Headlines News

  • Home
  • Headlines News

Headlines News ham desh ke kone-kone aur baahar ke samaachaar latest information seedhe apne Newsfeed par report karate hain.

18/05/2023

दिल्ली।

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह करेंगे बड़ी रैली_

पहलवानों के साथ चल रहे विवाद के बीच करेंगे रैली_

5 जून को अयोध्या में करेंगे जन चेतना महारैली_

कई साधु-संतों,सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग होंगे शामिल_

लाखों की भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे बृजभूषण

केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण- केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं रा...
18/05/2023

केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण
- केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी का किया अवलोकन
- केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत) व दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना भी निरीक्षण के दौरान रहे साथ
- द्वारका एक्सप्रेस-वे का हरियाणा क्षेत्र में निर्माण की प्रगति अंतिम चरण में, एक्सप्रेस वे के चालू होने पर गुरूग्राम से दिल्ली से बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी

गुरूग्राम, 18 मई।

हरियाणा के गुरूग्राम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक जल्द ही कनेक्टिविटी बेहतर होने जा रही है। दिल्ली-गुरूग्राम के बीच पुराने एनएच के साथ ही अब द्वारका एक्सप्रेस-वे का नया विकल्प मिलेगा। केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को गुरूग्राम में खेडक़ी दौला टोल के समीप एक्सप्रेस वे के ट्रंपेट इंटरचेंज से नई दिल्ली के द्वारका तक निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया।
उनके साथ केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन व योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह तथा दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना भी मौजूद रहे।
केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने खेडक़ी दौला के समीप एक्सप्रेस वे पर बने इंटरचेंज का अवलोकन किया। इसके उपरांत वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी में पहुंचे। जहां पर स्थानीय निवासियों ने हरियाणा की पारंपरिक पगड़ी बांध कर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस एक्सप्रेस वे के आरंभ होने से गुरूग्राम और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी साथ ही इस परियोजना में सडक़ परिवहन की चार श्रेणी जोकि टनल, अंडरपास, फ्लाईओवर तथा फ्लाईओवर के ऊपर फ्लाई ओवर होंगे। हरियाणा वाले हिस्से में इस सडक़ की लंबाई 18.9 किलोमीटर तथा दिल्ली वाले क्षेत्र में 10.1 किलोमीटर है।
*गुरूग्राम वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात-राव इंद्रजीत सिंह*
केंद्रीय सांख्यिकी, कार्यक्रम क्रियान्वयन व योजना राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने गुरूग्राम आगमन पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का स्वागत किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने क्षेत्रवासियों को द्वारका एक्सप्रेस-वे के लिए बधाई दी। गुरूग्राम के निवासियांे के लिए सरकार की यह एक बड़ी सौगात है। इस एक्सप्रेस-वे के आरंभ होने से न केवल गुरूग्राम बल्कि एनसीआर क्षेत्र में सड़कों के ढांचागत तंत्र को नया विस्तार मिलेगा। जिसका लाभ इस क्षेत्र के नए सेक्टरों में रहने वाले लोगों को भी होगा। साथ ही क्षेत्र मे तरक्की आएगी।
*हरियाणा क्षेत्र के दोनों सेक्शन में तेजी से हुआ काम*
द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण चार खणडों में प्रगति पर है। जिनमें दिल्ली क्षेत्र में पहला महिपालपुर के शिव मूर्ति से बिजवासन तक (5.9 किमी), दूसरा बिजवासन आरओबी से गुरुग्राम में दिल्ली-हरियाणा सीमा तक (4.2 किमी), हरियाणा क्षेत्र में तीसरा दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई आरओबी तक (10.2 किमी) तथा चौथा बसई आरओबी से खेडक़ी दौला (क्लोवरलीफ इंटरचेंज) तक (8.7 किमी) है। दिल्ली में पहले खण्ड के निर्माण पर 2507 करोड़ रुपए, दूसरे पर 2068 करोड़ रुपए, हरियाणा क्षेत्र में तीसरे पर 2228 करोड़ रुपए तथा चौथे खण्ड के निर्माण पर 1859 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दिल्ली क्षेत्र में पहले खण्ड का 61 प्रतिशत, दूसरे का 82 प्रतिशत, हरियाणा की सीमा में तीसरे का 94 प्रतिशत तथा चौथे खण्ड का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हरियाणा क्षेत्र के दोनों सेक्शन में अगले महीने तक काम पूरा होगा।
*देश में अपनी तरह का पहला एलिवेटेड 8 लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे*
लगभग 9000 करोड़ रुपए की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे एलिवेटेड 8-लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जिसमें 9 किलोमीटर लंबाई में सिंगल पिलर पर आठ लेन का 34 मीटर चौड़ा एलिवेटेड रोड भी है जोकि देश में अपनी तरह का पहला एलिवेटेड रोड है। हरियाणा में यह एक्सप्रेसवे पटौदी रोड (एसएच-26) में हरसरू के पास और फरूखनगर (एसएच-15 ए) में बसई के पास मिलेेगा। इसके अलावा यह दिल्ली-रेवाड़ी रेललाईन को गुरूग्राम के सेक्टर-88 (बी) के पास और भरथल में भी क्रास करेगा। एक्सप्रेस-वे गुरूग्राम जिला में प्रस्तावित ग्लोबल सिटी के साथ-साथ सेक्टर - 88, 83, 84, 99, 113 को द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद

