The Times Of Gurgaon

  • Home
  • The Times Of Gurgaon

The Times Of Gurgaon Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Times Of Gurgaon, Media/News Company, .

03/12/2023

Assembly Election Result Live Updates: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना

All rights to the live stream content belong to Aaj Tak

30/03/2022

स्ट्रीट वेंडर की समस्याएं निपटाने के लिए कमेटी गठित
Wed, 30 Mar 2022
#गुरुग्राम। शहर में स्ट्रीट वेंडरों की सुविधा के लिए निगमायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने एक कमेटी का गठन किया है। निगमायुक्त की ओर से गठित की गई कमेटी स्ट्रीट वेंडरों को हो रही परेशानियों और उनकी शिकायतों का निपटान करेगी। कमेटी का नाम जिला स्तरीय स्ट्रीट वैंडर्स विवाद निवारण समिति का नाम दिया गया है। कमेटी में सेवानिवृत सिविल जज बशेशर सिंह, उप नगरायुक्त डा.विजयपाल यादव व सामाजिक कार्यकर्ता सारिका पांडा भट्ट को शामिल किया है।

निगमायुक्त ने बताया कि स्ट्रीट वैंडर्स (आजीविका संरक्षण और स्ट्रीट वैंडिंग विनियमन) अधिनियम-2014 के तहत प्रदत्त शक्तियों को देखते हुए और अधिनियम व योजनाओं के अन्य प्रावधानों के अधीन शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा प्रत्येक जिले में जिला स्ट्रीट वैंडर्स विवाद निवारण समिति का गठन करने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। विभाग के निर्देशों की पालना में नगर निगम द्वारा स्ट्रीट वैंडर्स की शिकायतों व विवादों के समाधान के लिए अगले दो वर्षों की अवधि के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। यह समिति रेहड़ी-पटरी वालों के विभिन्न मुद्दों को सुनकर उनका समाधान करेगी।

29/03/2022

मिलेनियम सिटी में दस वर्ष बाद सोमवार का दिन सबसे गर्म

सोमवार को गुरुग्राम का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसके अलावा न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा और सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान तीन अप्रैल तक 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

29/03/2022

𝐇𝐢𝐠𝐡𝐰𝐚𝐲 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐜𝐢𝐭𝐲: 𝟏𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 𝐭𝐫𝐞𝐞𝐬 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐩𝐥𝐚𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐬 𝐠𝐫𝐞𝐞𝐧 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐞𝐧𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧
Around 14,000 trees will be felled to construct the Gurugram-Rewari highway. As per norms, ten times the number of trees that are felled for a project will have to be planted

𝐂𝐚𝐥𝐥 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞 𝐒𝐜𝐚𝐦𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐔𝐒, 𝐂𝐚𝐧𝐚𝐝𝐚 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥𝐬 𝐁𝐮𝐬𝐭𝐞𝐝 𝐈𝐧 𝐆𝐮𝐫𝐮𝐠𝐫𝐚𝐦(March 26, 2022) #𝕲𝖚𝖗𝖚𝖌𝖗𝖆𝖒 : A joint team of the CM Flying s...
29/03/2022

𝐂𝐚𝐥𝐥 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞 𝐒𝐜𝐚𝐦𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐔𝐒, 𝐂𝐚𝐧𝐚𝐝𝐚 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥𝐬 𝐁𝐮𝐬𝐭𝐞𝐝 𝐈𝐧 𝐆𝐮𝐫𝐮𝐠𝐫𝐚𝐦

(March 26, 2022)
#𝕲𝖚𝖗𝖚𝖌𝖗𝖆𝖒 : A joint team of the CM Flying squad and Gurugram Police has busted a fake call centre which allegedly scammed US and Canadian citizens offering tech support, police said on Saturday.
24 people were arrested from the call centre and several mobile phones, a computer, and Rs 2.5 lakh cash were seized during the raid, they said.

An FIR has been registered under various sections at the DLF Phase-II Police Station, police said.

The raid was made on the basis of a tip-off that said that a fake call centre was being in M Block of DLF Phase-II, said DSP Inderjit Yadav of CM flying squad.

An FIR has been registered under various sections at the DLF Phase-II Police Station, police said.

The raid was made on the basis of a tip-off that said that a fake call centre was being in M Block of DLF Phase-II, said DSP Inderjit Yadav of CM flying squad.
The main accused behind the operation was identified as Umesh, a resident of Kosli in Rewari district. He has studied till class 12.

The scammers also extorted money from people threatening them with accusation of drug smuggling and money laundering, posing as officers of the Canada Border Service Agency, the DSP said.

