, हालांकि ऐसा हर .....

28/05/2021

*🎯 दिल्ली*

दिल्ली में 31 मई सुबह 5 बजे के बाद से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू

सोमवार सुबह 5 बजे के बाद से अगले एक हफ्ते तक शर्तों के साथ फैक्ट्री, व निर्माण क्षेत्र(कंस्ट्रक्शन) में ढील देने की तैयारी

अगले एक हफ्ते के बाद स्थिति को देखते हुए बाकी क्षेत्रों में भी ढील दी जाएगी

इस दौरान अगर कोरोना के मामले बढ़े तो दी गयी ढील पर लग सकती है रोक

सीएम केजरीवाल ने कहा- अभी हमने पूरी तरह से लड़ाई जीती नहीं है

बड़ी मुश्किल से कोरोना के मामले दिल्ली में कंट्रोल हुए हैं, लेकिन जंग जारी है - केजरीवाल

केजरीवाल की लोगों से अपील- बेहद जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले

दिल्ली में हर हफ्ते अनलॉक प्रक्रिया में दी जाएगी ढील, अगर मामले नहीं बढ़े तो- केजरीवाल

We are going to plant Peepal tree, Everywhere we can, Just need your help to save this earth🌎, Just Help Us in any manne...
26/05/2021

We are going to plant Peepal tree, Everywhere we can, Just need your help to save this earth🌎, Just Help Us in any manner you want!!!
*Let's Save Earth By Planting Trees*
EVEN YOUR SHARES AND PAGE LIKES WILL
!!INCREASE OUR STAMINA TO PLANT MORE!!

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी हो गई हैस्पेशल सेल ने सुशील कुमार को गिरफ्तार किय...
23/05/2021

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी हो गई है

स्पेशल सेल ने सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है, सुशील कुमार पर हत्या का आरोप है और दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह देवेश मार रही थी

ओलंपिक्स में दो बार भारत के लिए मेडल जीतने वाले सुशील कुमार पर हत्या का आरोप है

क्राइम ब्रांच जगह-जगह पर छापामारी कर रही थी, 1 दिन पहले दिल्ली पुलिस ने उन पर एक लाख और उनके सहयोगी अजय पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

बताया जा रहा है कि सुशील कुमार काफी समय से दिल्ली पुलिस को चकमा दे रहे थे और उन पर एक लाख का इनाम था, सुशील कुमार के साथ-साथ उनके सहयोगी अजय जिन पर 50 हजार का इनाम था उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है

22/05/2021

31 मई तक बढ़ा LOCKDOWN -

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में *31 मई की प्रातः 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू को विस्तार दिए जाने का निर्णय लिया जा रहा है।* वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं।

21/05/2021

नोएडाः 21 मरीजों में ब्लैक फंगस के मामले, जिले में इससे किसी की मौत नहीं हुई- *CMO*

21/05/2021

*दिल्ली*

हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूपी सरकार

कोरोना मामलों में हाईकोर्ट ने दिया था आदेश

HC के आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सरकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार को फटकारा था

स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे बताया था

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में पेश हुए

पूरा मामला चीफ जस्टिस सुनें- यूपी सरकार

हाईकोर्ट के आदेशों को पूरा पालन असंभव- सरकार

SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश की

HC के लॉकडाउन आदेश का आपने स्टे दिया था

लॉकडाउन के दौरान HC के आदेश का पालन संभव नहीं

HC ने हर नर्सिंग होम में ऑक्सीजन बेड का आदेश दिया था

एम्बुलेंस, बेड और दवा को लेकर आदेश दिया था

इन फैसलों को रुकवाने सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार

मौजूदा खंडपीठ से केस हटाने की मांग की

21/05/2021

नई दिल्ली:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पहुंच गया है.
इससे संकेत हैं कि मॉनसून जल्द ही मुख्य भूभाग में भी पहुंच जाएगा.
IMD ने बताया, ‘‘21 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से, निकोबार द्वीप समूह, समूचा दक्षिण अंडमान सागर और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ भाग में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आ गया है.''
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह IMD ने कहा था कि सामान्य तारीख से एक दिन पहले 31 मई को केरल में मानसून के दस्तक देने की संभावना है. इस मौसमी परिघटना से चार महीने के बारिश के मौसम की शुरुआत होती है.
IMD ने इस साल मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना जताई है.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AIN 24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share