इस अवसर पर दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा व रमेश विधूड़ी, एनएचएआई के सदस्य मनोज कुमार, जिला प्रशासन की ओर से सीपीओ वत्सल वशिष्ठ, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर निर्माण के जंभूलकर, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद शफी सहित अन्य अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कैप्शन : गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के ट्रंपेट इंटरचेंज (क्लोवर लीफ) पर परियोजना के मानचित्र का अवलोकन करते हुए केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, इस अवसर पर केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियांवयन व योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री व नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह भी साथ रहें।

कैप्शन : गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में परियोजना के मॉडल का अवलोकन करते हुए केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह भी साथ रहें।

कैप्शन : गुरूग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह तथा दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना भी साथ रहें।

18/05/2023

चरखी दादरी।

हवाला का पैसा लूटने फिराक में लारेंस गैंग के चार गुर्गे पुलिस हत्थे चढ़े
चार बुलेट प्रुफ जैकेट, चार बुलेट प्रुफ हैल्मेट सहित भारी मात्रा में असला बरामद
सीआईए टीम ने बाढड़ा के गांव चांदवास क्षेत्र से किया काबू
विदेश में बैठे लारेंस गैंग के अक्षय व नरेश सेठी के संपर्क में थे चारों बदमाश
काबू बदमाशों की पहचान दादरी के गांव डांडमा निवासी अंकित उर्फ धोलिया, द्वारका निवासी आशुराज, अजय डांडमा व भिवानी के ढाबढाणी निवासी रविंद्र के रूप में हुई
डीएसपी सुभाष चंद्र ने प्रेसवार्ता की मामले का खुलासा किया

18/05/2023
08/05/2023

जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ ज़िले के मचैल इलाके में भारी बर्फबारी हुई है।

झज्जर ब्रेकिंग:     हरियाणा भाजपा अध्यक्ष श्री औमप्रकाश धनखड़ जी ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर सहित जिला...
08/05/2023

झज्जर ब्रेकिंग:

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष श्री औमप्रकाश धनखड़ जी ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर सहित जिला के चार अन्य ( दादरी तोए, परनाला, बेरी और माछरौली)स्कूलों को पीएम श्री स्कूल का दर्जा मिलने पर जताई खुशी और जिलावासियों को बधाई दी।

जिला शिक्षा विभाग ने झज्जर में पीएम श्री स्कूल के नये शैक्षणिक सत्र का हवन यज्ञ के साथ किया शुभारंभ।

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष श्री औमप्रकाश धनखड़ जी ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झज्जर के नये शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ अवसर पर आयोजित हवन में आहुति देते हुए शिक्षकों व छात्राओं को दी शुभकामनाएं।

प्रदेश अध्यक्ष भाजपा हरियाणा श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी से उनके निवास पर भेंट कर उन्हें जन...
05/05/2023

प्रदेश अध्यक्ष भाजपा हरियाणा श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी से उनके निवास पर भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी।

05/05/2023

संदीप सिंह का लाई डिटेक्टर टेस्ट से इनकार

05/05/2023

PANCHKULA BREAKING...........C M MANOHAR LAL PROGRAM.........