The call centre was being operated for the last six months, said Yadav.

"The accused used to work as a supervisor in a call centre in Delhi. Later, to make a fast buck, he started cheating foreign nationals and extorting money from them through a fake call centre he started," Preet Pal Singh Sangwan, ACP (Crime), said.

The accused scammed foreign nationals of $500 to $1000 dollars each through pop-ups offering tech support, police said.

29/03/2022

पेट्रोल पंपों पर मिलेगी ई-व्हीकल चार्जिंग की सुविधा
शहर के पेट्रोल पंपों पर ई-व्हीकल चार्जिंग की सुविधा

मिलेगी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पांच पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं।

गुरुग्राम: शहर के पेट्रोल पंपों पर ई-व्हीकल चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पांच पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। इसके अलावा नगर निगम के सेक्टर 42 स्थित कार्यालय, सेक्टर 29 दमकल केंद्र और सेक्टर 27 के कम्यूनिटी सेंटर में चार्जिंग स्टेशन हैं। इसके अलावा निजी पेट्रोल पंपों सहित कुल 11 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बने हुए हैं। सोहना रोड पर पुलिस आयुक्त कार्यालय के नजदीक बने पेट्रोल पंप पर ई-चार्जिंग स्टेशन बना हुआ है।

नगर निगम द्वारा प्रोजेक्ट ई परिवर्तन के तहत नए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा देने के लिए जगह चिह्नित की जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले वर्ष नए गुरुग्राम में गैलेरिया मार्केट के नजदीक इलेक्ट्रिक आटो का शुभारंभ किया था। एक अप्रैल से पुराने डीजल आटो की जगह इलेक्ट्रिक आटो चलाने की योजना है। नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और आरटीए की ओर से प्रोजेक्ट परिवर्तन की तैयारी की जा रही है। डीजल आटो और पुराने वाहनों के कारण शहर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक आटो चलने के बाद प्रदूषण में कमी आने की उम्मीद है।

निगमायुक्त ने की समीक्षा बैठक

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सोमवार को प्रोजेक्ट ई-परिवर्तन की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने निगमायुक्त को बताया कि प्रोजेक्ट के तहत अब तक 450 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनकर्ताओं से संपर्क किया गया है तथा उन्हें ई-आटो अपनाने की दिशा में सहायता प्रदान की जा रही है। शापिग माल और एचएसआइआइडीसी क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए बैठक की जा चुकी है। शेयरिग आधारित चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए की जा रही प्रक्रिया को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा दिए गए।

रिमांड पर गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोपितशहर के एक फर्नीचर व्यवसायी से कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम 50...
29/03/2022

रिमांड पर गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने का आरोपित

शहर के एक फर्नीचर व्यवसायी से कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित को क्राइम ब्रांच की डीएलएफ फेज-चार टीम ने सोमवार दोपहर अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है।

गुरुग्राम: शहर के एक फर्नीचर व्यवसायी से कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोपित को क्राइम ब्रांच की डीएलएफ फेज-चार टीम ने सोमवार दोपहर अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपित फरीदाबाद जिले के गांव फज्जुपुर नीमका निवासी दीपक उर्फ मीठी को रविवार शाम कादरपुर चौक के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार शाम वाट्सएप काल करके आरोपित दीपक ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। कहा था कि यदि दो दिन के भीतर पैसे नहीं दिए तो अंजाम भुगतना होगा। शिकायत सामने आते ही सुशांत लोक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इसमें क्राइम ब्रांच की डीएलएफ फेज-चार की टीम को भी लगाया गया। कुछ ही घंटों के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पहले भी हत्या का प्रयास करने, मारपीट करने, छीनाझपटी करने और न्यायालय में झूठे साक्ष्य पेश करने के मामले दर्ज हैं। यह फरवरी 2022 में जेल से बाहर आया था। जेल से आते ही अपने साथियों के साथ रंगदारी मांगने की साजिश रची। उसके कब्जे से एक पिस्टल और मारुति वैगनार कार की भी बरामदगी की गई।

आरोपित दीपक के एक दोस्त का दोस्त शिकायतकर्ता के पास पहले नौकरी करता था। वह जनता था कि शिकायतकर्ता पैसे वाला है। ड्राइवर ने अपने दोस्त को और उसने आगे दीपक को शिकायतकर्ता के बारे में जानकारी दी थी। फिर रंगदारी मांगने की साजिश रची। उसने व्यवसायी को एक अंजान व्यक्ति के मोबाइल से वाट्सएप पर धमकी दी थी ताकि पहचान न हो सके। जल्द ही उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Times Of Gurgaon posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share