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिला पंचकूला के वृद्धावस्था सम्मान पेंशन के 250 लाभार्थी कर सकेंगे श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर -1 पंचकूला से यात्रियों की बस को झंडी दिखाकर करेंगे रवाना।

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिला पंचकूला के वृद्धावस्था सम्मान पेंशन के 250 लाभार्थियों को 5 मई, 2023 को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा पर ले ज़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 मई को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेक्टर -1 पंचकूला से यात्रियों की बस को झंडी दिखाकर अंबाला के लिए रवाना करेंगे। अंबाला से रेल के माध्यम से यात्री अयोध्या तक का सफर तय करेंगे।

05/05/2023

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर): किश्तवाड़ में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए क्राफ्ट्समैन (Avn Tech) पब्बल्ला अनिल को पुष्पांजलि अर्पित की गई। जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) उत्तरी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

05/05/2023

गोवा: विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने पणजी में विदेश मंत्रियों की SCO परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत किया।

04/05/2023

नई दिल्ली

पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

मामले में आगे सुनवाई नहीं करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की याचिका पर सुनवाई बंद की

सुप्रीम कोर्ट ने कहा मामले में FIR दर्ज हो चुकी है

महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में सुनवाई पूरी

मामले में आगे सुनवाई नहीं करेगा- सुप्रीम कोर्ट

मामले में FIR दर्ज हो चुकी है- सुप्रीम कोर्ट

हाईकोर्ट या निचली कोर्ट जाएं पहलवान - सुप्रीम कोर्ट

04/05/2023

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने करनाल में प्रदेशाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश धनखड़ के साथ नवनिर्मित जिला कार्यालय कर्ण कमल का लोकार्पण कर कार्यकर्ताओं को समर्पित किया।
Om Prakash Dhankar

04/05/2023

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए गोवा पहुंचे। वह आज विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं।

04/05/2023

"अगर वो घर पर मिले तो शाम को रोहतक में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर चाय पीऊंगा"

*- अभय सिंह चौटाला*

04/05/2023

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को वायु सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह बल के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे।

04/05/2023

सोनीपत ब्रेकिंग :
जंतर मंतर की तरफ कूच कर रहे किसानों के जत्थे को पुलिस ने कुंडली में केजीपी-केएमपी जीरो पॉइंट के पास रोक लिया।
पुलिस ने किसानों को आगे नही जाने दिया
केएमपी के नीचे ही रुके किसान
संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनीतिक) के सदस्य अभिमन्यु कुहाड़ के नेतृत्व हुए थे एकत्रित
कूच करने के लिए अन्य किसान भी केएमपी-केजीपी पुल के नीचे पहुंचना शुरू

04/05/2023

पहलवानों के धरने पर हंगामे की ख़बर सुनने के बाद जंतर मंतर पहुँचे दीपेंद्र हुड्डा

देर रात पहलवानों के धरने पर पहुँचे दीपेन्द्र हुड्डा

पुलिस ने पहलवानों से मिलने की नहीं दी इजाज़त

दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लगे होने की बात दीपेंद्र हुड्डा से कहीं

दीपेंद्र हुड्डा ने अकेले पहलवानों से मिलने की माँगी थी इजाज़त

दिल्ली पुलिस ने दीपेंद्र हुड्डा को हिरासत में लिया

दिल्ली पुलिस का कहना था कि दीपेंद्र हुड्डा के धरने पर जाने से माहौल अशांत हो सकता है

04/05/2023

BREAKING NEWS

सेना का ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलटों को चोटें आई हैं लेकिन वे सुरक्षित हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: सेना के अधिकारी

24/12/2022

ROHTAK BREAKING

डबल मर्डर के बाद शवों को रेलवे लाइन पर फेंका।
रात को फेंका गया दो लोगों को हत्या करके जींद-रोहतक ट्रैक पर।
GRP ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा PGI, मामले की छानबीन शुरू।

दिल्ली: राजधानी में ठंड से बचने के लिए बेघर लोग आश्रय गृह में रह रहे हैं।
24/12/2022

दिल्ली: राजधानी में ठंड से बचने के लिए बेघर लोग आश्रय गृह में रह रहे हैं।

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है। तस्वीरें NH-24, गाजीपुर से हैं।
24/12/2022

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है। तस्वीरें NH-24, गाजीपुर से हैं।

दिल्ली: विकासपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगी। दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं ह...
24/12/2022

दिल्ली: विकासपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगी। दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।दिल्ली: विकासपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगी। दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगी। दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगी। दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

24/12/2022

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

24- दिसंबर- शनिवार


==============================

*1* मनसुख मंडाविया की राज्यों के साथ बड़ी बैठक, सतर्क रहने को कहा, टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट और वैक्सीनेशन पर जोर.
*2* 80 करोड़ लोगों को अगले एक साल तक मिलता रहेगा फ्री राशन, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
*3* मोदी सरकार का बड़ा फैसला: वन रैंक वन पेंशन योजना में किया गया रिवीजन, अब 25 लाख लोगों को होगा लाभ
*4* सिक्किम में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में सेना का ट्रक गिरने से 16 जवान शहीद,प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति,रक्षा मंत्री ने जताया दुख
*5* भारत जोड़ो यात्रा रोकने की जगह चीन से आने-जाने वाली फ्लाइट को रोकें प्रधानमंत्री : कांग्रेस
*6* भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार घबराई, रुकावट पैदा करने के प्रयास में : मल्लिकार्जुन खड़गे.
*7* दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, राहुल के नेतृत्व में यात्रा सुबह 6:30 बजे बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होगी और आश्रम चौक होते हुए लाल किले तक पहुंचेगी, उसके बाद 9 दिन का रेस्ट; 3 जनवरी से दोबारा शुरू होगी, यह जानकारी जयराम रमेश ने दी
*8* पहली संगठन बैठक में बोले खरगे, पसंद-नापसंद की नियुक्तियां पार्टी को बनाती हैं खोखला, उधर गहलोत- पायलट दिल्ली में, राजस्थान में क्या होगा बदलाव
*9* भारत जोडों यात्रा:कांग्रेस सोचने और जीने का तरीका, राहुल गांधी बोले- सरकार नरेंद्र मोदी की नहीं बल्कि अडानी-अंबानी की है.
*10* लोकसभा में 97 तो राज्यसभा में 102 फीसदी कामकाज, लगातार आठवां सत्र तय समय से पहले स्थगित
*11* ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर पति दीपक कोचर समेत गिरफ्तार, वीडियोकॉन लोन मामले में CBI का बड़ा एक्शन
*12* गले मिलने के बाद भी नहीं मिले दिल? गहलोत और पायलट ने भरतपुर में नहीं किया मंच साझा
*13* राहुल के जाते ही राजस्थान कांग्रेस में आक्रोश,दिग्गज नेता हरीश चौधरी बोले-RLP सीएम गहलोत की प्रायोजित पार्टी
*14* दिल्ली NCR में सर्द मौसम से राहत नहीं, तापमान में गिरावट दर्ज; कोहरे की चपेट में उत्तर भारत
*15* IPL 2023 : नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला, मयंक अग्रवाल सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
*16* बाजार में ब्लैक फ्राइडे, सेंसेक्स 1000 तो निफ्टी 300 अंक गिरकर हुआ बंद, निवेशकों के 8.40 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
*17* दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 7/0, भारत के पास 80 रन की बढ़त
==============================
सोना + ४०= ५४,५६१
चांदी + ५०१ = ६९,०२१

24/12/2022

जय श्री राम

*शनिवार, 24 दिसंबर 2022 के प्रमुख समाचार*

🔸सरेराह सम्पादक देवेन्द्र सिंह शेखावत

🔸 केन्द्र सरकार 81.35 करोड़ लोगों को एनएफएसए के तहत एक साल तक देगी मुफ्त राशन

🔸CBI का बड़ा एक्शनः ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक गिरफ्तार

🔸हिमाचल प्रदेश के CM कोरोना पॉजिटिव, क्या राहुल गांधी ने टेस्ट कराया?' अनुराग...

🔸कोटा में एक और NEET स्टूडेंट ने की खुदकुशी:10 दिन में यह चौथा केस, साल का 15वां; भाई का फोन नहीं उठाया तो हुआ शक

🔸सोमालिया में अमेरिका के हवाई हमले में अल-शबाब के 6 आतंकवादी ढेर

🔸पाकिस्तान से कश्मीर लाए जा रहे थे भारी मात्रा में ड्रग्स, 5 पुलिसकर्मी समेत 17 गिरफ्तार

🔸कटोरा लेकर अमेरिका पहुंचे बिलावल को करारा झटका, US विदेश मंत्री ने नहीं दिया मिलने का टाइम

🔸 *सिक्किम: तस्वीरों में देखें खाई में गिरकर चकनाचूर हुआ सेना का ट्रक, तीन ऑफिसर समेत 16 जवानों की मौत*

🔸चीन में एक हफ्ते में आएगा कोरोना का पीक, 24 घंटे में 3.7 करोड़ लोग हो सकते हैं संक्रमित : रिपोर्ट

🔸बदरपुर से लालकिला... आज राहुल का शक्ति प्रदर्शन! 107 दिन बाद दिल्ली पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा

🔸NDTV के ज़्यादातर शेयर हमने अडानी समूह को बेच दिए- प्रणय और राधिका रॉय का ऐलान

🔸गाजियाबाद की दिव्या को शिमला ले जाकर मार डाला:लिव-इन पार्टनर ने कार में चुन्नी से गला घोंटा, लाश जंगल में फेंक दी

🔸 *'वन रैंक वन पेंशन' का रिवीजन, 25 लाख से ज्यादा पेंशनरों को होगा फायदा*

🔸America: बिजली गिरने के बाद स्पिरिट एयरलाइंस के विमान की आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

🔸'गाय हिंदुओं की, बैल मुसलमानों का?' पठान मूवी विवाद पर बोले फारूक अब्दुल्ला

🔸भारतीय सेना ने जारी की एडवाइजरी, कोराना पॉजिटिव होने पर 7 दिन जवान रहेगा क्वारंटाइन

🔹IPL 2023 Auction: मिनी ऑक्शन में 87 स्लाट के लिए 10 खरीदारों ने लगाई बोली, सैम करन बिके सबसे महंगे

🔹IND vs BAN 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश का स्कोर 7/0, भारत ने बनाए थे 314 रन

हादसे के बाद अब मर्सिडीज़ कि बनाई गाडी में नहीं चलेंगे विज,मुख्य सचिव को लिखा पत्रहाल ही में गृह व स्वास्थ मंत्री अनिल व...
23/12/2022

हादसे के बाद अब मर्सिडीज़ कि बनाई गाडी में नहीं चलेंगे विज,मुख्य सचिव को लिखा पत्र

हाल ही में गृह व स्वास्थ मंत्री अनिल विज के KMP में हुए हादसे के बाद विज ने लिखा मुख्यसचिव संजीव कौशल को पत्र

अब मर्सिडीज़ गाडी में नहीं चलेंगे विज

गाडी वापस भेजे जाने को वेकर लिखा पत्र

कहां मर्सिडीज़ के अलावा अन्य मेक कि गाडी उपलब्ध करवाई जाए

ग़ौरतलब है कि हाल ही में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कि गाडी के शॉकर दो भागों में टूट गए थे जब वह केएमपी पर गुरुग्राम के कार्यक्रम से वापस आ रहे थे जिसके बाद सचिवालय में यह चर्चा का बडा विषय बना कि पिछले साल जुलाई में खरीदी गई मर्सिडीज़ गाडी आखिर कैसे क्षतिग्रस्त हुई है

23/12/2022

जम्मू-कश्मीर में 3 आतंकियों को किया गया गिरफ्तार, 2 सहयोगी हिरासत में लिए गए

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सुरक्षाबल की संयुक्त टीम ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है और उनसे जुड़े 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि कुपवाड़ा में हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन मॉड्यूल सक्रिय होने की जानकारी मिली थी। बकौल पुलिस, आतंकियों के पास से 6 हैंड ग्रेनेड, 1 एके राइफल, 1 पिस्टल और अन्य हथियार मिले हैं।

23/12/2022

दिल्ली में कोविड-19 के BF.7 सब-वैरिएंट का एक भी केस नहीं, घबराएं नहीं: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि चीन में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की वजह बना ओमीक्रॉन के सब-वैरिएंट BF.7 का एक भी केस राष्ट्रीय राजधानी में नहीं मिला है। उन्होंने कहा, "घबराने की ज़रूरत नहीं। हम जीनोम सीक्वेंसिंग कर रहे हैं...दिल्ली में कोविड-19 के वर्तमान मामलों में से 92% केस XBB वैरिएंट के हैं।"

23/12/2022

BREAKING NEWS

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ पहुंचेंगे बादली

बादली न्यूज:-

बादली में शुरू हुई वार्षिक खेल उत्सव फुटबॉल महाकुंभ शिकरत करेंगे प्रदेशाध्यक्ष

बादली के हाई स्कूल बादली में चल रहा फुटबॉल महाकुंभ।

खेल मैदान में खिलाड़ियों से रूबरू होकर देंगे आशीर्वाद प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़

23/12/2022

दिल्ली के स्कूलों में 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 16 को दोबारा खुलेंगे

दिल्ली सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि सभी सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बंद रहेंगे। आदेश के मुताबिक, 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए 2 जनवरी से 14 जनवरी तक रेमेडियल क्लासेज़ आयोजित की जाएंगी। यह क्लासेज़ मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 12:50 तक चलेंगी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Headlines News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share